Site icon UseHindi.com

10+ Best WordPress Website Plugins से Blogging को बनायें मोबाइल फ्रेंडली 

Spread the love
5/5 - (1 vote)

Hello Dosot, क्या आपको पता है Top 10 Best Free WordPress Website Plugins 2022 कौन से है जो आपको अपने WordPress Website में Install करने चाहिए! WordPress में Website बनाने के बाद सबसे पहले हमे जरुरी WordPress Plugin Install करने होते है!

जो हमारे Blog Website में अलग अलग जरुरी Features को Add (शामिल) करते है! तो चलिए जानते है WordPress Plugins list 2020 में ये Top 10 Best WordPress Plugins कौन से है!

वर्तमान 2020 में Blog Website बनाने के लिए WordPress सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय Platform है! विश्व की लगभग 30% Website WordPress Platform पर बनाई गयी है!

लेकिन WordPress में केवल Website बनाने से आपको सारे फीचर्स नहीं मिलते है! अलग अलग Features के लिए आपको एक अलग WordPress Plugin Install करना होता है! 

आज के इस Hindi Blog में वो Top 10 Best WordPress Plugins 2022 के बारे में जानेंगे जो एक Website को बेहतर और आकर्षक बनाने में आपकी मदद करेंगे!

WordPress Website Plugins 2020

खास बात यह है की WordPress में आपको कई प्रकार के Free और Paid Plugins और Themes मिलते है जिनके मदद से WordPress Blog Website को बेहतर बनाया जा सकता है और इसमें किसी प्रकार की Coding का इस्तेमाल नहीं करना होता है!

WordPress में Website बनाने के बाद हमे अपनी जरुरत के अनुसार Plugins Install करने होते है!

जैसे WordPress Website को आसानी से Customize करने के लिए, Website की SEO को Improve करने के लिए और Website को Mobile Friendly बनाने के लिए इत्यादि!

तो चलिए आगे बड़ते है और जान लेते है Top 10 Best WordPress Plugins 2022 कौन से है जो की एक WordPress Blog Website को सही तरीके से Customize और Optimize करने में सहायक होते है!

[WordPress Plugins list 2020 – Best WordPress Plugins For Blog & Website ]

Top 10 Best WordPress Plugins 2022 in Hindi

1. Elementer

यह एक Best Page and Post Builder WordPress Plugin है जिसके माध्यम से आप आसानी से कुछ ही समय में अपनी WordPress Website के WebPages को बना सकते है और बहुत अच्छा Design भी कर सकते है!

Elementor Website Builder Plugin के 5 Million से भी ज्यादा Active Users है और यह 5 Star Rating Plugin है!

Elementor Plugin

इसमें आप Web Pages के layout और widgets को आसानी से Adjust कर सकते है! WordPress Website के Web Pages में Image and Video slider को भी सरलता से add  कर सकते है!

Elementor Plugin के अंतर्गत आपको एक से अधिक Page Builder Option जैसे – Heading, Button, Image Box, Icon Box, Image Gallery, Divider, Spacer, Columns, Google Maps, आदि बिलकुल फ्री में मिल जाते है!

2. Site Kit by Google

Site Kit by Google Plugin: यह Google का एक Official WordPress Plugin है! जो WordPress Plugins list 2020 में बिलकुल नया Plugin है! और जिसे आप अन्य Plugins की तरह WordPress Plugin Store से Free में Install कर सकते हैं!

आप इस Plugin की मदद से Google Webmaster Service Tools के सभी आंकडो और Statistics को अपने WordPress Dashboard में देख सकते हैं! 

site kit by google

यह Plugin Google के सबसे मह्त्वपूर्ण 6 Google Webmaster Services को आपके WordPress से Connect कर देता हैं!

और आपको इन सभी 6 Google Webmaster Services के Statistics आपके WordPress Website Dashboard के अंदर मिल जाते हैं!

6 Google Webmaster Services

  1. Google Analytic
  2. Google Adsence
  3. Tag Manager
  4. PageSpeed Insights
  5. Optimize
  6. Google Search Console

3. Google AMP Plugin

Google AMP Plugin को मुख्यतः Google और Twitter ने मिलकर बनाया है! जिससे Mobile Users के लिए Google पर किसी भी Website को Search करना आसान हो सके!

Google AMP एक बिलकुल free और Open Source Framework है!

google amp

यदि आप अपनी WordPress Website को Mobile Friendly बनाना चाहते है तो आपके लिए Google AMP Plugin काफी ज्यादा मददगार साबित होगा!

यह आपकी Website को एक तरह से Super Fast बना देता है! इसे आप आसानी से WP Store से Download और Install कर सकते है

Google AMP Plugin Benefits

4. Yoast Plugin

Yoast Plugin अभी तक WordPress Plugins list 2022 का सबसे ज्यादा Use किये जाने वाला Plugin है! इस Plugin को लगभग हर Blogger द्वारा अपनी Website में इस्तेमाल किया जाता है! 

Yoast Plugin के 5 Million से भी ज्यादा Active Installations है और यह 5 Star Rating Plugin है!

यह WordPress Website में SEO को Improve करने के लिए सबसे ज्यादा Popular और Best SEO Plugin है!

Yoas Plugin

WordPress Blog Website को अच्छे से Optimize करने के लिए Yoest Plugin सबसे बेहतरीन Plugin है!

इसके साथ साथ इस Plugin की मदद से आप अपनी Website का sitemap भी बना सकते है! यह Plugin WP Store में Free में उपलब्ध है!

5. Contact Form 7

WordPress Plugins list 2022 में Contact Form 7 Plugin एक बिलकुल Free और Best WordPress Plugin है! जिसकी Help से आप अपनी Website पर आसानी से Contact Form बना सकते है! 

Contact Form 7

किसी भी Website में Contact Form होना बहुत आवश्यक है! Blog Website में Contact Form ना होने के कारण आपकी Website के Google AdSense Approval के Reject होने के Chances बड़ जाते है!

आपके WordPress Website में आने वाले Visitor को Contact Form की मदद से आपसे सम्पर्क करने में बहुत आसानी हो जाती है! इस Plugin से आप कई प्रकार के Contact Form बना सकते है!

यह Plugin Akismet Spam Filtering, Ajex संचालित Submitting और Capcha को Support करता है!

6. iThemes security

iThemes Security एक Free Security Plugin है जो आपकी WordPress Website को Secure तथा Protect करने में आपकी मदद करता है! इस Plugin को आप Free में WP Store से Download और Install कर सकते है!

iThemes Security

यह Security Plugin Webpage में Errors, को Scan करता है! और आपकी WordPress Blog Website को सूरक्षित अर्थात Protect करने का काम करता है! 

इस Plugin की Help से आप अपने Website पर होने वाले Unwanted Login Attempts और Suspicious IP’s को Block कर सकते है!

7. Easy Table of Contents

Easy Table of Contents एक लोकप्रिय और बेहतरीन WordPress Plugin है! जिसकी मदद से आप अपने Blog का Table of Contents आसानी से क्रिएट कर सकते है!

इस Plugin को आप Free में WP Store से Download और Install कर सकते है!

Table of Contents

इस Plugin को Install करने के बाद जब आप अपने WordPress Website में कोई Post लिखते है!

तो यह Automatically Post में लिखे सभी Heading और Subheading को Scan करके एक Table में सुव्यवस्थित कर देता है! और आपके ब्लॉग पोस्ट पर एक शानदार टेबल ऑफ़ कंटेंट अर्थात विषय-सूचि Create हो जाता है 

इससे आपकी Post User Friendly बन जाती है! और Reader के लिए भी Post को पढ़ना और समझना आसान हो जाता है!

8. WP Content Copy Protection & No Right Click

यदि आप एक Blogger है और अपना WordPress पर Blog Website चलाते है तो यदि आप चाहते है की कोई भी आपके WordPress Website से आपके Content को Copy या किसी तरह से चोरी नहीं कर पाए तो आप इस Plugin की Help से अपने Website के Content को Protect कर सकते है!

Copy Protection

यह WordPress Plugin Others को आपके Website पर मौजूद Content को Copy करने से रोकता है!

इस Security Plugin से आपके Website पर Right Click और Save Option Disable हो जाता है! इसे आप आसानी से WP Store से Free में Download और Install कर सकते है!

9. Smush – Compress, Optimize and Lazy Load Images

Smush Plugin भी बहुत चर्चित WordPress Plugin है! इस Plugin का उपयोग Images को Compress और Optimize करने के लिए किया जाता है! इसे आप WordPress Plugin Store से Free में Downlaod और Install कर सकते है!

Smush Plugin

WordPress Website में किसी भी Image को Use करने से पहले उसे अच्छे से Compress करना बहुत जरुरी होता है!

इसके विपरीत यदि आप बिना Compress की गयी Image को अपने Blog Post में Upload करते है!

तो आपके Website की Speed बहुत Slow हो जाएगी क्योकि बिना Compress की गयी Images Load होने में ज्यादा समय और Bandwidth लेती है!

10. OneSignal Push Notifications

OneSignal Push Notifications Plugin एक बिलकुल Free, Popular और सबसे Best WordPress Plugin है! यह Plugin आपको Push Notification Service प्रदान करता है!

इसका मतलब जब भी आप कोई नया पोस्ट लिखते है तो यह आपके Readers को आपके नई Post का एक Notification भेजता है! जिससे आपके Readers को आपके नये Post की जानकारी हो जाती है!

OneSignal Plugin

इस Plugin को Configure करना बहुत आसान होता है! यह आपके WordPress Website के Home Page में एक Bell Icon को Provide करता है! जिसको Press करने से Visitor आपके Website के Push Notification Service को Subscribe कर सकते है!

11. Ad Inserter  

यह एक ऐसा प्लगिन है जिसके द्वारा आप ब्लॉग में दिखने वाले एड की जगह बदल सकते हैं! आप जहाँ चाहें वहां पर एड शो करके पैसे काम सकते हैं! अगर एप एडसन से पैसे कमा रहे हैं तो यह प्लगिन आपके बहुत ही काम का होने वाला है! 

12. Cloudflare Flexible SSL

जैसे आप नाम से ही समझ गए होंगे कि यह प्लगिन एसएसएल से रिलेटेड हैं! अधिकतर लोग Cloudflare का ही यूज करते हैं क्योंकि एसएसएल सर्विस इसमें आपको फ्री में मिल जाती है! जब भी आप Cloudflare Setup करते हैं तो उसमें मिक्स कंटेट से जुडी दिक्कतें आती हैं तब आप इस प्लगिन का इस्तेमाल कर सकते हैं! 

Conclusion

इस Hindi Post हमने Free 10 Top Best WordPress Website Plugins के बारे में जाना और ये Best Free WordPress Plugins 2020 एक नयी Website में अलग अलग फीचर्स को शामिल करते है! हम अपने इस हिंदी Website के लिए भी इन top 10 best Plugins को Use करते है!

आशा है, हमारे द्वारा Free WordPress Plugins list 2022 के ये 10 Top Best WordPress Website Plugins आपके लिए उपयोगी साबित होंगी! और आपको यह Post पसंद आयी होंगी!

और यदि इस पोस्ट से संबधित आपके पास कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो कृपया निचे Comment सेक्शन में जरूर बतायें! 

इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version