What is Stock Market in Hindi, स्टॉक मार्केट क्या है? शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?

Spread the love
Rate this post

Stock Market in India, Stock Market Live, Stock Market Live Chart, Stock Market Kise Kahte Hai, Stock Market Ki Jaankari Hindi Me, आज के इस पोस्ट में हम स्टॉक मार्केट के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने वाले है। अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का मन बना रहे हैं तो 2023 में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो चुका है।

India में शेयर बाजार से तात्पर्य उस बाजार से होता है जहां पर कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं! यह एक सार्वजनिक क्षेत्र होता है और यहाँ पर अलग अलग कंपनियों के शेयरों का कारोबार होता है! इसके साथ ही इस मार्केट में निवेशकों को उन कंपनियों में स्वामित्व खरीदने और बेचने का अवसर मिलता है!

भारत में स्टॉक एक्सचेंज को इंडियन Securities और Exchange Board of India (SEBI) द्वारा नियंत्रित किया जाता है और भारत में दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) हैं!

भारतीय शेयर बाजार में शेयर की कीमतें बाजार में (supply and demand forces) आपूर्ति और मांग बलों द्वारा निर्धारित की जाती हैं और विभिन्न आर्थिक और राजनीतिक कारकों से प्रभावित होती हैं!

दरअसल, भारत की 130 करोड़ की जनसंख्या में मात्र 3 से 4% (प्रतिशत) लोग शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश करते है! इसका सबसे बड़ा कारण लोगो में शेयर बाजार के बारे में फैली भ्रांतिया जैसे की शेयर बाजार एक सट्टे का बाजार है और इसमें सबका पैसा डूब जाता है, इत्यादि है!

लेकिन बाजार की प्रयाप्त जानकारी और प्लानिंग से निवेश करने वाले निवेशक हमेशा शेयर बाजार को कम समय में अधिक पैसा कमाने का एक सबसे बेहतरीन जरिया मानते है!

तो बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते है और शेयर मार्केट क्या है? (What is Share Market in Hindi) और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? (Share Market Se Paise Kaise Kamaye) विस्तार से जानते है!

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाते हैं
What is Stock Market in Hindi, स्टॉक मार्केट क्या है? शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?

शेयर मार्किट में कम्पनियो के शेयर को ख़रीदा और बेचा जाता है! यानी की इस मार्केट में पूरा खेल शेयर को खरीदने और बेचने का होता है! यदि आप यह समझ गए की कब कौन सी कंपनी के शेयर को खरीदना है और कब बेचना है तो आप शेयर बाजार में एक अच्छा निवेशक बनकर पैसा कमा सकते है! 

आज के इस इंटरनेट की दुनिया में आप अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर से घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करके लाखो कमा सकते है!

विषय - सूची

शेयर मार्केट क्या है? | What is Share Market in Hindi

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह अर्थात बाजार है जहां पर आप किसी कम्पनी के शेयर खरीदकर उस कम्पनी के हिस्सेदार (Stockholder) बन सकते है!

Share Market में बहुत सी कम्पनिया सूचित (Listed) होती हैं! आप इन Listed Companies के Stock खरीद और बेच सकते है! शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट या इक्विटी मार्केट भी कहा जाता है! 

दरअसल, शेयर मार्केट की शुरुआत मुंबई के दलाल स्ट्रीट से हुई और आज के समय में उस जगह पर BSE (Bombay Stock Exchange) का ऑफिस स्थित है! 

आप किसी कंपनी के शेयर दो तरीके से खरीद सकते है! पहला तरीका, आप जिस दिन शेयर ख़रीदेंगे आपको उन शेयर को उसी दिन मार्केट क्लोज होने से पहले बेचना होता है! और दूसरा तरीका आप शेयर खरीदकर अपने डीमैट अकाउंट में एक लम्बी अवधि के लिए रख सकते है!

आपको बता दे की आप किसी भी कंपनी के शेयर सीधे कंपनी से नहीं खरीद सकते हैं! अर्थात यदि आपको किसी कंपनी की शेयर खरीदने या फिर बेचने हैं तो आपको किसी एक ब्रोकर की जरुरत होती हैं!

शेयर मार्केट में हिस्सेदारी का क्या अर्थ है?

Share Market में Equity का मतलब आप कंपनी के जितने रुपये के शेयर खरीदते हो उतने शेयर के आप मालिक बन जाते हो! शुरुआत में जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है! तो उसके बाद उस शेयर का दाम भविष्य में कंपनी को होने वाले मुनाफे पर निर्भर करता हैं!

उदाहरण के तौर पे, यदि आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं! और अगर भविष्य में कंपनी को अपने Business में मुनाफा होता हैं तो जो भी Share अपने खरीदे हुए हैं!

उनका दाम भी अधिक हो जाता हैं इसलिए जब आप उस शेयर को बेचते हैं तो आपको ख़रीदे दाम से कई अधिक दाम शेयर को बेचने पर मिल जाते हैं!

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? How to Invest in Share Market in Hindi

शेयर बाजार में Invest करके आप बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं विशेष रूप से, इसमें दो बात सबसे अच्छी हैं! जिसमे सबसे पहला की आप बहुत कम पैसे से शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर सकते हो जैसे- 500 रुपए से

और दूसरी अच्छी बात की आप आज जो पैसा लगाकर शेयर खरीदोगे उसे आज ही अच्छे दाम मिलने पर बेच भी सकते हो! मतलब आपको पैसा कमाने के लिए बहुत लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना होता हैं!

लेकिन Share Market में एक बात हमेशा हमें अपने दिमाग में रखना जरुरी हैं की हम जो भी शेयर बाजार में कर रहे हैं! या करने की सोच रहे हैं उसकी हमे जानकारी होनी चाहिए!

अक्सर लोग दुसरो के कहने पर बहुत ज्यादा पैसा Share Market में लगा देते हैं जबकि हम बहुत कम पैसे से भी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं!

जैसा मैने अभी बताया था की कम पैसे से शुरुआत करो जिससे आपको आवश्यक जानकारी और एक्सपीरियंस मिलेगा धीरे धीरे जब आप शेयर बाजार की बारीकियों को समझने लग जाते हो तो उसके बाद तो आपको कोई भी शेयर बाजार से पैसे कमाने से रोक नहीं सकता!

अमेरिका जैसे देशो में लगभग 50 प्रतिशत से भी अधिक लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं!

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?

Share Market Se Paise Kaise Kamaye: शेयर मार्किट से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी ना किसी कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं! ये कंपनी जिनके शेयर हम खरीद सकते है!

शेयर बाजार अर्थात BSE और NSE में पहले से ही Registered होती हैं!

BSE और NSE भारत की दो सबसे प्रमुख शेयर बाजार हैं जहां पर शीर्ष कंपनीया जिनको अपने शेयर बेचने होते है! Registered होती हैं या अपना Registration कराती हैं!

कई बार लोग शेयर मार्किट में अपना पैसा Invest करना तो चाहते है! लेकिन सही जानकारी ना होने से या तो वे Invest नहीं करते है और यदि Invest कर भी ले! तो Share Market की पूरी जानकारी के अभाव के कारण अपना बहुत पैसा बरबाद कर देते हैं।

भारत के दो प्रमुख शेयर बाजारTwo Famous Share Market in India

India में शेयर खरीदने और बेचने के लिये दो मुख्य बाजार हैं! जिसमे पहला BSE (Bombay Stock Exchange) और दूसरा NSE (National Stock Exchange) हैं।

यही दो बाजार ऐसे हैं, जिनकी सहायता से हम Branded कंपनियों में हिस्सेदारी ले सकते हैं! इसका मतलब NSE और BSE में जो भी कंपनियां सूचीबद्ध हैं, उनसे हम खरीददारी कर सकते हैं।

प्रायः BSE और NSE के शेयर Broker के माध्यम से खरीदे एंव बेचे जाते हैं! हालाँकि इन बाजारों में इसके अलावा अन्य ब्रांडेड लिस्टेड कंपनियों से आप सीधे व्यापार कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदें और बेचें?

अभी हम बात करते है की कैसे शेयर मार्किट में शेयर को ख़रीदा या बेचा जाता है! जैसा की आप जानते है! BSE और NSE के साथ बाजार में बहुत सारी कंपनी सूचीबद्घ होती है और मान लीजिये! यदि कोई कंपनी अपने एक लाख के शेयर जारी करती है!

और आपने उस Company के 10,000 शेयर खरीद लेते है! तो आप उस Company में उतने प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाते है। इसे हम शेयर खरीदना कह सकते हैं!

कुछ समय बाद यदि आप अपने इस हिस्से को किसी अन्य को, बाजार का भाव देखकर बेच देते हैं तो इसको शेयर बेचना कह सकते हैं!

स्टॉक को खरीदते समय क्या चेक करें?

किसी भी स्टॉक को खरीदते समय स्टॉक का EPS यानी कि अर्निंग पर शेयर और PE यानी प्राइस to अर्निंग इस रेशों को जरुर चेक करें! उसके बाद ही अपना स्टॉक खरीदे! आप कैपिटल मार्केट को भी चेक करें और यह भी चेक करें कि कंपनी पर कहीं कोई डेट तो ज्यादा नहीं है!

इसका मतलब कंपनी पर कोई कर्ज तो नहीं है कंपनी का ग्रोथ रेट जरूर चेक करें! उसे कंपनी के स्टॉक में कंपनी होल्डर, प्रमोटर्स कौन से हैं प्रमोटर्स का परसेंटेज कितना है यह भी जरूर चेक करें!

किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीदने से पहले कंपनी का 5 साल का रिकॉर्ड चेक करें! कंपनी ने किस साल में किस समय किस महीने में कितना कितना रिटर्न दिया है! कंपनी का डिविडेंड रेशों भी जरूर चेक करें! उसके बाद ही आप स्टॉक को बाय करें!

भारत में कुल कितने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज हैं?

भारत में कुल 23 स्टॉक एक्सचेंज हैं जिनकी लिस्ट हमारी इस पोस्ट में नीचे की तरफ दी गयी है! 

1. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 

2. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 

3. मेरठ स्टॉक एक्सचेंज 

4. वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज 

5. बेंगलूर स्टॉक एक्सचेंज 

6. उत्त्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज 

7. भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज 

8. कोचीन स्टॉक एक्सचेंज 

9. कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज 

10. गुवाहाटी स्टॉक एक्सचेंज 

11. दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज 

12. हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज 

13. अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज 

14. कोयंबटूर स्टॉक एक्सचेंज 

15. जयपुर स्टॉक एक्सचेंज 

16. लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज 

17. कैमरा स्टॉक एक्सचेंज बैंगलूर 

18. चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज 

19. पुणे स्टॉक एक्सचेंज 

20. मगध स्टॉक एक्सचेंज 

21. मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज 

22. केपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरल 

23. Over The Counter स्टॉक एक्सचेंज मुंबई 

FAQs

स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाएं

Ans. स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करना होता है। आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर ट्रेडिंग मोबाइल ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं! बिना फी के या बिना अन्य चार्जेज के आप ट्रेडिंग मोबाईल एप में अकाउंट बना सकते हैं! और पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं!

स्टॉक मार्केट में मिनिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

आपको स्टॉक मार्केट में ये बात समझनी पड़ेगी कि शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए मिनिमम अमाउंट जैसी कोई लिमिट नहीं होती है! अगर आपके पास ₹100 से ₹500 हैं तो आप शेयर खरीद सकते हैं! शेयर मार्केट कई प्रकार से ट्रेडिंग होती है!

शेयर मार्केट कौन चलाता है?

स्टॉक मार्केट को सेबी कंट्रोल करता है! स्टॉक मार्केट में आने के लिए सेबी, बीएसई और एनएसई में रजिस्टर करवाना होता है! जिस कंपनी में कोई भी निवेशक शेयर खरीदता है वो उस कंपनी में हिस्सेदार हो जाता है! शेयर खरीदने और बेचने का काम ब्रोकर्स करते हैं!

किस स्टॉक में पैसे लगाएं?

जब भी आपके पास खाली समय मिलता है तो आप स्टॉक खोजकर उन्हें अपने वाचलिस्ट में एड कर लें! पैनी स्टॉक में पैसा बर्बाद ना करें! जिस कंपनी के स्टॉक आप लेने के बारे में सोच रहे हैं उसके बारे में सही से जान ले! कंपनी के प्रॉफिट, कर्ज और बैलेंस शीट को बारे में जानकारी ले लें!

स्टॉक मार्केट से पैसा कैसे बनाएं?

स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको स्टॉक खरीदने होते है। जैसे जैसे कोई कम्पनी प्रॉफिट पर जाती है वैसे वैसे स्टॉक के प्राइस पर बढ़ोतरी होती है जिससे प्रॉफिट होता है। जब भी मार्केट में कंपनियों के बारे में अच्छी खबर होती है तब भी स्टॉक के प्राइस में बढ़ोतरी होती है और प्रॉफिट होता है।

स्टॉक मार्केट के बारे में कैसे जानें

स्टॉक मार्केट की बेहतरीन जानकारी के लिए आप ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते हैं। आप udemey और elearning website से भी ऑनलाइन कोर्स खरीदकर स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी ले सकते है।

शेयर मार्केट का कोर्स कितने साल का होता है?

स्टॉक मार्केट सीखने का कोर्स एक साल का होता है जिसमें मार्केट स्टर्टीज, रिस्क मैनेजमेंट और मार्केट में प्रॉफिट लॉस, के बारे में सिखाया जाता है।

स्टॉक मार्केट में नुकसान कब होता है?

आम तौर पर शेयर मार्केट में नुकसान तब होता ही जब कोई निवेशक बिना स्टॉक के बारे में जाने समझे उस स्टॉक में इन्वेस्ट करते है। स्टॉक लेते और खरीदते समय दूसरों के बताए टिप्स पर काम ना करें खुद के दिमाग से स्टॉक खरीदें और बेचें।

बाजार की गहराई को कैसे समझें?

बाजार को गहराई तक जाने के लिए आप स्टॉक मार्केट के ग्राफ का विश्लेषण कर सकते हैं जो आपको ग्राफ के मध्यम पिछले 5 साल से अधिक सालों का रिकॉर्ड दिखाता है जहां आप स्टॉक के पूर्व प्रॉफिट और लॉस के बारे में जान सकते है

अधिकतर लोग ट्रेडिंग में फेल क्यों होते हैं?

ट्रेडिंग में फेल होने की एक सामान्य गलती सभी लोग करते हैं लोग बिना सोचे समझे इन्वेस्ट करते हैं। स्टॉक के बारे में न जानना, बाजार ग्राफ को न समझन, ओवरट्रेडिंग करना, एक ही स्टॉक में इन्वेस्ट करना, दूसरों को बताई टिप्स पर चलना इत्यादि।

स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने का सही समय क्या है

अगर आप एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं तो सुबह 9:30 बजे से लेकर 10:30 के बीच में ही आप ट्रेंडिंग करें!इसी बीच में आप किसी भी स्टॉक को बाय करें खरीदें क्योंकि यहां पर पूरे दिन की स्टॉक मार्केट की शुरुआत होती है और सारे शेयर्स में हलचल इसी समय इसी समय के बीच में होती है!

मुझे आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए

आज आप रेलवे सेक्टर, पावर सेक्टर, फार्मा सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े शेयर खरीद सकते हैं!

Conclusion – Share Market Kya Hai

आज इस ब्लॉग में हमने शेयर मार्केट क्या है? (Share Market Kya Hai) और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? (Share Market Se Paise Kaise Kamaye) जाना!

अभी भी हमारे देश में शेयर मार्केट के बारे में सभी को जानकरी नहीं हैं! जिस कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं! एक निवेशक को शेयर बाजार से संबंधित जानकारिया जानना बहुत आवश्यक होता है! जैसे – शेयर बाजार में निवेश कैसे करें? और Stock Market Charges क्या और कौन होते हैं?

हम आगे भी ऐसी तमाम जानकारियां आपके सामने लाते रहेंगे ताकि आप एक अच्छे निवेशक बन सकें! इस पोस्ट से संबधित कोई विचार और सुझाव हो तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर अवगत कराये! और यदि पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में अवश्य शेयर कीजिये!

1 thought on “What is Stock Market in Hindi, स्टॉक मार्केट क्या है? शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?”

  1. Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.

    Reply

Leave a Comment