Site icon UseHindi.com

पैसे से पैसा कैसे कमाएं? हिंदी में, Paise Se Paisa Kaise Kamaye 2023

Spread the love
5/5 - (1 vote)

Paise Se Paisa Kaise kamaye – कई ऐसे बिज़नेस होते हैं जिनसे आप हार्ड वर्क करके पैसे कमाते हैं और कई ऐसे भी पैसे कमाने के तरीके जिनमें आपको पहले पैसा इन्वेस्ट करना होता है और फिर आप खूब सारे पैसे कमाते हैं! कई बार लोग एक कहावत भी कहते हैं पैसे से पैसा कमाया जाता है और ये कहावत बिलकुल सही है! 

मात्र 13 साल की उम्र में वॉरेन बफेट ने अपने दोस्त से कह दिया था कि अगर मैं 30 साल की उम्र तक मिलियर्स नहीं बना! तो मैं ओमाहा की सबसे ऊँची बिल्डिंग से कूदकर मर जाऊंगा बाकी आगे क्या हुआ वो आज आप सब जानते हैं!

अब आप सोच रहे होंगे वॉरेन बफेट ने ऐसा किया किया होगा जो आज वो इतने आमिर बन गए! इसका सही जवाब यही है कि उन्होंने अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट किया और पैसे से पैसा कमाया! 

आज के इस पोस्ट मे हम Paise Se Paisa Kaise kamaye 2023 और पैसे से पैसे कमाने के तरिके क्या हैं? के बारे में जानने वाले हैं! पैसा कमाना हर कोई चाहता है तो अगर आप पैसे से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें! 

30 + Retail Business Ideas in Hindi 2022 – रिटेल बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें

Paise Se Paisa Kaise kamaye 2023 – पैसे से पैसा कमाने के तरीके

ये बात सच है कि एक अमीर आदमी कभी भी खुद काम नहीं करता है! वो पैसों को काम पर लगाता है और करोड़ों कमाता है! लेकिन एक मध्यम या गरीब परिवार का आदमी पहले काम करता है मेहनत करता है और फिर पैसे कमाता है!

फिर भी इतनी मेहनत करने बाद वो हजारों लाखों भी बड़ी मुशिकल से ही कमा पाता है! तो इस पोस्ट में हम सेविंग किये गए पैसे को कहाँ निवेश करें और Paise Se Paisa Kamane Ke Tarike के बारे में जानेगे! 

1. शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे से पैसा कमाए | Make Money By Share Market in Hindi

स्टॉक मार्केट में आज के समय में लाखों करोड़ो लोग पैसे इन्वेस्ट करते हैं और पैसे लगाकर पैसे कमा रहे हैं! रोजाना करोडो शेयर बेचे और सेल किये जाते हैं! आप किसी भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने मोबाइल एप को इनस्टॉल करके शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं! 

रियल एस्टेट बिज़नेस कैसे करें – Real Estate Business Ideas in Hindi 2022

स्टॉक मार्केट में आप पैसे कई अलग अलग जगह लगा सकते हैं! जैस स्टॉक को सेल करके मुनाफा कमाना, ट्रेडिंग करके पैसे कमाना, एसआईपी में इन्वेस्ट करके आपसे कमाना या फिर म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके आप पैसे से पैसे कमा सकते हैं! 

अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले में एप की तलाश कर रहे हैं! तो हमने ट्रेडिंग करने वाले मोबाइल ऐप आर्टिकल भी लिखा है आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं! स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर आप बेहिसाब पैसा कमा सकते हैं! लेकिन इससे पहले आपको स्टॉक मार्केट के बारे में सारी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है! 

2. ब्याज मे पैसे पैसे देकर पैसे कमाना | Paise Se Paisa Kaise Kamaye

कई लोग जिनके पास अधिक पैसे होते हैं! उनसे ब्याज में पैसे ले लेते हैं क्योंकि जब उन्हें पैसों की जरुरत होती है! तो कहीं से ऋण न मिल पाने के कारण कई लोग ब्याज पैसे पैसे ले लेते हैं!

अगर आपके पैसे अधिक सेविंग है और आप अपने पैसे को मार्केट में लगाकर पैसे कमाना चाहते हैं! तो यह तरीका भी प्रॉफिट देने वाला हैं! इसमें अधिक ब्याज के रूप में आप अधिक पैसा कमा सकते हैं! 

लेकिन कई बार जिन्हें आप पैसे ब्याज देते हैं वो ब्याज चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं! ऐसे में आपको थोड़ा बहुत लॉस हो सकता है! ऐसे में आप जिसे आप उधार दे रहे हैं उनकी कुछ चीज अपने पास कोलेट्रल के रूप में रख सकते हैं जिससे आप अपने पैसों की भरपाई कर सकते हैं! 

3. क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर पैसे से पैसा कमाएं | Paise Se Paisa Kaise Kamaye

पैसे से पैसा कमाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है! यह एक डिजिटल करेंसी होती हैं! जिसमें आपको अधिक इन्वेस्ट करने पर उससे कई गुना अधिक प्रॉफिट भी कमा सकते हैं!

Commission Based Business Ideas in Hindi 2022 – कमीशन वाले बिज़नेस

ऑनलाइन चीजों को खरीदने के लिए आप क्रिप्टोकरेंसी का यूज कर सकते हैं! आज के समय में बहुत सारी क्रिप्टोकरेंसी हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं!

जब उनके रेट बढ़ेंगे तो क्रिप्टोकरेंसी को बेचकर अधिक अमीर बन सकते हैं! इसके आलावा आप क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं! 

4. म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करें और पैसे से पैसा बनाए

आज के समय में पैसे से पैसा कमाने का सबसे सरल तरीका म्यूच्यूअल फण्ड है! वैसे म्यूच्यूअल फण्ड में लगाया हुआ पैसा शेयर बाजार में लगता है! लेकिन यह शेयर बाजार में सीधे अपने पैसा लगाने के जोखिम से बचने और अपने पैसे को तेजी से बढ़ने का बहुत शानदार तरीका है!

दरअसल म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनिया आप और हम जैसे लोगो से पैसा इकठ्ठा करके एक बहुत बड़ा म्यूच्यूअल फण्ड यानी की करोडो रूपया इकठ्ठा करती है! और फिर इन पैसो को शेयर बाजार और कई जगह इन्वेस्ट करती है!

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड से अपने पैसे को और बढ़ाना चाहते है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में ग्रोव ऐप इस्तेमाल कर सकते है!

Groww ऐप क्या है? ग्रोव ऐप से म्यूच्यूअल फण्ड कैसे शुरू करें?

मोबाइल एप्लीकेशन से किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड को खरीदना और हर महीने कुछ पैसे इन्वेस्ट करना बहुत ज्यादा आसान होता है!

और तो और आप जीतनी जल्दी म्यूच्यूअल फण्ड स्टार्ट करेंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है! आप मात्र 500 रुपये हर महीने इन्वेस्ट करके भी म्यूच्यूअल फण्ड स्टार्ट कर सकते है!

यदि आप हर महीने कम से कम 100 रुपये से लेकर भी SIP करते है तो आपके कुछ ही सालो में लाँखो रुपये जमा हो जाएँगे! यदि आप जानना चाहते है कि आख़िर SIP क्या होता है तो इसके लिए आप हमारे SIP क्या होता है? आर्टिकल को पढ़ सकते हैं!

2023 में SIP कैसे शुरू करें?

5). करेंसी एक्सचेंज सर्विस से पैसे कमाएँ 

पैसे से पैसा कमाने का यह एक ऐसा तरीका है जो ग्लोबल मार्केट में यूज किया जाता है! करेंसी चेंज करने की इस सर्विस को फोरेक्स करेंसी ट्रेडिंग भी कहा जाता हैं! यूरोज को डॉलर से बदलना हो या रुपए को डॉलर में! ये सब फॉरेन करेंसी ट्रेडिंग का ही हिस्सा है!

भारत में भी कई ऐसे करेंसी एक्सचेंज सर्विस सेंटर बने हुए देखे होंगे! जहाँ पर विदेशी आकर अपने देश की करेंसी को चेज करते हैं और भारत की करेंसी लेते हैं! इस सर्विस में एक्स्ट्रा पैसे करेंसी हैं तो इस तरह की एक्सचेंज सर्विस स्टार्ट करके आप पैसे से पैसे कमा सकते हैं! 

6). पैसे ट्रांसफर करने की सर्विस देकर पैसे से पैसा कमाएं 

पैसा ट्रांसफर करने की सर्विस लोगो को देकर आप पैसे से पैसा कमा सकते हैं! रूरल एरिया में इस सर्विस का अधिक यूज किया जाता हैं! क्योंकि शहरी इलाकों में अधिकतर डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर का यूज कर लेते हैं! 

मोबाइल शॉप कैसे खोलें – Mobile Accessories Business Ideas in Hindi 2022

गांव वाले इलाको में आज भी मनी ट्रांसफर सर्विस सेंटर से लोग पैसे ट्रांसफर करते हैं! किसी भी बैंक लोन की पेमेंट करनी हो तो तब भी इस सर्विस सेंटर की हेल्प से लोग पेमेंट करते हैं! इस तरह के बिजनेस में आप एस्क्ट्रा पैसे ग्राहक से लेकर अपनी कमाई कर सकते हैं! 

7). बैंक में एफडी से पैसे कमाएं 

अक्सर हमारे परिवार के बड़े लोग हमे हमेशा एफडी करने की सलाह देते है! और आपने अपने घरो में यह भी सुना होगा की एफडी में पैसा बहुत ज्यादा सुरक्षित रहता है! हाँ, यह बात बिलकुल सत्य है, की एफडी को निवेश करने का सबसे सरल और सेफ तरीका माना जाता है!

इसलिए कई बैंकों में अलग अलग ब्याज दर पर लोग एफडी बनाकर अपना पैसा रखते हैं! जिसका सालाना ब्याज उनको मिलता रहता हैं!

अगर आप भी एफडी करके पैसा कमाना छाते है तो आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर अच्छी रकम की एफडी बनाकर रख सकते हैं!

जिस पर हर साल आप एक अच्छा ब्याज लेकर प्रॉफिट ले सकते हैं! एफडी बनाने एक लिए आप अपने पैसे लेकर नजदीकी ब्रांच में जाकर एफडी बना सकते हैं!

8). Buy और Rent से पैसे कमाएं 

दोस्तों आज के समय में Buy and Rent का भी बहुत प्रचलन चल रहा है! यानी की आपके पास अगर पैसे है तो आप अलग अलग प्रोडक्ट खरीद सकते है और फिर उन्हें रेंट में देकर पैसा कमा सकते है!

उदहारण के लिए, माना आपने एक या फिर दो बाइक लिए और ओला, स्विगी या फिर जोमोटो में डिलीवरी के लिए लगा दी तो अब हर महीने आपको इनसे किराया आएगा! इसी तरह आप अपनी कार को भी OLA, UBER जैसे कम्पनीयो में किराये पर लगा सकते है!

इसके अलावा अगर आपके पास कुछ ज्यादा पैसे है तो आप प्रॉपर्टी खरीदकर उसे भी किराये में लगा सकते है! जिससे हर महीने आपको हजारो और लाखो की कमाई होना निश्चित है!

और आपको बता दे की पैसे से पैसा कमाने के सभी तरीको में सबसे अच्छा और मुनाफे वाला तरीका Buy and Rent को ही बताया जाता है!

9). बिज़नेस में पैसे लगाकर पैसे कमाएं 

आप अगर खुद का बिजनेस करना चाहते और बिजनेस करने की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास बिजनेस में इन्वेस्ट करने पैसों का होना बहुत ही जरुरी है! किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास अच्छी खासी पूंजी होनी जरुरी है! 

20+ Diwali Business Ideas in Hindi 2022 – दिवाली में शुरू करें ये बिजनेस 

आप अन्य लोगों के साथ उन बिजनेस में पैसे लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं! अगर आप खुद का बिजनेस स्टार्ट नहीं करना चाहते हैं तो अपने जानकारों के साथ मिलकर उनकी कंपनी में पैसा लगाकर आप पैसे से पैसा कमा सकते हैं! 

अब आखिर में सवाल यही खड़ा होता है कि यह तरीके आप तभी अपना सकते हैं जब आपके पास इकट्ठा पैसा हो तो स्वाभाविक बात है इसके लिए आपको पहले पैसे कमाने पड़ेंगे तभी आप पैसे से पैसा बना सकते हैं!

10. दूसरों की कंपनी में इक्विटी खरीदकर पैसे कमाएं

जब किसी के पास अधिक पैसे होते हैं तो ऐसे लोग एक इन्वेस्टर बनकर दूसरों को कम्पनी में इन्वेस्ट करते हैं जिसके बदले उन्हें कंपनी ऑनर द्वारा इक्विटी दी जाती है जिससे जो लोग इन्वेस्ट करते हैं इस कंपनी में उनकी भी हिस्सेदारी हो जाती है जिससे इंवेस्टर को अधिक पैसा भी मिलता है।

FAQs – People Also Asks

पैसा कैसे कमाएं?

पैसे कमाने के लिए आपको संभवतः कुछ काम करने की जरूरत होगी, जैसे कि नौकरी करना, व्यापार शुरू करना, या नीतियों को अपनाकर समय के साथ अपने पैसे को बढ़ाना। साथ ही आप अपने खर्चों को कम करके अपने पैसों को बचा सकते हैं और समय के साथ अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं!

पैसे कैसे कमाएं

घर बैठे आप निम्न तरीकों को अपना कर पैसे कमा सकते हैं
वस्तुओं को पहुंचाने की सेवा देकर
ऑनलाइन काम करके
घर में दुकान ओपन करके
ऑनलाइन सेलर बनकर
ब्लॉगिंग, यूटयूब से
घर में लघु उद्योग ओपन करके

एक दिन में एक लाख कैसे कमाएं

आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन या फिर शेयर में मार्केट ट्रेडिंग करके एक दिन का एक लाख से अधिक पैसा कमा रहे हैं। लेकिन इसके लिए आपको इस बारे में जानकारी होनी भी जरूरी है।

एक दिन का 2000 कैसे कमाएं

आप चाय की दुकान ओपन करके, रेडी लगाकर, नाश्ता बेचकर, फल या सब्जी की दुकान लगाकर एक दिन का 2000 कमा सकते हैं।

5000 में कौन सा बिजनेस करें

5000 रुपए में खाने स्टॉल, चाय का बिजनेस, सब्जी की दुकान, दूध बिजनेस, सिलाई की दुकान, और अन्य छोटे बिजनेस आप स्टार्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने पैसे से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जाना हमने ऐसे तरीकों के बारे में आपको बताया जिनसे आप पैसे से पैसा कमा सकते हैं! आप अपने पैसों को Invest करके उससे अच्छा Return पा सकते है!

अगर आपके पास एक्स्ट्रा सेविंग है या फिर आप सोच रहे हैं पैसा कहा इन्वेस्ट करें और ये समझ नही आ रहा है तो आप इस Paise Se Paisa Kaise kamaye 2023 पोस्ट की मदद से अपने पैसों को सही जगह Invest कर सकते है और अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे! 

Exit mobile version