Site icon UseHindi.com

Facebook Id Kaise Banaye: फेसबुक क्या है? फेसबुक आईडी कैसे यूज करें?

Spread the love
4/5 - (1 vote)

Hello Dosto, क्या आप जानते हैं फेसबुक क्या है? (Facebook Kya Hai)) और फेसबुक आईडी कैसे बनायें? (Facebook ID Kaise Banaye) Facebook Internet पर दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल साइट है!

इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की आज दुनिया की पूरी आबादी लगभग 7 बिलियन है जिसमे से लगभग 2.7 बिलियन लोग महीने में फेसबुक के एक्टिव यूजर है!

वर्तमान समय में फेसबुक न केवल Entertainment के लिये बल्की बिजनेस के लिये भी उपयोग में लाया जाता है!

हर दिन लाखो लोग फेसबुक में अपना अकाउंट बना रहे है, फेसबुक में बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर वर्ग के लोग आपको आसानी से मिल जाते है! फेसबुक पर अकाउंट बनाने की मिनिमम उम्र 13 वर्ष है!

अर्थात कोई भी जिसकी उम्र 13 साल या इससे अधिक है फेसबुक ज्वाइन कर सकता है!

यदि आप अपना कोई बिजनेस करते है तो फेसबुक पर अपना खुद का फेसबुक आईडी बनाकर आप अपने बिज़नेस को भी आसानी से फैला सकते है!

और अगर आप फेसबुक से Entertainment के साथ साथ पैसा कमाना चाहते है तो भी आप Facebook Ads चलाकर लाखो की कमाई कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की फेसबुक क्या है? और फेसबुक में आईडी कैसे बनायें? (Facebook ID Kaise Banaye)

Facebook Id Kaise Banaye in Hindi

[ Facebook पर Id कैसे बनाये – Facebook ID Kaise Banaye ]

फेसबुक क्या है – Facebook Kya Hai in Hindi

फेसबुक एक अमेरिकन ऑनलाइन सोशल मिडिया है जो की ऑनलाइन नेटवर्किंग सेवा प्रदान करता है! जिसे मार्क ज़ुकेरबर्ग ने उनके कॉलेज दोस्तों Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes के साथ मिलकर बनाया और 4 फरवरी 2004 को लांच किया!

तब मार्क जुकरबर्ग हावर्ड कॉलेज से अपनी पढाई कर थे! फेसबुक का स्वामित्व Facebook Inc. के पास है!

फेसबुक का इस्तेमाल इंटरनेट कनेक्शन सपोर्ट डिवाइस पर किया जाता है! जैसे स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टेबलेट आदि!

फेसबुक के माध्यम से आप दुनिया भर ले बारे में जान सकते है! इसमें अपनी प्रोफाइल बनाने के बाद आप सोशल मिडिया पर फोटोज, वीडियोस और मल्टीमीडिया पोस्ट को अपलोड कर सकते है!

आज के समय में फेसबुक को सोशल मिडिया का किंग माना जाता है! चाहे कोई बुरी खबर हो या अच्छी खबर उसे फ़ैलाने का जरिया एकमात्र फेसबुक ही है!

चुनाव के समय या फिर देश या विश्व में कोई भी बढ़ी घटना हो जाती है तो उसके लिए भी फेसबुक का ही इस्तेमाल किया जाता है! 

फेसबुक आईडी कैसे बनाये  – Facebook Ki ID Kaise Banaye

Facebook Ki ID Kaise Banaye: जैसा की फेसबुक एक ऑनलाइन इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल साइट है! आइये जान लेते है कैसे आप फेसबुक आईडी बना सकते है! आपको यह स्टेप को फॉलो करना है जो निम्न है!

Step.1- ब्राउज़र पर www.facebook.com ऑफिसियल साइट सर्च कीजिये!

सबसे पहले आप अपने पसंदीदा ब्राउज़र जैसे Google Chrome या Firefox ओपन कीजिये और www.facebook.com टाइप करके सर्च कीजिये!

जिससे आप सीधे फेसबुक साइट के Home Page में पहुंच जाते है! आप फेसबुक साइट और फेसबुक मोबाइल ऐप्प दोनों से बहुत आसानी से नई आईडी बना सकते है!

अब आपको फेसबुक के Home Page पर चार अलग अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे 

जैसा की हमें एक New Facebook ID बनाना है इसलिये नई ID बनाने के लिये Create New Account पर क्लिक कीजिये!

Facebook Account Kaise Banaye

Step.2- Facebook Sign Up पेज

इसके बाद आपको SIGN UP का पेज आपके Computer स्क्रीन पर दिखाई देता है! यहा पर आपको Facebook Account बनाने के लिये जरुरी जानकारी देनी होती है!

facebook account kaise banaye in hindi

आप Facebook में Account अपने Gmail ID या फिर अपने Mobile Number का इस्तेमाल करके बना सकते है! 

अब सारी जानकारी देने के बाद Sign UP में क्लिक कीजिये!

Faeebook ID Kaise Banate Hai

Step.3:- अपना OTP दर्ज करें

इसके तुरंत बाद यदि आपने मोबाइल नंबर उपयोग किया तो मोबाइल नंबर पर और अगर जीमेल Id तो जीमेल Id पर पर एक OTP आयेगा!

उस OTP (One Time Password) को अपने स्क्रीन में पूछे गये स्थान पर लिखिये और Continue के बटन पर क्लिक कीजिये!

How to make Facebook ID in Hindi

Step.4:- Facebook Account Confirmed कीजिये

OTP डालने के बाद आपको फेसबुक अकाउंट कनफर्म्ड का एक Dialog box दिखाई देता है! अर्थात अब आपका फेसबुक अकाउंट बन चूका है आप इसी मोबाइल नंबर या Gmail Id का उपयोग करके फेसबुक को इस्तेमाल कर सकते है!

Facebook account in hindi

Step.5:- Welcome to Facebook (फेसबुक पर आपका स्वागत हैं)

Successfully Facebook Account बनाने के बाद आपको आपके Facebook Account का सबसे पहला Welcome Page दिखाई देता है!

अब यहा से आप अपने Facebook Account की Profile Picture को Upload (अपलोड) करके सेट कर दीजिये!

Facebook kaise kholte hai

इन्हें भी पढ़ें 

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस हिंदी पोस्ट में हमने फेसबुक क्या है? (Facebook Kya Hai in Hindi) और फेसबुक आईडी कैसे बनायें? (Facebook Per ID Kaise Banaye) जाना!

आशा करते है आपको (Facebook Per ID Kaise Banaye) पोस्ट पसंद आयी! यदि आपके पास इस Hindi पोस्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर बताये! हमें बहुत ख़ुशी होगी!

आप हमारे इस पोस्ट को Share (Facebook, WhatsApp, Twitter में) अवश्य करें! साथ में हमारे इस हिंदी ब्लॉग को Subscribe भी कर लें!

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version