Site icon UseHindi.com

NDA Full Form: NDA क्या है? (योग्यता, एग्जाम सिलेबस, आवेदन और सैलरी की पूरी जानकारी)

full form of NDA - What is NDA in Hindi

full form of NDA - What is NDA in Hindi

Spread the love
3.5/5 - (2 votes)

NDA Full Form in Hindi – दोस्तों, क्या आप जानते हैं, एनडीए क्या है? (NDA Kya Hai in Hindi) एनडीए योग्यता आयु सीमा? एनडीए परीक्षा पैटर्न, NDA exam Syllabus शारीरिक योग्यता और सैलरी कितनी है? इसके साथ एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (NDA Join kaise kare) या फिर एनडीए एग्जाम को कैसे क्लियर करें?

देश की सेवा हर कोई करना चाहता है और फिर वह चाहे किसी भी उम्र में हो! इसी तरह देश की सेवा के लिए एक Government Officer की Top Rank Post है जो अधिकतर छात्रों को अपनी और आकर्षित करता है!

लाखों छात्र एक साल में इस एग्जाम के लिए बैठते हैं किन्तु कुछ छात्रों का ही सलेक्शन हो पाता है! अपने देश की सेवा करने का जज्बा और जूनून हर बहरतीय में होता है! हम यह सेवा एनडीए या फिर किसी भी रूप में दे सकते हैं! 

आपको बता दें इससे पिछले पोस्ट में हमने जाना था UPSC क्या है UPSC Exam के लिए कैसे तैयारी की जाती है!

आज के इस हिंदी पोस्ट में हम जानेंगे एनडीए का फुल फॉर्म क्या है (NDA Ka Full Form in Hindi) एनडीए का हिंदी मीनिंग क्या है? NDA kya hai in Hindi इसमें किस तरह की Qualification, Age Limit, Syllabus की जरुरत होती है (Eligibility Criteria for NDA Exam)

What is NDA meaning in Hindi

साथ में हम जानेगे एनडीए की स्थापना कब और कैसे हुई NDA Established Kab Hua एनडीए की परीक्षा की तैयारी कैसे करें और इसका Physical Test कैसे Clear किया जा सकता है!

एनडीए ट्रेनिंग क्या है NDA kya hai in Hindi, यह किस तरह की होती है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं!

एनडीए का फुल फॉर्म – nda full form in Hindi

NDA Ka Full Form: एनडीए का फुल फॉर्म National Defense Academy होता है! यह एक राष्ट्रीय परीक्षा होती है जो थल सेना, जल सेना और वायु सेना में Admission के लिए होती है! 

एनडीए में चयन होना लिखित परीक्षा पर ही आधारित नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व और स्वास्थ्य इसमें प्रमुख हैं! सभी एनडीए छात्रों को को यही कहा जाता है कि आप अपने आपको फिट और स्वस्थ रखें।

NDA का हिंदी में Full Form राष्ट्रीय रक्षा अकादमी होता है! यह Top Post की भर्ती मानी जाती है! NDA Exam एक साल में दो बार आयोजित की जाती है! 

[ Full Form of NDA Exam- NDA Kya Hai in Hindi – Eligibility Criteria for NDA Exam ]

NDA क्या है? – NDA Exam Kya Hai

NDA kya hai in Hindi: एनडीए भारतीय सशस्त्र सेना की एक संयुक्त अकादमी है! जहां पर तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना, वायु सेना के कैडरों को देश सेवा में जाने से पहले पुरे तरीके से प्रशिक्षित किया जाता है!

Indian Army (भारतीय सुरक्षा दल) के Officer Rank में पहुचंने के लिए NDA को सबसे चर्चित और युवाओ का पसंदीदा प्रवेश द्वार माना जाता है!

एनडीए के लिए अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं! शादीसुदा उमीदवार एनडीए के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं! सिर्फ भारतीय नागरिक ही उमीदवार हो सकते हैं! 

NDA की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग यानि की UPSC द्वारा आयोजित कि जाती है! इस परीक्षा को UPSC द्वारा एक साल में दो बार ऑफलाइन (लिखित परीक्षा) आयोजित कराया जाता है!

प्रतिवर्ष NDA की इस लिखित परीक्षा में करीब 3 लाख से अधिक छात्र बैठते है! उसके बाद परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को Interview के लिए बुलाया जाता है! 

साल में दो बार परीक्षा होने से करीब 10 हजार छात्रों को Interview के लिए चुना जाता है! Interview में योग्यता, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, साथ ही शारीरिक और सामाजिक कौशल परीक्षण को शामिल किया जाता है।

प्रत्येक इंटरव्यू में 300 से 350 Cadets को चयनित किया जाता है जिसमें 50 वायु सेना, 50 नौ सेना और शेष NDA Cadets को थल सेना Traning के लिए भेज दिया जाता है! 

अगर कोई भी Cadet शारीरिक रूप से पूर्ण नहीं पाया जाता है तो उस NDA Cadet को NDA Training में Accept नहीं किया जाता है!

यह हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है! NDA की परीक्षा हर साल UPSC द्वारा आयोजित करायी जाती है! यह प्रवेश परीक्षा क्वालिफ़ाई करने के बाद उम्मीदवारों को SSB इंटर्व्यू भी क्वालिफ़ाई करनी होती है!

एनडीए की स्थापना कब और कैसे हुई – NDA Ki Sthapna Kab Hui

भारत में NDA की स्थापना 7 दिसंबर 1954 को हुई! आजादी के बाद कमांडर-इन-चीफ फिल्ड मार्शल क्लाउड ऑचिनलेक की रिपोर्ट को लागु किया गया! 

ऑचिनलेक ने पहले ही 1941 में हुए द्वितीय विश्व युद्ध में आर्मी के अनुभवों की Report बनाकर भारत सरकार को सौंप दिया था! 

इसी Report के आधार पर 1947 में Defence Academy (रक्षा अकादमी) बनाने की कवायद शुरू हुई!

इस अकादमी को शुरुआत में Joint Services Wing के नाम से जाना जाने लगा! शुरुआत में देहरादून में NDA का प्रशिक्षण दिया जाने लगा! 

6 अक्टूबर 1949 को उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की नीवं रखी! उसके बाद 1954 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की औपचारिक घोषणा की गयी! 

एनडीए का आदर्श वाक्य  – Ideal Sentence of NDA

NDA (National Defense Academy) का आदर्श वाक्य “अहिंसा परमो धर्मः” है! 

अहिंसा परमो धर्मः का हिंदी में अर्थ अहिंसा परम धर्म है होता है, अर्थात हमे हिंसा नहीं करनी चाहिए क्योंकि हिंसा करना पाप है जबकि अहिंसा “हिंसा न करना” सबसे बड़ा धर्म है

एनडीए का हेडक्वार्टर कहाँ स्थित है – Headquarter of NDA in India

NDA का Headquarter खडकवासला पुणे महाराष्ट्र में स्थित है! 

खडकवासला पुणे शहर से 20 किमी की दुरी पर एक झील के साथ बसा हुआ क्षेत्र है! NDA का परिसर पुणे में 29 किमी में फैला हुआ है! 

यह स्थान NDA परिसर के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि इस क्षेत्र से अरब सागर व अन्य सेनाओं के Headquarters समीप हैं!  

वर्तमान में एनडीए कमान्डैण्ट ऑफिसर कौन हैं – Commandant Officer of NDA

वर्तमान में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमान्डैण्ट ऑफिसर मेजर जर्नल Asit Mistry हैं! लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में लगभग 2000 बिर्गेडियर, 600 प्रमुख जर्नल, 190 लेफ्टिनेंट जर्नल होते हैं!

Navy और Air Forces में जो रेंक बिर्गेडियर के बराबर के होते हैं वो कमोडोर और एअर कमोडेर रैंक के होते हैं! 

एनडीए के लिए योग्यता – Eligibility Criteria for NDA Exam

एनडीए की परीक्षा 12th Class के बाद दी जा सकती है! आइये आगे जानते हैं और NDA Join Kaise Kare इसके लिए आपके पास क्या क्या NDA Exam Eligibility होनी जरुरी है –

एनडीए की पढाई कैसे और कितने साल की होती है – Education of NDA Course

NDA की पढाई तीन साल की होती है! यह एक तरह से स्नातक की तरह होता है! इसमें दो पाठ्यक्रम होते हैं! कैडेट अपने शुरूआती चार सेमेस्टर में अनिवार्य Course और Foundation Course करते हैं। 

पांचवे और छठे सेमेस्टर के दौरान वैकल्पिक कोर्स का अध्ययन होता हैं। वैकल्पिक पाठ्यक्रम के अनुसार उन्हें अन्य Services Academy में स्थानांतरित किया जा सकता है।

एनडीए की परीक्षा की तैयारी कैसे करें – NDA Exam ki Teyaari kaise kare

आपको एनडीए की परीक्षा की तैयारी कैसे करें यह जानना बहुत ही जरुरी है! यहाँ पर आपको कुछ Tips दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप NDA Exam की तैयारी कर सकते हैं – 

एनडीए एग्जाम सिलेबस – NDA Exam Syllabus in Hindi

NDA (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) का सिलेबस हिंदी में छात्रों को NDA EXAM का अध्ययन कराने के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम विभिन्न विषयों की जानकारी, Practicles और पाठ्यपुस्तकों का विस्तारपूर्वक अध्ययन करने का एक बेहतरीन रास्ता प्रदान करता है।

NDA Exam सिलेबस छात्रों के शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया जाता है।

तो चलिए आगे इस NDA सिलेबस के मुख्य विषयों को हिंदी में समझते हैं!

हिंदी (कार्यान्वयन और भाषा)

हिन्दी में छात्रों को गद्यांश और पद्यांश के साथ-साथ व्याकरण और रचनात्मक लेखन की जानकारी प्रदान की जाती है।

यह सभी विषयों के लिए आवश्यक है और छात्रों के भाषाई और संचार कौशल को मजबूत करने में मदद करता है। 

अंग्रेज़ी (कार्यान्वयन और भाषा)

English में विद्यार्थियों को व्याकरण और पठन और अभिव्यक्ति की जानकारी प्रदान की जाती है। यह विद्यार्थियों की अंग्रेज़ी भाषा के ज्ञान को विकसित करने और उनकी व्याख्यान क्षमता को सुधारने में मदद करता है।

गणित (Math)

मैथ के सिलेबस में गणित के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाती है। यह समकक्षाओं, भिन्नों, दशमलवों, संख्या पट्टियों, ज्यामिति, बीजगणित, साझेदारी, ब्याज और लाभ-हानि जैसे मुख्य गणितीय अवधारणाओं को समझाता है

यह छात्रों के गणित कौशल को विकसित करता है और उन्हें अधिक सामरिकता और विचारशक्ति के साथ संख्यात्मक जगत का सामना करने की क्षमता प्रदान करता है।

विज्ञान

विज्ञान में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और जीव विज्ञान की जानकारी दी जाती है। यह छात्रों को विज्ञान के विभिन्न शाखाओं की समझ प्रदान करता है और उन्हें प्राकृतिक विज्ञान और पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों के साथ-साथ विज्ञानिक सोच को विकसित करने में मदद करता है।

यूपीएससी एनडीए सिलेबस इन हिंदी – UPSC NDA Syllabus Details

एनडीए लिखित परीक्षा को दो पेपरों अर्थात् गणित और सामान्य योग्यता परीक्षा (जीएटी) में विभाजित किया गया है!

यदि आप एनडीए 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको NDA exam syllabus 2023 के आधार पर अपने लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिये!

Exam NameNational Defence Academy & Naval Academy Examination (NDA & NA-I)
OrganizationUPSC (Union Public Service Commission)
Exam LevelNational
कुल वेकैंसी400
Frequency of Examएक साल में दो बार
परीक्षा के चरणलिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू
Exam Modeऑफलाइन
परीक्षा अवधि5 घंटे (गणित: 2 ½घंटे, General Ability Test (GAT): 2 ½घंटे)
परीक्षा पैटर्नMathematics: 120 Objective Type Questions
GAT: 150 Objective Type Questions
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटwww.upsc.gov.in

NDA Exam Pattern – एनडीए परीक्षा पैटर्न 

NDA के परीक्षा पैटर्न को UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा निर्धारित किया जाता है जो की इस प्रकार निम्न है;

एनडीए के लिए चयन प्रक्रिया को दो परीक्षाओ में विभाजित किया जाता है!

Paper I लिखित परीक्षा 

Paper II – एसएसबी साक्षात्कार(इंटरव्यू)

A. लिखित परीक्षा – NDA Written Exam

NDA की होने वाली लिखित परीक्षा को मुख्य रूप से दो भागों में आयोजित किया जाता है, जो निम्न है;

  1. गणित के लिए एनडीए लिखित परीक्षा
  2. सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) के लिए NDA की लिखित परीक्षा

1. गणित के लिए एनडीए लिखित परीक्षा – Mathematics NDA written exam

एनडीए परीक्षा में आयोजित की जाने वाली गणित के लिए लिखित परीक्षा में कुल प्रश्नो की संख्या 120 होती है! और यह परीक्षा कुल 300 अंको का होता है! 

गणित लिखित परीक्षा का कुल समय 2 घंटे 30 मिनट का होता है

2. सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) के लिए NDA की लिखित परीक्षा – GAT NDA Written exam

NDA परीक्षा में सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) को दो भागों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है!

इस परीक्षा में अंग्रेजी टेस्ट कुल 200 अंको का होता है! इसके अलावा सामान्य ज्ञान परीक्षा कुल 600 अंको का होता है!

एनडीए सामान्य योग्यता परीक्षा में भूगोल, इतिहास, विज्ञानं, सामान्य विज्ञान, नवीनतम घटनाओ से संबंधित सवालों को पूछा जाता है!

B. एसएसबी साक्षात्कार (Interview)

एसएसबी साक्षात्कार यानि की सेवा चयन बोर्ड साक्षात्कार जो की “ख़ुफ़िया और व्यक्तित्व परिक्षण” के रूप में जाना जाता है!

एनडीए परीक्षा का पहला चरण उत्तीर्ण करने के बाद कैंडिडेट्स को एसएसबी साक्षात्कार के लिए तैयार होना पड़ता है! 

यह एसएसबी साक्षात्कार पांच दिनों की अवधि तक आयोजित किया जाता है! इस चरण (Stage) में दो उप-चरण शामिल हैं।

  1. Stage I
  2. Stage II

पहला चरण Stage I: इसमें इंटेलिजेंस टेस्ट (मौखिक और गैर मौखिक) लिया जाता है!

दूसरा चरण Stage II: इसमें मनोवैज्ञानिक परीक्षण, समूह परीक्षण और ग्रुप टास्क इत्यादि लिए जाते है! इस प्रकार NDA परीक्षा चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवार को एनडीए कैंडिडेट्स के रूप में नियुक्त किया जाता है!

एनडीए ट्रेनिंग क्या होती है? What is NDA Training in Hindi

तीन साल के एनडीए सफल कोर्स के बाद कैडेटों को सशस्त्र बलों में अधिकारीयों के रूप में निर्धारित किया जाता है! निर्धारण प्रक्रिया सैन्य नेतृत्व और प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पर आधारित होता है! 

कैडेटों के के लिए कठोर शारीरिक प्रशिक्षण बहुत ही जरुरी है! कैडेटों को अलग अलग गतिवधियों को भी चुनना होता है! जिसमें पैरा ग्लाइडिंग, नौकायन, जलयात्रा, तलवारबाजी, घुड़सवारी, मार्शल आर्ट, स्कीइंग, आकाश डाइविंग, रॉक क्लाइम्बिंग, आदि शामिल हैं!

एनडीए सैलरी कितनी है? NDA Salary Per Month)

NDA एग्जाम के सभी चरण क्लियर करने के बाद भारतीय सेना में नियुक्त हुए छात्रों को उनके पद के आधार पर सैलरी प्रोवाइड की जाती है! 

चलिए आइये एनडीए पदों के अनुसार प्रदान की जाने वाली तनख्वाह के बारे में जान लेते है! जो की इस प्रकार है!

No.पद (Post)एनडीए सैलरी (NDA Salary per month)
1.प्रशिक्षण सत्र के दौरान 56,100
2.लेफ्टिनेंट56,100 – 1,775,00
3.कप्तान61,300 – 1,93,900
4.मेजर69,400 – 2,07,200
5.लेफ्टेनंट कर्नल1,21,200 – 2,12,400
6.कर्नल1,30,600 – 2,15,900
7.ब्रिगेडियर1,39,600 – 2,17,600
8.मेजर जनरल1,44,200 – 2,18,200
9.लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल1,82,200 – 2,24,100
10.सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG)2,50,000

टॉप 5 भारतीय एनडीए प्रशिक्षण संस्थान – Top 5 NDA training institutes in India

एनडीए ज्वाइन कैसे करें – NDA Join kaise kare

मुख्यतः संक्षेप में NDA Join kaise kare को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है –

1). इंट्रेंस एग्जाम पास करें – NDA Entrance Exam

NDA के लिए 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद Entrance Exam दिया जाता है! NDA Join करने का यह पहला Step माना जाता है! यह एग्जाम UPSC कराता है!

यह Exam एक साल में 2 बार आयोजित किया जाता है! इसके लिए आप UPSC की Official Online Website पर जाकर Apply कर सकते हैं! 

2). एसएसबी इंटरव्यू पास करें – SSB Interview

NDA Entrance Exam को पास करने के बाद उम्मीदवार को SSB Interview देना होता है! इसमें तीन तरह के Test उम्मीदवार से लिए जाते हैं! पहला Physical Test, दूसरा Group Discussion Test और तीसरा Personal Interview.

3). एनडीए ट्रेनिंग – NDA Training

एनडीए उम्मीदवार द्वारा सभी Exam दिए जाने के बाद उम्मीदवार को अंत में NDA Training के लिए भेज दिया जाता है! उम्मीदवार को यह NDA Training भी क्लियर करनी होती है! तो इस तरह आप NDA Exam को निकाल सकते हैं!

ध्यान देने वाली बात यह यही कि बिना कठिन मेहनत के आप NDA Exam & NDA Training के इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते हैं! इसलिए उम्मीदवारों को समय समय पर खुद का हौंसला खुद ही बढ़ाना चाहिए ताकि उनमें Self Motivation बना रहे! 

इन्हें भी पढ़ें 

निष्कर्ष – Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने NDA kya hai in Hindi, एनडीए एग्जाम, NDA फुल फॉर्म क्या है (NDA Ka Full Form in Hindiएनडीए का हिंदी मीनिंग क्या है? और NDA परीक्षा की तैयारी कैसे करें? NDA exam Syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा की!

इस लेख से एनडीए की स्थापना कब और कैसे हुई, एनडीए एग्जाम के लिए कैसे तैयारी करें और साथ ही  NDA Exam के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for NDA Exam) के बारे में भी हमे जानने को मिला!

हमे उम्मीद है की आज के इस पोस्ट से आपको एनडीए के बारे में (NDA full form in Hindi) बहुत कुछ जानने को मिला होगा!

आप हमारे इस पोस्ट को शेयर जरूर करें! अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सुझाव हों तो आप हमें हमारे कमेंट सेंशन में जाकर जरूर अवगत कराएं!

हमारी यह पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version