Site icon UseHindi.com

Index Fund क्या है और इंडेक्स फंड में कैसे निवेश करें?(Index Fund Me Invest Kaise Kare)

Spread the love
Rate this post

Hello Dosto, आज के इस पोस्ट में हम Index Fund Kya Hai और Index Fund Me invest Kaise Kare  के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं! इंडेक्स फंड एक प्रकार का इक्विटी म्यूचुअल फंड होता है! यह स्टॉक इंडेक्स जैसे की निफ्टी 50 या बीएसई सेंसेक्स को फॉलो करता है और अपना अलग पोर्टफोलियो तैयार करता है! 

इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए आपको किसी सलाह की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह फंड किसी एक इंडक्स जैसे की निफ्टी 50 में लिस्टेड कम्पनियो में एक सामान प्रतिशत में निवेश करता है!

जैसा की हम सब जानते हैं भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज हैं पहला BSE (Bombay Stock Exchange) और दूसरा NSE (National Stock Exchange) इन दोनों के इंडेक्स क्रमशः Sensex Index और Nifty Index हैं! इंडेक्स फंड इन्हीं स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क पर आधारित होते हैं!

आज के इस पोस्ट में हम जानेगे Index Fund kya hai, इंडेक्स फंड कितने प्रकार के होते हैं (Types of Index Funds) इंडेक्स फंड कैसे काम करते है!

Index Fund क्या है और इंडेक्स फंड में कैसे निवेश करें?(Index Fund Me Invest Kaise Kare)

Index Fund में इन्वेस्ट कैसे करना चाहिए? (Index Fund Me invest Kaise Kare) और साथ में जानेंगे इंडेक्स फंड में निवेश करने से क्या फायदे होते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं!

इंडेक्स फंड का अर्थ और महत्व

इंडेक्स फंड का अर्थ एक प्रक्रियाशील निवेश स्कीम होता है, जिसमें निवेशकों का पैसा विभिन्न सामान्य बाजार निर्माताओं के सूचीकरण (इंडेक्स) के अनुसार विभाजित होता है।

इसका महत्व इस बात में है कि इंडेक्स फंड निवेशकों को विभिन्न कंपनियों के शेयरों की खरीददारी की बजाय, बाजार में उपलब्धविभिन्न सेक्टरों या उद्योगों के शेयरों में निवेश करने का एक आसान और निष्पक्ष तरीका प्रदान करता है।

इंडेक्स फंड का मतलब निवेशकों को उनके पैसे की सार्वजनिक निष्पक्षता के साथ बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का अवसरप्रदान कराना भी होता हैं, जिससे उनका निवेश बलबलिका से बचाया जा सकता है।

इंडेक्स फंड क्या है – What is Index Fund in Hindi

इंडेक्स फंड वो फंड होते हैं जो स्टॉक में निवेश करते हैं! बहुत सारे स्टॉक मिलकर इंडेक्स फंड का निर्माण करते हैं! इंडेक्स फंड को इंडेक्स म्यूच्यूअल फंड के नाम से भी जाना जाता है! 

भारत में Sensex और Nifty 50 शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स यानि सूचकांक है! इंडेक्स फंड किसी एक स्टॉक एक्सचेंज पर निर्भर करता है!

इंडेक्स फंड उसी रेश्यो में इन्वेस्ट करते हैं जिस रेश्यो में वो कंपनियां प्रजेंट होती हैं! स्टॉक मार्केट इंडेक्स या स्टॉक इंडेक्स अनेक कंपनियों के स्टॉक की एक सूचि होती है जो हमें उस कंपनियों के स्टॉक का एवरेज बताता है! 

स्टॉक में कंपनियां अपना शेयर बेचती हैं जो पहले से इंडेक्स में शामिल हो! इसलिए इन्वेस्टर को इंडेक्स फंड में निवेश करने से पहले ब्रोकर से सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है!

इसमें मिलने वाला रिटर्न अंतर्निहित सूचकांक (जो स्टॉक इंडेक्स में शामिल हैं) द्वारा उत्पादित किये जाने वाले निवेश से जुड़ा हुआ होता है! 

एक विशेष इंडेक्स की सिक्योरिटीज में एक समान श्रेणी में इंडेक्स फंड निवेश करता है! इंडेक्स फंड को किसी Mutual Fund की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है! यह इन्वेस्टर को विश्व स्तर पर निवेश करने का अवसर देता है! इसका व्यय अनुपात कम होने की वजह से यह एक लम्बे समय तक अच्छा रिटर्न प्रदान करता है! 

इंडेक्स फंड कितने प्रकार के होते हैं – Types of Index Fund in Hindi

मुख्यतः दो प्रकार के इंडेक्स फंड होते हैं

  1. Short Term Index Fund (शार्ट टर्म इंडेक्स फंड)
  2. Long Term Index Fund (लॉन्ग टर्म इंडेक्स फंड)

1. Short Term Index Fund

ये फंड कम अवधि के होते हैं! अधिकतर इनमें निवेश की गयी राशि को 1 साल के भीतर विड्रॉ कर ली जाती है! इसमें निवेशक शेयर बाजार में इंडेक्स के समान रिटर्न पाने का प्रयास करता है जिसमें जोखिम कम लेना प्रमुख है! 

2. Long Term Index Fund

ये फंड लम्बी अवधि के लिए होते हैं! इनमें रिटर्न लेते वक्त निवेशक को टैक्स में छूट दी जाती है! इंडेक्स फंड में लम्बी अवधि के इन्वेस्टर को ज्यादा महत्वता दी जाती है! इसमें सभी सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है!

वो इन्वेस्टर जो शेयर बाजार के हर रोज के उतार चढ़ाव के प्रति जागरूक नहीं हो पाते हैं! वो इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं!

इंडेक्स फंड कैसे काम करता है? – How does work Index fund

इंडेक्स फंड, फंड मैनेजर के बेहतर प्रदर्शन और कम जोखिम को आधार बनाकर काम करता है! आइये एक उदाहरण के तौर पर समझ लेते हैं 

माना किसी एक निवेशक ने 100 रूपये ADFC Index Fund in India में निवेश किया! अब ADFC Index Fund ने निवेशक के फंड को सेंसेक्स इंडेक्स में लगा दिया! जैसे कि हमने पहले आपको बताया Sensex में 30 कंपनियां लिस्टेड हैं! 

ADFC Index Fund ने निवेशक का 100 रूपये में से 15.5% Reliance Stock में, 11.50% HDFC Bank Stock में और 8.10% Infosys Stock में लगा दिया और बचा हुआ 64.9% Amount अन्य Sensex की लिस्टेड स्टॉक में लगा दिया!

अब यहां पर जो रिटर्न सेंसेक्स इंडेक्स निकाल कर दे रहा है वही रिटर्न ADFC Index Fund निवेशक को ट्रांसफर कर देती है! तो इस तरह इंडेक्स में एक निवेशक का निवेश एक अच्छे रिर्टन मिलने तक पहुँचता है!

इंडेक्स फंड में निवेश कैसे करें – Index Fund Me invest Kaise Kare

इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने के दो ऑप्शन होते हैं-

  1. ETF Index Fund (इंडेक्स फंड)
  2. Mutual Index Fund (म्यूच्यूअल इंडेक्स फंड)

ईटीएफ इंडेक्स फंड – ETF Index Fund

ईटीएफ का मतलब होता है Exchange Traded Fund, अगर आप ईटीएफ फंड के द्वारा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ब्रोकर से सम्पर्क करना होगा! जैसे Angel Broking, Sharekhaan Broking इत्यादि!

इसमें इन्वेस्ट करने के लिए मिनिमम 1 Unit (100 शेयर) आपको खरीदना होगा! 

List of ETF Index Fund in India

म्यूच्यूअल इंडेक्स फंड – Mutual Index Fund

इंडेक्स फंड में निवेश करने का यह सबसे आसान तरीका है! इसमें आपको किसी Broker या Demat Account की जरूरत नहीं होती है! आप किसी भी म्यूच्यूअल फंड हाउस या किसी भी म्यूच्यूअल फंड की वेबसाइट से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं!

किसी भी म्यूच्यूअल इंडेक्स फंड में निवेश से पहले आपको ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि जिन इंडेक्स में आपका फंड निवेश होता है वो एक ही सूचकांक के अंतर्गत आती है! भले ही फंड हाउस अलग अलग होगा किन्तु रिटर्न में समानता होगी! 

List of Mutual Index Fund in India

इंडेक्स फंड में किसको निवेश करना चाहिए – Index Fund Mai Kisko Invest Karna Chahiye

इंडेक्स फंड इन्वेस्टमेंट उन इन्वेस्टर के लिए बेहतर हैं जो अच्छा रिटर्न तो चाहते हैं किन्तु रिस्क ज्यादा नहीं ले सकते हैं! जो इन्वेस्टर एक लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं इंडेक्स फंड उनके लिए भी बहुत अच्छा है! 

अगर आप किसी फिक्स डिपॉज़िट (जोखिम कम के लिए) में निवेश करते हैं तो भी आप इंडेक्स फंड में निवेश कर सकते हैं क्योंकि यह फिक्स डिपॉज़िट से ज्यादा रिटर्न आपको देता है! 

इंडेक्स फंड रिटर्न पर कितना टैक्स देना होता है? – Index fund Return

इंडेक्स फंड में मिलने वाले रिटर्न में दो तरह का टैक्स इम्प्लीमेंट होता है! 

इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए क्या करना होगा?

इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको Demat Account और Treading Account खोलना होगा! डीमैट अकाउंट के साथ आपका बैंक सेविंग अकाउंट जुड़ा रहेगा!

जब भी आप Share Market से शेयर परचेजिंग करोगे तो पेमेंट आपके सेविंग अकाउंट से आपके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर होगी और फिर डीमैट खाते से आपके Treading Account में ट्रांसफर होगी! 

जब सेल और परचेजिंग खत्म हो जाएगी तो वो शेयर फिर आपके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जायँगे! फिर जब आपकी मर्जी आप उसे अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं! 

एक्सिस म्यूच्यूअल फंड ने एक्सिस निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा कर दी है! इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक दी गयी थी! 

इंडेक्स फंड में निवेश करने से क्या फायदे हैं? – benefits of index funds

Warren Buffett के निवेश के कुछ टिप्स – Warren Buffett Index Fund Tips  

दुनिया के मशहूर दिग्गज निवेशक Warren Buffett ने Share Market में हमेशा इंडेक्स फंड निवेश के दो बड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं! पहला कभी पैसा नहीं गंवाना है! दूसरा पहली वाली बात को हमेशा याद रखना है!

शायद इसी लिए Warren Buffett 89 साल की उम्र में दुनिया के अमीर लोगों में शामिल हैं! 

Warren Buffett ने इंडेक्स फंड निवेश के कुछ और Tips दिए हैं (Index Fund Tips) 

> सिर्फ निवेश के लिए ही निवेश नहीं करना चाहिए! 

> अखबारों की सुर्ख़ियों को निवेश का आधार न बनायें! 

> हमेशा लम्बी दौड़ के लिए तैयार रहें!

> निवेश उसी स्टॉक में करें जो ठोस और मजबूत हो! 

FAQs – Index Fund Me Invest Kaise Kare

इंडेक्स फंड का मतलब क्या होता है?

इंडेक्स फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) है जिसे S&P 500 या डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज जैसे विशिष्ट स्टॉक मार्केट इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सही इंडेक्स फंड का चयन कैसे करें?

अपने निवेश लक्ष्य, जोखिम सहनशीलता और आपके उद्देश्यों के अनुरूप सूचकांक जैसे कारकों पर विचार करें। कम व्यय अनुपात और उनके बेंचमार्क इंडेक्स पर बारीकी से नज़र रखने के ट्रैक रिकॉर्ड वाले फंड की तलाश करें।

इंडेक्स फंड से जुड़े रिस्क क्या क्या हैं?

इंडेक्स फंड को आम तौर पर कम जोखिम वाला माना जाता है, फिर भी वे बाजार में उतार-चढ़ाव के अधीन होते हैं। अंतर्निहित सूचकांक के प्रदर्शन के आधार पर आपके निवेश का मूल्य ऊपर या नीचे जा सकता है।

आज हमने क्या जाना 

आज के Index Fund kya hai इस हिंदी पोस्ट में हमने जाना इंडेक्स फंड क्या है What is Index Fund in Hindi यह कितने प्रकार का होता है Types of Index Fund in Hindi इंडेक्स फंड में कैसे निवेश किया जा सकता है Index Fund mai Invest Kaise Kare इसमें किसको निवेश करना चाहिए! 

साथ में हमने जाना इंडेक्स फंड रिटर्न पर कितना टैक्स देना होता है और इंडेक्स फंड के क्या फायदे हैं! इस article से जुड़े कोई भी महत्वपूर्ण सुझाव हों तो आप निचे comment box में जाकर जरूर दें! 

हमें उम्मीद हैं Index Fund Me invest Kaise Kare इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! आप हमारे इस Blog को Subscribe भी अवश्य कर लें और इस article को अन्य Facebook, Twitter और Other Social Platform पर शेयर अवश्य करें! 

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version