Site icon UseHindi.com

CVV Full form | सीवीवी नंबर क्या होता है? CVV कोड का मतलब और उपयोग

Spread the love
Rate this post

हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे CVV Full form क्या है?, सीवीवी नंबर क्या होता है?(CVV number kya hota hai) और सीवीवी कोड का हिंदी में अर्थ के बारे में बताने वाले है! इसके साथ ही CVV कोड कितने अंको का होता है?, Types of CVV Numbers और सीवीवी कोड का उपयोग क्यों किया जाता है? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे!

दरअसल में जब हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए डेबिट या क्रेडिट का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए एटीएम कार्ड नंबर, ATM कार्ड की expiry date और कार्ड में दिए हुवा CVV कोड की आवश्यकता पड़ती है!

और इस कोड से संबंधित जानकारी प्रत्येक बैंक अकाउंट धारक को होना जरुरी होता है! यदि आप भी इस कोड के बारे में जानने के इच्छुक है! तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही Informational होने वाली है!

इससे पिछले पोस्ट में हमने जाना था MICR code क्या होता है के बारे में आपको विस्तार से बताया था!

तो चलिए आपका अधिक समय व्यर्थ किये बिना जान लेते है! आखिर CVV Full form क्या है?, यह सीवीवी नंबर क्या होता है? CVV number kya hota hai, और एटीएम के सीवीसी कोड में कितने अंक होते है! आदि!

cvv number kya hai

CVV Full form in Debit card

Debit card में CVV Full Form “Code Vitrification Value” होता है! बिना CVV कोड के आपकी Online Payment अधूरी रह जाती है!

सीवीवी कोड का हिंदी में अर्थ – Full meaning of CVV Code in Hindi 

CVV code का हिंदी में फुल मीनिंग “कार्ड जाँच का मूल्य” होता है! यह code कार्ड नंबर का हिस्सा नहीं है जबकि यह एक सुरक्षा देने वाला कोड है!

आइये आगे जानते हैं CVV Number kya hai

सीवीवी कोड क्या है – CVV Code kya hai in Hindi 

हमारे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में कुछ कोड ऐसे होते हैं जिन्हे CSE code (Card Security Code) कहते हैं! ये सिकियॉरिटी कोड होते हैं!

सिकियॉरिटी कोड हमारे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखते हैं! इन्हीं कोड में सीवीवी कोड भी आता है जिसे Vitrifaction code भी कहा जाता है! 

CVV code एक ऐसा कोड है जो Online Transaction के लिए use होता है! यह डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों में होता है!

इसका उपयोग कार्ड नंबर के साथ किया जाता है! यह कार्ड नंबर से हटकर होता है! फ्रॉड होने से बचने के लिए सीवीवी कोड एक तरह का Protection देता है!

CVV कोड की मदद से card holder की पहचान हो जाती है! मालूम चल जाता है की right card holder ही इस कार्ड का उपयोग कर रहा है!

सीवीवी कोड की खास बात यह है की यह किसी भी Payment website में save नहीं होता है! उपभोक्ता जितनी बार कार्ड का उपयोग करेंगे उतनी बार उन्हें यह Code डालना पड़ता है इससे हमारा कार्ड सिक्योर हो जाता है!

इस कोड की शुरुआत कब और किसने की – CVV Code ki Shuruwaat kab aur kisne ki

अक्सर सीवीवी कोड को CVC code (Card Verification Code) भी कहा जाता है! इसकी शुरआत 1995 में हुई थी! इसे UK के माइकल स्टोन द्वारा शुरू किया गया!

शुरूआत में यह कोड कुल 11 अंकों का होता था जिसका उद्देश्य आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखना था किन्तु बाद में इसके उपयोग को बढ़ा दिया गया!

एटीएम कार्ड में सीवीवी नंबर कहा पर लिखा होता है? – CVV Code Card m kahna par Likha Hota Hai

अक्सर लोग नहीं समझ पाते हैं की CVV number हमारे कार्ड में कहाँ है! अक्सर लोग यह सवाल अवश्य पूछते हैं! ज्यादातर लोग IFSC Code को ही जानते हैं क्योंकि Internet Banking अधिक उपयोग किया जाता है!

सीवीवी कोड आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे की तरफ प्रिंट होता है! यह हमारे कार्ड को बहुत सुरक्षा प्रदान करता है!

आपको Card number और CVV number की जानकारी होनी चाहिए! साथ ही आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की अंतिम तिथि भी याद होनी चहिये तो ऐसे में आप Online Transaction complete कर सकते हैं!

सीवीवी कोड का उपयोग कहाँ पर किया जाता है – CVV Code ka Use Kahna par Hota Hai

इस कोड का उपयोग अक्सर Online Transaction में किया जाता है! डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने में मुख्यतः तीन चीजों की जरूरत पड़ती है! यह तीन चीजों से ही ट्रांजक्शन पूरा होता है! 

  1. कार्ड नंबर,
  2. कार्ड की अंतिम तिथि
  3. डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड कार्ड के पिछले तरफ CVV code. यह तीन चीजों से ही ट्रांजक्शन पूरा होता है! 

सीवीवी नंबर के प्रकार – Types of CVV Numbers

1. Visa, MasterCard, and Discover CVV:

वीज़ा, मास्टरकार्ड और डिस्कवर कार्ड के लिए, सीवीवी एक तीन अंकों की संख्या है जो कार्ड के पीछे, आमतौर पर हस्ताक्षर पैनल में स्थित होती है।

इसे वीज़ा के लिए CVV2 (कार्ड सत्यापन मूल्य 2) और मास्टरकार्ड के लिए CVC2 (कार्ड सत्यापन कोड 2) के रूप में जाना जाता है। ये कोड ऑनलाइन और Phone transactions को additionally सिक्योर करने का काम करता है

2. American Express CVV

यह चार अंकों के कोड का उपयोग करते हैं जिन्हें CID (Card Identification Number) या CSC (Card Security Code) कहा जाता है। अमेरिकन एक्सप्रेस सीवीवी कार्ड में आगे, आमतौर पर कार्ड नंबर के ऊपर स्थित होता है।

यह card-not-present लेनदेन के लिए सुरक्षा बढ़ाने के समान उद्देश्य को भी पूरा करता है।

CVV कोड कितने अंको का होता है? CVV Code kitne anko ka Hota Hai

एटीएम कार्ड पर सीवीवी कोड 3 या 4 letters वाला एक Numeric code होता है, जिसे की आपके Card number के बाद स्थान दिया जाता है! और इससे आप आसानी से समझ सकते है!

सीवीवी कोड हमें फ्रॉड से कैसे बचाता है – CVV Code Hame Froud se kaise bachta Hai

यह एक तरह का Online Payment Getaway System का हिस्सा नहीं है! इसमें आपको Debit Card & CVV code की जरूरत नहीं होती है! यहां आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं! इसमें जानकारियां system में save हो जाती है!

अगर कोई फ्राड करने वाला फ्रॉड करने की कोशिश करता है या उसके पास आपका कार्ड नंबर तो है किन्तु बिना CVV number के वह आपके Account को access नहीं कर सकता है! इससे आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड Protection Value बढ़ जाता है!

इन्हें भी पढ़ें

सीवीवी कोड में कमी क्या है – CVV Code mai Kami kya Hai

जैसे की मैंने आपको बताया CVV number की सहायता से हमारा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड सुरक्षित तो है ही किन्तु इसमें कमी क्या है इसकी बात करें, तो कमी यह है की अगर कभी हमारा कार्ड चोरी हो जाये,

या फिर कोई Duplicate Debit Card या Credit Card बना लें और उसमें Magnetic stripes भी प्रिंट हो जाए तो तब कोई भी Third person हमारा cvv code एक्सेस कर सकता है!

FAQs – CVV Full form

आप अपने सीवीवी को चोरी से कैसे सुरक्षित रख सकते है?

आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड की सुरक्षा बनाए रखने के लिए आपके सीवीवी नंबर को चोरी से बचाना आवश्यक है। इसके लिए हमेसा ध्यान रखे सीवीवी नंबर को शॉपिंग के लिए सुरक्षित वेबसाइट में ही इस्तेमाल करें और इस नंबर को याद कर ले कहि पर लिखे नहीं जैसे किसी डायरी या कार्ड में,
इसके आलावा जब भी संभव हो, अपने कार्ड से जुड़े ऑनलाइन खातों के लिए Two-Factor Authentication का उपयोग करें। अपने कंप्यूटर या मोबाइल आदि डिवाइस को सुरक्षित रखें।

क्या सीवीवी कोड को कोई ट्रस्टेड Parties के साथ शेयर कर सकते है?

नहीं, आपको कभी भी अपना सीवीवी नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, भले ही आप उन्हें एक विश्वसनीय पार्टी मानते हों। सीवीवी आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर एक महत्वपूर्ण सिक्योरिटी होता है, और इसे दूसरों के साथ साझा करना, आपकी वित्तीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण रिस्क पैदा कर सकता है।

Conclusion [ निष्कर्ष ]

आज के इस पोस्ट में हमने जाना CVV Full form क्या है?, सीवीवी नंबर क्या होता है?(CVV number kya hota hai) और सीवीवी कोड का हिंदी में अर्थ क्या होता है? हमारे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में यह कहाँ पर होता है! यह कोड कैसे हमारे डेबिट कार्ड व क्रेडिट को सुरक्षित रखता है!

मुझे पूर्ण आशा है आपको cvv code क्या होता है समझ आ गया होगा!

आशा करता हूँ CVV Number kya hai इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! आप इसी तरह हमारा सहयोग कीजिये! CVV Number kya hai इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिये!

हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है UseHindi Website व हिंदी भाषा के माध्यम से आसान भाषा में तमाम जानकारियां आप तक पहुंचा सकें!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version