Site icon UseHindi.com

MilesWeb Hosting Review in Hindi: 2023 माइल्स वेब होस्टिंग रिव्यु हिंदी में

Spread the love
5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करना चाहते है, या फिर अपनी वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको माइल्स वेब होस्टिंग रिव्यु के बारे में (MilesWeb Hosting Review in Hindi) बताने वाला हूँ! 

MilesWeb होस्टिंग एक इंडियन होस्टिंग कम्पनी है! और यह वेब होस्टिंग कंपनी अपने बहुत सस्ते होस्टिंग प्लान और पावरफुल होस्टिंग की वजह से आज कल बहुत चर्चा में है!

वैसे आपको इंटरनेट और यूट्यूब में बहुत सी वेब होस्टिंग कम्पनिया मिल जाएँगी लेकिन इनमे से अधिकतर कम्पनिया लुभावने ऑफर दिखाकर अपने महंगे महंगे प्लान बेच कर आपका हजारो का नुकसान करा सकती है!

क्युकी ब्लॉग्गिंग के लिए वेब होस्टिंग केवल एक बार लेनी होती है और यह भी ध्यान में रखना होता है की हमारी वेबसाइट 24 घंटे 7 (सातो) दिन चलती रहे! 

इसलिए आप MilesWeb होस्टिंग का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन Web होस्टिंग से अपने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते है! यहाँ पर आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपने लिए होस्टिंग प्लान्स चुन सकते है!

आप अपनी किसी भी तरह की वेबसाइट को होस्ट कर सकते है, यहाँ आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपने लिए होस्टिंग प्लान्स खरीद सकते है!

[ Best Indian Web Hosting Provider – MilesWeb Hosting Review 2022 ]

माइल्स वेब होस्टिंग रिव्यु हिंदी में- Milesweb Hosting Review In Hindi

MilesWeb Hosting Review in Hindi: यदि आप अपने वेबसाइट के लिए एक सुरक्षित, तेज और किफायती वेब होस्टिंग खोज रहे है तो यह लेख आपकी तलाश को पूरा करता है!

किसी भी ब्लॉगर के लिए एक सही वेब होस्टिंग खोजना और उसे खरीदना थोड़ी बहुत परेशानी का काम होता है!

ऐसे में आज हम आपको MilesWeb Hosting का अपना पूरा Review देंगे! इस बेहतरीन वेब होस्टिंग को हम पिछले एक साल से उपयोग कर रहे है!

इस लेख में हम आपको MilesWeb Hosting Review, माइल्स वेब क्या है?, माइल्स वेब होस्टिंग लेने के Advantage और Disadvantage, MilesWeb होस्टिंग Pricing प्लान, MilesWeb Hosting Feature, और MilesWeb Hosting Performance के बारे में विस्तार से बताएँगे!

MilesWeb Hosting के Google पर Review

तो सबसे पहले हम MilesWeb होस्टिंग के गूगल पर रिव्यु से करते है! आप इस भारतीय होस्टिंग कंपनी के रिव्यु गूगल पर भी चेक कर सकते है! 

गूगल पर MilesWeb को 5 में से 4.3 की रेटिंग प्राप्त है! और इसी तरह अन्य रिव्यु साइट्स जैसे की Hostsearch.com पर MilesWeb को 5 में से 4.5 की रेटिंग, तो Trustpilot पर MilesWeb को 5 में से 4.8 की रेटिंग प्राप्त हुई है!

माइल्स वेब क्या है? Milesweb Kya Hai

माइल्स वेब भारत की सबसे बड़ी वेब होस्टिंग की सेवा प्रदान करने वाली वेब होस्टिंग कम्पनी है! Milesweb Hosting सबसे तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करने वाली शीर्ष होस्टिंग कंपनियों में एक है! 

इस वेब होस्टिंग कम्पनी के डेटासेंटर यूके, यूएसए, रोमानिया और भारत में उपलभ्द है! इनकी सबसे सस्ती कीमत और सर्वोत्तम सुविधाएँ इन्हे बहुत अधिक प्रशिद्ध बना देती है!

माइल्स वेब होस्टिंग कम्पनी का इतिहास – Milesweb History in Hindi

माइल्स वेब होस्टिंग कम्पनी की शुरुआत संन 2012 में दीपक कोरी, चेतन Deepak Kori, Chetan Mahale और Chinmay Dingore ने की!

माइल्सवेब होस्टिंग कम्पनी विभिन्न प्रकार के होस्टिंग योजनाएं जैसे की Reseller Hosting, Cpanel Hosting, और Shared Hosting प्रदान करती है!

इसके साथ ही यह वेब होस्टिंग कम्पनी अधिकतम ट्रैफिक वेबसाइटों के लिए cloud hosting, VPS और dedicated hosting सेवाएं प्रदान करती है!

और सबसे जरुरी बात यह है की MilesWeb कम्पनी नये ब्लॉगर और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत के लिए एक बेस्ट और सस्ती होस्टिंग प्लान भी प्रदान करते है!

यानी की मात्र र40/Month से भी आप एक सुरक्षित और किफायती MilesWeb होस्टिंग खरीद सकते है!

MilesWeb कंपनी अपने यूजर को 24 घंटे 7 (सातो) दिन का Support प्रदान करती है! क्योंकि इस वेब होस्टिंग कंपनी का पहला लक्ष्य अपने ग्राहकों की संतुष्टि का ख्याल रखना है!

MilesWeb Hosting की सेवाएं

  1. Free Domain Name
  2. Free SSL Certificate
  3. 24*7 Customer Support
  4. Complete WordPress Optimized
  5. 99.95% Uptime Guarantee
  6. Fast Website
  7. Website Backups
  8. Unlimited Sub Domains
  9. DNS Management
  10. Unlimited FTP Account
  11. SMTP, POP3 & IMAP Mail

1). Free Domain Name

Blogging स्टार्ट करने के लिए वेब होस्टिंग से पहले एक Domain name की आवश्यकता होती है! ऐसे में MilesWeb आपको वेब होस्टिंग के साथ पुरे एक साल के लिए फ्री में एक Domain name प्रदान करता है! 

यानी की वेब होस्टिंग के साथ डोमेन Name बिलकुल Free of Cost होता है!

जबकि यदि आप अपने वेबसाइट के लिए डोमेन Name खरीदते है तो यह इसके लिए आपको 800 से 1500 रुपये तक खर्च करने पड़ते है!

2). Free SSL Certificate

हर एक ब्लॉगर के दिमाग में अपनी वेबसाइट बनाने से पहले ही वेबसाइट की सिक्योरिटी का ख्याल आता है! क्युकी आपके वेबसाइट की सिक्योरिटी बहुत बहुत ज्यादा मायने रखती है!

और आप जानते है की एक वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए SSL सर्टिफिकेट का उपयोग किया जाता है!

आपके वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट होने से आपके वेबसाइट की सिक्योरिटी बढ़ती है! इसके साथ ही लोगो का आपकी वेबसाइट पर विश्वास बढ़ता है!

अब तो गूगल और अन्य सर्च इंजन भी SSL सर्टिफिकेट वाले वेबसाइट को अधिक महत्त्व देते है!

ऐसे में MilesWeb होस्टिंग आपको बिलकुल Free में SSL Certificate प्रदान करते है! और यह फ्री SSL Certificate ओटोमाटिकली Renew हो जाता है! 

3). 24*7 Customer Support

आप MilesWeb होस्टिंग टीम से 24 घंटे सातो दिन में कभी भी सहायता ले सकते है!

और सबसे अच्छी बात यह है की आपको Customer Support से बात करने के लिए कोई फॉर्मल मेल करने की जरुरत नहीं होती है!

आप इनके वेबसाइट में विजिट करके ऑनलाइन चैट सिस्टम में Hi लिखकर Customer Support से सीधे बात कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है!

एक बात आपको ध्यान में रखना है की यदि आप इनके वेबसाइट में बिना लॉगिन हुए चैट करते है तो आपको होस्टिंग संबधी पूरी जानकारी मिल जाती है लेकिन टेक्निकल सहायता के लिए आपको वेबसाइट में लॉगिन करने की जरुरत होती है!

4). Complete WordPress Optimization

यदि आप अपनी वेबसाइट WordPress पर बनाना चाह रहे है तो माइल्स वेब होस्टिंग की टीम आपको WordPress इनस्टॉल करके देती है! 

और तो और आपको WordPress Optimization पहले से मिलता है! और इस तरह आपका वर्डप्रेस ब्लॉग Complete Optimized होकर एक नये Level तक पहुंच जाता है!

MilesWeb Review: Pricing & Features (माइल्स वेब होस्टिंग के प्राइसिंग & फीचर्स)

अगर माइल्स वेब होस्टिंग का Pricing Plan की बात करें तो इनके Shared Hosting में 3 प्लान है! Solo, Prime और Multi. 

ऐसे ही यदि हम Windows Operating System के लिए इनके Shared Hosting देखे तो Windows OS के लिए भी इनके शेयर्ड होस्टिंग में 3 प्लान है!  W-Solo, W-Prime और W-Multi.

चलिये सभी के बारे में विस्तार से जानते है!

1). Shared Hosting Plans and Offers in MilesWeb

क). Solo Shared Hosting Price

ख़). Prime Shared Hosting Price

ग). Multi Shared Hosting Price

2). Shared Hosting Plans for Windows Operating System

क). W-Solo Shared Hosting Price

ख़). W-Prime Shared Hosting Price

ग). W-Multi Shared Hosting Price

MilesWeb से होस्टिंग Kaise ख़रीदे?

तो चलिये अब जान लेते है की आखिर हम MilesWeb से होस्टिंग Kaise ख़रीदे? तो वेब होस्टिंग खरीदने के लिए सबसे पहले आपको MilesWeb की वेबसाइट पर जाना हैं और उसके बाद निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करना है!

ध्यान रहे की आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही अपना कोई भी एक plan सेलेक्ट करें!

स्टेप 1). तो चलिए हम यहाँ पर Multi प्लान को चुनते है!

आप अपने इच्छानुसार और जरुरत के आधार पर किसी भी प्लान को चुन सकते है!

स्टेप 2). इसके बाद “Add to Cart” पर क्लिक कीजिये!

स्टेप 3). Add to Cart करने के बाद आप अपने प्लान की duration सेलेक्ट कीजिये!

आप यहां पर एक महीने, एक साल या फिर 3 साल के duration में से किसी एक प्लान को चुन लीजिये!

तो चलिये हम यहां पर 3 साल के प्लान को चुनते है क्युकी हमे इस प्लान में 70% तक की छूट मिल रही है!

स्टेप 4). इसके बाद यदि आपको डोमेन लेना है तो आप निचे “Register New Domain” पर जाकर अपना नया डोमेन रजिस्टर कीजिये अन्यथा Use Existing Domain में क्लिक करके “Existing Domain” का उपयोग कीजिये!

स्टेप 5). अब आपको “Sign Up” करने के लिए कहा जायेगा और फिर आप सबसे पहले MilesWeb Sign Up कीजिये!

स्टेप 6). Sign Up करते टाइम अपनी जरुरी जानकारी जैसे की First Name, Last Name, फ़ोन नंबर और एड्रेस इत्यादि Fill कीजिये!

स्टेप 7). सारी जानकारी सही तरीके से देने के बाद “Complete Order” पर क्लिक करके और आगे का Procedure पूरा कीजिये!

इसके बाद Payment करने के लिए आपको यहाँ बहुत से Options मिल जाते है यह वजह MilesWeb Hosting को बाकियों से बेहतर और अलग बनाती हैं! 


जैसे की यहाँ पर आप Net Banking, Credit Card, Google Pay, UPI, PayTm, PhonePe जैसे सभी Options मिलेंगे जिनसे आप आसानी से अपनी पेमेंट कर सकते है!

Conclusion

तो आज के इस हिंदी लेख में हमने माइल्स वेब होस्टिंग रिव्यु हिंदी में (MilesWeb Hosting Review in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की!

उम्मीद करते है आपको हमारी यह माइल्स वेब होस्टिंग पर रिव्यु जानकारी (Miles Web Hosting Review in Hindi) पसंद आयी होगी!

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें! 

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

Exit mobile version