Site icon UseHindi.com

MCA Full Form in Hindi: एमसीए (MCA) कोर्स क्या है? कैसे करें – पूरी जानकारी

Spread the love
Rate this post

आज के इस हिंदी पोस्ट में हम बात करेंगे MCA Full form in Hindi, एमसीए कोर्स क्या है (MCA Course Kya Hai in Hindi), MCA कोर्स शैक्षिक योग्यता, MCA कोर्स कैसे करें? इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षाएं (Entrance Exam for PG course), भारत के टॉप एमसीए कॉलेजो के नाम आपको बताने वाले है!

इस प्रकार आज हम आपके MCA कोर्स से जुड़े हुए सवालों के जवाब देने वाले है आपको यह पूरी पोस्ट पढ़कर एमसीए कोर्स के पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

जैसा की आप जानते है Computer मानव जीवन से पूर्ण रूप से जुड़ा हुवा है और आज के समय अधिक से ज्यादा काम Online किये जाते है!

यदि आप Technology और Computer के क्षेत्र में रूचि रखते है तो यह Course आपके लिए बहुत अधिक फ़ायदेमंद है। जो की एक Best Career Option है। 

आइए MCA कोर्स के बारे में, MCA Full Form, एमसीए कोर्स MCA Kya Hai in Hindi जानते है और भारत में बेस्ट MCA कोर्स कॉलेज (Best MCA course collages in India)

MCA Course Kya Hai

एमसीए फुल फॉर्म (MCA Full Form in Hindi)

MCA full form: MCA का Full Form Master of computer communication होता है! Information technology के क्षेत्र में Qualified Professional की मांग बढ़ती जा रही है!

आप MCA कोर्स के माध्यम से Technical Field में अपना करियर और भी बेहतर बना सकते है!

MCA full form in Hindi: एमसीए का हिंदी में फुल फॉर्म या अर्थ ‘कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर‘ होता है! इस के अंतर्गत कंप्यूटर क्षेत्र से संबंधित पूर्ण रूप से अनुभव प्राप्त कर सकते है। जो की एक कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में डिग्री है!

एमसीए कोर्स क्या है (MCA Course Kya Hai in Hindi)

यह Computer Application में की जाने वाली एक सम्मानित Master Degree है! यह 3 साल का एक PG (Post Graduate) Course है! जिसके अंतर्गत कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी का बेसिक अध्ययन कराया जाता है! 

इस 3 समय अवधि में Computer networking, Hardware & software, Languages, programming, Designing और Technology के पाठ्यक्रम को Cover किया जाता है।   

एमसीए कोर्स के जिसके अंतर्गत कंप्यूटर और सुचना प्रौद्योगिकी की सम्पूर्ण अध्ययन कराया जाता है! इससे पहले आपको ग्रेजुएशन करना होता है!

MCA में कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से संबंधित गहनता से जानकारी दी जाती है। यह कंप्यूटर के क्षेत्र में एक प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है! इस कोर्स में कम्प्यूटर भाषाओ का अध्ययन किया जाता है!

इसके अलावा इसमें  स्टूडेंट के व्यवहारिक, मानसिक और social development को भी ध्यान में रखा जाता है। MCA में कंप्यूटर के नए नए टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाता है। 

MCA करने के लिए योग्यता (Eligibility for MCA course in Hindi)

यह कोर्स को करने के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है –

एमसीए कोर्स कैसे करें (Admission process for MCA)

MCA कोर्स करने के लिए, आपको इन चरणों का पालन करना होगा जो की निम्नलिखित है:

इन चरणों का पालन करके, आप एमसीए कोर्स कर सकते हैं और कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

एमसीए इंट्रेंस एग्जाम (MCA Entrance Exam)

यह एक प्रोफेशनल लेवल कोर्स है MCA Course में एडमिशन के लिए आपको Entrance एग्जाम देना होता है और पास करना होता है!

MCA Course में Admission के लिए आपको Entrance Exam देना होता है और पास करना होता है

इस प्रकार यह Exam State और National स्तर पर आयोजित किये जाते है। Collages और University द्वारा संचालित की जाने वाले Entrance एग्जाम निम्न है:

  1. BHU PET 
  2. TANCET
  3. UPSEE
  4. IPU CET
  5. NIMCET

1.BHU PET 

जिसका पूरा नाम ‘Banaras Hindu University Post Graduate Entrance Test’ है। यह एग्जाम PG कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किये जाते है।

इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन Apply किया जा सकता है और इसमें Objective based Questions दिए जाते है!

2.TANCET

इसका पूरा नाम ‘Tamil Nadu Common Entrance Test‘ है जो तमिलनाडु स्टेट द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (M.B.A., M.C.A., M. Tech, M.Arch) में प्रवेश हेतु आयोजित कराया जाता है। यह परीक्षा Anna University (Chennai) द्वारा Conduct की जाती है! 

3.UPSEE

यह एक State Level पर आयोजित किया जाने वाला Entrance Exam है इसका पूरा नाम ‘Uttar Pradesh State Entrance Examination’ है!

यह एग्जाम UG और PG कोर्स में admission के लिए Dr. APJ Abdul Kalam Technical University (Uttar Pradesh ) द्वारा संचालित किया जाता है! यह एग्जाम के लिए 12वीं बोर्ड में 45% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है!  

4.IPU CET

इसका पूरा नाम ‘Indraprastha University Common Entrance Test’ है! यह परीक्षा दिल्ली में स्थित Guru Gobind Singh Indraprastha University द्वारा UG और PG courses में एडमिशन के लिए संचालित किया जाता है!

यह एग्जाम के लिए शैक्षिक योग्यता 12th  55 % मार्क्स के साथ PCM ग्रुप से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है! 

5.NIMCET

इसका पूरा नाम ‘National Institute of Technology Common Entrance Test’ है। और यह एग्जाम NIT(National Institute of Technology, Punjab) द्वारा conduct किया जाता है! 

यह एग्जाम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स MCA में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है यह एक राष्ट्रीय स्तर का Entrance एग्जाम है! 

सामान्य रूप से MCA का पाठ्यक्रम 3 साल का होता है इन 3 सालों को 6 सेमेस्टर में रखा जाता है और इस समय अवधि में कंप्यूटर और सुचना प्रद्यौगिकी का सम्पूर्ण अध्ययन कराया जाता है!

इसके साथ ही programing और project work को एमसीए कोर्स के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाता है। MCA कोर्स का syllabus निम्न है: 

एमसीए कोर्स फीसMCA Course Fees

जैसा की आप जान गए होंगे यह MCA एक High Professional Course है। जिसमे Theory, project और Practical work के माध्यम से अध्ययन कराया जाता है!

यदि आप किसी सरकारी यूनिवर्सिटी से यह कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको Entrance एग्जाम को पास करना होता है। जिससे आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है सरकारी में प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम फीस होती है! 

MCA कोर्स की फीस 30,000 से 3 लाख तक होती है। कोर्स की फीस सभी यूनिवर्सिटी में एक समान नहीं होती है।

प्राइवेट Collages में Educational और अन्य Facilities के आधार पर फीस निर्धारित की जाती है!

एमसीए कोर्स पाठ्यक्रम (MCA course Syllabus in Hindi)

यह कोर्स में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम को सेमेस्टर के आधार पर निर्धारित किया जाता है जो की इस प्रकार निम्न है!

पहला सेमेस्टर एमसीए कोर्स विषय – 1st Semester MCA course subjects

पहला सेमेस्टर एमसीए कोर्स विषय – 2nd Semester MCA course subjects

तीसरा सेमेस्टर एमसीए कोर्स विषय – 3rd Semester MCA course subjects

चौथा सेमेस्टर एमसीए कोर्स विषय 4th Semester MCA course subjects

पांचवा सेमेस्टर एमसीए कोर्स विषय – 5th Semester MCA course subjects

छठा पहला सेमेस्टर एमसीए कोर्स विषय – 6th Semester MCA course subjects

MCA course करने के फायदे (Benefits of MCA course in Hindi)

यह कोर्स को पूरा करने के बाद आप computer और Technology के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त कर लेते है! इस प्रकार अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए आप यह कोर्स को चुन सकते है!

इसके अलावा MCA Course करने के कई फायदे है! आइये जान लेते है MCA course करने के फायदे (Benefits) जो की इस प्रकार है:

इस प्रकार Computer और सुचना प्रद्यौगिकी के क्षेत्र में दुनिया बहुत development करती जा है! इस technology के फील्ड में अपने करियर को बेहतरीन बनाने के लाखो scope उपलब्ध है। 

MCA के बाद सैलरी – MCA salary

MCA करने के बाद आपकी सैलरी आपके कौशल और अनुभव के आधार पर निर्धारित होती है। आपकी सैलरी कंप्यूटर इंडस्ट्री में नौकरी करने के अनुसार भी अलग-अलग हो सकती है।

MCA के पास विशेषज्ञता होने के कारण, सामान्यतः MCA अधिक वेतन के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अधिकांश कंपनियों में, MCA विद्यार्थियों के वेतन कम से कम 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से शुरू होते हैं। इसके बाद एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी में वृद्धि होती रहती है।

उच्चतम वेतन का ताल्लुक उन लोगों से होता है जो सॉफ्टवेयर विकसित करते हैं या एक्सपर्ट डेटा एनालिस्ट बनते हैं। ये लोग सामान्यतः 10 लाख से अधिक वेतन प्राप्त करते हैं।

विभिन्न विशेषताओं के साथ बोनस और अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कंपनियों द्वारा कई अलग अलग बेनिफिट्स प्रदान किये जाते है।

एमसीए के बाद रोजगार (Job Opportunities after MCA degree)

भारत में टॉप बेस्ट एमसीए कॉलेज (Top Best MCA collages in India)

निष्कर्ष – Conclusion

आज  के इस Hindi Blog के माध्यम से हमने जाना MCA कोर्स के बारे में – MCA Full Form in Hindi, MCA course Kya Hai, इसके लिए शैक्षिक योग्यता क्या है? MCA कोर्स का syllabus क्या है? और यह कोर्स किस प्रकार लाभदायक है?

जैसा की आप जान गए होंगे आज के समय में टेक्नोलॉजी का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ चूका है। हर क्षेत्र में ऑनलाइन कार्यो को बढ़ावा दिया जाता है। 

उम्मीद करते है! हमारी यह पोस्ट आपके लिए Informational रही होगी! यदि आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में रूचि रखते है या इस प्रकार के टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स को करना चाहते है तो बहुत अच्छी बात है यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है। 

आशा करते है आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी। इस प्रकार के Educational और हमारे करियर से संबंधित पोस्ट को अपने फेसबुक, व्हाट्सप, इंस्टाग्राम और  twitter जैसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें! आप चाहे तो अपने MCA कोर्स से Related सवालों, विचारों को निचे कमेंट सेक्शन में बता सकते है। जिससे हमे और भी सहयोग मिल पायेगा। 

हमारी यह पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

Exit mobile version