Site icon UseHindi.com

Top 10 Photo Selling Websites in India | फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं? 

Spread the love
5/5 - (2 votes)

आज के समय में फोटो खींचना सेल्फी लेना हर किसी का पसंदीदा शौक़ बन चुका है! लेकिन क्या आपको पता है Photo Sale Karke Paise Kaise Kamaye फोटो खींच कर आप Online Website में अपलोड करने से आप पैसे कमा सकते हैं!

आपका Photos खींचने का शौक़ आपका कमाई का साधन बन सकता है! जिस प्रकार किसी दूसरे का सामान बिना उसकी इजाजत के इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं!

उसी प्रकार हम किसी भी कमर्शियल यूज के लिए गूगल में किसी दूसरे के द्वारा अपलोड किये गए Photos को अपने ब्लॉग या थंबनेल में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे Photos का यूज क्यों नहीं कर सकते हैं? वो इसलिए क्योकि यह Photos Copyright होते हैं इनका इस्तेमाल करने के लिए हमे पहले उन Photos को ऑनलाइन खरीदना पड़ता है! 

आज के इस आर्टिकल में हम फोटो बेचकपैसे कैसे कमाएं? के बारे में जानेंगे और साथ में जानेंगे ऐसी कौन सी Websites हैं जहा आप Photos को अपलोड कर सकते हो और ऑनलाइन Photos बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हो!

तो बिना देरी किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं (Photo Sale Karke Paise Kaise Kamaye)

$ Dollar Kamane Ka Tarika (Daily 150$) 9+ घर बैठे डॉलर कमाने का तरीका

[ फोटो Sale Karke Paise Kaise Kamaye ]

Photo Sell करके Online पैसे कैसे कमाएं?

हम कैसे इंटरनेट की सहायता से Photos बेचकर पैसे कमा सकते हैं? जब भी आप Photos खींचते हैं तो कोई फोटो ऐसी क्लिक हो जाती है जो आपको सबको अच्छी लगती है!

जैसे कोई पहाड़ों की फोटो, हरे भरे खेतों की फोटो या फिर बारिश और बर्फ के मौसम में फोटो! 

लेकिन हमारे मोबाईल में अक्सर कोई फोटो अधिक देर तक नहीं रहती है! या तो वो डिलीट हो जाती है या फिर कहीं खो हो जाती है! उसी अच्छी Photos को सेल करने का आइडिया ना होने के कारण आप खुद के टेलेंट को पहचानने में गलती कर जाते हो! 

आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसे वेबसाइट मिल जाएँगी जहाँ से आप अपने खींचे हुए Photos को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसलिए यहां पर आपको Photos Sell करके पैसे कैसे कमाएं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं! जिससे आप भी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से फोटो सेल करके अर्निंग कर सकते हैं! 

ऑनलाइन Photos कैसे सेल करें? 

इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर आप खींची गयी फोटो को सेल कर सकते हैं!

इन Websites को यूज करना भी बहुत ही आसान है! आप इसमें एक अच्छी प्रोफ़ाइल बनायें और अच्छी Photos को सेल के लिए पब्लिश कर दें! 

आपके Photos के लिए ग्राहक लाने का काम वेबसाइट करती है आपको उसके बाद कुछ करने की आवश्यकता नहीं हैं! 

अब क्या हर कोई फोटो इन वेबसाइट के माध्यम से सेल की जा सकती है? इसके लिए Website आपके Photos का Online Review करती है की उन्हें Sell कर सकते हैं या नहीं! उसके बाद आपके फोटो के Online Photos Price तय किये जाते हैं! 

जब कोई आपके Photos को खरीदना चाहता हैं तो Websites आपको Contact करके बता देती हैं! यहां पर जो भी Photos आपकी सेल होती है उसका कुछ प्रतिशत कमीशन वेबसाइट अपने पास रख लेती है बाकि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है! 

15+ BEST Paisa Kamane Wala Game (₹500 ₹1300) पैसा कमाने वाला गेम

Best Photo Selling Website – बेस्ट फोटो सेल करने वाली वेबसाइट 

इन सभी Photo Selling Website की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप अपना अकाउंट फ्री में बना सकते हैं! आपको किसी प्रकार का जॉइनिंग चार्ज पे नहीं करना होता है! 

1. Imagesbazaar पर Photo Sell करके पैसे कमाएं

Imagesbazaar.com एक ऑनलाइन Photos शेयरिंग Website है! अगर आप Imagebazzar पर अपने Photos को सेल करना चाहते हैं इमेजबाजार की ऑफिसियल वेबसाइट पर अकाउंट बना लीजिये! 

दोस्तो आपने संदीप माहेश्वरी का नाम तो जरूर सुना होगा! या फिर जब भी आप मोटिवेशन विडियो देखने के लिए YouTube खोलते हो तो जरूर आपको Sandeep Maheshwari Sir की विडियो जरूर मिल जाएगी! दरअसल Imagesbajar website के मालिक ही Sandeep Maheshwari जी हैं!

संदीप माहेश्वरी ने इस वेबसाइट को 2006 में लॉन्च किया गया था! वैसे यहाँ आप Direct अपना Account नहीं बना सकते हैं इसके लिए आपको 011-66545450 इस नंबर पर Call करके बात करनी होती है! 

आपको एक अप्रूवल लेना होता है जब Company की तरफ से आपको Approval मिलेगा तभी आप यहाँ अपना Account बना सकते हैं। और सुंदर Photos को अपलोड करके उसे ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते हैं! 

2. Shutterstock पर फोटो सेल करके पैसे कमाएं

Shutterstock.com Website Photo Selling के मामले में पहले नंबर पर आता है! यहां पर आप फोटो के साथ साथ विडियो क्लिप बनाकर भी सेल कर सकते हैं!

अगर आप अच्छी क़्वालिटी के Photos क्लिक करना जानते हैं तो आप हजारों की अर्निंग यहां से कर सकते हैं! 

शटरस्टॉक में फोटो सेल अपलोड करने से पहले आपको एक अकाउंट बनाना होता है! उसे बाद आप Photos अपलोड कर सकते हैं!

यहां पर आप एक Photos का 200 से 500 डॉलर तक की अर्निंग कर सकते हैं! Shutterstock आपसे 20 प्रतिशत कमीशन लेता है! 

यहां पर ऑनलाइन, यूपीआई पेमेंट का यूज किया जाता है! आप Shutterstock Mobile App से भी Photos सेल कर सकते हैं! 

3. Dreamstime पर फोटो सेल करके पैसे कमाएं

Dreamstime.com Photo Selling Website पर आप बड़ी आसानी से अपने Photos Upload कर सकते हैं और Sell होने पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं! इसमें आपको और वेबसाइट की तुलना में कम कम्पटीशन देखने को मिलता हैं! 

खास बात यह हैं की आप Dreamstime मोबाइल एप का इस्तेमाल आसान तरीके से कर सकते हैं!

यहां पर आप अकॉउंट बिलकुल फ्री में बना सकते हैं! इसमें रेफरल करके भी पैसे कमाने के तरीके मौजूद हैं! 

4. Getty Image पर Photo Sell करके पैसे कमाएं

GettyImage.in वेबसाइट में आपको उच्च गुणवत्ता वाले Photos मिलेंगी! आपको भी इस वेबसाइट से अगर अच्छी अर्निंग करनी है तो आप बेहतर क्वालिटी के फोटो इसमें अपलोड कीजिये!

किसी भी Photos को सेल करने से पहले Getty Image वेबसाइट Photos के बारे में चेक करती है! 

यहां पर कमीशन रेट 20 प्रतिशत से शुरू होता है! Getty Image से आप फोटो सेल करने के साथ Photos Download भी कर सकते हैं! 

5. FreeDigitalphotos.net पर Photo Sell करके करके पैसे कमाएं

FreeDigital.net Website से आप फ्री में Photos डाउनलोड भी कर सकते हो और सेल के लिए Photos अपलोड भी कर सकते हो! Login ऑप्शन में जाकर आप अपना अकाउंट बना लजिए! 

FreeDigital.net सेल होने पर 70 प्रतिशत तक कमीशन देता है! प्रोफेशनल और बिजनेश करने वाले लोगों द्वारा यह अधिक यूज में लाया जाता है!

आप इसमें अपनी निस के अनुसार फोटो गैलरी केटेगिरी चुन सकते हैं! जिससे आपको Photos अपलोड करने में आसानी होगी! 

6. Adobe Stock Image Contributor पर Photo Sell करके पैसे कमाएं

Adobe Stock Photos Selling के मामले में फेमस वेबसाइट हैं जिसकी सहायता से आप अपने Photos को Sell कर सकते हैं।

यहाँ पर भी फोटो सेल करने के लिए पहले खुद का इस Adobe Stock Image Website पर अपना Account बनाना पड़ता हैं!

बिक्री के लिए फोटो Adobe Stock वेबसाइट में सूचीबद्ध तरिके से लिस्टेड रहती है! Adobe Stock वेबसाइट एक Photos सेल होने पर फोटोग्राफर को 40 से 50 प्रतिशत तक का कमीशन देती है! 

7. बुक कवर के लिए फोटो सेल करके पैसे कमाएं 

आपने देखा होगा अक्सर कविताओं और कहानियों के बुक कवर में अच्छे चित्र बने होते हैं! कई बुक्स में हाथ से बने पेंटिंग को कवर पेज में दिखाया जाता है! इसके लिए भी आप अच्छी पेंटिंग बनाकर जो भी बुक पब्लिश कर रहे हैं उन्हें सेल कर सकते हैं! ऐसे में आप प्रिंटिंग प्रेस से भी आर्डर लेकर कवर पेज बना सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं! 

Other Best Photo Selling Websites

यहां पर कुछ वेबसाइट के नाम दिए गए हैं जहां पर आप विजिट करके अकाउंट बना सकते हैं और Photos सेल के लिए अपलोड कर सकते हैं!

Online Photo Selling से सम्बंधित ध्यान देने योग्य कुछ बाते

अगर आप फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप फोटोग्राफी का कोर्स भी कर सकते है! इससे आपको एडवांस सीखने को मिल जायेगा लेकिन पहले आपको अपनी स्किल्स पर ध्यान देना होगा!

आपको नई नई Photography Skills के बारे में सीखना होगा तभी आप अपनी अर्निंग कर सकेंगे! आपके पास अपने खींचे हुए यूनिक Photos है तो आप उन्हें ऊपर दी गयी वेबसइट में अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं! 

Conclusion  

आज के इस आर्टिकल में हमनें Photo Sale Karke Paise Kaise Kamaye और कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जाना जहां से Photos बेचकर पैसे कमा सकते हैं! 

अगर आपका भी Photography में शौक हैं तो आप इस क्षेत्र में काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं!

हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेशन में जाकर जरूर बताएं! आप हमारे इस आर्टिकल को अपने सभी मित्रो के साथ अपने Social Media पर जरूर शेयर करे! 

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version