Site icon UseHindi.com

Online Challan Kaise Bhare – ऑनलाइन ई ट्रैफिक चालान क्या है? Traffic E Challan 2022

Spread the love
1.4/5 - (14 votes)

Hello Dosto, आज के इस पोस्ट में हम ऑनलाइन ई ट्रैफिक चालान कैसे भरें? (Online Challan Kaise Bhare) के बारे में जानेंगे! अगर आपका या आपके किसी भी दोस्त का किसी भी तरह से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक चालान होता है तो उसे आप ऑनलाइन पे कर सकते हैं! 

अक्सर लोग चालान की हुई पेमेंट को पे करने में देरी कर देते हैं जिससे उनका चालान कोर्ट में चला जाता है! उसके बाद भारी खर्चा तो होता ही साथ में उन्हें कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं! 

कोर्ट में चालान जाने से आपका ऑनलाइन पे करने का ऑप्शन ही खत्म हो जाता है! इसलिए अगर आपको मालूम है कि आपका चालान हो चुका है या घर के एड्रेस पर चालान कॉपी आ चुकी है तो उसे तुरंत ही ऑनलाइन जमा कर दें! 

आज के इस पोस्ट में हम ऑनलाइन ई ट्रैफिक चालान कैसे भरें? (Online Challan Kaise Bhare) E Challan Status ऑनलाइन कैसे चेक करें? के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानेंगे! तो बिना विलम्ब किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं! 

Flight Ticket Book Kaise Kare: मोबाइल एप से फ्लाइट का टिकट बुक करें

Online Challan Kaise Bhare - ऑनलाइन ई ट्रैफिक चालान क्या है? Traffic E Challan 2022

ई चालान क्या है? (What is E Challan in Hindi)

E Challan भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली साथी परिवहन सेवा की ऑनलाइन चालान सर्विस है! यह एक एप्प्लेक्शन है जिसका यूज Web Portal और Mobile App के माध्यम से किया जा सकता है!

इसे सारथी परिवहन सेवा (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) के अंतर्गत जोड़ा गया है! इसका मुख्य उद्देश्य देश भर में ट्रैफिक सुविधा को कंट्रोल करना है! 

अक्सर आप पहले देखते होंगे की सड़कों में होने ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये जाने वाले चालान मैनुअल होते थे जिसमें रिसिप्ट का यूज किया जाता था! लेकिन अब E Challan से चालान भुगतान ऑनलाइन और ट्रांसपेरेंट हो गया है! 

Online Traffic E Challan कैसे भरें? जानिए इन आसान स्टेप से 

E Challan भरने का यह तरीका हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे ताकि आप अपने Mobile या Computer से Online भर सकें और आपको कोर्ट के चक्कर लगाने की जरुरत न पड़ें!

Step 1. E Challan Website में विजिट कीजिये!

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल ब्राउज़र में www.echallan.parivahan.gov.in/ वेबसाइट में विजिट कीजिये!

आगे Pay Online ऑप्शन में क्लिक कीजिये! अब आप दायीं तरफ बने Challan Number ऑप्शन, Vehicle Number ऑप्शन या फिर Dl Number डालकर अपना चालान चेक कर लीजिये!

Step 2. Dl Number एंटर कर दीजिये! 

अब आगे आप Dl Number नंबर डाल दीजिये, कैप्चा को भर दीजिये और Get Details ऑप्शन में क्लिक कर दीजिए! अब आप नीचे की तरफ दी गयी डिटेल्स को सही तरीके से जाँच लीजिये !

यहाँ पर आपको जिसके नाम गाड़ी है उसका Name, RC Number, Dl Number, चालान कितने का हुआ है और कौन सी तारीख में हुआ है! यह सभी डिटेल्स आपको स्क्रीन में शो हो जाएँगी! 

अगर आप चालान का प्रिंट निकलना चाहते हैं तो Challan Print ऑप्शन में क्लिक कीजिये! इसमें भी आपको सभी सीटेल्स मिल जाएँगी! 

Step 3. Online E Challan का पेमेंट कीजिये!

चालान को भरने के लिए आप Payment ऑप्शन के नीचे Pay Now पर क्लिक कीजिये! अगर यहाँ पर Pay Now का ऑप्शन आ रहा है तो आप चालान ऑनलाइन पे कर सकते हैं! अगर यहाँ पर I Botton का ऑप्शन आ रहा है तो इसका मतलब आप चालान कोर्ट में भेज दिया गया है! 

आप I Botton पर जब कर्सर रखेंगे तो आपको सामने कौन से कोर्ट में आपका चालान भेजा गया वह शो हो जायेग तो ऐसे में आपको कोर्ट में जाकर अपन चालान भरना होगा! 

चालान को ऑनलाइन पे करने के लिए Pay Now पर क्लिक कीजिये! आगे Mobile नंबर डालकर ओटीपी एंटर कर लीजिये और Submit पर क्लिक कीजिये! 

Submit पर क्लिक करते ही आपके चालान की डिटेल्स सिस्टम अपने आप कैच कर लेगा! आगे Next ऑप्शन में क्लिक कीजिये और Proceed With Net Payment पर क्लिक कजिये! 

Step 4. Internet Banking से पेमेंट कीजिये! 

आगे आपको पेमेंट करने कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे जैसे SBI Net Banking, Other Bank Net Banking, NFT Transfer और RTGS Transfer से पेमेंट कर सकते हैं! आगे Other Bank Net Banking ऑप्शन में क्लिक कीजिये! बैंक का नाम चुन लीजिये!

Make Payment पर क्लिक कीजिये! Make Payment पर क्लिक करते ही जिस बैंक का आप इंटरनेट बैंकिगं यूज करते हैं उसमें सिस्टम अपने रिडारेक्ट कर देगा! अब आपने नेटबैंकिंग से पेमेंट कर दीजिये! 

Step 5. Payment Status चेक कीजिये!

Payment Status जानने के लिए आप दोबारा www.echallan.parivahan.gov.in/ वेबसाइट में जाइये और Check Challan Status में क्लिक कीजिये! आगे अपना DL Number एंटर कीजिये! आपने जो पेमेंट की है उसका स्टेटस आपको यहाँ पर शो हो जायेगा! आप चाहें तो पेमेंट स्लिप का प्रिंट भी यहाँ से निकाल सकते हैं! 

तो इस तरह आप Online E Challan को भर सकते हैं आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है! अब आप किसी भी साइबर कैफे में जाकर एक्स्ट्रा चार्ज देकर ई ट्रैफिक चालान बिलकुल ना भरें क्योंकि E Challan भरने का Online सबसे आसान तरीका है! 

Conclusion

आज के इस लेख में हमने ई चालान क्या है? (E Challan Kya Hai) और ऑनलाइन ई ट्रैफिक चालान कैसे भरें? (Online Challan Kaise Bhare) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की! आपके चालान होने पर अगर आपको चालान की पर्ची दी गयी है तो इसे संभाल कर रखें क्योंकि जब भी आप ऑनलाइन चालान भरेंगे तो आपको इ चालान नंबर की जरुरत पड़ सकती है! 

आप अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन चालान भर सकते हैं! आजकल चालान होने पर आरटीओ ऑफिस से मैसेज भी भेजा जाता है जिसमें पेमेंट लिंक दिया जाता है आप उस लिंक पर जाकर भी पेमेंट कर सकते हैं! 

हमारा यह (Online Challan Kaise Bhare) आर्टिकल आपके काम आया हो तो इसे शेयर जरूर करें! साथ ही यदि आपके पास ऑनलाइन चालान कैसे भरें? से जुड़ा कोई भी सवाल या फिर सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरूर बताये!

हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

Exit mobile version