Site icon UseHindi.com

CSE Full Form: कंप्यूटर साइंस इंजीनियर कैसे बने? CSE Course Details in Hindi

Spread the love
Rate this post

CSE Course Details in Hindi: क्या आपको पता है CSE Full Form और कंप्यूटर साइंस इंजीनियर कैसे बने? आज के इस हिंदी ब्लॉग में हम CSE kya hai, और CSE कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता, समय अवधि और पाठ्यक्रम, CSE Engineer सैलरी के बारे में बताने वाले है!

वर्तमान में कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी मानव जीवन का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन चूका है! कंप्यूटर ने मानव जीवन को बहुत सरल बना दिया है! शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा इत्यादि सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर साइंस की वजह से बहुत जटिल और कई दिनों के काम को कुछ ही समय में पूरा कर दिया जाता है!

किसी को ऑनलाइन पैसे भेजने हो या फिर शिक्षा प्राप्त करना हो अब सभी काम घर बैठे कंप्यूटर से हो जाते है! अभी कोरोना महामारी के चलते लगभग सभी कम्पनियो के एम्प्लॉएंस घर से ही अपनी जॉब बहुत अच्छे से कर रहे है! तो यह ऑनलाइन टेक्नोलॉजी इस कंप्यूटर साइंस से ही सम्भव है!

इसलिए आज के इस ब्लॉग को शुरू करते है और CSE Full Form क्या है? कंप्यूटर साइंस इंजीनियर कैसे बने? CSE कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता, CSE in Hindi, समय अवधि और इसके पाठ्यक्रम जानते है!

[ CSE Course Details in Hindi – CSE Full Form in Hindi ]

सीएसई फुल फॉर्म – CSE Full Form in Hindi

CSE Full Form: सीएसई का फुल फॉर्म Computer Science Engineering होता है! और हिंदी में इसे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कहते है! सीएसई का UPSC में फुल फॉर्म Civil Services Examination होता है!

सीएसई क्या हैCSE Course Details in Hindi

CSE Kya Hai: सीएसई यानी की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे पसंदीदा और रेपुटेड कोर्स होता है! इस कोर्स के अंतर्गत टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर नेटवर्क और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग इत्यादि से संबंधित पाठ्यक्रम का अध्ययन कराया जाता है! 

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स में कंप्यूटर संबंधी पाठ्यक्रम जैसे की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर नेटवर्क, डेटाबेस मेनेजमेंट, सॉफ्टवेयर & हार्डवेयर डिजाइनिंग और वेब डिजाइनिंग इत्यादि के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक पढ़ाया जाता है!

सीएसई कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता  Educational Qualification for CSE Course

CSE कोर्स UG (Undergraduate) और PG (Postgraduate) स्तर में होता है! सीएसई कोर्स को करने की लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए!

सीएस इंजीनियर कैसे बने – CS Engineer Kaise Bane

CS Engineer Kaise Bane: कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स का साइंस विषयो से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो! इसके बाद ही आप CSE कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है! यह एक Entrance exam based कोर्स होता है! आपको इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए इंस्टिट्यूट, स्टेट या नेशनल लेवल के entrance exam को required स्कोर के साथ क्लियर करना होता है! 

जब आप entrance exam को  पास कर लेते है इसके बाद आपको कोर्स को करने के लिए Collage Selection हेतु govt. द्वारा कराये जाने वाले कॉउंसलिंग में participate करना होता है! प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त होने वाले रैंक के आधार पर आपको इंजीनियरिंग कॉलेज उपलब्ध कराया जाता है जहा से आप अपना कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढाई कर सकते है!

इसके अलावा आप इंडिया में कुछ प्राइवेट कॉलेजो में डायरेक्ट एडमिशन कर इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते है! लेकिन अगर आप सरकारी कॉलेजो से यह कोर्स करना चाहते है इसके लिए Common entrance exam को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है!

सीएसई कोर्स प्रवेश परीक्षा – CSE Course Entrance Exams

यह state, national और university लेवल पर आयोजित किये जाते है! आइये जान लेते है कुछ engineering course Entrance exams के बारे में जो इस प्रकार है!

  1. JEE
  2. BITSAT
  3. TNEA
  4. JET

1. JEE

JEE का फुल फॉर्म Joint Entrance Exam यह परीक्षा अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए organize की जाती है! इंडिया में यह परीक्षा NTA national test agency द्वारा regulate की जाती है! JEE एक Computer based परीक्षा है! जेईई परीक्षा 13 भाषाओ में उपलब्ध होती है! यह एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता बारहवीं साइंस विषयो के साथ उत्तीर्ण किया गया हो!

2. BITSAT

यह Birla institute of technology And science Admission Test एक University Level की प्रतियोगी परीक्षा है! जो UG और PG मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाता है! यह परीक्षा प्रति वर्ष कराई जाती है! BITSAT एक computer based exam होता है! बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पिलानी इंडिया का टॉप इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में से एक है! जो इस परीक्षा को संचालित करता है!

3. TNEA

इसका फुल फॉर्म Tamil nadu Engineering Admission होता है! यह एग्जाम इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश हेतु Tamilnadu engineering university द्वारा आयोजित किया जाता है! TNEA परीक्षा को देने के लिए छात्र तमिलनाडु राज्य के निवासी हो और 12th साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण किया हो! परीक्षा ऑनलाइन कराई जाती है!

4. JET

JET का पूरा नाम Jain Entrance exam होता है! यह एक यूनिवर्सिटी लेवल की परीक्षा है! JET एग्जाम जैन यूनिवर्सिटी द्वारा अंडरग्रेजुएट कोर्स इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आयोजित किया जाता है! यह परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता स्टूडेंट को 60% मार्क्स के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए! इसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है!

अन्य फुल फॉर्म – Other full forms 

NDA Full FormLLM Full Form NEET Full Form
ANM Full Form BDS Full Form BHMS Full Form
BBA Full Form B.Sc Full Form BDS Full Form
LLB Full Form ATM Full FormBA Full Form
MBA Full Form MBBS Full FormUPSC Full Form
MSP Full FormPGDM Full FormFDI Full Form
RIP Full Form WHO Full Form AWS Full Form
PhD Full Form M.Tech Full FormLPG Full Form
ITI Full Form B.Tech Full Form BMS Full Form
SSC Full FormTRP Full FormNGO Full Form
eRupi Full FormCDO Full FormCA Full Form

सीएसई पाठ्यक्रम समय अवधि – CSE Course Time Duration in Hindi

यह कोर्स लगभग 4 साल का होता है इसके अलावा इंजीनियरिंग कोर्स में डिप्लोमा धारक के लिए यह अंडरग्रेजुएट कोर्स 3 साल का हो सकता है! कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के पाठ्यक्रम को सेमेस्टर के आधार में रखा जाता है! एक साल में 2 सेमेस्टर निर्धारित किये जाते है!

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स फीस – CSE Course Fees 

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स की अनुमानित फीस प्रति वर्ष 50,000 से 3 Lakh तक होती है! इसके अलावा सरकारी कॉलेजो में यह फीस एक समान हो सकती है लेकिन प्राइवेट कॉलेजो में किसी भी कोर्स की फीस को कॉलेजो द्वारा ही निर्धारित कीया जाता है!

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स – CSE Course Syllabus in Hindi

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के 4 साल के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स को सेमेस्टर के आधार पर निर्धारित किया जाता है! सेमेस्टर के अनुसार CSE Course Syllabus इस प्रकार है!

पहला सेमेस्टर सीएसई पाठ्यक्रम (First Semester CSE Course Syllabus )

दूसरा सेमेस्टर सीएसई पाठ्यक्रम (Second Semester CSE Course Syllabus in Hindi)

तीसरा सेमेस्टर सीएसई पाठ्यक्रम (Third Semester CSE Course Syllabus )

चौथा सेमेस्टर सीएसई पाठ्यक्रम (Forth Semester CSE Course Syllabus )

पांचवा सेमेस्टर सीएसई पाठ्यक्रम (Fifth Semester CSE Course Syllabus )

छठा सेमेस्टर सीएसई पाठ्यक्रम (Sixth Semester CSE Course Syllabus )

सातवां सेमेस्टर सीएसई पाठ्यक्रम (Seventh Semester CSE Course Syllabus in Hindi)

आठवां सेमेस्टर सीएसई पाठ्यक्रम (Eighth Semester CSE Course Syllabus in Hindi)

सीएसई के बाद नौकरी – Job After CSE Course in Hindi

Computer Science Engineering करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट रूप से टेक्नोलॉजी के फील्ड में अपना शानदार करियर बना सकते है! प्रोफेशनली इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग और वेब डिज़ाइनिंग आदि पर कार्य कर सकते है!

Computer Science Engineering कोर्स करने के बाद निम्न पदों पर आप जॉब प्राप्त कर सकते है!

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सैलरी – Computer science engineering salary

एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आप एक प्रोफेशनल इंजीनियर के तौर पर बड़ी बड़ी कंपनियों और IT सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते है!

Computer science engineer की शुरुआत में salary प्रति महीने 25 से 30 हजार होती है! और इंजीनियर की Highest Computer Science Engineering salary 10 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष पैकेज के साथ होती है!

भारत के टॉप सीएसई कोर्स कॉलेज – Top CSE Collages in India 

  1. IIT (Indian Institute of Technology), Mumbai
  2. MIT (Manipal Institute of Technology), Karnataka
  3. IIT (Indian Institute of Technology), Roorkee
  4. SRM Institute of Science and Technology, Chennai
  5. Birla Institute of Technology & Science, Pilani
  6. IIT (Indian Institute of Technology), Madras
  7. IIT (Indian Institute of Technology), Kanpur
  8. Indian Institute of Technology, Guwahati
  9. IIT (Indian Institute of Technology), Indore
  10. IIT (Indian Institute of Technology), Varanasi

टॉप आईटी कम्पनीया – Top IT Companies

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – (Frequently Asked Questions) FAQ

Q-1 कंप्यूटर इंजीनियरिंग कैसे करे?

Ans. कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले छात्र 12th साइंस विषयो से उत्तीर्ण किया हो! और इंजीनियरिंग entrance exams क्लियर किया हो!

Q-2 कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कितने साल का होता है?

Ans. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है, जिसके अंतर्गत कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में बेसिक अध्ययन कराया जाता है!

Q-3 Computer science engineering course में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans. कंप्यूटर साइंस इंजीनियर कोर्स में Computer programming, Database Management Systems, java programming, Computer network, Communication skills, Hardware और software engineering आदि सब्जेक्ट्स होते है!

निष्कर्ष – Conclusion

जैसा की आज हमने सीखा Computer Science Engineering Course क्या होता है और Computer Science Engineer कैसे बने? इसके साथ ही हमने CSE कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों CSE Education Qualification, CSE Entrance Exams और Computer Science Engineering Course Syllabus के बारे में आपको जानकारी दी!

उम्मीद करते है हमारी यह पोस्ट से आप सभी को बहुत कुछ जानने को मिला होगा! यह कोर्स आज के समय में सबसे लोकप्रिय कोर्स माना जाने लगा है! पोस्ट को लाइक जरूर करें और सोशल मिडिया पर इस प्रकार की जानकारियों को शेयर अवश्य करें!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

Exit mobile version