Site icon UseHindi.com

Gromo App क्या हैं? [रोज़ 5k] Gromo App से पैसे कैसे कमाये?

Spread the love
5/5 - (3 votes)

GroMo App Kya Hai – नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख मे हम Gromo App क्या है? Gromo App Se Paise Kaise Kamaye के बारे मे जानने वाले है! यह एक ऑनलाइन बिज़नेस करने का App है जिससे आप ऑनलाइन फाइनेंसियल सर्विसेस को सेल करके घर बैठे 50000 रुपये से लेकर 1 लाख प्रत्येक महीने कमा सकते है!

दरअसल Gromo app पर अलग अलग कंपनियो के प्रोडक्ट और सर्विसेस जैसे Demat Account, Saving Account, Current Account, Credit Card, Digital Gold और Pay Later Card इत्यादि Services को प्रमोट किया जाता है!

आप इस पैसा कमाने वाले App मे जितना ज्यादा सर्विसेस को प्रमोट करके सेल करोगे आपको उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है! इसमे एक सर्विस के pramotion मे 100 रुपये से 500 रुपये तक मिल जाते है!

तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के इस मजेदार पैसा कमाने के App के बारे मे विस्तार से जानते है और आखिर ये Gromo App क्या है? और ग्रोमों एप से पैसे कैसे कमाते है? Gromo App Se Paise Kaise Kamaye जानते है!

Gromo App क्या है?

Gromo App एक फाइनेंशियल प्रोडक्ट और Services को pramote तथा सेल करने वाला mobile App है! इसे एक प्रकार का वित्तीय उत्पाद पुनर्विक्रय एप्लिकेशन भी कहा जाता है! Gromo App ट्रेडिंग खाता खोलने या शेयर बाजार में निवेश करने के अलावा इस एप मे आपको भारत मे उपलब्ध सभी बैंकों की सेवाये pramote और सेल करने को मिल जाती है!

फ़ाइनेंस के क्षेत्र मे यह एप खुद किसी भी बैंक की किसी भी सर्विस या फिर प्रॉडक्ट को डाइरैक्ट सेल नही करती है बल्कि दूसरे लोगो से अपने dashboard मे Listed Servies को Pramote और सेल करवाती है!

अर्थात हम और आप जैसे लोगो को जो घर बैठे बैठे पैसा कमाना चाहते है इस एप्लिकेशन मे उपलब्ध Financieal सर्विसेस को प्रमोट करके पैसा कमाते है!

सबसे अच्छी बात यह है की Gromo App मे आपको फाइनेंशियल सेवाओ के अलावा भी कई सुविधाए जैसे की फ़ाइनेंस से जुड़े कोर्स, ट्रेनिग और पैसे कमाने के दूसरे तरीके भी देखने को मिल जाते है!

Gromo App Is Real or Fake

एक ही जगह पर प्रोमोट और सेल करने के लिए इतने ज्यादा फ़ाइनेंस की Servies और प्रॉडक्ट उपलब्ध होने की वजह से कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या Gromo एक असली Application है या नही? (Gromo App Is Real or Fake) और क्या आप वाकई इस App पर भरोसा कर सकते है? क्या Gromo App से पैसे कमा सकते हैं तो आपको बता दें कि Gromo एक बहुत ही असली और आरिजिनल Mobile एप्लीकेशन है और आप इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा भी सकते हैं!

साथ ही, आपको इस Application में कोई निवेश नहीं करना है, यानी की आपके साथ धोखाधड़ी होने की कोई संभावना ही नहीं है! अर्थात आप जीतने ज्यादा Financial प्रॉडक्ट प्रमोट करके सेल करते हो उतना ज्यादा आप पैसा कमाते है! Simple शब्दो मे कहें तो इसमें आप जितनी अधिक मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है!

Gromo App डाउनलोड कैसे करें?

आपको बता दे की Gromo App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह Gromo App आपके फोन के गूगल Play Store पर उपलब्ध होता है! तो आप अपने प्ले स्टोर Open कीजिये और फिर आप इसे आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं!

इसके लिए सबसे पहले आपको बस playstore पर जाना है जहां आपको ऊपर सर्च बार दिखाई देगा, इस सर्च बार में आपको Gromo App टाइप करके सर्च करना है!

इसके बाद आपको सबसे पहले यह Gromo App देखने को मिल जाता है! फिर आप इसके Install के बटन पर क्लिक कर लीजिये और अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिये!

अब तक आप समझ गए होंगे कि Gromo App क्या है डाउनलोड करने के बारे में, लेकिन Gromo App से पैसे कमाने के लिए आपको Gromo App का Account बनाना होगा तो चलिए जानते हैं इसके बारे में!

Gromo App पर Account कैसे बनाएं?

आपको बता दे की Gromo App पर account बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, लेकिन इस Application मे अपना account बनाने के लिए आपको शुरुआत मे कुछ जरूरी कागजातों की जरुरत होती है वरना आप Gromo app पर account नहीं बना सकते है!

तो चलिए जानते हैं Gromo app पर account बनाने के लिए जरुरी Documents के बारे में जानते है!

Gromo App पर Account बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

तो आपको इस Gromo एप्लिकेशन पर अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है!

अतः यदि आपके पास भी उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध हैं तो आप Gromo App में Register करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Gromo App पर Register कैसे करें?

दोस्तों, Gromo App पर Register करने की प्रक्रिया बहुत सरल है! तो चलिये अब आगे Gromo Application पर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया को Step By Step जानते है!

Step 1. Gromo पर Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Gromo एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये! इसके लिए आप फोन मे गूगल प्ले स्टोर मे Visit कर सकते है या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से क्लिक करके सीधे ग्रोमो एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं!

Step 2. डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में ग्रोमो ऐप को Open कर लीजिये और अपनी भाषा चुनकर “Continue” के बटन पर Click कीजिये!

Step 3. अब आपको Gromo App के Features से सम्बंधित कुछ Screen जैसे की Sell Over 40+ Products, Earn over 1 Lakh/Month, रिफ़र & Earn और Timely Payment इत्यादि दिखाई देगी!

इसके लिए आप Next पर क्लिक करके सभी फीचर देख सकते हैं और यदि आप ये सब नहीं देखना चाहते हैं तो बाई तरफ नीचे Skip के बटन पर क्लिक कर सकते हैं!

Step 4. अब आपके सामने ‘वेरिफाई मोबाइल नंबर’ का ऑप्शन देखने को मिलता है, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होता है!

Step 5. तत्पश्चात आने वाले अगले पेज पर आपको आपके प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी जैसे की आपका पूरा नाम, ईमेल आईडी, आपका पेशा, योग्यता और आपकी कुल वार्षिक आय इत्यादि दर्ज करनी होती है!

इसके बाद यदि आप अपने व्हाट्सएप पर इस Gromo App से संबंधित भविष्य मे आने वाले अपडेट पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए विकल्प को Accept कर लीजिये!

Step 6. अब इसके बाद आपको अपना KYC पूरा करने के लिए पहले PAN Card Verificaiton और फिर आधार कार्ड verification करना होता है और अंत में करीब 10 Second का अपना एक Video वेरिफिकटीओन भी करना होगा!

Gromo App में KYC कैसे करें?

Gromo App में KYC पूरी करना अपने आप मे एक बहुत आसान लेकिन ध्यान पूर्वक करने वाली प्रक्रिया है! इसलिए जब कभी भी आप Gromo एप्लिकेशन मे KYC करने जा रहे हो तो नीचे बताये गए सभी बातों का ख़ास ध्यान रखें!

एक बार KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपना बैंक Detail जैसे की Account Numbe, Bank का IFSC Code और खाता धारक का नाम दर्ज करना होता है!

Gromo App से पैसे कैसे कमाएं?

Gromo App के बारे मे विस्तारपूर्वक जानने के बाद चलिये अब हम अपने सबसे जरूरी सवाल यानी की Gromo App से पैसे कैसे कमाये के बारे मे जानते है!

आपको बता दे की इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको किसी विशेष उपकरण या फिर जगह की जरूरत नही होती है! बल्कि यदि आपके पास एक मोबाइल फोन या फिर कम्प्युटर और इंटरनेट कनैक्शन है तो आप Gromo App से लाखों रूपये हर महीने कमा सकते है!

तो पैसा कमाने के लिए आप अपने Social media accounts का इस्तेमाल कर सकते है! यदि आपके Instagram और ट्विटर अकाउंट मे अधिक Followers है तो आप अपने ग्रोमों एप रेफरल लिंक को उन्हे रेफर कर सकते है!

इसके साथ ही आप अपने YouTube अकाउंट के Subscribers और Facebook Page के Followers के साथ Gromo App के लिंक साझा करके खूब पैसा कमा सकते है!

Gromo App आपको पैसे कमाने के लिए Finance कंपनियों के रेफरल लिंक द्वारा वित्तीय उत्पाद बेचकर, डीमैट खाता, Saving Account खोलकर, क्रेडिट कार्ड प्राप्त करके और लोन लेकर पैसा कमाने की सुविधा प्रदान करता है!

इसके अतिरिक्त आप ग्रोमो ऐप से अपने दोस्तो, रिस्तेदारों और अपने Social Media Followers मे रेफर करके और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं!

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने Gromo App क्या है? GroMo ऐप से पैसे कैसे कमाए? तथा Gromo ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की!

उम्मीद है की आपको हमारी Gromo App से पैसे कैसे कमाए की यह पोस्ट (gromo App kya hai) पसंद आई होगी और इस पोस्ट में शेयर की गई ग्रोमो से जुड़ी जानकारी घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके काम आयेगी!

इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं! और जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को एक लाइक जरुर कर दीजिए!

इसके साथ ही इस लेख को 5 ⭐ (Star) की रेटिंग भी जरूर दें! हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें!

इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया!

Exit mobile version