क्या आप भी अपने बाइक के लिए इंश्योरेंस ढूढ़ रहे है! आज के इस हिंदी ब्लॉग में हम Bike Insurance Policy क्या है? और Policy Bazaar se Bike Insurance kaise Kare जानने वाले है!
किसी भी Vehicle का Insurance आज के समय में Online आसानी से हो जाता है! लेकिन अधिकतर लोगो को Online Bike Insurance कैसे किया जाता है? के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है!
इसलिये जानकारी के आभाव के कारण आपको अपने बाइक Insurance कमीशन देकर साइबर कैफे से बनवाना पड़ता है!
इस पोस्ट में हम आपको Online Bike Insurance Policy Bazaar से कैसे करे? की प्रोसेस बिल्कुल Step By Step बताने वाले है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े!
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है – Bike Insurance Policy in Hindi
Bike Insurance Policy Kya Hai: बाइक इन्शुरन्स पालिसी IRDA द्व्रारा प्रमाणित एक पालिसी Plan होता है! जिसके तहत किसी भी दुपहिया वाहन (Bike) के चोरी, दुर्घटना या फिर किसी आपदा में क्षतिग्रस्त हो जाने पर वाहन मालिक को नुकसान के ऐवज में कुछ बीमाकृत राशि यानी की Coverage दिया जाता है!
बीमाकृत राशि जिस भी कंपनी से बाइक इन्शुरन्स पालिसी को ख़रीदा जाता है उसके द्वारा वाहन मालिक को कुछ नियमों के अनुसार की जाने वाली भरपाई की रकम होती है!
IRDA का फुल फॉर्म Insurance Regulatory & Development Authority होता है!
बाइक इन्शुअरन्स पालिसी आपके (वाहन मालिक) और Insurance Company के बीच में एक तरह का Fix Contract होता है!
जिसमें दोपहिया वाहन मालिक को सालाना कुछ Payment Insurance Company को देना होता है!
यह एक तय समय के लिए होता है जिसके बाद यह निरस्त हो जाता है! फिर नया Insurance खरीदना होता है!
किसी भी दोपहिया वाहन या अन्य किसी बड़े वाहन के लिए इन्शुरन्स पालिसी को भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है!
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत चालक या वाहन मालिक के पास वाहन के Insurance Documents ना होने पर उन्हें भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाता है!
इंश्योरेंस पॉलिसी कितने प्रकार की होती है – Types of Insurance Policy in Hindi
मुख्यतः यह 3 प्रकार की होती है –
- First Party Bike Insurance
- Second Party Insurance
- Third-Party Bike Insurance
फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस (First Party Insurance)
कोई भी वाहन का मालिक खुद एक First Party होता है! किसी भी कम्पनी से अगर Insurance होता है तो ऐसे में Insurance Company वाहन के नुकसान होने पर या वाहन, मालिक को चोट लगने पर सीधे लाभ दिलाता है!
इसमें वाहन और वाहन मालिक दोनों शामिल होते हैं!
सेकंड पार्टी इंश्योरेंस (Second Party Insurance)
जब कोई Insurance Company किसी वाहन मालिक को उसके वाहन का Insurance बेचती है! तो उस इन्शुरन्स कम्पनी को सेकंड पार्टी इंस्युरेन्स कहते है!
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (First Party Insurance)
इस तरह के इन्सुरेंस में किसी भी वाहन या व्यक्ति को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है किन्तु जिस वाहन से अन्य व्यक्ति के वाहन या उस व्यक्ति को क्षति होती है उसे कोई भी मुआवजा नहीं मिलता है!
इसमें वाहन चालक को कोई भी राहत नहीं दी जाती है! कोई भी नए दोपहिया वाहन के लिए 5 साल तक Third-Party Insurance कराना अनिवार्य होता है!
किसी अन्य Commercial वाहन के लिए यह 3 साल के लिए अनिवार्य है! Third-Party Insurance ना होने पर जुर्माना लगने का नियम भी है!
Third-Party Bike Insurance में वाहन को होने वाली क्षति, अन्य व्यक्ति की मौत या नुकसान और किसी अन्य व्यक्ति के घर की दिवार, घर, या दुकान को हुए नुकसान को Converge करता है!
आज के समय में Online किसी भी बीमा कंपनी से Bike या किसी अन्य वाहन का Insurance करना बहुत आसान हो गया है!
इसके लिए बीमा कंपनी बीमा करने का Payment भी Online लेती है जिसमें आप Credit Card, Debit Card, UPI Payment या फिर Internet Banking से Payment कर सकते हैं!
Insurance Company आपके Email पर आपके Insurance की जानकारी कुछ ही समय में भेज देती है!
पालिसी बाजार से बाइक का बीमा कैसे करें – Policy Bazaar se Bike Insurance kaise Kare
आइये अब हम Step by Step जान लेते हैं पॉलिसी बाजार से हम कैसे बाइक का बीमा (Online Bike Insurance) कर सकते हैं –
Step 1. सबसे पहले आप कंप्यूटर में अपने पसंदीदा Browser को ओपन करके bike insurance policybazaar सर्च करें!
आपको सबसे पहला लिंक पालिसी बाजार का मिलेगा! इस लिंक में क्लिक कीजिए! (चित्रानुसार)
Step 2. अब आप Policy Bazaar के Home Page पर आ जायेंगे! यहां पर Two Wheler Insurance पर क्लिक करें! आगे अपना बाइक का नंबर Type करें!
अगर आपको Bike का नंबर याद नहीं है तो आप Don’t Have Bike Number पर click कर दें!
Step 3. आगे State का नाम, RTO Office का कोड select करें, जैसे मैं यहां पर DL-7S को चुन लेता हूँ!
इसके बाद आप उस कम्पनी को चुन लें जिस कम्पनी की आपकी Bike है! मैं यहां पर Hero Motor crop को select कर लेता हूँ!
Step 4. अब आप Model को select कर लें, मैंने Maestro को select कर लिया है!
आगे Variant को चुन लें! यहाँ पर आपको यह select करना है कि आपकी Bike कितनी CC की है!
Step 5. आगे Registration Year को select करें और Currant Policy की Details को Submit करें!
यहाँ पर आप पुरानी Bike Insurance Policy Expired हो चुकी है या होने वाली यह Details को Submit करें!
Step 6. आगे आपको अलग अलग Insurance Company का एक Fix Amount Value के साथ एक Chart दिख जायेगा!
इसमें आप कितने साल का बीमा करवाना चाहते हैं यह select कर लें! यह option आपको दायीं तरफ मिल जायेगा!
Step 8. अब आप NAV Value को सबसे अधिक Amount पर जाकर Save कर दें! NAV का मतलब Net Asset Value होता है!
यह आपके बाइक या स्कूटर की एक Net Value होती है! आपको ऊपर की तरफ दिए गए Third Party Liability Only ऑप्शन पर क्लिक करना है!
Step 9. आपको जिस भी बीमा कम्पनी से बीमा करवाना है उस पर क्लिक कर दें! आगे Name, Mobile Number, Email Id, Address और Pin Code डाल दें और Continue to Step 2 पर क्लिक कर दें!
Step 10. Step 2 में Nominee Name और Nominee Age डाल दें! अब आगे Step 3 में Bike Registration Number, Engine Number, Chassis Number, Registration Date डाल दें!
Step 11. इसके बाद आप Last Step में पहुँच जायेंगे! जहाँ पर आप बायीं तरफ अपनी Personal Details को Verify कर सकते हैं! और दायीं तरफ बीमा कंपनी की Details और बीमा के लिए Payment का option आपको दिखेगा!
आप चाहे तो यहां से भी बिमा कंपनी बदल सकते हैं! आगे Payment आपको जिस भी Mood से करना है आप कर सकते हैं!
अब आपका Two Wheeler Insurance की कॉपी बीमा कंपनी द्वारा आपके इमेल पर भेज दी जाती है जिसका आप Printout निकाल सकते हैं!
तो इस तरह कुछ आसान Steps के साथ आप Policy Bazaar से अपने Two Wheeler का Insurance करा सकते हैं!
Two Wheeler Insurance Policy Documents को Download कैसे करें?
हमने इस Post में आपको Two Wheeler Insurance Policy की विधि को Step by Step बताया है! जब आप आखिर के Step में Payment बीमा कम्पनी को कर लेंगे तब बीमा कंपनी आपको Email के द्वारा आपका Insurance Documents आपको भेज देगी!
आपको अपनी Email खोलकर वहां से आप Two Wheeler Insurance Documents को बड़ी आसानी से Download कर सकते हैं! आप अपनी Email Id से Printout निकाल सकते हैं!
आप इन Bike Insurance Policy Documents को Google Drive में भी Save करके रख सकते हैं!
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस हिंदी लेख में हमने Bike Insurance Policy क्या है? Insurance Policy कितने प्रकार की होती है (Types of Insurance Policy in Hindi) और Online Bike Insurance Policy Bazaar से कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की!
उम्मीद है आपको इस आर्टिकल (Bike Insurance Policy Online in Hindi) के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें Comment Box में Comment करके जरूर बताये!
और पोस्ट को Social Media (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter Etc.) पर जरूर Share कीजिये!
इस लेख को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
I was able to find good info from your content.