Site icon UseHindi.com

ICAR AIEEA Full Form in Hindi: ICAR AIEEA Exam क्या है? शैक्षिक योग्यता, फीस, पाठ्यक्रम,

Spread the love
5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हम ICAR AIEEA Full Form in Hindi, आईसीएआर एआईईए परीक्षा क्या है? और ICAR AIEEA Exam Qualification क्या है? के बारे में विस्तार से जानेंगे इसके साथ ही आईसीएआर एआईईए कोर्सेज लिस्ट और परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले है!

ICAR दुनिया में कृषि अनुसंधान और शिक्षा संस्थानों का सबसे बड़ा नेटवर्क है यह एक प्रकार की संस्था है जो कृषि मंत्रालय (भारत सरकार) के ‘कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग’ के तहत कार्य करती है।

जो छात्र कृषि और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एडमिशन लेना चाहते है वे ICAR AIEEA एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है! जो की एक बेस्ट करियर विकल्प है!

तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है और ICAR AIEEA परीक्षा क्या है? ICAR AIEEA Full Form in Hindi, एग्जाम के लिए आवश्यक योग्यता, एग्जाम एप्लीकेशन फीस , एग्जाम पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से जान लेते है!

ICAR AIEEA Full Form in Hindi: ICAR AIEEA Exam क्या है? शैक्षिक योग्यता, फीस, पाठ्यक्रम,

आईसीएआर एआईईए फुल फॉर्म – ICAR AIEEA Full Form in Hindi

ICAR AIEEA Full Form in Hindi: आईसीएआर का फुल फॉर्म “Indian Council of Agricultural Research” होता है! और एआईईए का फुल फॉर्म “All India Entrance Examination for Admission” होता है!

ICAR AIEEA full form in Hindi: आईसीएआर का हिंदी फुल फॉर्म या अर्थ “भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद” होता है!

और AIEEA का हिंदी फुल फॉर्म “प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा” होता है!

आईसीएआर एआईईए परीक्षा क्या है? – ICAR AIEEA Exam Kya Hai

ICAR AIEEA एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसे भारत में कृषि (Agriculture) के फील्ड में बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, पीएचडी कोर्स और संबद्ध विज्ञान में एडमिशन लेने हेतु कृषि विश्विद्यालयों में आयोजित किया जाता है!

आईसीएआर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा है जिसे NTA (National test Agency) द्वारा संचालित किया जाता है!

ICAR AIEEA Exam को अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित किया जाता है!

यह परीक्षा को क्लियर करने के बाद छात्र को एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाता है! बैचलर डिग्री कार्यक्रमों में 15 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है!

Data Entry Operator कैसे बनें? डाटा एंट्री कोर्स इन हिंदी

ICAR AIEEA के लिए पात्रता मानदंड – ICAR AIEEA Exam Qualification 

यदि जो व्यक्ति आईसीएआर एआईईए परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है! तो इस परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता इस प्रकार निम्न है!

1). शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

आईसीएआर एआईईईए परीक्षा में UG और PG पाठ्यक्रम में एडमिशन हेतु एग्जाम के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार निम्न है!

1. स्नातक के लिए (For Undergraduates(UG))

2. स्नातकोत्तर के लिए (For Master’s program(PG))

PGDM Full Form: पीजीडीएम कोर्स क्या है? कैसे करें?

2). आयु सीमा (Age Limit)

ICAR AIEEA परीक्षा में कैंडिडेट्स यदि UG पाठ्यक्रम में प्रवेश लेता हो इसके लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा कम से कम 16 साल होनी चाहिए!

इसके आलावा PG में प्रवेश के लिए उमीदवार को पहले UG पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए! और इसके लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए!

3). नागरिकता (Nationality)

शिक्षा के फील्ड में आईसीएआर एआईईईए परीक्षा में आवेदन हेतु कैंडिडेट्स को भारत का नागरिक होना चाहिए!

ICAR AIEEA एग्जाम एप्लीकेशन फीस कितनी होती है?

ICAR AIEEA परीक्षा की फीस को पाठ्यक्रम और केटेगरी के आधार पर अलग अलग निर्धारित किया गया है जो की इस प्रकार है!

तहसीलदार क्या होता है? तहसीलदार कैसे बने? तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है?

1). स्नातक के लिए (For Undergraduates(UG))

वर्ग (Category) एप्लीकेशन फीस (ICAR AIEEA Exam Application Fees)
जनरल और अनारक्षित वर्ग 770 रुपए
OBC (NCL)/ UPS/ EWS वर्ग 750 रुपए
SC, ST, PwD और ट्रांसजेंडर वर्ग 375 रुपए

2). स्नातकोत्तर के लिए (For Master’s program(PG))

वर्ग (Category)एप्लीकेशन फीस (ICAR AIEEA Exam Application Fees)
जनरल और अनारक्षित वर्ग1120 रुपए
OBC (NCL)/ UPS/ EWS वर्ग 1100 रुपए
SC, ST, PwD और ट्रांसजेंडर वर्ग 550 रुपए

स्नातक के लिए ICAR AIEEA Exam Pattern क्या है?

ICAR AIEEA Exam Pattern for UG: परीक्षा पैटर्न के माध्यम से एग्जाम देने वाले उम्मीदवार को परीक्षा विवरण को जानने में मदद मिल जाती है! इसके साथ ही एग्जाम अवधि, पूर्णांक, भाषा और विषयो के बारे में पता चल जाता है!

ICAR AIEEA UG की परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होते हैं! 

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, कुल स्कोर से 1 अंक काटा जाएगा!

एग्जाम को 2 स्ट्रीम के आधार पर निर्धारित किया जाता है! कैंडिडेट्स को अपने बारहवीं के विषयों के आधार पर किसी एक स्ट्रीम को चुनकर ICAR AIEEA Exam देना होता है!

  1. Stream A 
  2. Stream B 

तो चलिए आईसीएआर एआईईए एग्जाम पैटर्न को जान लेते है! जो की इस प्रकार निम्नलिखित है!

Stream A subjects Stream B subjects  Marks
भौतिक विज्ञान (Physics) भौतिक विज्ञान (Physics) 200
रसायन विज्ञान (Chemistry)रसायन विज्ञान (Chemistry) 200
जीवविज्ञान/कृषि (Biology/ Agriculture)गणित (Mathematics)200
TotalTotal600

PG के लिए ICAR AIEEA Exam Syllabus क्या है?

मास्टर कोर्स (PG) के लिए ICAR का जो एग्जाम होता है, वह total 480 marks का होता है।

ICAR AIEEA PG की परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी 120 प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होते हैं! 

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स BFD क्या है ? कैसे करें ?

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, कुल स्कोर से 1 अंक काटा जाएगा!

ICAR aieea 2023 Syllabus

ICAR AIEEA Exam 2023 Syllabus in Hindi

आईसीएआर एआईईए परीक्षा में भौतिक, रसायन, गणित, एग्रीकल्चर और अन्य विषयो से संबंधित सवाल पूछे जाते है! इस प्रकार ICAR UG और PG लेवल में दिए जाने वाले पाठ्यक्रम निम्न लिखित है!

1). UG के लिए ICAR AIEEA Exam Syllabus क्या है?

बैचलर कोर्स (UG) में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों के परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार निम्न लिखित है!

1. ICAR AIEEA UG Syllabus for Physics

2. ICAR AIEEA UG Syllabus for Chemistry

Ignou Admission Process in Hindi – इग्नू क्या है? इग्नू में एडमिशन कैसे लें?

3. ICAR AIEEA UG Syllabus for Mathematics

4. ICAR AIEEA UG Syllabus for Biology

5. ICAR AIEEA UG Syllabus for Agriculture

2). PG के लिए ICAR AIEEA Exam Syllabus क्या है?

मास्टर कोर्स(PG) में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों के परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार से है!

1. ICAR AIEEA PG Syllabus for Dairy Technology

2. ICAR AIEEA PG Syllabus for Plant Science

3. ICAR AIEEA PG Syllabus for Entomology and Nematodes

4. ICAR AIEEA PG Syllabus for Agronomy

B Pharma in Hindi | बी फार्मा क्या है? B Pharma कैसे करे ? बी फार्मा के बाद जॉब

5. ICAR AIEEA PG syllabus for Physical science

6. ICAR AIEEA PG Syllabus for Plant Bio Technology

7. ICAR AIEEA PG Syllabus for Horticulture

8. ICAR AIEEA PG syllabus for Social science

9. ICAR AIEEA PG syllabus for Statistical Sciences

आईसीएआर एआईईए कोर्सेज लिस्ट – ICAR AIEEA Courses list

ICAR AIEEA Exam के बाद अगर उम्मीदवार UG या PG कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे पहले यह चुना होगा कि वह कौन से UG या PG कोर्स में एडमिशन लेगा!

BMS Full Form: BMS कोर्स क्या है? कैसे करें?

इस प्रवेश परीक्षा में अगर विद्यार्थी ज्यादा marks लाता है तो उसे अपने मनचाहे UG या PG कोर्स में एडमिशन मिल जायेगा!

1). UG के लिए ICAR AIEEA Courses List

गणित स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार से है –

बायोलॉजी/ एग्रीकल्चर/ गृह विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार से है –

2). PG के लिए ICAR AIEEA Courses List

BDS Full Form in Hindi: BDS Kya Hai – बीडीएस कोर्स क्या होता है? कैसे करें?

भारत में टॉप ICAR AIEEA कॉलेज कौन-कौन से है?

India में ऐसे 75 Agricultural Universities (AUs) हैं जो ICAR AIEEA के मार्क्स को Accept करती हैं!

यानी ICAR AIEEA exam के जरिए इन Universities में एडमिशन लिया जा सकता है!

इन 75 Universities का नाम, इस आर्टिकल में बताना संभव नहीं है इसलिए हम आपको मुख्य 4 कैटेगरी के बारे में बता रहें जिनके अंदर कुल 75 ICAR Universities आते हैं –

भारत में कुछ टॉप आईसीएआर यूनिवर्सिटी इस प्रकार निम्न है!

आईसीएआर के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? – ICAR Apply Online

ऑनलाइन ICAR AIEEA exam के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के स्टेप्स यह हैं –

ICAR AIEEA के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

ICAR AIEEA के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://icar.nta.ac.in/
  2. “Download Admit Card” बटन पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  4. “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

यदि आप अपना पासवर्ड या सिक्योरिटी पिन भूल गए हैं तो नीचे दिए गए लिंक “Forgot Password” या “Forgot Security Pin” पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें। 

ICAR AIEEA के बाद क्या होता है?

ICAR AIEEA एग्जाम के बाद, अभ्यर्थी को अपने परिणाम का इंतजार करना होता है। एग्जाम देने के कुछ हफ्ते बाद, एनटीए (National Testing Agency) अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर परिणाम जारी करता है।

उम्मीदवार अपने परिणाम को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और अपने रोल नंबर और नाम के साथ दिए गए स्कोर कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार को सफलता प्राप्त होती है, तो वह कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ICAR AIEEA परीक्षा के आधार पर, उम्मीदवार विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अपने इच्छित कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रत्येक कॉलेज और विश्वविद्यालय के लिए एक अलग-अलग एडमिशन प्रक्रिया होती है, जो उम्मीदवारों को अपने विवरण और प्रत्येक संस्था के अनुसार पूरा करना होगा।

ICAR Exam की तैयारी कैसे करें?

यह तो आप सभी जानते हैं प्रत्येक एग्जाम के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो पोर्टल बनाए जाते हैं किंतु आज के समय में सब ऑनलाइन ही होने लगा है!

सभी exams की तैयारी करने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है इसलिए हम यहां संक्षिप्त बिन्दुओं के रूप में ICAR Exam की तैयारी का तरीका बता रहे हैं!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – ICAR AIEEA exam FAQs in Hindi

Q1. आईसीएआर की स्थापना कब हुई?

Ans. सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत पंजीकरण सोसायटी के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की स्थापना 16 जुलाई, 1929 को की गई थी।

Q2. ICAR Exam की Duration क्या होती है?

Ans. ICAR Exam की duration 150 मिनट यानी कुल 2.5 घंटे होती है!

Q3. ICAR Exam कौन से language/ medium में होता है?

Ans. ICAR Exam हिंदी और इंग्लिश दोनों language/ medium में होता है!
ये चारों स्टेप्स करते ही आईसीएआर एग्जाम की एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होती है!

Q6. ICAR Exam के दिन Exam Centre पर कौन से Documents लेकर जाना अनिवार्य है?

Ans. ICAR Exam के दिन exam center पर अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड, Indian government द्वारा मान्य पहचान पत्र और यदि PwD कैंडिडेट हैं तो इसका सर्टिफिकेट लेकर जाना अनिवार्य है।

Conclusion

तो आज के इस हिंदी ब्लॉग में हमने ICAR AIEEA Exam क्या है?, ICAR AIEEA Full Form in Hindi और आईसीएआर एआईईए परीक्षा के लिए योग्यता के बारे में बताया! इसके साथ ही आईसीएआर परीक्षा एप्लीकेशन फीस, एग्जाम पैटर्न और परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जाना!

उम्मीद करते है आपको इस पोस्ट के माध्यम से आईसीएआर एआईईए परीक्षा के बारे में बहुत कुछ जानने और समझने को मिला होगा!

पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मिडिया (वाहट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर शेयर जरूर करें और पोस्ट को लाइक अवश्य कीजिए! एग्रीकल्चर के क्षेत्र में ICAR AIEEA टॉप परीक्षाओ में से एक है!

इस परीक्षा से संबंधित अपने सवाल, विचार और किसी प्रकार की जानकारी को नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं!

हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

Exit mobile version