Site icon UseHindi.com

20+ BEST Small Business Ideas in Hindi | दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

Spread the love
5/5 - (2 votes)

Small Business Ideas in Hindi, Business in 20k, Business in 50k नमस्कार दोस्तों, अगर आप कम पैसे में एक अच्छा बिजनेस शुरु करना चाहते है या फिर अपने किसी Small Business Ideas पर काम करना चाहते है तो आज का लेख आपके लिए ही ख़ासतौर पर लिखा गया है!

ये तो हम सब जानते है की बिजनेस करना कोई बच्चों का खेल नही होता है चाहें यह स्मॉल बिजनेस हो या फिर बढ़ा! और उसमे लगने वाला पैसा बहुत मायने रखता है!

इसलिए किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने से पहले हर कोई अपनी जेब देखता है और उसी हिसाब से किस तरह का बिज़नेस OPEN किया जाये इसकी प्लानिंग करता है!

तो अगर आप भी यह तलाश कर रहे है की कम से कम पैसा खर्च करके जैसे की 2 हजार, 5 हजार या फिर 10 हजार के बीच का बजट लगाकर कौन सा बिज़नेस शुरू किया जाये? तो आज के हमारे इस पोस्ट small business ideas in india in hindi को पुरा जरूर पढ़े!

भारत सरकार द्वारा स्मॉल बिजनेस आईडियाज के लिए उठाए गए कदम

Indian government भारत के युवाओं के लिए small business Ideas को एग्जिट लोड करने के लिए बहुत सारी इनीशिएटिव्स ले रही है! ताकि भारत का युवा खुद का रोजगार शुरू कर सके और साथ ही अन्य लोगों को भी अपने रोजगार से जोड़कर एंप्लॉयमेंट प्रोवाइड कर सकें!

भारत सरकार द्वारा स्मॉल बिजनेस के लिए निम्नलिखित initiatives लिए जा रहे हैं!

MSME (Micro, Small & Medium Enterprises) सेक्टर के लिए specific schemes like PMMY (Pradhan Mantri Mudra Yojana) और PMEGP (Pradhan Mantri Employment Generation Programme) इत्यादि है जो स्मॉल बिजनेस के लिए लोन और फंडिंग प्रोवाइड करती हैं!

भारत सरकार की तरफ से मेक इन इंडिया “Make in India” कैंपियन शुरू किया गया है जो देश में खुद के अनुसार चलके ग्रोथ को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार द्वारा एक आम योगदान है!

इसके साथ ही मोदी गवर्नमेंट का डिजिटल इंडिया “Digital India” initiative भी स्मॉल बिजनेस के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जिसमें गवर्नमेंट ई गवर्नेंस “e-governance” और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर “digital infrastructure” की सुविधाएं आपको नया बिजनेस शुरू करने के लिए प्रदान करती है!

इतना ही नहीं आप नीति आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी भारत सरकार द्वारा स्मॉल बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए चलाए जाने वाले कई अन्य schemes के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना | Small Business Ideas in Hindi

कम बजट में स्टार्ट होने वाले बिज़नेस आपको भले ही कम मुनाफा देंगे लेकिन आप बिजनेस को लम्बे समय तक चला सकते हैं और धीरे धीरे बिज़नेस को एक बड़ा रूप दे सकते हैं! कोविड के समय में कई लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई हैं और कई लोगों के पास आज भी बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए फंड नहीं होता है! 

इसके पिछले ब्लॉग मे हमने दीपावली मे शुरू किए जाने वाले 20+ बेस्ट बिज़नस आइडिया के बारे मे बताया था! तो ऐसे में आज के 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? इस पोस्ट में हम ऐसे कुछ ऐसे Small Business Ideas in Hindi, Kam Paise me Kaun Sa Business Kare के बारे में जानने वाले हैं जिन्हें आप मात्र 5000 से स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छी इनकम कर सकते हैं!

अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं ये क्या तरीके हैं? और कितना मुनाफा आप इन बिजनेस को करने से कमा सकते हैं?

Notebook Business Ideas in Hindi 2022 – कॉपी बनाने का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें

कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें – Kam Paise me Kaun Sa Business Kare

कम पैसे में बिजनेस स्टार्ट करना कभी कभी मुश्किल हो जाता है लेकिन महंगाई के समय पर स्टार्टिंग में बिज़नेस में अधिक इन्वेस्ट कोई नहीं कर सकता है! अगर आप बैंक के ऋण से बिज़नेस स्टार्ट करना नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट में 5000 में बिजनेस करने के तरीक़े आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है! 

हम आपको ऐसे Small Business Ideas in Hindi के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप 5 हजार से 10 हजार के बजट में ओपन कर सकते हैं और आगे अगर इस प्रकार के बिज़नेस आपके अच्छे चलते हैं तो आप हर महीने हजारों लाखों की अर्निंग कर सकते हैं! 

1. मशरूम फार्मिंग का बिजनेस | Small Business Ideas in Hindi

फार्मिंग से जुड़ा यह एक ऐसा Small बिजनेस IDEA है जिसे आप कम खर्च मे यानी की मात्र 2000 से लेकर 5000 में स्टार्ट कर सकते हैं और इसे अपने घर से ही इस मजेदार बिजनेस को स्टार्ट किया जा सकता है!

देश में इस समय छोटे लेबल से लेकर बड़े लेबल तक मशरूम फार्मिंग की जा रही है!

मशरूम फार्मिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए जगह की बात करें तो इसके लिए आपको 30 से 40 गज के प्लाट में बने एक कमरे की जरुरत होगी! 

जिसमें कम्पोस्ट और मशरूम उगने वाली मिट्टी का मिक्सचर रखा होता है! आप पहले से तैयार कम्पोस्ट भी मार्केट से खरीद सकते हैं! 20 से 25 दिनों के बाद यह उगना स्टार्ट हो जाता है! 

आप इसे सब्जी मंडी में या फिर ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं! आप इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले इस बिजनेस की ट्रेनिंग जरूर लें!

अगर कमाई की बात करें तो आप प्रति पैकेट को 150 से 200 रूपये किलो तक सेल कर सकते हैं! इस बिजनेस में लगने वाले इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इस बिजनेस को आप 5 से 6 हजार में स्टार्ट कर सकते हैं! 

2. LED Bulb बनाने का बिजनेस | 2000 रूपिये में सबसे स्माल Business आइडिया

एलईडी बल्ब बनाने का बिज़नेस जो 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है! इस बिजनेस को स्टार्ट करना बहुत ही आसान है क्योंकि कई कंपनियां जो एलईडी बल्ब बनती है वो लोगों को पूरी किट प्रोवाइड कराती हैं जिसमें बल्ब बनाने का पूरा मैट्रियल होता है!

इस किट में बल्ब के बाहर का कवर, डीओबी, पैकिंग का सामान, रॉ मैट्रियल, टूल्स आयरन इत्यादि सभी चीजें इस किट में दी जाती है! 

आप अपने नजदीकी जो भी बल्ब बनाने वाली कंपनियां हैं उनसे कॉन्टेक्ट करके इस किट को आर्डर कर सकते हैं और घर में बल्ब बनाने के रोजगार स्टार्ट कर सकते हैं!

इस स्माल बिज़नस आइडिया से होने वाली कमाई की बात करें ऑटो अगर आप लगातार इस बिजनेस को करते हैं और मार्केट में बल्ब की सप्प्लाई बराबर करते हैं तो आप स्टार्टिंग में हर महीने 35 से 45 हजार तक की इनकम कर सकते हैं! 

पैसे से पैसा कैसे कमाएं हिंदी में 2022 (Paise Se Paisa Kaise Kamaye)

3. फास्टफूड का बिजनेस – Best Small Business Idea हिन्दी में

शुरू में आप मात्र 2000 से 5000 रूपिये लगाकर एक छोटे पैमाने पर अपना फास्टफूड का बिजेनस स्टार्ट कर सकते हैं! इस बिजनेस को आप किसी भी मार्केट के पास, स्कूल के पास या फिर किसी भी कार्यालयों के आसपास आप स्टार्ट कर सकते हैं!

इस बिजनेस को ठेले पर, सड़क के किनारे रेडी लगाकर या फिर किसी भी सुरक्षित जगह में स्टाल लगाकर स्टार्ट किया जा सकता है! 

आप अपने क्षेत्र के लोगों के पसंद की चीजें और फास्टफूड इस बिज़नेस में बना सकते हैं जैसे चने की चाट, ब्रेड पकौड़ा, मैगी मसाला, मोमोस, पूरी सब्जी, रायता, बड़ा पाव, इडली सांभर, गोलगप्पे इत्यादि! ये बिजनेस आप 5 से 6 हजार का इन्वेस्टमेंट करके स्टार्ट कर सकते हैं! 

4. पापड़ अचार बड़ी का बिजनेस | Low Budget Small Business Idea

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने घर से शुरु कर सकते हैं इसके लिए ना तो आपको ट्रेनिंग की जरुरत है और न नई एक साथ 5 हजार खर्च करने की! घर की महिलाएं अचार पापड़ बड़ी तैयार कर सकती यही अपने आसपास के शहर वाले मार्केट में सेल करके पैसे कमा सकती हैं! 

इसलिए इसे घर बैठे पैसा कमाने का सबसे बड़िया आइडिया माना जाता है!

इस बिजनेस में आपका इन्वेस्टमेंट भी कम होता है और आपको किसी भी शॉप या जगह भी किराये में लेने की जरुरत नहीं होती हैं! पापड़ अचार बड़ी को आप पैकिंग करके भी मार्केट में सेल कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं! 

5. अंडे का बिजनेस | दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

आज के समय लोग पौष्टिक खाना खाने की ओर अधिक ध्यान देते हैं और पौष्टिक आहार में अंडा भी एक मुख्य आहार है! आप अंडे का बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी होती है जैसे की अण्डों के रखने की जगह सुरक्षित हो, अंडे की वैरायटी अच्छी हो, अंडे ख़राब ना हो इत्यादि! 

ग्राहक की शिकायत आने पर शिकायत का समाधान तुरंत निकालें! गलियों में किराने की दुकान में अपने कॉन्टेक्ट बनायें! आप हर हफ्ते उनके पास जाएँ और आर्डर लेकर आएं!

आज ही आर्डर आने के तुरंत बाद ही किराना दुकान में अंडो की सप्लाई पंहुचा दें! ऐसे में आपकी सर्विस अच्छी होने से आपको व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी! इस बिजनेस को आप 5 से 7 हजार इन्वेस्ट करके स्टार्ट कर सकते हैं! 

6. मोबाइल टेम्पेरङ ग्लास का बिजनेस |

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको किसी भी मोबाइल की होलसेल मार्किट से कॉन्टेक्ट करना बहुत ही जरुरी है! आप होलसेल रेट में अलग अलग तरह के मोबाइल के टेम्पेरड़ ग्लास खरीदकर रिटेल प्राइस में सेल में कर सकते हैं!

यह एक छोटा बिजनेस जरूर है लेकिन बहुत अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस है! कमाई की बात करें तो आप इस बिजनेस में 15 से 20 हजार की कमाई कर सकते है! 

7. इंश्योरेंस एजेंसी का बिजनेस 

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बिना पैसे इन्वेस्ट किये अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको लगभग सभी इंश्योरेंस कंपनियों के बारे में और उनके इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकरी होनी जरुरी है! कोई भी इंश्योरेंस प्लान को सेल करने के लिए आपके पास आईआरडीए एग्जाम क्लियर का सर्टिफिकेट होना जरुरी है!

आप इस एग्जाम को किसी भी इंश्योरेंस कंपनी के एडवाइजर से कॉन्टेक्ट करके कंडक्ट करवा सकते हैं! अगर इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो वो तो लाखों की होने वाली है क्योंकि अगर आपका एक बार यह बिजनेस चल गया तो इसे अच्छी अर्निंग के साथ लंबे समय तक चला सकते हैं! 

30+ Retail Business Ideas in Hindi 2022 – रिटेल बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें

8. कुल्हड़ का बिजनेस 

आज के समय में चाय की डिमांड तो हर जगह रहती है और अगर चाय मिट्टी के कुल्हड़ में स्टॉल से लोगों को पिलाई जाये तो उसका एक अलग ही आनंद आता है! क्योंकि मिट्टी के कुल्हड़ में मिलने वाली चाय नुकसानदायक नहीं होती है!

आज के समय में प्लासिक के कप या फिर ग्लास में सरकार ने बैन लगा दिया है तो ऐसे में इस बिजनेस को स्टार्ट करने का यह एक अच्छा मौका है! 

मिट्टी के कुल्हड़ बनाने के लिए आप बिजली से चलने वाले चाक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं! खादी ग्रामोउद्योग से आप इस मशीन के लिए ऋण भी ले सकते हैं! अगर कमाई की बात करें तो आज के समय में  कुल्हड़ का रेट मार्केट में लघभग 150 प्रति सैकड़े का है लेकिन आने वाले समय में इसमें वृद्धि होने की पूरी सम्भावना है! 

9. Mobile Cover का बिजनेस 

5000 में स्टार्ट होने वाला यह बिजनेस Mobile से जुड़ा यह ऐसा बिजनेस है जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है! अगर आप ऑनलाइन मोबाइल एसेसिरीज का बिजनेस कर रहे है तो आप इसे घर से भी कर सकते हैं!

अलग अलग तरह के मोबाइल कवर की डिमांड आज के समय में इसलिए भी है क्योकि लोग अलग अलग फैशन के हिसाब से अपने मोबाइल में कवर लगाना पसंद करते हैं!

ऐसे में आप इस बिजनेस को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! कमाई की बात करें तो आप होलसेल मार्केट से अच्छे मोबाइल कवर कम रेट में खरीदकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं! 

रियल एस्टेट बिज़नेस कैसे करें – Real Estate Business Ideas in Hindi 2022

10. प्लास्टिक के बर्तनों का बिजनेस 

आज के समय में घर में हो या फिर ऑफिस में या फिर अन्य जगह प्लास्टिक के बर्तनों का और अन्य प्रोडक्ट का यूज काफी अधिक होता है!

आप प्लास्टिक के बर्तनों का बिजनेस होलसेल मार्केट से जुड़कर स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि वहां पर आपको कम रेट में अधिक मात्रा में प्रोडक्ट मिल जाते हैं! आप मार्केट में रेडी लगाकर या फिर स्टाल लगाकर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं! 

5000 में स्टार्ट होने वाले अन्य बिजनेस 

11. सब्जी बेचने का बिजनेस

यदि आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है लेकिन आप खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप बहुत कम पैसे से सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं! दोस्तों हमारी रोज की जरी सब्जियां हमारी रोज की जरूरतों में से सबसे जरूरी चीज है!

हर दिन हम बाजार में जाकर सब्जियां खरीदते हैं तो यदि आप सब्जी बेचने का छोटा सा बिजनेस शुरू करते हैं तो आप हर दिन 3000 से लेकर 4000 रुपए कमा सकते हैं!

सब्जी बेचने का बिजनेस एक छोटे से ठेले से शुरू किया जा सकता है! गांव में हो या फिर बड़े शहरों में आप सब्जी बेचने का बिजनेस कहीं भी और किसी भी जगह से शुरू कर सकते हैं!

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप केवल अपने नजदीकी सब्जी मंडी में जाकर सब्जियां खरीद कर अपने दुकान में या फिर एक छोटे से ठेले में सब्जी बेच सकते हैं!

सब्जियों को बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत समय और प्रयास की जरूरत पड़ती है, लेकिन यदि आपके पास प्रयाप्त समय है और आप प्रयास करना चाहते है तथा आपको सब्जियों के बिज़नेस में सफल होना है, तो यह स्माल बिज़नेस बहुत ही उत्कृष्ट बिजनेस है!

तो आपको सबसे पहले सब्जियों का उत्पादन शुरू करने के लिए सब्जियों की खेती करनी होगी! आप अपने बगीचे में सब्जियों की खेती कर सकते हैं, या फिर सब्जियों को किसानों से खरीद सकते हैं!

सब्जियों के बिज़नेस से पहले, कुछ बाते ध्यान में रखें

बाजार का अध्ययन: आपको सब्जियों के बिज़नेस शुरू करने से पहले अपने बाजार का अच्छे से सर्वे करना होगा और यह समझना होगा कि कौन से सब्जिये किस समय और किस मूल्य पर बेचे जा सकते हैं? कौन से सब्जिया की तरह से बेचीं जाती है!

आपके पास अच्छी सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रयाप्त सुविधाएं हों: यदि आप अपने ग्राहकों को अच्छी और पौस्टिक सब्जिया बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छी सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रयाप्त सुविधाएं होना जरुरी होता हैं! तो आपको खेती करनी होगी!

12. मसालों का बिजनेस

मसालों की बिजनेस की बात करें तो मसालों का बिजनेस आप बहुत कम पैसा लगाकर शुरू कर सकते हैं! मसालों का बिजनेस भी बहुत तेजी से ग्रो होने वाले बिजनेस में गिना जाता है!

मसालों के बिजनेस को आप मुख्यता 2 तारीख को चेक कर सकते हैं! पहला तरीका आप मार्केट से मसाले खरीदकर उन्हें पैकेट में भरकर भेज सकते हैं और दूसरा तरीका आप मसालों को किसान से खरीद कर और फिर उन्हें पीसकर पैकेजिंग करके भेज सकते हैं!

मसालों का बिजनेस मात्र ₹10000 से शुरू किया जा सकता है! तो यदि आप मसालों का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मसालों का बिजनेस कैसे शुरू करें? आर्टिकल को पढ़ सकते हैं!

13. खिलोने का बिजनेस

हर मां बाप अपने बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं और बच्चों की सबसे बड़ी ख्वाहिश खिलौने होते हैं! क्योंकि बच्चे खिलौनों से बहुत प्यार करते हैं इसलिए हर समय बच्चे अपने मम्मी पापा से खिलौने खरीदने की जिद करते हैं!

इसलिए दोस्तों 2021 में Indian toys market की value 1.35 billion US Doller दौलत थी! और यह हनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 2027 तक Indian toys market की value तकरीबन 2.73 billion US Doller तक पहुंच जाएगी!

क्या आप कुछ अलग Small Business Ideas बता सकते हैं?

हाँ, यहां कुछ स्माल business idea हैं जो आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के स्टार्ट कर सकते हैं!

Online Classes: आप अपने Expertise को use करके ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर सकते हैं, जैसे की लैंग्वेज टीचिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कुकिंग, योग, फोटोग्राफी, फाइनेंसियल मैनेजमेंट इत्यादि!

Online Store: अप्प ऑनलाइन स्ट्रोब स्टार्ट कर सकते हैं जिसमे आप अपने हैंडमेड प्रोडक्ट्स, फैशन आइटम्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, आर्गेनिक फ़ूड इत्यादि बेच सकते हैं!

Consultancy Services: आप अपने प्रोगेशनल एक्सपीरियंस को इस्तेमाल करके कंसल्टेंसी सर्विसेज Provide कर सकते हैं! जैसे की बिज़नेस कंसल्टेंसी, मार्केटिंग कंसल्टेंसी, टैक्स कंसल्टेंसी और लीगल कंसल्टेंसी इत्यादि!

Social Media Management: आप अपनी सोशल मीडिया स्किल्स का भरपूर इस्तेमाल करके स्माल बिज़नेस ओनर्स को उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स को मैनेज करने के लिए सर्विसेज प्रदान कर सकते हैं!

Event Planning: आप अपनी प्लानिंग और आर्गेनाइजेशन स्किल का पूरी तरीके से इस्तेमाल करके इवेंट्स प्लान करने के लिए सर्विसेज प्रदान कर सकते हैं, जैसे की बर्थडे पार्टीज, कॉर्पोरेट इवेंट्स और वेडिंग पार्टीज इत्यादि!

इनमे से कोई भी आईडिया सेलेक्ट करने से पहले आपको अपनी इंटरेस्ट, स्किल्स और मार्किट के डिमांड को देखना होगा! इसके साथ ही आप अपने बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए हार्ड वर्क, क्रिएटिविटी और रिसर्च करने के लिए भी तैयार रहिये!

इसके अलावा यदि आप बिना पैसा लगाकर बिज़नस करना चाहते है तो नीचे कुछ छोटे बिज़नेस आइडिया हैं जो आप कर सकते हैं!

घर में बनाये खाने का व्यवसाय: आप घर से बनाए खाने को बेच सकते हैं! अर्थात आप अपने घर में ही खाना बनाकर लोगो को Server कर सकते हैं! आम तौर पर इसे टिफिन सर्विस कहते है!

कस्टम मेड कला: आप कस्टम मेड कला के रूप में किसी के लिए काम कर सकते हैं जैसे कि स्विट्जर, स्टेनलेस स्टील के काम और कला इत्यादि का काम!

अपने समय की क्षमता बेचें: आप किसी को अपने समय की क्षमता बेच सकते हैं, जैसे कि किसी विद्यार्थी को सहायता करने के लिए टेक्स्ट लिखने की, स्थानों को खोजने की सेवा इत्यादि!

स्वच्छ सेवाओं की सेवा करना: आप स्थान स्वच्छ करने की सेवा के रूप में काम कर सकते हैं, जैसे कि घरों, ऑफिसों, स्कूलों को स्वच्छ करने की सेवा इत्यादि!

किसी की कस्टम सेवा करने का व्यवसाय: किसी की कस्टम सेवाएं करने के रूप में काम कर सकते हैं, जैसे कि किसी के घर पर काम, कुछ काम करने की सेवा आदि!

बिना पैसे का कौन सा बिजनेस करें?

बिना पैसे का बिजनेस अगर आप करना चाहते हैं तो खेती का बिजनेस करें, जैविक खाद बनाएं उसका बिजनेस आप कर सकते हैं, आप सब्जियां उगाकर बेच सकते हैं। ये सभी बिजनेस आप बिना पैसे के स्टार्ट कर सकते हैं।

कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें?

कम पैसे में मुर्गी पालन, पशुपालन, चाय का बिजनेस, सब्जियों का बिजनेस, फलों का बिजनेस, प्लास्टिक का बिजनेस आप स्टार्ट कर सकते हैं।

चाय का बिजनेस कैसे करें?

चाय का धंधा बहुत ही प्रॉफिट वाला बिजनेस माना जाता है और यह बिल्कुल सच है। बनी हुई चाय और पैकेट वाली चायपत्ती दोनों का बिजनेस करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

10000 में कौन सा बिजनेस करें?

आप 10 हजार में खिलौने की दुकान, किराना की दुकान, प्लास्टिक का बिजनेस, चाय कॉफी का बिजनेस, रेड़ी पर खाने का स्टॉल, पोस्टर का बिजनेस, लकड़ी का बिजनेस और भी अन्य बिजनेस छोटे स्तर के धंधे आप शुरू कर सकते हैं।

Conclusion – Kam Paise me Kaun Sa Business Kare

आज के इस पोस्ट में हमने Small Business Ideas in Hindi, 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? के बारे में जाना जिन्हें आप 5000 या फिर 10000 के बजट में ही स्टार्ट कर सकते हैं! अगर आप भी अपना कोई छोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए तरीकों को जरूर अपनाएं! 

आपको हमारा यह Kam Paise me Kaun Sa Business Kare पोस्ट कैसा लगा कमेटं करके जरूर बताएं और अगर आप कम पैसे में कोई भी अपना अच्छा बिजनेस कर रहे हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपके बताये गए तरीकों को हम अपने पोस्ट में शामिल करेंगे ताकि कोई अन्य लोग भी नए तरीकों को अपनाकर पैसे कमा सके! 

Exit mobile version