Site icon UseHindi.com

जिओ फोन नेक्स्ट क्या है? कब लॉन्च होगा? (कीमत 3 से 4 हजार) Jio Phone Next Price in India

Spread the love
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, जिओ कंपनी ने अपने Annual जनरल मीटिंग (AGM) में अपने नए मोबाइल फ़ोन Jiophone Next को लॉन्च कर दिया है! आज के इस हिंदी लेख में हम JioPhone Next क्या है? JioPhone Next की कीमत क्या है? (JioPhone Next Price in India) और JioPhone Next Features क्या है? और साथ ही आपको ये Jio फ़ोन मार्केट में कब मिल सकता है? के बारे में विस्तार से बताने वाले है! 

24 June को संपन्न हुए Jio के Annual जनरल मीटिंग (AGM) में जिओ ने अपना नया Android Smartphone जिसका नाम JioPhone Next रखा गया! और लॉन्च किया! यह मोबाइल फ़ोन Reliance Jio और Google के पार्टनरशिप के साथ बनाया गया है! 

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इस JioPhone Next मोबाइल फ़ोन की कीमत अब तक Launch हुए किसी भी Android Smartphone से कम होगी!

तो चलिए जानते है JioPhone Next क्या है? JioPhone Next ki Kimat Kya Hai और JioPhone Next Features क्या है?

जिओ फोन नेक्स्ट क्या है – JioPhone Next Kya Hai

जिओ फोन नेक्स्ट Jio और गूगल के पार्टनरशिप के साथ बनाया गया एक फ़ोन है! यह फ़ोन Jio के अनुसार भारत का सबसे कम कीमत का Android स्मार्टफोन होने वाला है! और इस फ़ोन में आपको बहुत सारे नये Features मिलने वाले है जो आपके एक नये फ़ोन में चाहिए!

मोबाइल एप्लीकेशन की बात करे तो आपको इसमें सारे Jio एप्लीकेशन जैसे की JioMart, JioCinema, Jio TV, और सावन इत्यादि मिलेंगे! आपको इस स्मार्ट फ़ोन में गूगल के सारे मोबाइल apps जैसे की Chrome, Youtube, गूगल Play Store और Google Assistant इत्यादि भी मिलेंगे! 

जिओ कम्पनी के अनुसार आपको इस मोबाइल फ़ोन में अलग अलग फ्री सॉफ्टवेयर देखने को मिलेंगे! इसके साथ ही इस स्मार्ट फ़ोन में अन्य मोबाइल फ़ोन के फीचर्स जैसे की जैसे की Camera, Torch, Speaker और Games भी शामिल किये जायेंगे!

जिओ हमारे देश में सबसे ज्यादा और तेज इंटरनेट प्रदान करने वाली टेलीकॉम कम्पनी है! लेकिन अभी भी भारत में पुराने और सस्ते फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोग जिओ के तेज इंटरनेट का लाभ नहीं ले पाते है! 

इसका सबसे बड़ा कारण पुराने और सस्ते स्मार्ट फ़ोन में 4G और 5G का सपोर्ट नहीं होना है! इसलिए जिओ कम्पनी अपने इस नए फ़ोन को लांच करके इस तरह की समस्याओ को समाप्त करना चाहती है!

इस नये स्मार्ट फ़ोन से सभी लोग अच्छे और तेज Internet का लाभ ले पाएंगे!

जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत क्या है – JioPhone Next ki Kimat Kya Hai

JioPhone Next Price in India: जिओ कम्पनी ने अभी तक अपने इस नये मोबाइल जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत (JioPhone Next Price) का खुलासा नहीं किया है! लेकिन अभी तक की खबरों की माने तो जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत 5 हज़ार के अंदर यानी की 3 से 4 हजार बताई जा रही है!

हालाँकि अभी तक जिओ की तरफ से जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत के बारे में कोई खबर नहीं आयी है!

जिओ फोन नेक्स्ट बुकिंग कब से शुरू है – JioPhone Next Booking Online

Jio कम्पनी के अनुसार जिओ फोन नेक्स्ट की बुकिंग सितम्बर महीने में शुरू हो सकती है! और आपको जिओ फोन नेक्स्ट 10 सितम्बर से मार्केट में मिल सकता है!

जिओ फ़ोन नेक्स्ट फीचर्स – JioPhone Next Features in Hindi

चलिए अब जिओ फ़ोन नेक्स्ट के फीचर्स यानी की विशषताओ के बारे में जान लेते है!

दरअसल जिओ ने ये नया फ़ोन JioPhone Next उन लोगो के लिए बनाया है! जो पहली बार स्मार्ट फ़ोन ले रहे है! जैसे की हमने पहले भी बताया आज भी हमारे देश में बहुत सारे लोग या तो पुराना कीपैड वाला फ़ोन या फिर 2G Mobile इस्तेमाल करते है!

और आप तो जानते ही है की कीपैड वाले फ़ोन में इंटरनेट नहीं चलता! और पुराने 2G फ़ोन में 4G और 5G इंटरनेट नहीं चलता है!

तो ऐसे में, पुराने फ़ोन को इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए जिओ ने एक अच्छा Affordable फ़ोन बनाया है!

निष्कर्षConclusion

आज के इस हिंदी ब्लॉग में हमने JioPhone Next क्या है? JioPhone Next ki Kimat Kya Hai (JioPhone Next Price in india) और JioPhone Next Features क्या है? और साथ ही आपको ये Jio फ़ोन मार्केट में कब मिल सकता है? के बारे विस्तार से जाना!

उम्मीद करते है इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जिओ कम्पनी के नये स्मार्टफोन JioPhone Next के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी! फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!

Exit mobile version