Site icon UseHindi.com

NMMS एग्जाम क्या है? कैसे आवेदन करें? NMMS Scholarship Exam in Hindi

Spread the love
5/5 - (1 vote)

NMMS Scholarship Exam in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हम एक महत्वपूर्ण विषय NMMS स्कॉलरशिप क्या है? और एनएमएमएस के लिए आवेदन कैसे करें? के बारे में चर्चा करने वाले है!

इसके साथ ही NMMS Exam Syllabus, Exam Fees, और परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट हिंदी पुस्तकें के बारे में जानेंगे। 

अक्सर कई बार देश में कई मेधावी छात्रों को फाइनेंसियल समस्याओं के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है! किसी राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में शिक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

शिक्षा को ही व्यक्तिगत और सामाजिक विकास की आधारशिला के रूप में जाना जाता है। शिक्षा मनुष्य को सशक्त बनाता है, ज्ञान और कौशल विकसित करता है। अच्छी शिक्षा छात्र के जीवन की दिशा को आकार देता है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा छात्रों का आर्थिक, सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से सहयोग किया जाता है। 

भारत सरकार द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों का समर्थन करने के लिए और वित्तीय सहयोग के लिए कई छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

इस प्रकार एनएमएमएस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से कई छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने और बेहतरीन करियर बनाने का अवसर प्रदान किया जाता है। 

NMMS एग्जाम क्या है? कैसे आवेदन करें? NMMS Scholarship Exam in Hindi

NMMS का पूरा नाम 

NMMS का पूरा नाम National Means-cum-Merit Scholarship हैजिसे हिंदी में “राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना” कहा जाता है। यह भारत में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाने वाले एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उदेश्य देश में आर्थिक रूप से वंचित प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। 

एनएमएमएस छात्रवृत्ति क्या है?

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप योजना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 में शुरू किया गया था। NMMS शिक्षा स्तर को बढ़ाने, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के स्कूल छोड़ने की दर कम करने और उनके शिक्षा को जारी रखने हेतु लागु किया गया एक प्रकार का एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। 

यह योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं से 12वीं तक छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है इसके लिए छात्रों को NMMS एग्जाम को उत्तीर्ण करना होता है।

NMMS परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र अपनी माध्यमिक शिक्षा (12 वीं कक्षा तक) पूरी करने तक हर महीने छात्रवृत्ति राशि प्राप्त कर सकते है जिससे छात्रों को अपने शिक्षा को जारी रखने में बहुत मदद मिलती है।

NMMS स्कॉलरशिप के लिए पात्र बनने के लिए, छात्रों को राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित कुछ मानदंडों (पारिवारिक आय, पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों का प्रतिशत) को पूरा करना होता है। छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने शिक्षा को आगे बढ़ाने में सक्षम होते हैं। 

NMMS एग्जाम 

यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है! NMMS परीक्षा में छात्रों की मानसिक क्षमता और शैक्षिक योग्यता का आकलन किया जाता है। और यह परीक्षा को Online मोड में आयोजित किया जाता है। इसमें मुख्यतः दो पेपर होते हैं: 

  1. मानसिक क्षमता परीक्षण (Mental ability test) और 
  2. शैक्षिक क्षमता परीक्षण (Scholastic ability test)। 

मानसिक क्षमता परीक्षण के अंतर्गत छात्रों के Reasoning और Critical thinking skills, का मूल्यांकन करता है और शैक्षिक क्षमता परीक्षण में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों में उनके क्नोलाज का परीक्षण करता है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप आवेदन के लिए पात्रता मापदंड – NMMS 2023 Eligibility Criteria

तो आइये जान लेते है NMMS कार्यक्रम के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता मानदंड जो शायद एक राज्य से दूसरे राज्य में थोड़ा भिन्न हो सकते हैं। कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार है:

एनएमएमएस परीक्षा पाठ्यक्रम – NMMS exam syllabus in Hindi

मुख्य रूप से, NMMS परीक्षा को छात्रों की मानसिक क्षमता, तर्क कौशल और शैक्षणिक ज्ञान को जांचने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एग्जाम के पाठ्यक्रम में आम तौर पर दो सेक्शन में रखा गया है: MAT और SAT, जिनका सिलेबस इस प्रकार है:

Section I – मानसिक क्षमता परीक्षण (एमएटी) पाठ्यक्रम:

Section II – शैक्षिक योग्यता टेस्ट (एसएटी) पाठ्यक्रम:

एनएमएमएस के लिए आवेदन कैसे करें? – NMMS Scholarship apply online

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किस प्रकार करें और आवेदन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल होते है जो की इस प्रकार है:

इस प्रकार कैंडिडेट्स एनएमएमएस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है यह ध्यान रखे कि आवेदन प्रक्रिया एक राज्य से दूसरे राज्य में थोड़ी भिन्न हो सकती हैं। इसलिए, दिए गए अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और समझें।

एनएमएमएस कार्यक्रम के उद्देश्य और लक्ष्य 

NMMS कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य और उदेश्य यह होता है की कोई भी छात्र शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक परेशानियों के कारण पीछे ना रहे छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने जीवन की उचाईयों को करने में सक्षम बने। NMMS कार्यक्रम के प्राथमिक लक्ष्य और उद्देश्य इस प्रकार हैं:

NMMS Scholarship Application Release Date

NMMS (नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप) एग्जाम फॉर्म रिलीज़ करने की तारीख उस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर अलग हो सकती है, जिसमें आप रहते हैं। उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, नागालैंड, हरियाणा, महाराष्ट्, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य प्राधिकरण द्वारा अक्टूबर 2023 में NMMS Application Form को जारी किया जायेगा। 

NMMS छात्रवृत्ति राशि – NMMS exam scholarship amount

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप के लिए स्कॉलरशिप राशि प्रत्येक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में अलग-अलग हो सकती है। NMMS छात्रवृत्ति को राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के शिक्षा विभागों या परीक्षा अधिकारियों के द्वारा प्रदान की जाती है।

सामान्य तौर पर, एनएमएमएस छात्रवृत्ति राशि प्रतिमाह या तीन माह में एक बारे उपलब्ध कराई जाती है। S Scholarship amount  लगभग 1,000 रुपये से 2,000 रुपये प्रति माह या 12,000 रुपये से 24,000 रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। और आप आसानी से यह NMMS Scholarship amount check Status को अपने फ़ोन में ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Top Hindi Books 2023 For NMMS exam Preparation

तो आइये कुछ बेस्ट हिंदी पुस्तकें के नाम जाने लेते है जो कैंडिडेट्स जो राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके उनके लिए सहायक हो सकती हैं। बुक्स के नाम इस प्रकार निम्न है:

FAQ – NMMS Scholarship 2023 in Hindi

Q1. एनएमएमएस का क्या मतलब  है?

Ans: NMMS एक प्रकार की राष्ट्रीय पुरस्कार योजना है जो उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो गरीब परिवार से होते हैं और अच्छे पढ़ने के लिए प्रतिभा रखते हैं। योजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य और संघ क्षेत्र हर वर्ष NMMS परीक्षा का अयोजित करती है।

Q2. एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है? 

Ans: NMMS scholarship की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in है जहा से छात्र छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के बारे में विस्तार जान सकते है।

Q3. NMMS परीक्षा के आवेदन लिए कितने अंक होने चाहिए?

Ans: इसके लिए छात्र को  कक्षा 8 की परीक्षा में कम से कम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करना चाहिए। और आरक्षण वाले छात्रों के लिए 50% अंको को निर्धारित किया गया है।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने जाना एनएमएमएस परीक्षा जो छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। यह परीक्षा कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रों के लिए उपलब्ध है और परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए छात्रों को मासिक या त्रैमासिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है।

इस प्रकार छात्रों को मानसिक और सामाजिक रूप से समर्थन किया जाता है ताकि सफलतापूर्वक अपनी शिक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएं। NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से छात्रों को अधिकारिक सहायता मिलती है जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।

हमे उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको बहुत कुछ जानने और समझने के लिए मिला होगा! यह लेख उन छात्रों के लिए बहुत हेल्पफुल रही होगी जो छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते है और अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते है।

इस आर्टिकल (NMMS Scholarship apply online) से जुड़े आप कोई भी सवाल, सुझाव या विचार निचे कमेंट में लिखकर कर शेयर कर सकते है और लेख को सोशल मिडिया पर शेयर अवश्य करें।

Exit mobile version