Site icon UseHindi.com

10+ फ्री मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप – Mobile Recharge Karne Wala App 2022

Spread the love
3.2/5 - (4 votes)

Hello दोस्तों, क्या आप सबसे बेस्ट (Mobile Recharge Karne Wala App) फ्री में मोबाईल रिचार्ज करने वाला ऐप के बारे में जानते है? आज  हम इस लेख में टॉप 10 मोबाइल रिचार्ज ऐप के बारे में बताने वाले है जिनसे आप घर बैठे फ्री में ऑनलाइन फोन रिचार्ज कर सकते है!

कभी कभी हम अपने मोबाईल में रिचार्ज करने के लिए परेशान हो जाते हैं क्योंकि हमें मालूम नहीं होता है की ऐसे कौन से Free Mobile Recharge Karne Wala Apps हैं जिनकी सहायता से हम कुछ ही सेकेण्ड में आपने मोबाईल में रिचार्ज कर सकते हैं! 

आज Internet के समय में हर कोई मोबाईल का इस्तेमाल करता हैं और शॉपिंग से लेकर स्टडी तक सभी चीजे ऑनलाइन ही हो रही है! तो ऐसे में हमें किसी भी दुकान में मोबाईल रिचार्ज करने के लिए जाने की जरूरत नहीं होती है! 

पहले के समय में Telecom Shopkeeper किसी भी मोबाईल में रिचार्ज करते थे तो कुछ ज्यादा अमाउंट भी उपभोक्ता से लेते थे!

अगर आप भी इन Mobile Recharge Karne Wala App फ्री में मोबाईल रिचार्ज करने वाला ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो आप हमारा आज का यह पोस्ट पूरा पढ़ें!

बैंक बैलेंस चेक करने वाला मोबाईल एप 

Free Mobile Recharge Karne Wala App

[ Mobile Recharge Karne Wala App – All mobile Recharge App ]

मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के सपने को लेकर आज हमारा देश टेक्नोलॉजी में बहुत आगे है और पिछले 6 से 7 सालों में भारत में टेक्नोलॉजी का उपयोग अधिक बढ़ चुका है! 

हम कहीं भी बैठकर रिचार्ज कर सकते हैं और साथ में परिवार में अन्य व्यक्ति का रिचार्ज भी कर सकते हैं यानि आपको रिटेलर के पास जाने की जरुरत ही नहीं है! 

मोबाइल रिचार्ज करने वाले एप्प – Free Mobile Recharge Karne Wala App

अधिकांस यूजर अपने मोबाईल में एक ही एप्प का उपयोग करते हैं उसी एप्प से Mobile Recharge, Bill Payments, Bijli ka Bill, Gas Book इत्यादि सभी ऑनलाइन वर्क करते हैं किन्तु ऐसे में अन्य मोबाइल एप्प से मिलने वाले Offers से यूजर वंचित रह जाते हैं! 

लेकिन आज के समय में सभी लोग Internet का यूज करते हैं तो ऐसे में सभी यूजर के लिए Mobile Recharge Karne Mobile App के बारे में जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है!

1). PhonePay App – फोन पे 

फोन पे एक पेमेंट्स मोबाइल एप्प है! इसमें कई ऐसे Options होते हैं जिनसे हम सभी प्रकार के Online Bills या पेमेंट्स कर सकते हैं! ऐसे में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यह एक बेहतर एप्प है! 

फोन पे से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दिए गए Steps को फॉलो करें –

2). Google Pay – Safe Mobile Manage Money App

गूगल पे एक अमेरिकन मोबाइल एप्प है! आज के समय में यह भारत में बहुत लोकप्रिय है! इससे आप बड़ी आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं! 

Free Recharge Karne Wala App Google Pay

तो ऐसे आप बड़ी आसानी से इस मोबाइल एप्प से बड़ी आसानी से अपने Mobile में Recharge कर सकते हैं! 

3). Mobikwik Mobile App – Mobile Recharge Karne Wala App

मोबिक्विक मोबाइल एप्प आपको google Play Store में आपको बड़ी आसानी से मिल जायेगा! इसे इंस्टाल करने अपना Mobile Number इसमें Verify कर लें! 

Free Recharge Karne Wala App MobiKwik
Application NameMobiKwik- UPI, Bills, PayLater
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 5 करोड़ + Download
Playstore पर Star Ratings3.9/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid
Playstore पर Reviews16 Lakh Reviews
Official DeveloperOne MobiKwik Sstems Limited
Download Size21 MB
Official Websitehttps://www.mobikwik.com/

4). Paytm Mobile App – Best Recharge Karne Wala App

इस मोबाइल एप्प से किसी भी Bank Account में पैसे ट्रांसफर से लेकर Light Bill, Water Bill और भी कई तरह के Bills का भुगतान हम इस Paytm मोबाइल एप्प से कर सकते हैं! 

5). Freecharge Mobile App – Mobile Recharge Karne Wala App

फ्री चार्ज मोबाइल एप्प को Wallet की तरह यूज किया जाता है! इस App को आप Google Play Store से Download कर सकते हैं! 

Application NameFreecharge – Pay Later, UPI
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 1 करोड़ + Download
Playstore पर Star Ratings3.9/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid
Playstore पर Reviews11 L Reviews
Official DeveloperFreecharge
Download Size31 MB
Official Websitehttps://www.freecharge.in

6). PayZapp Mobile App – Recharge Karne Ka App

पेजऐप्प HDFC Bank का मोबाइल एप्प है! इसका यूज Online Transaction के लिए किया जाता है! आप Google Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं! 

इस App से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आप PayZapp के Home Page पर जाएँ! और Recharge & Pay Bills ऑप्शन में जाएँ!

यहाँ Mobile Number डालें और Plan को Select कर लें! आप यहां पर अपनी Internet Banking से Payment कर सकते हैं! आप यहाँ पर Debit Card, Credit Card से भी payment कर सकते हैं!

7). True Balance – Mobile Recharge Karne Wala App

ट्रू बैलेंस मोबाइल एप्प से आप फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं! इस एप्प को आपको Google Play Store से Download करना होगा है! आपको यहां पर अपना Mobile Number रजिस्टर्ड करना होगा! 

आप इसके Home Page पर Recharge पर जाएँ! यहां पर अपना Mobile Number और Plan को चुन लें और आगे अपना  Online Payment कर लें!

कुछ ही समय में यहाँ से आपका Recharge हो जायेगा! इस App से आप Earnings भी कर सकते हैं इसके लिए आपको App का Link अपने Friends को Invite करना होगा!

Application NameTrueBalance- Personal Loan App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 1Cr+ (करोड़) + Download
Playstore पर Star Ratings4.3/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid
Playstore पर Reviews8 Lakh Reviews
Official DeveloperTrue Balance – Balance Hero
Download Size28 MB
Official Websitehttps://truebalance.io

8). Amazon App – All Mobile Recharge App

अमेजन मोबाइल एप्प से आप Shopping के अलावा मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं! यह सुविधा इस App में 2018 में शरू की गयी थी! अगर आप इसमें 100 रूपये से अधिक का Recharge करते हैं तो आप यहां से Cash Back भी पा सकते हैं! 

Free Recharge Karne Wala App Amazon Pay

9). Just Recharge It

Fast Mobile Recharge करने के लिए Just Recharge It बहुत बेहतर है हालाँकि यह ज्यादा प्रचलन में नहीं है! आप यहां से Prepaid और Postpaid दोनों प्रकार के Recharge कर सकते हैं! 

यह App Google Play Store से आपको प्राप्त हो जायेगा! इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन आपको इस App के Home Page पर ही मिल जायेगा!

जहां से आप अपना Mobile Number में Recharge कर सकते हैं! जब आप इसे पहली बार यूज करेंगे तो आपको कुछ अच्छे offers भी प्राप्त हो सकते हैं!

10). Oxigen Mobile App 

ऑक्सिजन मोबाइल एप्प की शुरुआत 2004 में प्रमोद सक्सेना (Founder & Chairman of Oxigen App) द्वारा की गयी! इसमें आप मोबाइल रिचार्ज के साथ अन्य Bills का भी Payment कर सकते हैं!

Google Play Store पर यह App आपको Oxigen (Bills Payment & Recharge, Wallet ) के  नाम से मिल जायेगा! 

मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन आपको इसमें Home Page पर ही मिल जाएगा! या आप Home Page में Bill Payment & Recharge ऑप्शन पर जाकर भी रिचार्ज कर सकते हैं!

Free Recharge Karne Wala App Origen Services

तो इन सभी Mobile Recharge Karne Wala Apps में आप अपने पसंदीदा Apps की सहायता से बड़ी आसानी मोबाईल रिचार्ज कर सकते हैं! 

इन सभी Apps में Payments Upi Pin, Credit Card , Debit Card और Internet Banking से की जा सकती है जिसमें कोई भी अन्य शुल्क आपको नहीं देना होता है! 

11. ETT Mobile Recharge App

इस मोबाइल एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं! मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, और पोस्टपेड बिल आप ETT App से कर सकते हैं! लाइव मैच और स्कोरबोर्ड भी आप इस एप्प के माध्यम से देख सकते हैं! 

ETT Mobile Recharge App in Hindi 

इस एप्प का उपयोग करने से कैशबैक भी मिलता है! अपने दोस्तों को आप इनवाइट करके इस एप्प से आप पैसे भी कमा सकते हैं! 

प्रश्न 1). मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

Ans: मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे बढ़िया ऐप Google Pay है! आप बहुत आसानी से अपने किसी भी मोबाइल सिम जैसे की जिओ, एयरटेल, वोडा & आईडिया को गूगल Pay ऐप से तुरंत रिचार्ज कर सकते है!

इसके साथ ही आपको मोबाइल रिचार्ज से पहले सिम पर उपलब्ध ऑफर प्लान की जानकारी भी मिल जाती है!

प्रश्न 2). मोबाइल में रिचार्ज करने वाले दुकानदार पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans: मोबाइल में रिचार्ज करने वाले दुकानदार कमीशन कमाकर पैसे कमाते हैं? इसके साथ ही दुकानदारों को मोबाइल सिम कम्पनिया सिम पोर्ट करने पर अच्छा खासा कमीशन देती है!

इसलिये दुकानदार एक कम्पनी के सिम को दूसरे कंपनी के सिम में पोर्ट करवाकर 150 से 300 रुपये का कमीशन आसानी से कमा लेते है!

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस हिंदी लेख में Top 10+ Mobile Recharge Karne Wala App क्या हैं? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की! हमें उम्मीद है आप सभी पाठकों को Mobile Recharge Karne Wala App – फ्री में मोबाईल रिचार्ज करने वाला ऐप लेख के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा!

इन सभी बताये गए एप से आप सिर्फ रिचार्ज ही नहीं कर सकते बल्कि आप अन्य बिल, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि अन्य तरह के बिल का पेमेंट कर सकते हैं! 

अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें Comment Box में Comment करके जरूर बताये! और इस पोस्ट को Social Media (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter Etc.) पर जरूर Share कीजिये!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु धन्यवाद!

Exit mobile version