Site icon UseHindi.com

Mobile से Gmail Account डिलीट कैसे करें? जानिए मोबाइल से डिलीट करने का ये आसान तरीका 

Spread the love
3/5 - (2 votes)

Hi दोस्तों, क्या आप जानते हैं जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करें? (Gmail Account Delete Kaise Kare) अक्सर हम अपनी बहुत सारी जीमेल आईडी बना तो लेते हैं लेकिन जीमेल आईडी को डिलीट नहीं करते हैं या फिर डिलीट करना भूल जाते हैं! ऐसे में कोई अपनी जीमेल आईडी को हैक करने की कोशिश भी कर सकता है! 

एक से अधिक जीमेल आईडी होने पर आप उपयोगी डाटा को खोजने में थोड़ा कंफ्यूज भी हो सकते हैं! किसी भी जीमेल या गूगल अकाउंट को एक बार डिलीट किये जाने के बाद आप उसे दोबारा यूज में नहीं ला सकते हैं! 

आज के इस पोस्ट में हम स्टेप बाई स्टेप जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करें? (Gmail Account Delete Kaise Kare) के प्रोसेस के बारे में जानेंगे! तो चलिए आगे बढ़ते हैं और Gmail Account करने के सभी स्टेप्स के बारे में जान लेते हैं! 

Mobile से Gmail Account डिलीट कैसे करें? जानिए मोबाइल से डिलीट करने का ये आसान तरीका 

Mobile से Gmail Account को डिलीट कैसे करें? 

Gmail Account को डिलीट करना बहुत ही आसान है! आप इस प्रोसेस को मोबाइल से भी आसानी से कर सकते हैं! अगर आपको लगता है कि किसी भी जीमेल अकाउंट अब आपकी काम की नहीं है या फिर आप नई जीमेल आईडी बना चुके हैं तो दिए गए Steps को फॉलो करके पुरानी Gmail Account को जरूर डिलीट कर दें! 

Step 1.) Gmail Application में जाएँ! 

अपनी पुरानी Gmail Id को डिलीट करने के लिए आप अपने मोबाइल में Gmail ऑप्शन में जाइये!

जीमेल के Gmail Dashboard में बायीं तरफ बने थ्री डॉट में क्लिक कीजिये! निचे की तरफ दिए गए Setting ऑप्शन में क्लिक कीजिये!

Step 2.) डिलीट करने के जीमेल आईडी को चुनें! 

जिस भी Gmail Id को आपको डिलीट करना है उसे सलेक्ट कर लीजिये! आगे Account ऑप्शन के नीचे Manage Your Google Account ऑप्शन में क्लिक कीजिये! 

अब आगे आपको Google Account को मैनेज करने के लिए नया डैशबोर्ड दिख जायेगा! Dashboard में Data and Privacy ऑप्शन में जाइये और नीचे की तरफ आइये !

Step 3.) Delete Your Google Account ऑप्शन में क्लिक कीजिये! 

इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आप आगे जिस Gmail id को आप डिलीट कर रहे हैं उसका पासवर्ड डाल लीजिये! और Next पर क्लिक कीजिये! नए पेज में नीचे की तरफ Delete Account में क्लिक कर दीजिये! 

इस ऑप्शन में क्लिक करते ही आपको स्क्रीन में Your Google Account and all Data Have Been Deleted लिखा आपको दिख जायेगा! 

अब आपका यह गूगल अकाउंट हमेशा के डिलीट हो चुका है! तो इस तरह आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी जीमेल आईडी को डिलीट कर सकते हैं! 

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने मोबाइल से जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करें? (Gmail Account Delete Kaise Kare) के बारे में स्टेप बाई स्टेप जाना! आप चाहें तो कंप्यूटर से या लैपटॉप से अपनी जीमेल आईडी को डिलीट कर सकते हैं! 

आज के समय में मोबाइल का लोग अधिक यूज करते हैं और अपने जीमेल एप को भी अधिकतर लोग मोबाइल से ही ऑपरेट करते हैं इसलिए इस पोस्ट में हमने मोबाइल से जीमेल आईडी को डिलीट कैसे करें? के बारे में बताया! 

आप हमारे जीमेल आईडी को डिलीट कैसे करें? इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सभी सोशल साइड में शेयर जरूर करें! पोस्ट से जुड़े अपने सवालों को भी हमसे जरूर साझा करें! 

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version