Site icon UseHindi.com

Google Analytics क्या है और इसमें Blog को कैसे ऐड करें? (Google Analytics Guide 2023)

Spread the love
1.3/5 - (3 votes)

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Google Analytics kya hai, गूगल एनालिटिक्स कैसे काम करता है! Google Analytics एक Free Services Tool है! इसकी महत्वता को समझें तो यह एक Tool ही नहीं एक Human Heart की तरह है जिसके बिना Blogging अधूरी है! मुख्यतः इसको Website Owner या Blogger अपने Site की Performance चेक करने के लिए use करते हैं! 

पिछले पोस्ट में हमने आपको Google Search Console के बारे में बताया था! तो आज हम जानेंगे Google Analytics क्या है इसकी शुरुआत कब हुई थी! गूगल एनालिटिक्स में अकाउंट कैसे बनायें Google Analytics Account kaise Banaye गूगल एनालिटिक्स क्यों जरुरी है! और साथ में जानेंगे Google Analytics में ब्लॉग को कैसे ऐड करें Apne Blog ko Google Analytics mai kaise Add kare.

Google Analytics kya hai in Hindi

अब आगे इस पोस्ट में Google Analytics के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं! 

गूगल एनालिटिक्स क्या है – Google Analytics Kya Hai in Hindi

Google Analytics Google का ही एक Tool है! Google Analytics आपकी Website, Blog, YouTube Channel में आने वाले Traffic की जानकारी आपको देता है! 

आपकी Website में Traffic कहाँ से आ रहा है, कितने Visitors आ रहे हैं, किस Country या Location में आपकी Website ज्यादा Search हो रही है और किस Device के माध्यम से आपकी Website में Traffic आ रहा है!

साथ ही इस Tool की मदद से हम अपने Live Visitors की संख्या भी देख सकते हैं! यह सब जानकारी Google का Google Analytics Product हमें provide कराता है! एक तरह से Google का यह Tool Traffic Tracking System भी कहलाता है! 

जिस तरह किसी Unknown Person की Details पाने के लिए हम सबसे पहले उसके बारे में जानते हैं वो क्या करता है कहाँ रहता है यह सब! उसी तरह गूगल एनालिटिक्स भी Visitors की Details को में हमारी मदद करता है!

गूगल एनालिटिक्स की शुरुआत कब हुई – Google Analytics ki Shuruaat kab hui

Google Analytics की शुरुआत 14 नवम्बर 2005 से हुई थी! 2005 से पहले Google Analytics गूगल का Product नहीं था! यह Archin Software Corporation की विशेष प्रणाली Archin On Demand से विकसित हुई! 

गूगल एनालिटिक्स कैसे काम करता है – Google Analytics kaise kaam karta hai

मुख्यतः Google Analytics तीन तरीके से works करता है! 

1. Collect Data

किसी भी Data को Google Analytics पहले Collect करता है! यह Data हमें तब मिलता है जब हम Google Analytics में Blog Website को Add करेंगे! Add करते वक्त Google द्वारा एक JavaScript Code दिया जाता है! जिसे अपनी Blog Website में Add करना होता है!

इसमें एक Tracking ID भी Provide की जाती है जो डेटा को Fetch करता है! 

google analytics tracking id

2. Compile Data

उसके बाद Collect किये हुए Data को गूगल एनालिटिक्स Compile करता है यानि जहाँ पर उस Data को होना चाहिए वहाँ पर उसे Set करता है! 

3. Generate Report

इसके बाद डेटा को User Friendly बनाकर Google Analytics एक Report तैयार करके हमें देता है ताकि हम समझ सकें Visitors किस तरह से हमारी Website में Interact कर रहे हैं! 

तो इस तरह Google Analytics Works करता है! Google Analytics किसी भी Browser से भी Data को Fetch करता है जैसे Language, Devices, Operating system इत्त्यादि! उसके बाद कहाँ से Traffic आ रहा है! यह सारी सुविधा हमें Google Analytics देता है! 

गूगल एनालिटिक्स में अकाउंट कैसे बनायें – Google Analytics Account kaise Banaye

Google Analytics में Account बनाने के लिए आपको नीचे दिए कुछ steps को fallow करना होगा जिनकी सहायता से आप आसानी से Google Analytics Account बना सकते हैं!

step 1Gmail account बनायें!

Google Analytics Account Set Up करने के लिए सबसे पहले Gmail Account बना लें जिसकी जरूरत सबसे पहले होती है! 

step 2Google Analytics में sign in करें! 

Google Browser पर जाएँ और Google Analytics सर्च करें! अब आगे Set up for free पर क्लिक करें!

Google analytics

Step 3. अनलिटिक में अकाउंट बनाएं

Account Name वाले नीचे बॉक्स में अपना नाम, बिजनेस का नाम या Website का नाम लिखें और next पर Click कर दें!

google analytics

Account Name के बाद आपको कुछ चेक बॉक्स दिखाई देंगे! आप इन सभी चेक बॉक्स पर टिक लगाएं और next कर दें! साथ ही अब आपको यह सेट करना है कि आपको यह किसलिए चाहिए आगे Website और Mobile App में Website Option को चुनें और next पर Click कर दें!

Step 4. अपनी Website और URL को Add करें!

आगे अपनी Website और URL को Add करें! जैसे मैने यहां पर myshoponline का उदाहरण दिया हुआ है! Website URL में http:// या https:// को ही Select करें! आगे Industry Category और Reporting Time Zone को चुन लें और Create पर Click कर लें! 

Google Analytics क्या है और इसमें Blog को कैसे ऐड करें? (Google Analytics Guide 2023)

अब आपका Google Analytics My Account setup हो चुका है! अब आपको एक New Page पर Website Tracking id गूगल एनालिटिक्स द्वारा प्राप्त हो गया होगा! 

गूगल एनालिटिक्स की विशेषताएं – Features of Google Analytics in Hindi

Google Analytics एक शक्तिशाली टूल्स है जो वेबसाइट के मालिकों और डिजिटल मार्केटर को उनकी वेबसाइट के प्रदर्शन का Analysis करने में मदद करने के लिए कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है। यहाँ Google Analytics की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं जो की इस प्रकार है:

गूगल एनालिटिक्स में ब्लॉग को कैसे एड करें?

google analytics

इन Simple steps के साथ अब Google Analytics के साथ आपकी Blog Website Integrate हो चुकी है! 

ब्लॉग में गूगल एनालिटिक्स ट्रेकिंग ट्रेकिंग आईडी कैसे ऐड करें?

Blog & Website mai Google Analytics Plugin kaise Install kare

गूगल एनालिटिक्स बाउंस रेट क्या है – Google Analytics Bounce Rate kya hai in Hindi

किसी भी Website में एक session में आने वाले Visitors जो आपकी Website को पढ़ते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि सारे Visitors आपकी Website को पढ़ते हैं इसमें जो छोड़कर चले जाते हैं तो इसी को Bounce या Bounce Rate कहा जाता है! Google Analytics session के साथ साथ Bounce Rate की जानकारी भी हमें देता है! 

आपकी वेबसाइट में Bounce Rate होना बिलकुल भी सही नहीं है इसका मतलब यह है की कहीं न कहीं Content में कुछ कमियां हैं जिसके कारण Visitors अपने परिणाम तक नहीं पहुँच पा रहे हैं! 

इन्हें भी पढ़ें

गूगल एनालिटिक्स क्यों जरुरी है – Google Analytics Knu Jaruri Hai in Hindi

Google Analytics आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण Tool है! गूगल एनालिटिक्स सभी Reference से आने वाले Visitors की निगरानी करता है जैसे Pay-Per-Click-Network, Display Advertisement, Email Marketing, Digital Marketing इत्यादि!

Google AdWords के साथ गूगल एनालिटिक्स को Integrate करके User अपने Landing Page की Quality और Conversion का Review कर सकते हैं! 
गूगल एनालिटिक्स की मदद से Digital Marketers निर्धारित कर सकते हैं कि कौन सा विज्ञापन काम कर रहा है कौन सा नहीं कर रहा है इससे User सही विज्ञापन का चुनाव कर सकते हैं!

आज हमने क्या सीखा और जाना 

आज के इस पोस्ट में हमने जाना गूगल एनालिटिक्स क्या है Google Analytics kya hai in Hindi गूगल एनालिटिक्स कैसे काम करता है गूगल एनालिटिक्स में अकाउंट कैसे बनायें Google Analytics Account kaise Banaye गूगल एनालिटिक्स क्यों जरुरी है Google Analytics Bounce Rate क्या है Google Analytics Bounce Rate kya hai in Hindi गूगल एनालिटिक्स में ब्लॉग को कैसे ऐड करें Apne Blog ko Google Analytics mai kaise Add kare.

साथ में हमने जाना अपनी Blog Website में Google Analytics Tracking Id कैसे add करें Blog mai Google Analytics Tracking Id kaise Add kare. आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से जरूरी जानकारियां प्राप्त हुई होंगी! हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों,रिश्तेदारों व अन्य लोगों को शेयर जरूर करें! आप अपने सुझाव हमें नीचे दिए comment box में लिख कर जरूर दें!

हमारे इस हिंदी ब्लॉग को Subscribe अवश्य कर लें ताकि कोई भी UseHindi Website की Latest Update आपके पास सबसे पहले पहुंचेगी! 

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

Exit mobile version