Google Meet in Hindi: गूगल मीट क्या है? गूगल मीट कैसे काम करता है?

Spread the love

Google Meet in Hindi: नमस्कार दोस्तो, क्या आपको जानते है की गूगल मीट क्या है (Google Meet Kya Hai) गूगल मीट कैसे काम करता है? यह ऑनलाइन मीटिंग टूल गूगल कम्पनी का ही एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जो बिल्कुल फ्री में आपको Video-Communication Service मतलब की वीडियो संचार सेवा प्रदान करता है!

आपने Office मीटिंग के लिए विडियो Conferencing करते हुए तो जरूर लोगो को देखा होगा! लेकिन कोरोना महामारी के बाद से अब हर कोई अपने दोस्तों, रेसतेदारों और family से भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे बात करना पसंद करते है! इसलिए आज गूगल मीट बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है!

दरअसल कोरोना महामारी के चलते सारे स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद से छात्रों की कक्षाये क्लासरूम से हटकर Online Classroom Meetings में तब्दील हो गयी! और ऐसे में गूगल मीट की एक अहम् भूमिका रही है!

इससे पिछले आर्टिकल में हमने आपको गूगल के एक अन्य प्रोडक्ट गूगल लेंस के बारे में बताया था! आज के इस लेख में हम गूगल मीट के बारे में (Google Meet in Hindi) विस्तार से जानने वाले है! जैसे की गूगल मीट क्या है? गूगल मीट कैसे काम करता है? गूगल मीट क्यों इस्तेमाल किया जाता है? और बहुत कुछ!

What is Google Meet in Hindi
Google Meet Kya Hai in Hindi

वैसे जो कम्पनिया अपने ऑफिसल मीटिंग कम्युनिकेशन के लिये पहले से Gmail को इस्तेमाल करती है! वे अपनी बिजनेस मीटिंग के लिए भी गूगल मीट को ही इस्तेमाल करती है!

लेकिन, चुकी Google Meet, गूगल का एक बहुत ही आसान और सुरक्षित टूल है! इसलिये अन्य बहुत सारी कम्पनी ने भी वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने एम्प्लॉई और क्लाइंट मीटिंग के लिए गूगल मीट को स्वीकार किया!

गूगल मीट क्या है – Google Meet Kya Hai in Hindi

Google Meet एक Video Calling Services टूल है! इस टूल को गूगल Company द्वारा 2017 में अपने पुराने दो अलग – अलग टूल पहला Google Handout और दूसरा गूगल चैट को कम्बाइनड करके बनाया गया! गूगल मीट आपके जीमेल अकाउंट के Google Apps kit में मौजूद रहता है! (चित्र देखें)

Google Meet Kya Hai

आपको बता दे कंपनियों में Video Meetings और Video Conferencing के लिए अलग अलग टूल जैसे Zoom App या Webex का इस्तेमाल भी होता है! लेकिन कुछ समय पहले से इन Apps के कारण लोगो का Personal Data चोरी होने की खबरें आ रही थी! 

और क्योंकी Google आज के समय में सबसे अधिक भरोसेमंद कम्पनियो में से एक है! इसलिए अधिकतर लोगो ने और Companies ने अपनी Important Meetings और Video Conferencing के लिए गूगल मीट का उपयोग करना Start कर दिया है!

गूगल मीट किस देश की कम्पनी है (Google Meet kis Desh ki Company Hai)

Google Meet संयुक्त राज्य अमेरिका की कम्पनी है! यह टूल पहले Hangout Meet के नाम से जाना जाता था! यह आपके किसी भी Meeting की जानकारी का उपयोग किसी भी विज्ञापन के लिए नहीं करता है और ना ही किसी के साथ Share करता है!

गूगल मीट सभी डिवाइस जैसे – Desktop, Laptop, Mobile और iPhone इत्यादि पर काम करता है!

गूगल मीट के फीचर्स क्या है? Features of Google Meet in Hindi

आपको बता दे अन्य वीडियो -संचार सेवा प्रदान करने वाले टूल के मुकाबले में गूगल मीट में आपको बहुत सारे Features (फ़ायदे) देखने को मिलते है! तो चलिये आगे बढ़ते है और जानते है Features of Google Meet in Hindi

1. यदि आपके पास एक जीमेल अकाउंट है तो आप बहुत आसानी से गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते है! यह आपको Google Apps में मिल जाता है!

2. गूगल मीट में एक समय पर 150 लोग जुड़ सकते है मतलब की 150 लोग एक साथ Meeting कर सकते है!

3. क्युकी 150 लोग एक साथ Meeting कर सकते है इसलिये गूगल मीट Layout में एक Screen पर 16 लोगो को देखा जा सकता है! ताकि आप Meeting में उपस्थित अन्य सदस्यों को आसानी से पहचान सके!

4. Meeting के दौरान आप अपने Audio Option को Off कर सकते है! मतलब की जब आपको Meeting में कुछ बोलना है तो आप खुद को Unmute करके बोल सकते है!

5. ऐसे ही यदि आप नहीं चाहते की कोई आपको देखे तो आप Video Option को भी Off कर सकते है!

6. गूगल मीट में Meeting के बिच में कुछ पूछने के लिए Raise Hand करने का Option भी होता है! यानि की यदि आप Meeting के दौरान बिना किसी को परेशान किये इंस्टेक्टर से कुछ सवाल करना चाहते है तो आप इसका उपयोग कर सकते है!

7. यदि Meeting के दौरान किसी अन्य सदस्य के Background से बहुत आवाज आ रही है! तो आप उस चिन्हित व्यक्ति के Audio Option को Off कर सकते है!

मतलब की आप उस सदस्य को Meeting में Mute कर सकते है!

8. आप मीटिंग में जॉइन हुए लोगो को मीटिंग के दौरान सन्देश भी भेज सकते है!

9. गूगल मीट में आप अपने पीछे का Background बदल सकते है! और सबसे मजे की बात यह है की गूगल मीट में पहले से ही बहुत आकर्षित Background Seen उपलब्ध है जैसे – खुला आसमान, जंगल का नजारा और एक बेहतरीन ऑफिस!

10. गूगल मीट में किसी भी Running Meeting को Join करने से पहले आप अपनी वीडियो और ऑडियो की जांच (Check Your Video and Audio) कर सकते है!

आप गूगल मीट में Turn on captions का उपयोग भी कर सकते है यानी की आप जो भी बोलोगे वह आपको लिखकर भी दिखाई देगा!

👉 इसके अलावा यदि Meeting के दौरान कोई सदस्य आपसे अभद्रता करता है! तो आप बिच में ही Report abuse के Option का इस्तेमाल कर सकते है!

फ़ोन पर गूगल मीट कैसे इनस्टॉल करें? (Install Google Meet in Hindi)

  • सबसे पहले इसके लिए आप अपने Google Play Store पर जाये!
  • यहां पर आप Google Meet App Type करें!
  • आगे आप Install पर क्लिक करें और यह आपके Mobile में बड़ी आसानी से Install हो जायेगा! 
  • Install होने के बाद open पर क्लिक करें! 
  • अगर आप गूगल मीट को किसी भी वेब ब्राउजर में Open करते है तो आपको वहां पर Google Meet Application को Download करने की जरूरत नहीं होती है! 
Google Meet in Hindi

गूगल मीट इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Google Meet in Hindi)

  • Install होने के बाद आप अपनी Email Id को Select कर लें और आगे Continue पर क्लिक करें! 
  • Allow Meet to take Pictures and Record Video को Allow कर दें! 
  • अब आप गूगल मीट के Home Page पर आ जायेंगे! 
  • अगर आपको किसी भी Meeting को join करना है तो आप दायीं तरफ Join with a code पर क्लिक करें! 
  • यहाँ पर जो भी Code आपको Meeting Host द्वारा दिया जाता है उसे डालें, इसके बाद आप बड़ी आसानी से Meeting Attend कर सकते हैं!
  • अगर आपको Meeting का आयोजन करना है तो आप New Meeting पर जाएँ और यहां से आप लिंक को शेयर कर सकते हैं! 
  • आप Meeting का time Schedule भी Fix कर सकते हैं! Link को Copy कर लें और जिनके साथ आपको Meeting करनी है उन्हें भेज दें! 

गूगल मीट पर नई मीटिंग कैसे करें (स्टार्ट New Meeting on Google Meet इन हिन्दी)

1. वीडियो कोंफ्रेस्निनग (नई मीटिंग) के लिए आप गूगल मीट को गूगल अकाउंट से Login कर लें! फिर आप New Meeting पर जाएँ!

2. जैसे ही आप New Meeting पर जायेंगे तो आपको Meeting का Link Share करने के लिए कहा जायेगा! यहां से आप Link को कॉपी करिये और जिन्हें आप Add करना चाहते हैं उन्हें आप भेज दीजिये!

Google Meet in Hindi
Google Meet Kya Hai in Hindi

3. अगर Instant Meeting करनी है तो Start an Instant Meeting पर क्लिक करें! यहां पर आपको लिंक मिल जायेगा और आपकी Video Conferencing शुरू हो जाएगी! 

गूगल मीट कैसे काम करता है?

google मीट एक Secure Video conferencing के लिए काम मे लिया जाता है! और आप गूगल के इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल का इस्तेमाल किसी भी Modern वेब ब्राउज़र या फिर अपने फोन मे गूगल मीट एप्लिकेशन को Download करके कर सकते है!

आप गूगल मीट को अपने Personal Use, अपने Business meeting के लिए या फिर Google Workspace Admins के लिए Use कर सकते है!

अब बात अगर गूगल मीट कैसे काम करता है की करें तो यह आपके अपने कम्प्युटर मे उपलब्ध किसी भी वेब ब्राउज़र मे काम कर सकता है और इसके लिए आपको पाने कम्प्युटर मे किसी भी प्रकार के Software को Download और इन्स्टाल करने की जरूरत नही होती है!

इसी तरह गूगल मीट आपके फोन के किसी भी वेब ब्राउज़र मे काम कर सकता है! मोबाइल फोन मे गूगल मीट को इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से गूगल मीट App को download करके अपने फोन मे इन्स्टाल कर सकते है!

गूगल मीट पर मीटिंग ज्वाइन कैसे करें? (Meeting Join on Google Meet)

Google Meet में किसी भी Meeting से जुड़ने के लिए Link और Code होना जरुरी है! जो भी Meeting को Host कर रहा होगा उनके द्वारा आपको Link प्राप्त होगा!

Host द्वारा मिले हुए लिंक पर आप क्लिक करें और जीमेल अकाउंट से Login कर लें! 

यहाँ पर लिंक के साथ आपको एक Code भी मिलेगा जिसे डालने के बाद आप गूगल मीट में Video Conferencing को बड़ी आसानी से Join कर सकेंगे! 

किसी भी Video Conferencing को Record करने की अनुमति सिर्फ उसी के पास होती है जो उसे Host कर रहा है! अन्य लोग जो Meeting को लिंक द्वारा ज्वाइन रहे हैं! वो किसी भी प्रकार की Screen Recording नहीं कर सकते हैं! 

इन्हें भी पढ़िए 

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस हिंदी आर्टिकल में हमने गूगल मीट के बारे में जैसे गूगल मीट क्या है (Google Meet Kya Hai in Hindi) गूगल मीट कैसे डाउनलोड करे? और इसे कैसे यूज़ किया जाता है? की जानकारी प्राप्त की!

उम्मीद है आपको Google Meet Kya Hai? आर्टिकल से गूगल मीट के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताये!

और पोस्ट को सोशल मिडिया (WhatsApp, Facebook, Instagram, twitter Etc.) पर जरूर शेयर कीजिये!

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

1 thought on “Google Meet in Hindi: गूगल मीट क्या है? गूगल मीट कैसे काम करता है?”

  1. क्या आप Google और गूगल से संबन्धित products और उनकी services के बारे मे जानते है। हमने छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट

    Reply

Leave a Comment