Site icon UseHindi.com

Gmail क्या है? और Google में New Gmail ID कैसे बनायें? (Step-by-Step Guide in Hindi)

Spread the love
Rate this post

Gmail Kya Hai In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम एक विशेष टॉपिक जीमेल क्या है? और जीमेल की फुल फॉर्म क्या है? के बारे में चर्चा करने वाले है इसके साथ ही Google में New Gmail ID कैसे बनायें? और जीमेल आईडी के फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे

Gmail ID ग्राहकों को इंटरनेट और ईमेल सेवाओं की दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करता है। Gmail, जो गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली ईमेल सेवा है, यह आसानी से उपयोग करने और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ संपर्क बनाए रखने की सुविधा प्रदान करता है।

गूगल अकाउंट का आईडी बनाना ही आसान है और इसके इसके मदद से आप ईमेल भेजने, प्राप्त करने, चैट, फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, कैलेंडर, और अन्य गूगल के उपकरणों और एक साथ कई सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है।

तो अब शुरू करते है और जीमेल आईडी से जुड़े टॉपिक How to Create New Gmail ID, benefits OF Gmail ID के बारे में जान लेते है! लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Gmail Kya Hai

फुल फॉर्म ऑफ जीमेल – Full Form of Gmail

Gmail का फुल फॉर्म Google Mail होता है! इसे आम तौर पर Web Mail Services भी कहा जाता है! 

जीमेल क्या है – Gmail kya Hai In Hindi 

जीमेल एक Electronic E-Mail सुविधा है! यह गूगल द्वारा दी जाने वाली Free Gmail services है! जिससे आप ईमेल से सन्देश भेज या प्राप्त कर सकते हैं! 

शुरु यह सुविधा Google ने अपने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध की थी! शुरू में सिमित लोगों को New Account Open करने की इजाजत दी गयी थी! 

Google द्वारा 1 अप्रैल 2004 को Gmail का Public Services के लिए Announce हुआ था! 7 फरवरी 2007 को यह आम जनता के लिए शुरू किया गया!

शुरुआत में जीमेल ने एक व्यक्ति को 1 GB Data का स्टोरेज दिया! उसके एक साल बाद इसे 2 GB कर दिया गया! 

2012 में Google D Drvice के आने से इसे 7. 5 GB कर दिया गया! मई 2014 में Gmail को Google Play Store में उपलब्ध करा दिया गया! आज के समय में पूरी दुनिया में Gmail के करोड़ो User हैं! 

जीमेल की शुरुआत किसने की – Gmail ki Shuruaat kisne ki

Gmail की शुरुआत Google ने की! किन्तु Gmail की शुरुआत की घोषणा Google के ही एक कर्मचारी पॉल बुछेइत द्वारा की गयी! शुरू में उन्होंने अपने और Google के कर्मचारियों के उपयोग के लिए ही इसे शुरू किया था! 

जीमेल डोमेन नाम कहाँ से आया – Gmail Domain kaha se ayaa

Google द्वारा अधिग्रहित Gmail Domain से पहले यह Domain Garfield.com के नाम से उपलब्ध था! यह नाम कॉमिक स्ट्रिप (Comic Strip) और गारफिल्ड (garfield) नाम की Website से मिलता जुलता ही बनाया गया था! बाद मे इस Wesbite को पूरी तरह से बंद कर दिया गया!   

गूगल में जीमेल आईडी कैसे बनायें – How to Create New Gmail ID

Create New Gmail ID Step by Step Guide

आज हम आपको New Gmail Account कैसे बनायें Step by Step बताएँगे! जिससे आप बिना देरी किये कुछ ही समय में अपना एक नया जीमेल आईडी बना सकते हो तो चलिए आगे बढ़ते हैं 

Step 1.

अपने Mobile या Computer में Google Browser Open कर लें! 

Step 2.

अब आप Gmail.com पर जाएँ और “Create Account” पर क्लिक कर लें!

Gmail account

Step 3.

Create Account पर क्लिक करने पर आपको my self और to manage my business का ऑप्शन दिखेगा!

अगर आप अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए Gmail Account बना रहे हैं तो “my self” पर क्लिक करें!

अगर आप व्यवसाय के लिए बना रहे हैं तो “to manage my business” पर क्लिक करें! 

Step 4.

अब आपसे New Account के लिए कुछ Details मांगी जाएँगी जिसमें आपका नाम का पहला शब्द, नाम का अंतिम शब्द, Username जिसमें आपको जिस नाम से आप New Account बना रहे हैं वो नाम put करना होगा! 

Gmail account

Step 5.

Username ध्यान से बनाएं! नाम के साथ Username में कुछ Numeric Digit भी शामिल होने जरुरी होते हैं! जैसे मैंने यहां पर उदाहरण के तौर पर Username kumarjoshi119@gmail.com  New Account बनाया है!

Gmail account

Step 7. 

आगे New Account का Password बनाएं! Password शब्दों का और अंकों का मिलाजुला बनाये! आगे “Confirm” पर क्लिक कर दें! 

Step 8.

अब आपको अपना मोबाईल नंबर और रिकवरी जीमेल आईडी fill करना है! आगे अपनी Date of Birth, Gender को Fill करें और “Next” पर क्लिक कर दें!

Gmail account

Step 9.

अब आपके मोबाईल नंबर पर एक कोड आएगा! इसे Verify करें और “Next” पर क्लिक कर दें! 

Step 10.

New Page पर “Yes I am in” पर क्लिक कर दें और Privacy and Terms पेज पर “Agree” पर क्लिक कर दें! 

अब आपका New Gmail Account बन चुका है जिसे आप अब अपने उपयोग में ला सकते हैं! 

Gmail account

जीमेल के फायदे क्या हैं – Benefits of Gmail ID in Hindi

इन्हे भी पढ़ें 

Conclusion [ निष्कर्ष ]

संक्षेप में कहें तो, जीमेल आईडी गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक महत्वपूर्ण ईमेल सेवा है जो users को सुरक्षित, सुविधाजनक और प्रभावी तरीके से कम्युनिकेशन करने की सुविधा प्रदान करती है। इसलिए, गीमेल आईडी एक महत्वपूर्ण और आवश्यक साधन है जो हमारे आधुनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है

इसके माध्यम से हम ईमेल भेजने, प्राप्त करने, संग्रहीत करने और अन्य ईमेल संबंधित कार्यों को आसानी से कर सकते हैं। यह एक निःशुल्क सेवा है जो हमें व्यक्तिगत और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण साधन प्रदान करती है।

इस Hindi Post हमने सीखा Gmail क्या है Gmail kya hai in Hindi जीमेल का फुल फॉर्म क्या है Full Form of Gmail इसकी शुरुआत कैसे हुई थी! साथ में हमने जाना गूगल में अपना New Gmail ID कैसे बनायें  और जीमेल के क्या फायदे हैं?

आशा करता हूँ आपको यह Post पसंद आयी होंगी और यदि इस पोस्ट से Related आपके पास कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो कृपया निचे Comment सेक्शन में जरूर बतायें! 

इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version