Site icon UseHindi.com

M. Tech Full Form | एमटेक कोर्स क्या है? कैसे करें? (M. Tech course Kya Hai)

Spread the love
2.7/5 - (29 votes)

जिसके लिए 12th उत्तीर्ण होते ही किसी एक फील्ड जैसे Medical, Engineering, Teaching, में अपना करियर बनाने की सोचने लगते है!पिछले लेख में हमने B Tech Course क्या है? के बारे में आपको बताया था!

यदि आप PCM (Physics, Chemistry & Mathematics) स्ट्रीम से अपनी 12th की पढाई पूरी कर चुके है! और अपनी आगे की पढाई Continue करना चाहते है तो आप B Tech करने के बाद M Tech Course कर सकते है!

आज के इस लेख में हम एमटेक कोर्स क्या है? और एमटेक कोर्स कैसे करें? (M Tech Course kaise kare) इसके साथ ही एमटेक कोर्स की फीस के बारे में विस्तार से जानने वाले है!

[ M Tech Course kaise kare – M. Tech Kya Hai in Hindi ]

B.Tech कोर्स को पूरा करने के बाद, अगर आप नौकरी करने के लिए चिंतित हैं या अपने कैरियर के दायरे को अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो यह (M Tech Course Kya Hai) आर्टिकल निश्चित रूप से आपको सही डिसीजन लेने में मदद करेगा।

एमटेक फुल फॉर्म – M Tech Full Form

एमटेक कोर्स क्या हैM. Tech Course Kya Hai

M Tech Kya Hai: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम होता है! यह कोर्स 2 साल का है जिसमे कोर्स के पाठ्यक्रम को 4 सेमेस्टर में रखा जाता है! 

इसमें प्रद्यौगिकी, विज्ञानं और तकनीकी का पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है!

इस कोर्स के अंतर्गत अलग अलग प्रकार के Engineering Course जैसे Civil Engineering, Mechanical Engineering, Computer Science Engineering, Electrical, IIT, होते हैं!

जिनमे से आप अपने रूचि के अनुसार इंजीनियरिंग कोर्स को Select कर सकते है!

जो भी छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एमटेक का कोर्स पूरा करना चाहते है तो उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में Master Degree मिलती है!

इस कोर्स के अंतर्गत पुरानी तकनीकी से लेकर नई नई प्रकार की Technology का अध्ययन कराया जाता है!

एमटेक कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता – M Tech Education Qualification

एमटेक कोर्स को करने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित है!

एमटेक कोर्स समय अवधि – M Tech Course Duration in Hindi

M Tech Course Duration: इस मास्टर डिग्री कोर्स को पूरा करने की समय अवधि 2 साल की होती है! और इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बाटा गया है!

एमटेक कोर्स में एडमिशन कैसे करें – M Tech Course Mai Admission Kaise Kare

यदि आप अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और अब आप एमटेक कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको Post Graduation Course में Admission हेतु State और University स्तर पर Entrance exam देना जरुरी होता है!

Entrance exam को क्लियर करने के बाद Counseling और फिर Collage Selection के लिए आवेदन करना होता है! 

इसके बाद आपके Entrance Exam में प्राप्त किये गए Numbers के आधार पर आपको Collage दिया जाता है! अच्छी रैंक लाने पर आप Top Collages से कोर्स करने का अवसर प्राप्त कर सकते है!

इस प्रकार आप M Tech Course में प्रवेश कर Engineering Study कर सकते है। 

एमटेक कोर्स के प्रकार – M Tech Courses syllabus in Hindi

M Tech Course में अलग अलग प्रकार के Engineering Syllabus को Cover किया जाता है! भारत में यह अधिकतर छात्रों द्वारा चुना जाने वाला एक लोकप्रिय मास्टर कोर्स है।

  1. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering)
  2. सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
  3. यांत्रिक (Mechanical)
  4. विद्युतीय (Electrical)
  5. सूचान प्रौद्योगिकी (Information Technology)
  6. सहायक इंजीनियरिंग (Assistant Engineering)
  7. एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Aeronautical Engineering)
  8. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
  9. इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Elecronics & Communication Engineering)
  10. केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)
  11. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence & Machine Learning)
  12. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile Engineering)
  13. खाद्य प्रौद्योगिकी (Food Technology)
  14. जैव प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग (Biotechnology Engineering)
  15. थर्मल इंजीनियरिंग (Thermal Engineering)
  16. कृषि अभियांत्रिकी (Agriculture Engineering)

टॉप एमटेक एंट्रेंस एग्जाम – Top M Tech Entrance Exams in Hindi

  1. GATE
  2. AP PGECET
  3. OJEE
  4. BHU PET
  5. UPSEE 

1. गेट (GATE)

GATE का पूरा नाम Graduate Aptitude Test in Engineering” होता है! यह Exam पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित कराया जाता है!

इस Exam इंडिया में कुछ University Level पर हर साल Organize किया जाता है! इस Exam का Syllabus को 4 सेक्शन में रखा जाता है!

  1. मौखिक क्षमता (Verbal Ability)
  2. तकनीकी योग्यता (Technical Ability)
  3. इंजीनियरिंग, गणित के सवाल (Engineering, Mathematics Questions)
  4. संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)

2. एपी पीजीईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम (AP PGECET)

AP PGECET का पूरा नाम “Andhra Pradesh Post-Graduate Engineering Common Entrance Test” होता है! यह एक State Level (राज्य स्तरीय) का Exam है!

इस परीक्षा को आंध्र प्रदेश विशाखापटनम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है!

3. ओजेई एंट्रेंस एग्जाम (OJEE)

इस Exam का पूरा नाम “Odisha Joint Entrance Exam” होता है! यह परीक्षा ओडिशा में स्टेट गवर्नमेंट द्वारा आयोजित की जाती है जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि कोर्स में प्रवेश करने के लिए Organize की जाती है!

OJEE एक Computer Based Examination Exam है। 

4. बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम (BHU PET)

इस Test का पूरा नाम “Banaras Hindu University Post Graduate Entrance Test” होता है! जो की एक यूनिवर्सिटी लेवल पर आयोजित किया जाने वाली M Tech Top Entrance Exam है!

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस एग्जाम को Organize किया जाता है!

इसके लिए उम्मीदवार द्वारा ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स प्राप्त किये हो! Exam में विश्लेषणात्मक क्षमताओं, सामान्य जागरूकता, तार्किक मात्रात्मक और योग्यता से संबंधित सवाल पूछे जाते है। 

5. यूपीएस ई एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE)

इसका पूरा नाम “Uttar Pradesh State Entrance Examination” होता है! जो उत्तर प्रदेश राज्य में अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश हेतु स्टेट गवर्नमेंट द्वारा आयोजित किया जाता है! 

एमटेक कोर्स की फीस – M Tech Fees in Hindi

M Tech Fees: आपको बता दे अनुमानित M Tech Fees 50 हजार से 2 लाख तक भरनी होती है! Government Collages में Course Fee एक समान हो सकती है!

लेकिन Privet Collages द्वारा किसी भी कोर्स की फीस अलग अलग Amount में निर्धारित की जाती है। अधिकतर Privet Collage अधिक फीस में Course उपलब्ध कराते है। 

अन्य फुल फॉर्म – Other full forms 

NDA Full FormLLM Full Form NEET Full Form
ANM Full Form BDS Full Form BHMS Full Form
BBA Full Form B.Sc Full Form BDS Full Form
LLB Full Form ATM Full FormBA Full Form
MBA Full Form MBBS Full FormUPSC Full Form
MSP Full FormPGDM Full FormFDI Full Form
RIP Full Form WHO Full Form AWS Full Form
PHD Full Form M.Tech Full FormLPG Full Form
ITI Full Form B.Tech Full Form BMS Full Form
SSC Full FormTRP Full FormNGO Full Form
eRupi Full FormCDO Full FormCA Full Form

एमटेक कोर्स के बाद नौकरी – Job Opportunities After M Tech

M Tech Course करने के बाद Government और Privet Company में एक Reputed Post पर Job प्राप्त कर सकते है! इसके अलावा Out of Country में जाकर जॉब कर लाखो में सैलरी प्राप्त कर सकते है।

  1. सहायक अभियंता (Assistant Engineer)
  2. कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programer)
  3. सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)
  4. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (Software Development Engineer)
  5. नेटवर्क विशेषज्ञ (Network Specialist)
  6. वेब डेवलपर और डिजाइनर (Web developer & Designer)
  7. वरिष्ठ इंजीनियर (Senior Engineer)
  8. मशीनरी इंजीनियर (Machinery Engineer)
  9. शोध सहयोगी (Research Associate)
  10. इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियर (Electronics & Communication Engineer)
  11. यांत्रिक इंजीनियर (Mechanical Engineer)

एम.टेक के बाद सैलरी (M.Tech Job Salary)

एमटेक की पढाई करने के बाद जॉब करने पर सैलरी आपके अनुभव और आपके फील्ड पर निर्भर करता है!

हालाँकि M Tech के बाद किसी भी जॉब की अनुमानित सैलरी की बात करे तो न्यूनतम 20 हजार से अधिकतम 50 हजार प्रति माह तक हो सकती है।

एमटेक कोर्स करने के फायदे – benefits of M. Tech course

एमटेक एक प्रोफेशनल इंजीनियरिंग डिग्री है! यह मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद आप तकनीकी और विज्ञान के क्षेत्र में अपने skills को Build कर सकते है!

यदि आप अपना एमटेक की पढाई Complete कर चुके है या यह कोर्स करना चाहते है तो आपको इसके बहुत ही Benefits हो सकते है!

इग्नू से एमटेक कोर्स कैसे करें – IGNOU se MTech course kese kare

IGNOU se MTech course kese kare: इग्नू जो दूरस्थ शिक्षा प्रणाली पर आधारित है! बीटेक करने के बाद छात्र टेक्नोलॉजी के फील्ड में एमटेक करने के लिए इग्नू में आसानी एडमिशन ले सकते है!

इग्नू से छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम को 3 साल में पूरा करने की अनुमति मिलती है! इसके लिए छात्र ऑनलाइन इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है! 

इस डिग्री को ऑनलाइन करने के लिए, उम्मीदवारों को या तो बीटेक, एमएससी या एमसीए की डिग्री हासिल करनी होती है! 

कुछ दूरस्थ शिक्षा एमटेक डिग्री उपलब्ध करने वाले कॉलेज इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, कर्नाटक मुक्त विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, आदि हैं।

भारत में टॉप एमटेक कॉलेज – Top M Tech College in India 

  1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (Indian Institute of Technology, Mumbai)
  2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
  3. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (Birla Institute Of Technology And Science, Pilani)
  4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee)
  5. बनारस हिंदी विश्वविद्यालय, वाराणसी (Banaras Hindi university, Varanasi)
  6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur)
  7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बंगलौर, बेंगलुरु (Indian Institute of Banglore, Bengaluru)
  8. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई (Indian Institute of Technology, Chennai)
  9. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी गुवाहाटी), गुवाहाटी (Indian Institute Of Technology (IIT GUWAHATI), Guwahati)

निष्कर्ष – Conclusion

आज के पोस्ट में हमने M Tech Full Form, एमटेक कोर्स क्या है (M Tech Course Kya hai) और एमटेक कोर्स कैसे करें? (M Tech Course kaise kare) और इसके साथ ही एमटेक कोर्स में एडमिशन कैसे करें? के बारे में जाना!

एमटेक कोर्स करने के बाद आप कौन कौन से पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है! 

आशा है की हमारी पोस्ट आपको पसंद आयी होगी और पोस्ट Informational रही होगी! इस कोर्स को करने के बाद आप अपने करियर को बेहतरीन बना सकते है!

M Tech Course के बारे में अपने सवाल, विचारों और कोई अन्य जानकारी को निचे Comment Box में लिखकर हमारे साथ अवश्य अवगत कराएं! पोस्ट को Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram) में जरूर Share करें। 

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आप सभी पाठकों का धन्यवाद!

Exit mobile version