Site icon UseHindi.com

ED Full Form in Hindi: ईडी जांच क्या होता है? ED का क्या काम होता है?

Spread the love
3.5/5 - (4 votes)

Hello Dosto, क्या आप जानते हैं ईडी क्या है (ED Kya Hai), ईडी का फुल फॉर्म क्या है (ED Full Form in Hindi) और ED भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है? अक्सर आपने न्यूज चैनलों और अखबारों में भारत सरकार के सबसे चर्चित विभाग ED का नाम सुना होगा है! यह विभाग देश भर के हाई प्रोफ़ाइल आपराधिक मामलो की जांच करता है!

सीबीआई की तरह ED भी भारत सरकार की एक बहुत ही बेहतरीन और विशेष जांच एजेंसी है! ED देश और देश के बाहर के सभी हाई प्रोफाइल केस जैसे Money Laundering, किसी कारोबारी या नेता से पूछताछ या फिर विदेशी सम्पति मामले होने पर जांच करती है!

और इन सभी बड़े आपराधिक मामलो की जांच को परिणाम तक ले जाती है!

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और ED से संबधित सभी सवालों ईडी क्या है (ED Kya Hai), ईडी का इतिहास क्या है (ED ka Itihas Kya Hai), ईडी का मुख्यालय कहा है और ईडी भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है? जानते हैं!

ED Full Form in Hindi

[ ED Kya Hai – ED Full Form in Hindi ]

ED full form क्या है ?

ED ka full form English: ईडी का अंग्रेजी में फुल फॉर्म Directorate of Enforcement या फिर Directorate General of Economic Enforcement होता है!

यह विभाग आर्थिक कानूनों को लागु करने का काम भी करती है! इसलिए ED को आर्थिक खुफिया एजेंसी माना जाता है!

हिंदी में ED का फुल फॉर्म क्या है? – ED Full Form in Hindi

ED का हिंदी में फुल फॉर्म “प्रवर्तन निदेशालय” होता है! शुरुआती समय में प्रवर्तन निदेशालय यानी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट को प्रवर्तन इकाई का नाम भी दिया गया था!

आपको बता दे की ED आपके आय से अधिक सम्पति को जप्त करने और जांच-पड़ताल करने में अपनी भूमिका निभाती है!

इसको हिंदी में कार्यकारी निदेशक भी कहते है! दरअसल आर्थिक प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार के वित्त विभाग, और राजस्व विभाग के तहत एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी होती है, जो भारत में आर्थिक कानूनों को लागू भी करता है!

ईडी जांच क्या है? What is ED in Hindi

Enforcement Directorate in Hindi: ED (प्रवर्तन निदेशालय) भारत सरकार की एक मुख्य जांच एजेंसी है जो भारतीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करती है!

विशेष रूप से ED देश में प्रत्येक Financial Crime पर अपनी नजर बनाये रखती है! विदेशो से जुड़े संपत्ति के मामलों में भी ED जांच करती है!

किसी भी आर्थिक उथल पुथल में प्रवर्तन निदेशालय विभाग को जिम्मेदारी दी जाती है ताकि वह सही तरह से काम करे!

इसलिये ED (Enforcement Directorate) के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारीयों का चुनाव आईपीएस और आईएएस रैंक के आधार पर तय किया जाता है!

आर्थिक मामलों में कौन सा कानून लागू होना चाहिए कौन सा कानून लागू नहीं होना चाहिए, यह अधिकार भी ED के पास होता है! इसलिए अधिक लेनदेन के मामलों में यह एजेंसी गुपचुप तरिके से अपना कार्य करती है! 

प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना कब हुई थी ?

1956 में विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम के अंतर्गत विनिमय नियंत्रण विधियों के उल्लंघन को रोकने के लिए आर्थिक कार्य विभाग के नियंत्रण में एक प्रवर्तन इकाई गठित की गई।

तब इस इकाई में RBI (Reserve Bank of India) द्वारा नियुक्त किये गए अधिकारी भी कार्य करते थे! 

शुरू में मुंबई और कोलकाता में इसके Offices खोले गए! धीरे धीरे इस इकाई का प्रबंधन बढ़ता गया और इसको प्रवर्त्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) नाम दे दिया गया! 

1960 में इस निदेशालय को राजस्व विभाग में हस्तानांतरित कर दिया गया! फिर इसके स्थान पर FERA 1973 – Foreign Exchange Regulation Act (नियामक कानून) आ गया!

1973 से 1978 में इस निदेशालय को मंत्रीमंडल सचिवालय, और प्रशासनिक सुधार विभाग के अधिकार क्षेत्र में रखा गया!  

उसके बाद 1 जून 2000 में FERA 1973 (नियामक कानून) को निरस्त कर दिया गया और इसके स्थान पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) को लागू किया गया! उसके बाद एक और नया कानून धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 बनाया गया! 

2005 में प्रवर्त्तन निदेशालय को यह कानून सौंपा गया! 

ईडी का मुख्यालय कहाँ है? (ED Headquarter kahan Hai)

ED जाँच एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है! देश के पांच मुख्य जगहों पर मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता तथा दिल्ली में ED के मुख्य कार्यालय बने हुए हैं! प्रवर्त्तन निदेशक इनके प्रमुख होते हैं! इसके आलावा दिल्ली में ईडी के अन्य कार्यालय भी हैं! 

देश के कई राज्यों में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय भी बने हुए हैं! जिनके प्रमुख संयुक्त निदेशक होते हैं! 

प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख कौन है – ED ke Director General Kaun Hai

प्रवर्तन निदेशालय के महानिदेशक वर्तमान में संजय कुमार मिश्रा हैं! इनकी नियुक्ति 19 नवंबर 2018 में हुई थी! प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक सीमांचल दास हैं! 

ईडी किस कानून के अंतर्गत काम करती है – ED Kis Law Ke Under kam karti hai

मुख्यतः आज के समय में ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अंदर तीन तरह के कानून होते हैं! इससे अलग भी ED को अधिकार दिए जाते हैं जिसमें अलग अलग कानून पर उनका कार्य निर्धारित किया जाता है! 

आइए जान लेते किस कानून के अंतर्गत ईडी क्या काम करती है –

1. विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून 1999 (Foreign Exchange Management Act, 1999)

2. धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (Prevention of Money Laundering Act, 2002)

3. विदेशी मुद्रा सरक्षण तथा तस्करी गतिविधि अधिनियम 1974 (Foreign Exchange Protection and Smuggling Activities Act 1974)

भारत में भ्रष्टाचार को कम करने में ईडी की भूमिका – ED’s Role in Reducing Corruption in India

प्रवर्त्तन निदेशालय विशेष जाँच एजेंसी के तौर पर अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करती है! जिसमें काले धन से जुड़े मांमले, Money Laundering, अचल संपत्ति और अन्य गंभीर मांमले शामिल हैं! 

हाल के दिनों में नीरव मोदी और विजय माल्या पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून 1999 (फेमा) के अंतर्गत कार्यवाही हो रही है! 

इस Act के आधार पर डिफॉलटरों की सम्पति का आंकलन किया जाएगा और प्रवर्तन निदेशालय अर्जित की गयी सम्पति से जो भी ऋण लिया गया है उससे Bank Loans की भरपाई करेगा! 

ईडी से जुडी खबरें 

ED के अन्य फुल फॉर्म 

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने ईडी (Enforcement Directorate in Hindi) से जुड़ी जानकारी को जाना और समझा कि ईडी क्या है (What is ED in Hindi) और ED Full Form in Hindi.

साथ में हमने जाना कि ED ka Itihaas Kya Hai और ED भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है! ED ki Sthapna kab hui और वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय के महानिदेशक कौन हैं!

आपको यह पोस्ट (ED Full Form in Hindi) कैसे लगी हमें Comment Box में जाकर जरूर बताएं! हमें उम्मीद है आज के इस पोस्ट में आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! आप हमारे इस पोस्ट को Facebook, Twitter, Whats App में शेयर जरूर करें!

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

Exit mobile version