Site icon UseHindi.com

LIC Kist Online Pay: LIC का प्रीमियम ऑनलाइन कैसे भरें?

Spread the love
4/5 - (6 votes)

Hello दोस्तों, क्या आप जानते हैं LIC Premium Online Kaise Bhare आज के समय में भारत में लाखों लोग एलआईसी पर भरोसा रखते हैं और एलआईसी के प्लान खरीदते हैं! एलआईसी भारत की एक टॉप ब्रांड इंश्योरेंस कंपनी है!

1956 में शुरू हुई एलआईसी कंपनी आज के समय में सबसे विश्वसनीय बीमा कंपनी बन चुकी है! आप ऑनलाइन एलआईसी से बिमा खरीद भी सकते हैं और मोबाइल से घर बैठे एलआईसी किश्त भी जमा कर सकते हैं! 

शहरों में रहने वाले लोगों को जरूर मालूम होगा कि ऑनलाइन एलआईसी किश्त कैसे भरें? किन्तु गांवों में आज भी एलआईसी एजेंट लोगों की किश्त लेते हैं और इसमें वो पॉलिसी होल्डर से कमीशन भी लेते हैं! 

एलआईसी ऑफिस में अगर आप किश्त जमा करने जाते हैं तो हो सकता है आपको अधिक टाइम इंतजार करना पढ़े इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं एलआईसी किश्त ऑनलाइन कैसे भरें? तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है! 

आज के इस आर्टिकल में हम एलआईसी क्या है? (LIC Kya Hai) ऑनलाइन एलआईसी कैसे भरें? एलआईसी प्रीमियम पेमेंट हिस्ट्री कैसे चेक करें? के बारे में जानेंगे!

LIC Kist Online Pay: LIC का प्रीमियम ऑनलाइन कैसे भरें?

एलआईसी क्या है? LIC Kya Hai in Hindi

एलआईसी का पूरा नाम Life Insurance Corporation of India होता है! हिंदी में इसे ‘भारतीय जीवन बीमा निगम‘ कहा जाता है! यह अभी तक पूर्ण रूप से भारत सरकार के अधीन कार्य करती है!

LIC Details in Hindi

एलआईसीभारतीय राज्य के स्वामित्व वाली बीमा समूह और निवेश कंपनी
स्थापना1 सितम्बर 1956
अध्यक्षएम. आर. कुमार
मुख्यालयमुंबई
सहायक कंपनियांआईडीबीआई बैंक, एलआईसी नोमुरा म्यूच्यूअल फण्ड, एलआईसी नेपाल

एलआईसी के करीब 3000 से अधिक कार्यालय भारत में मौजूद हैं! 1818 में यह ओरिएंटल बिमा कंपनी के नाम से शरू हुई जिसको बिपिन दास गुप्ता द्वारा स्थापित किया गया!

1956 में एलआईसी का पूर्ण रूप से राष्ट्रीयकरण किया गया! आज के समय में एलआईसी के ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है! 

वित्तीय वर्ष 2020 और 2021 में एलआईसी को 56000 हजार करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ! यह मुनाफा एलआईसी का 2018 और 2019 वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत से अधिक था! 

ऑनलाइन एलआईसी किश्त कैसे जमा करें? LIC premium online kaise bhare

Online LIC Perineum का भुगतान आप फोनपे, पेटीएम, एलआईसी मोबाईल एप या फिर अपने सेविंग अकाउंट में ECS Services लगाकर भी कर सकते हैं!

किन्तु आज के समय में यूपीआई पेमेंट को सबसे सुरक्षित माना जाता है तो ऐसे में हम फ़ोन पे के माध्यम से जानेंगे कैसे आप कुछ ही मिनट में एलआईसी का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं! 

यह हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस को पूरा कर सकें! तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं! 

Step 1. फोनपे पेमेंट एप के डैशबोर्ड में जाइये! 

सबसे पहले आप अपने फोन पे एप को ओपन कर लीजिये! आप फोनपे के डेशबोर्ड में जाइये! यहां पर आप Recharge & Pay Bills विकल्प में जाइये और See All ऑप्शन में क्लिक कीजिये!  

Step 3. Financial Services & Taxes में क्लिक करें!

अब आगे Financial Services & Taxes विकल्प के अंदर में LIC /Insurance ऑप्शन में क्लिक कीजिये!

आप देखेंगे की सबसे पहला ऑप्शन आपको एलआईसी का ही प्राप्त होगा! आप Life Insurance Corporation(LIC) में क्लिक कीजिये! 

Step 2. पॉलिसी नंबर ऐड कीजिये!

अब आप अपना Policy number Add करें! और आगे अपना ईमेल आईडी Entre कर दीजिए!

जैसे ही आप यह डिटेल्स डालेंगे तो आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएँगी जैसे आपका नाम, पॉलिसी नंबर, किश्त राशि, कब से कब तक आपका LIC Policy premium payment due है! 

Step 3. आगे UPI Payment कीजिये! 

अगर आप यूपीआई से पेमेंट कर रहे हैं तो आप अपना बैंक चुनें और Pay Bill पर क्लिक कर दीजिये! इसके बाद UPI Pin ऐड कीजिये और Payment के option पर क्लिक कर दीजिये! 

आप इस ऑप्शन में अपने डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए आपको डेबिट कार्ड नंबर और CVV Number डालना होगा!

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP (One Time Password) आएगा जिसे वेरिफाई करके आप डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं! तो इस तरह आप कुछ ही सेकेण्ड में LIC Online premium भर सकते हैं!

ऑनलाइन किश्त भरने के और भी कई पेमेंट गेटवे उपलब्ध हैं जैसे गूगल पे, पेटीएम, एयरटेल पेमेंट बैंक मोबाईल एप या फिर एलआईसी मोबाइल एप से आप प्रीमियम पे कर सकते हैं! 

अन्य तरीकों से एलआईसी क़िस्त का भुगतान करें!

एलआईसी प्रीमियम पेमेंट हिस्ट्री कैसे चेक करें? – How to check LIC Premium Payment History

तो आइये जान लेते है कैसे ग्राहक अपना लआईसी प्रीमियम पेमेंट हिस्ट्री चैक कर सकते है! step – By – step समझते है:

आप इस प्रकार आगे “डाउनलोड रसीद” विकल्प पर क्लिक करके किए गए किसी भी भुगतान के लिए भुगतान रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ – LIC Premium Online Kaise Bhare

 Q1.  क्या मैं अपने एलआईसी प्रीमियम भुगतान आवृत्ति को बदल सकता हूं?

Ans: जी हां, आप अपनी एलआईसी प्रीमियम भुगतान आवृत्ति को बदल सकते हैं। पॉलिसी के तहत उपलब्ध विकल्पों के अनुसार एलआईसी प्रीमियम भुगतान की आवृत्ति पॉलिसी शर्तों के दौरान बदली जा सकती है। भुगतान आवृत्ति बदलने के लिए उपलब्ध विकल्प मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक हैं।

इसके लिए आप अपने निकटतम एलआईसी शाखा पर जाएँ या अपने एलआईसी एजेंट से संपर्क करें।

अपनी पॉलिसी की भुगतान आवृत्ति बदलने के लिए एक लिखित अनुरोध सबमिट करें।
अपनी नीति, वर्तमान भुगतान आवृत्ति, और इच्छित भुगतान आवृत्ति के विवरण के साथ आवश्यक फ़ॉर्म भरें।

यदि आवश्यक हो तो आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। अनुरोध स्वीकार किए जाने के बाद, प्रीमियम की गणना नई भुगतान आवृत्ति के अनुसार की जाएगी और आपको संशोधित प्रीमियम राशि के बारे में सूचित किया जाएगा।

Q2. एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन फॉर्म भरते समय किस तरह का आईडी प्रूफ देना पड़ता है?

Ans: एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन फॉर्म भरते समय, आपको एक वैध आईडी प्रूफ देने की आवश्यकता हो सकती है। आवश्यक आईडी प्रूफ का प्रकार पॉलिसी के प्रकार और एलआईसी कार्यालय की विशिष्ट आवश्यकताओं के आधार पर भिन्न हो सकता है।

एलआईसी प्रीमियम भुगतान के लिए आमतौर पर निम्नलिखित स्वीकृत आईडी प्रमाणों की आवश्यकता होती है जैसे;

1.आधार कार्ड
2.PAN कार्ड
3.पासपोर्ट
4.वोटर आई कार्ड
5.ड्राइविंग लाइसेंस
6.सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
7.फोटो सहित बैंक पासबुक
8.राशन पत्रिका
9.नरेगा जॉब कार्ड

एलआईसी किस्त फोन पे से कैसे जमा करें?

एलआईसी किस्त को फोन पे से जमा करने के लिए आप फोन पे डैशबोर्ड में जाएं
आगे Lic insurance ऑप्शन में जाएं और अपना पॉलिसी नंबर एंटर कर दें
आगे pay पर क्लिक करें और यूपीआई के माध्यम से एलआईसी किस्त जमा करा दें।

एलआईसी में अपना पैसा कैसे चेक करें

एलआईसी में पैसा चेक करने के लिए अपना मैसेज ऑप्शन ओपन कीजिए
आगे ASKLICxxxxxxSTAT या ASKLIC<policynumber>premium टाइप करना है और इस मैसेज को 92224922224 या फिर 56767877 पर भेज दिजिए।
आपको एलआईसी का बैलेंस इसके बाद मैसेज के द्वारा पता चल जायेगा।

अंत में  – Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने एलआईसी क्या है? LIC kya hai in Hindi एलआईसी किश्त ऑनलाइन कैसे जमा करें? (LIC Premium Online Kaise Bhare) के बारे में स्टेप बाई स्टेप जाना!

आप घर बैठे एलआईसी प्रीमियम किसी भी पेमेंट एप के माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए आपको कसी भी एलआईसी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होती है! 

हमें उम्मीद है आज का यह (एलआईसी किश्त ऑनलाइन कैसे जमा करें?) पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा! इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं! पोस्ट को सभी सोशल साइड में शेयर भी जरूर करें! 

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version