Site icon UseHindi.com

MBA Full Form in Hindi – एमबीए कोर्स क्या है? कोर्स योग्यता, फीस, प्रवेश परीक्षाएं, सैलरी

Spread the love
4.5/5 - (4 votes)

नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी ब्लॉग में हम आपको एमबीए कोर्स क्या है? एमबीए का पूरा मतलब क्या होता है? MBA Full Form in Hindi, एमबीए कोर्स कैसे करें? और MBA की फीस कितनी होती है? इसके साथ ही एमबीए की सैलरी, एमबीए करने के फायदे के बारे मे जानने वाले है! यदि आप मास्टर डिग्री करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें!

यदि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है! या फिर किसी कंपनी मे मैनेजर की नौकरी करना चाहते है! तो इसके लिए आपके पास MBA मास्टर डिग्री होना आवश्यक होता है!

दरअसल एमबीए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होता है! और इस कोर्स को करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य होता है! यदि आप ग्रेजुएशन के बाद MBA करने की सोच रहे है तो MBA मे एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी होता है!

वैसे आज के समय मे बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज मौजूद है जहां बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी MBA मे एडमिशन मिलता है!

आज के समय मे, अधिकतर छात्र छात्राए 12th के बाद ग्रेजुएशन तो कर लेते है लेकिन बाद मे उन्हे अपने करियर को लेकर सही निर्णय लेने मे बहुत मुश्किल होती है! इसके बाद कुछ छात्र जॉब करना तो कुछ छात्र आगे की पढ़ाई करने में रूचि रखते है!

इसलिए ग्रेजुएशन के बाद MBA एक Best Career Option माना जाता है! तो चलिये इस लेख को शुरू करते है और इस बेहतरीन कैरियर विकल्प MBA के बारे मे जैसे की एमबीए क्या होता है? MBA Full Form Hindi, एमबीए कोर्स कैसे करें और MBA की फीस कितनी होती है? इसके साथ ही एमबीए की सैलरी, Difference Between MBA and EMBA, और लाभ के बारे मे विस्तारपूर्वक जानते है!

यदि आप Business के फील्ड में रूचि रखते है और खुद का business करना चाहते है तो एमबीए कोर्स करने के बाद आप Business विषयो का अध्यन करके अपने व्यवसाय से संबंधित अनुभवों को प्राप्त कर सकते है!

एमबीए का फुल फॉर्म क्या है? MBA Ka Full Form

MBA Full Form in Hindi: एमबीए का फुल फॉर्म  “Master of Business Administration” या “Master’s in Business Administration” होता है! इसके अंतर्गत बिजनेस संबंधी अनुभवों, व्यवसाय कौशल और संचार कौशल आदि तथ्यों का अध्ययन किया जाता है!  

MBA Full Form in Hindi: हिंदी में MBA का फुल फॉर्म अर्थात इसका अर्थ ‘व्यवसाय प्रबंधन में स्नाकोत्तर डिग्री’ होता है! 

एमबीए कोर्स क्या है? MBA Courses Kya Hai

MBA पूरे 2 साल का एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है, जिसे आप अपने ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद कर सकते है! अर्थात एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है! इस डिग्री कोर्स मे Business और मैनेजमेंट के विषयों का अध्यन कराया जाता है!

यह मास्टर डिग्री कोर्स व्यवसाय प्रबंधन से संबंधित कोर्स है! सबसे पहले एमबीए कोर्स की शुरुवात 20th century में United States में की गयी! MBA मे 2 साल के अंतर्गत 4 सेमेस्टर होते है और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है!

यह कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है! एक एमबीए पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्ति कई प्रकार के बिज़नेस को संचालन कर सकता है जैसे; लेखा, अर्थशास्त्र प्रबंधन, और विपणन(Marketing) आदि! इसके साथ ही पूर्ण रूप से प्रबंधन कौशल विकसित करने योग्य बन जाता है!

एमबीए कोर्स एक कैरियर बनाने वाला कोर्स है! मैंने बहुत कुछ सीखा क्योंकि मैं काम पर वास्तविक दुनिया के मुद्दों पर सीखी गई चीजों को तुरंत लागू कर रहा था!  – (स्टीफन जिलेट पूर्व सीईओ और क्रॉनिकल अल्फाबेट कंपनी के सह संस्थापक)

दो साल समय अवधि के इस MBA Course के अंतर्गत बिज़नेस करने के तरिके और प्रबंधन संबंधी सम्पूर्ण अध्ययन कराया जाता है! जिससे आप खुद का business शुरू करने के अलावा बढ़ी बढ़ी कंपनी मे मैनेजमेंट स्टार पर नौकरी प्राप्त कर सकते है!

एमबीए कोर्स के अंतर्गत बिजनेस प्लान, टीम वर्क, परिवर्तन और सोशल कनेक्शन से संबंधित बातों को भी ध्यान में रखा जाता है! और बिज़नेस मेनेजमेंट में यह अत्यधिक आवश्यक होता है!

एमबीए करने के लिए योग्यता – Qualification for MBA Course in Hindi

मास्टर कोर्स एमबीए में प्रवेश लेने हेतु निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता इस प्रकार निम्न है;

एमबीए कोर्स कैसे करें – MBA Course Kese kare

यदि आप भी MBA (Master of Business Administration) कोर्स को करना चाहते है! इसके लिए सबसे पहले आपकी शैक्षिक योग्यता ठीक प्रकार से हो! इसके बाद आपको MBA कोर्स के लिए आयोजित कराये जाने वाले Entrance एग्जाम के लिए Apply करना है!

और इस एग्जाम को उत्तीर्ण करना होता है इसके बाद ही आप MBA कोर्स में एडमिशन करा सकते है! इसके अलावा यह आप पर निर्भर करता है की आप सरकारी और गैर सरकारी में से किस प्रकार के कॉलेज से यह कोर्स करना पसंद करते है!

इसके बाद जब आप कोर्स में एडमिशन ले लेते है इसके अंतर्गत आपको कई प्रकार के फील्ड मिलते है, जिनमे से आपको अपने choice के अनुसार एक फील्ड चुनना होता है! एमबीए के अंतर्गत दिए जाने वाले क्षेत्र इस प्रकार है!

एमबीए कोर्स के क्षेत्र – Different Field in MBA

आप एमबीए अपने पसंदीदा फील्ड में कर सकते है जो इस प्रकार है!

टॉप एमबीए प्रवेश परीक्षाएं – Top MBA Entrance exams

Top MBA Entrance Exam एमबीए कोर्स में प्रवेश हेतु Government और university द्वारा परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है! और कोर्स में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है

Top MBA Entrance Exams निम्न है:

1CATCommon Admission Test
2XATXavier Aptitude Test
3CMATCommon management Admission test
4MATManagement Aptitude Test
5SNAPSymbiosis National Aptitude Test
MBA entrance exams

1. CAT

यह एक ‘Common Admission Test’ है! यह प्रवेश परीक्षा Management कोर्स में ग्रेजुएशन के लिए आयोजित की जाती है! जो की एक कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा है। 

इस Entrance Exam के pattern को 3 section में रखा जाता है:

  1. VARC (Verbal Ability and Reading Comprehension)
  2. DILR (Data Interpretation and Logical Reasoning)
  3. QA (Quantitative Ability)

2. XAT

इसका पूरा नाम ‘Xavier Aptitude Test’ है! यह National-level management entrance exam है! जिसे XLRI(Xavier School of Management) द्वारा संचालित किया जाता है! 

3. CMAT

यह एक ‘Common management Admission test’ है! यह एक Online computer based Exam होता है! जिसे NTA (National Testing Agency, India) के अंतर्गत आयोजित किया जाता है!

यह प्रवेश परीक्षा AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा Approve किया गया है। 

4. MAT

इसका पूरा नाम ‘Management Aptitude Test’ है! यह परीक्षा MBA में Admission के लिए आयोजित की जाती है!

इस परीक्षा को AIMA (All India Management Association) द्वारा संचालित किया जाता है!

5. SNAP

इसका पूरा नाम ‘Symbiosis National Aptitude Test’ है! यह एग्जाम MBA प्रवेश परीक्षा हेतु इंडिया में Symbiosis Institutes द्वारा आयोजित कराये जाते है। यह एक computer based परीक्षा होती है!

एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं? MBA Courses Syllabus in Hindi

MBA courses syllabus: यह 2 साल का स्नातक कोर्स है!

MBA Courses के पाठ्यक्रम को 4 सेमेस्टर के आधार पर विभाजित किया गया है! जिसके अंतर्गत Management से संबंधी सभी विषयों को Cover किया जाता है। जो इस प्रकार निम्न है –

एमबीए प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम – MBA first year Syllabus

एमबीए द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम – MBA Second year Syllabus

एमबीए तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम – MBA Third year Syllabus

एमबीए चौथा वर्ष सिलेबस – MBA forth year Syllabus

यह भी जानें 

MBA और EMBA में क्या अंतर है? Difference Between MBA and EMBA

एमबीए और ईएमबीए दोनों ही एक प्रकार से प्रबंधन के क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रम हैं, लेकिन इन दोनों में कुछ अंतर है, जो की इस प्रकार निम्नलिखित है:

No.MBAEMBA
1.एमबीए का मतलब मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है।  ईएमबीए का मतलब एक्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है
2.एमबीए प्रोग्राम, जो कि फुल-टाइम होता है, आम तौर पर एंट्री-लेवल प्रोफेशनल्स के लिए होता है। जबकी ईएमबीए प्रोग्राम, जो कि पार्ट-टाइम होता है, अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए होता है।
3.एमबीए प्रोग्राम आमतौर पर 2-3 साल तक होता है।ईएमबीए प्रोग्राम आमतौर पर 1-2 साल तक होता है।
4.एमबीए प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के सभी मुखिया क्षेत्रों जैसे फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस, मैनेजमेंट आदि। के बारे में गहनता से अध्ययन कराया जाता है।ईएमबीए प्रोग्राम में छात्रों को नेतृत्व, रणनीति, प्रबंधन आदि। के साथ-साथ उनके करेंट वर्क प्रोफाइल से जूडी स्किल्स भी दी जाती है।

तो ये कुछ प्रमुख अंतर हैं एमबीए और ईएमबीए के बीच में। इसके अलावा, इन डोनो प्रोग्राम्स में चयन करने से पहले, आपको अपने उद्देशयों और अनुभव के आधार पर अपने सबसे अच्छे प्रोग्राम चयन करना चाहिए।

एमबीए की फीस – MBA course Fees in Hindi

एमबीए कोर्स की फीस लगभग 20,000 – 4 lakh/year तक होती है! अधिकतर MBA Courses शुल्क प्राइवेट कॉलेजो में सरकारी कॉलेजो से अधिक होती है!

सरकारी संस्थानों को Government द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाती है! जिस कारण इन कॉलेजो में फीस कम होती है!

इसके अलावा कोर्स फीस संस्थानों की शैक्षिक सुविधाओं, छात्रावास की व्यवस्था पर भी निर्भर करता है बशर्ते निजी संस्थानों में अपने अलग अलग प्रकार के Education system तैयार किये जाते है!

हिंदी माध्यम में एमबीए – MBA in Hindi Medium

MBA in hindi medium: हिंदी आपको बता दे इंडिया में हिंदी माध्यम से एमबीए कोर्स कुछ ही मुख्य यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है जहां से आप चाहे तो एमबीए कोर्स की पढाई कर सकते है!

Hindi medium से MBA course उपलब्ध कराने वाले यूनिवर्सिटी के नाम इस प्रकार है;

एमबीए कोर्स के बाद नौकरी – Job profile after MBA course

यह कोर्स को करने के बाद आपको एक से अधिक opportunities मिल जाती है! यह कोर्स अपने करियर को develop करने के लिए एक बेहतरीन option माना जाता है!

आइये जान लेते है MBA कोर्स के पूरा हो जाने के बाद आप कौन कौन क्षेत्रों और पदों में जॉब प्राप्त कर अपना करियर बना सकते है:

भारत में एमबीए की सैलेरी – MBA salary in India

MBA salary in India: इस पोस्ट में हमने बात की MBA (Master of Business Administration) कोर्स प्रोग्राम किस प्रकार का होता है!

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे एक MBA पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्ति सरकारी और निजी  दोनों प्रकार के क्षेत्रों में एक अच्छी खासी इनकम कमा सकते है!

MBA starting salary लगभग 15 से 20,000 per month होती है! और Highest MBA salary in India लगभग 1 से 2 lakh per month होती है!

MBA करने के फायदे – Benefits of MBA course

एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) करने के काई फायदे हैं, जिनमे से कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं:

भारत के टॉप एमबीए कॉलेज – Top MBA collage in India

Top MBA collage in India: यह एक प्रोफेशनल और लोकप्रिय कोर्स माना जाता है! इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे भारत के टॉप एमबीए कॉलेज Top MBA collage in India इस प्रकार है: 

FAQs – MBA course in Hindi

Q1. एमबीए कोर्स क्या होता है?

Ans. यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है एमबीए कोर्स करने के बाद आप कोई एक फील्ड में मास्टर उपाधि प्राप्त कर सकते है! मुख्यतः यह व्यवसाय से जुड़ा हुवा मास्टर कोर्स है!

Q2. एमबीए में कौन सी पढ़ाई होती है?

Ans. मुख्यतः यह MBA कोर्स मेंकिसी भी फील्ड में व्यवसाय प्रबंधन संबंधी विषयो का अध्ययन कराया जाता है! जैसे अकॉउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, कम्युनिकेशन विषयो की पढाई की जाती है!

Q3. एमबीए के बाद क्या करना चाहिए?

Ans. MBA कोर्स करने के बाद आप चाहे तो किसी इंडस्ट्री या कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है इसके अलावा खुद को कोई बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है! एमबीए कोर्स के बाद आप किसी एक फील्ड में पीएचडी भी कर सकते है!

Q4. एमबीए करने में कितना पैसा लगता है?

Ans. एमबीए कोर्स को पूरा करने में लगभग 15 लाख तक पैसा लगता है! और यह फीस अलग अलग कॉलेजो में अलग अलग होती है! 

निष्कर्ष (Conclusion)

जैसा की आज हमने MBA कोर्स संबंधी अध्ययन किया जिसके अंतर्गत हमने जाना MBA Full Form in Hindi, एमबीए कोर्स क्या है, Top MBA Entrance exam, MBA courses syllabus भारत में एमबीए कोर्स के टॉप कॉलेज कौन कौन से है? MBA salary in India के बारे में जाना!

उम्मीद है हमारा यह ब्लॉग आप सभी के लिए Informational रहा होगा और इसे पड़ने के बाद MBA कोर्स से जुड़े आपके सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे!

आशा है हमारी यह पोस्ट (MBA Full Form in Hindi) आपको पसंद आयी होगी। पोस्ट को Social media में जरूर शेयर करे ताकि यह उन लोगो तक पहुंच पाए जो इस प्रकार के Management से संबंधी कोर्स को करने में रूचि रखते है। इसके साथ हमे भी सहयोग मिल पाए। 

उम्मीद है हमारी पोस्ट आपके के लिए लाभदायक होगी। धन्यवाद!

Exit mobile version