Site icon UseHindi.com

OTP Full Form in Hindi | ओटीपी कोड है? OTP का फुल फॉर्म क्या है?

Spread the love
Rate this post

Hi नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है ओटीपी क्या है? (OTP Kya Hai) और ओटीपी का फुल फॉर्म क्या है? (OTP Ka Full Form in Hindi) ओटीपी एक बार इस्तेमाल किये जाने वाला पासवर्ड होता है और एक बार उपयोग के बाद OTP इनवेलिड हो जाता है!

यदि आप अपने बैंक अकाउंट या सोशल मीडिया प्रोफाइल को सुरक्षित रखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े!

यदि आप अपनी जरुरी जानकारी या पर्सनल डाटा जैसे बैंकिंग इनफार्मेशन, पासवर्ड्स और कागजात को इंटरनेट पर सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको ओटीपी क्या है इसका फुल फॉर्म क्या है?

और यह कैसे काम करता है साथ ही ओटीपी आपके पर्सनल डाटा को कैसे सिक्योर करता है? जानना बहुत आवश्यक है!

दरअसल ओटीपी कोड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में या आपके ईमेल में भेजा जाता है ताकि इसे केवल आपके द्वारा ही सुरक्षित इस्तेमाल किया जा सके! अक्सर Banking में, एटीएम से पैसे चोरी या फिर Social Media इत्यादि का सबसे बड़ा कारण ओटीपी का लीक होना भी होता है! 

तो चलिए आगे बढते है और ओटीपी क्या है? (OTP Kya Hai) और ओटीपी का फुल फॉर्म क्या है? (OTP Full Form in Hindi) के बारे में विस्तार से जानते है:

OTP Full Form in Hindi | ओटीपी कोड है? OTP का फुल फॉर्म क्या है?

[ OTP Kya Hai – OTP Full Form in Hindi ]

Note: कई बार OTP कोड पूछने के लिए आपको Fraud कॉल्स या मेल भी आयी होंगी! आप गलती से भी अपना ओटीपी कोड किसी को ना बताये!

वर्तमान समय में ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग बहुत ज्यादा होने लगी है! जैसे ऑनलाइन शॉपिंग के बाद हम Debit card या Credit Card से पेमेंट करते है तो उसी समय हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आता है!

इस कोड को ऑनलाइन पेमेंट करते समय उपयोग किया जाता है! तब जाकर पेमेंट प्रोसेस सक्सेस होती है!

यदि आप ऑनलाइन पेमेंट कर रहे तो ऐसे में ओटीपी कोड यह सुनिश्चित करता है की ऑनलाइन शोपिंग और इसके लिए पेमेंट आपके ही द्वारा की जा रही है!

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान यदि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल में भेजे गए ओटीपी कोड को ऑनलाइन पेमेंट में इस्तेमाल नहीं किया गया तो पेमेंट प्रोसेस Cancel हो जाती है!

ओटीपी का फुल फॉर्म – OTP Ka Full Form

OTP Full Form in Hindi – ओटीपी का Full Form One Time Password होता है! यह एक तरह का Security Code होता है जो 4 से 6 डिजिट का होता है! ओटीपी को आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ई मेल आईडी में भेजा जाता है!

OTP Meaning in Hindi: ओटीपी का हिंदी में फुल फॉर्म एक बार इस्तेमाल किये जाने वाला पासवर्ड होता है! वन टाइम पासवर्ड आपके किसी भी ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है!

ओटीपी कोड क्या है – OTP Kya Hai in Hindi

ओटीपी कोड एक बार उपयोग किये जाने वाला पासवर्ड होता है! ओटीपी कोड को आपके उस मोबाईल नंबर या E-Mail ID में भेजा जाता है, जिसे आपने उस ऑनलाइन अकाउंट को बनाते समय इस्तेमाल किया था!

यह ऑनलाइन अकाउंट आपका किसी बैंक में या किसी शॉपिंग वेबसाइट जैसे Amazon या Flipcart में हो सकता है!

इस One Time Password को आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर में भेजने के बाद इसे इस्तेमाल करने की भी एक सिमित अवधि अर्थात टाइम पीरियड होता है! आपको इस टाइम पीरियड के अंदर ही इस ओटीपी कोड को अपने ऑनलाइन अकाउंट में इस्तेमाल करना होता है!

उस टाइम लिमिट में यूज नहीं कर पाने पर ओटीपी कोड इनवैलिड हो जाता है, आपके उस अकाउंट में होने वाली ऑनलाइन एक्टिविटी या किसी भी प्रकार की Online Transaction को भी तुरंत कैंसिल कर दिया जाता है! 

जिससे यह जाहिर हो जाता है की या तो आप उस ऑनलाइन अकाउंट के Owner या मालिक नहीं है! या आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल हो रहा है! इसलिए ओटीपी कोड आपके अकाउंट में ऑनलाइन हो रही एक्टिविटी को सिक्योर करता है! 

ओटीपी कोड 4 से लेकर 6 अंकों का होता है! One Time Password की इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य, आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर या E-mail ID का रियल टाइम में ऑनलाइन वेरिफिकेशन करना भी होता है!

ओटीपी कोड क्यों जरूरी है – OTP Kyu Jarui Hai in Hindi

कभी भी अगर आप किसी भी एटीएम पर अपना Debit Card & Credit Card यूज़ करते हैं, तो सही पिन डालकर ही आप एटीएम का उपयोग कर पाते हैं! अगर आप गलत pin डालेंगे तो आप एटीएम से पैसे नहीं निकल पाएंगे!

वैसे ही आप कोई ऑनलाइन प्रोसेस कर रहे हैं और आपके मोबाईल में ओटीपी तो आया लेकिन आपने गलत ओटीपी का इस्तेमाल कर दिया! आपका प्रोसेस कम्प्लीट नहीं हो पायेगा! यहां पर यह बहुत ही जरूरी हो जाता है! 

मैंने इससे पहले आपको बताया है ओटीपी कोड का मुख्य Aim आपकी पर्सनल डिटेल्स की सुरक्षा करना है! कभी अगर आपने जरुरी डाक्यूमेंट्स में कुछ correction कर रहे हैं तब भी ओटीपी कोड बहुत जरूरी हो जाता है!

जैसे आप ऑनलाइन प्रोसेस से अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव कर रहे हैं तो आधार कार्ड विभाग ओटीपी भेजकर वेरिफाई करती है! 

ओटीपी कोड का इस्तेमाल कहाँ होता है – Where OTP is Used in Hindi

इन्हें भी पढ़ें

  1. SWIFT Code क्या है? किसी भी बैंक का ऑनलाइन कैसे पता करें!
  2. ICR Code क्या है MICR Code और IFSC Code में क्या अंतर है! 
  3. SIDBI क्या है? SIDBI का क्या कार्य होता है Hindi mai!

ओटीपी कोड के फायदे क्या हैं – OTP Benefits in Hindi

User Verified – ओटीपी कोड से वास्तविक यूजर की पहचान हो जाती है! आप कोई भी पासवर्ड बदल रहे हैं या फिर बैंक से जुड़े कोई भी प्रोसेस कर रहे हैं! तो उस वक्त आपके मोबाईल नंबर पर ही ओटीपी कोड आएगा जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहेगी!

Fraud से बचना – जब भी हम कोई ऑनलाइन बैंक से जुड़े प्रोसेस करते हैं, तब बैंक बिना अकाउंट होल्डर से पूछे कोई भी ओटीपी नहीं भेजता है! इस तरह अकाउंट होल्डर की पहचान की जाती है!

इससे Financial Transaction में हम ठगी के शिकार होने से बच जाते हैं!

Verified Fast – ओटीपी कोड के द्वारा यूजर की पहचान बहुत जल्दी हो जाती है! ओटीपी कोड को submit करने का समय fix होता है! आप दोबारा रिसेंड भी कर सकते हैं! 

Device Lock – आपको अपने पर्सनल डिटेल्स आइडिया किसी भी डिवाइस में ओपन करने के लिए first ओटीपी कोड की आवश्यकता होगी! जिससे यूजर की पहचान हो जाती है!

कई बार ओटीपी का आपके मोबाईल नंबर पर समय पर ना आना एक मुसीबत बन जाती है! इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे आपके मोबाईल में मैसेज ऑप्शन में मैसेज फुल चुका हो या फिर मैसेज डाटा एप क्लियर ना हुआ हो!

ऐसे में आप मोबाईल रिस्टार्ट करें और या फिर सिम कार्ड को दूसरे मोबाईल में लगाकर चेक करें! 

निष्कर्ष – Conclusion

आज इस पोस्ट में हमने ओटीपी क्या है? (OTP Kya Hai) और ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है (OTP Full Form Kya Hai) विस्तार से जाना! 

साथ ही OTP कैसे काम करता है (OTP Kaise Kaam Karta Hai) और ओटीपी पर्सनल डाटा को कैसे Secure करता है और ओटीपी कोड के फायदे क्या हैं (OTP Benefits in Hindi) विस्तार से बताया!

इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम एक और जानकारी देना चाहते हैं! कभी भी आपके मोबाईल नंबर पर कोई Unknown ओटीपी कोड आये तो आप उसको तुरंत डिलीट कर दें! 

आशा करते है आपको आज के इस पोस्ट (OTP Kya hai) से ओटीपी के बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला होगा! यदि आपके पास इस Hindi पोस्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर बताये!

आप हमारे इस पोस्ट को Share (Facebook, WhatsApp, Twitter में) अवश्य करें! साथ में हमारे इस हिंदी ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर लें!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version