Site icon UseHindi.com

PDF File Se Password Kaise Hataye: पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटायें?

Spread the love
Rate this post

Hello दोस्तों, यदि आप किसी भी पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटायें? (PDF File Se Password Kaise Hataye) जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे है! आज के इस हिंदी लेख में हम आपको बताने वाले है की कैसे हम बहुत आसानी से PDF File को Unlocked कर सकते हैं!

अक्सर आपने देखा होगा जब भी हम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं या कोई इंश्योरेंस कराते हैं तो हमें अंतिम 3 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत होती है! 

ऐसे में कई बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट प्रोटेक्टेड होती है! उन्हें सिर्फ अकाउंट होल्डर ही ओपन कर सकता है!

अगर आप भी किसी अन्य को अपनी Account Statement भेज रहे हैं, तो भेजने से पहले आपको उस पीडीएफ फाइल से पासवर्ड को रिमूव करना होता है! 

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ऑनलाइन किसी भी पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटायें? (PDF File Se Password Kaise Hataye)

[ PDF File Se Password Kaise Hataye – How to Remove Password From PDF File in Hindi ]

पीडीएफ फाइल में पासवर्ड क्यों लगाना चाहिए? Why PDF File Password in Hindi

कुछ डाक्यूमेंट्स हमारे लिए बहुत पर्सनल होते हैं हम चाहते हैं कि उन्हें कोई भी अन्य व्यक्ति ओपन ना कर सके! जैसे Bank Statement, Insurance के Documents, Bonuses या Lottery से जुड़े डाक्यूमेंट्स इत्यादि!

पर्सनल डाक्यूमेंट्स होने के कारण यह बेहतर तरीका है कि डाक्यूमेंट्स में पासवर्ड लगा दिया जाये! 

ये डाक्यूमेंट्स जिस भी बैंक या फर्म्स से हमें भेजे जाते हैं, वो इन फाइल्स में पासवर्ड लगाकर ही यूजर को भेजते हैं! ताकि यूजर के डाक्यूमेंट्स का कोई गलत इस्तेमाल न करें! आप भी अपने जरूरी पीडीएफ डाक्यूमेंट्स में पासवर्ड लगा सकते हैं! 

SmallPdf Tool का अन्य Use  

पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटायें – PDF File Se Password Kaise Hataye

हम यहां पर एक ऐसे टूल के बारे में जानेगे जिससे हम किसी भी PDF File में लगे पासवर्ड को Unlocked बड़ी आसानी से कर सकते हैं, तो चलिए आगे कुछ स्टेप्स के साथ जानते हैं – 

Step 1. Search SmallPDF Tool

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने किसी पसंदीदा ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये! और सके बाद ब्राउज़र में SmallPDF Tool लिखकर सर्च कीजिये!

आपको सर्च इंजन रिजल्ट में SmallPDF टूल की वेबसाइट का यूआरएल सबसे पहले मिलेगा! (चित्रानुसार).

Step 2. Visit SmallPDF Tool Website

इसके बाद आपको इस पहले यूआरएल में क्लिक करके smallpdf टूल की वेबसाइट पर विजिट करना है! इसके अलावा आप इस लिंक में भी क्लिक करके SmallPDF टूल की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे!

Step 3. Unlock PDF

लॉगिन करने के बाद आप Dashboard में आ जायेंगे! यहां पर आपको नीचे की तरफ स्क्राल करना है! नीचे आपको Unlock PDF का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना है! 

Step 4. Choose PDF File

आगे Choose file में जाकर जिस भी फाइल को आपको unlock करना है उसको select कर लें!

Step 5. Really Unloack

फाइल सलेक्ट करने के बाद आप new page में Unlock PDF में क्लिक करें! अब आगे Really Unlock पर क्लिक करें! 

अब आपकी फाइल Unlock हो चुकी है! आप Download ऑप्शन में जाकर फाइल को Download करके अपने उपयोग में ला सकते हैं! 

तो इस तरह आप किसी भी PDF File को ऑनलाइन Unlock कर सकते हैं! 

आज हमने क्या जाना – Conclusion

आज के इस हिंदी लेख में हमने जाना की किसी पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटायें? (PDF File Se Password Kaise Hataye) या फिर ऑनलाइन कैसे हम किसी भी पासवर्ड लगे हुए लॉक पीडीएफ फाइल को अनलॉक कैसे कर सकते हैं? (PDF File Ko Unlocked Kaise Kare)

उम्मीद है आपको आज का पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटायें? यह लेख पसदं आया होगा! यदि आपके पास इस हिंदी आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो जरूर निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमे अवगत कराये!

ऐसे ही बेहतरीन जानकारी हर दिन प्राप्त करने के लिये हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आप का धन्यवाद! 

Exit mobile version