Site icon UseHindi.com

Cred App क्या है? CRED App से Credit Card Bill Payment कैसे करें? और CRED एप से पैसे कैसे कमाएं?

Spread the love
Rate this post

आज के इस ब्लॉग में हम Cred App क्या है? Cred App से Credit Card Bill Payment कैसे करें? और CRED एप से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में विस्तार से बताने वाले है!

नमस्कार दोस्तों, अक्सर हमे अपने क्रेडिट कार्ड बिल को समय रहते जमा करने में खासा परेशानी होती है! आपको बता दे की यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर जमा नहीं कर पाते है तो आपको 30 से 40 प्रतिशत तक का चार्ज देना पड़ सकता है!

इसलिये यदि आप भी अपने किसी ऑनलाइन बिल पेमेंट या फिर क्रेडिट कार्ड बिल को टाइम से जमा करना भूल जाते है तो आज हम आपको एक ऐसे Credit Card Bill Payment करने वाला मोबाइल ऐप के बारे में बताने वाले है!

जिसकी सहायता से आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट और ऑनलाइन बिल पेमेंट को समय रहते आसानी से जमा कर सकते है! ताकि आपको किसी भी तरह का कोई लेट चार्ज ना देना पड़े!

आमतौर पर लोग जब भी कोई भी बिल पेमेंट ऑनलाइन करते हैं तो एक ऐसा प्लेटफॉर्म सर्च करते हैं जहां से बिल भी पे हो जाये और उन्हें कैशबैक या फिर कोई अन्य रिवार्ड भी मिल जाये!

ऐसे में CRED ऐप एक शानदार मोबाइल एप है जिसमे आपको हर क्रेडिट कार्ड बिल पे करने पर कैशबैक प्राप्त होता है!

समय पर Credit Card Bill Payment करने के साथ साथ कई लोग इस CRED App मोबाइल एप्लीकेशन को इसीलिए भी पसंद करते हैं ताकि वो अपनी कुछ EXTRA INCOME कमा सकें!

क्रेड एप में आपके सभी कार्ड को एक साथ मैनेज किया जाता हैं! एक से अधिक क्रेडिट कार्ड एक साथ मैनेज होने से आपको यह फायदा होता है कि आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम से जमा कर सकते हैं और इस तरह आप 30 से 40 % तक लगने वाले Credit Card Charges से भी बच जाते हैं!

तो चलिये बिना किसी देरी के इस लेख को आगे बढ़ाते है और Cred App क्या है? Cred App से Credit Card Bill Payment कैसे करें? तथा CRED एप से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में विस्तारपूर्वक जानते है!

आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्युकी हम आपको आगे इस लेख में क्रेड एप के बारे में बहुत जरुरी जानकारिया जैसे की Cred App का मालिक कौन है? Cred App को इस्तेमाल कैसे करें? और Cred App के क्या फायदे हैं (Cred App Benefits in Hindi) के बारे में भी बताने वाले हैं!

क्रेड एप क्या है – What is Cred App in Hindi

Cred App Kya Hai: क्रेडिट एप एक ऐसा मोबाईल एप है जिसके द्वारा आप किसी भी क्रेडिट कार्ड का बिल आसानी से पे कर सकते हैं! क्रेड एप Multi Bank Credit Card Bill Payment को स्वीकार करता है!

इस एप में सबसे बड़ी अच्छी बात यह है कि यह यूजर को अधिक रिवार्ड और कैशबैक प्रदान करता है! कई लोग इसे रिवार्ड और कैशबैक की वजह से ही यूज करना अधिक पसंद करते है! 

एक ही एप में एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को भुगतान श्रेणी में शामिल किया जा सकता है! आज के समय में भारत में क्रेड ऐप के 60 मिलियन से अधिक यूजर हैं! आपके क्रेडिट कार्ड में बैंक द्वारा क्या क्या चार्जेज लगाएं हैं यह भी आप इस क्रेड एप में बड़ी आसानी से देख सकते हैं! 

एप्लीकेशन का नामCRED: Credit Card Bills & More
App के अभी तक डाउनलोड1Cr+ Downloads (10 मिलियन से अधिक)
App का साइज29 MB
Play Store पर Rating4.7 ⭐ (Start)
Play Store पर Reviews8 Lakh Reviews
Email Supportgrievanceofficer@cred.club, feedback@cred.club
Cred App Released on25-Nov-2018
CRED App डाउनलोड लिंकCRED App Download

CRED – Most Rewarding Credit Card Bill Payment app

क्रेड एप का मालिक कौन है – Cred App Ka Malik Kaun Hai

Cred App Ka Malik – क्रेड एप का मालिक कुणाल शाह हैं जिन्होंने क्रेड एप की शरुआत करने से पहले Freecharge App को डवलेप किया था! Freecharge App एक मोबाईल रिचार्ज करने वाली कंपनी है कुछ समय बाद कुणाल शाह ने Freecharge App को बेच दिया!

जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस क्रेड एप को स्टेब्लिश करने में लगाया! आज की तारीख में क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने के मामले में यह एप नंबर वन पर आता है! 

क्रेड एप को डाउनलोड कैसे करें – Cred App Ko Download Kaise kare

क्रेड एप में अकाउंट कैसे बनायें – Cred App Mai Account Kaise Banaye

क्रेड एप में अकाउंट कैसे बनायें और मोबाइल नंबर को एड कैसे करें? यह हम स्टेप बाई स्टेप जान लेते हैं ताकि आपको इसमें अकाउंट बनाने में कोई भी दिक्कत न हो! 

तो चलिए आगे बढ़ते हैं!

Step 1. रजिस्ट्रेशन पेज में जाएँ! 

क्रेड एप को डाउनलोड करने के बाद Open पर क्लिक कीजिये! आगे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपना मोबाईल नंबर डाल दीजिये और आगे Continue ऑप्शन में क्लिक कर दीजिये ! 

Step 2. मोबाईल नंबर को वेरिफाई करें!

आगे Permission में क्लिक कर दीजिये! अब आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके द्वारा आप अपने मोबाईल नंबर को वेरिफाई कर दीजिये! 

ओटीपी वेलिडेशन के बाद आपको आगे अपना क्रेडिट कार्ड को एड करना होता है!

इसके लिए यहां पर आपको आपके क्रेडिट कार्ड के कुछ नंबर दिख जायेंगे और जो नंबर नहीं उन्हें आप डाल दीजिये! 

Step 3. ईमेल आईडी से लॉगिन कर लीजिये!

आगे Proceed ऑप्शन में क्लिक कर दीजिये! आगे आप अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन कर लीजिये! अब यहां पर आपका मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी दोनों एड हो चुका है!

आगे अब आप क्रेड एप के डेशबोर्ड में जाएँ! डैशबोर्ड में आपके जो भी क्रेडिट कार्ड होंगे वो ऑटोमैटिक ही आपको डैशबोर्ड में दिख जायेंगे! 

तो इस तरह आप क्रेड एप में अकाउंट बना सकते हैं! इसमें ईमेल आईडी को रजिस्टर्ड करने की जरूरत नहीं होती है! 

क्रेड एप का इस्तेमाल कैसे करें – Cred App Ka Use Kaise Kare

How to Use Cred App – क्रेड एप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है! आप डैशबोर्ड में जाइये यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड के नीचे की तरफ Pay Now का ऑप्शन दिया जाता है!

आप Pay Now ऑप्शन में क्लिक कर लीजिये! आगे आप जितना भी अमाउंट अपने क्रेडिट कार्ड में जमा करना चाहते हैं वो अमाउंट लिख लीजिये! 

इसके बाद Proceed to Pay ऑप्शन में क्लिक कीजिये! अब आगे आपको पेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की यूपीआई, Google pay, Internet Banking, Debit Card इत्यादि! 

अगर आप यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं तो uPI ऑप्शन में क्लिक कीजिये और अपना यूपीआई पिन नंबर डाल दीजिये! पिन डालते ही आपको Payment Successfully का पॉप  अप प्राप्त हो जायेगा! 

तो इस तरह आप क्रेड एप का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन पेमेंट करने में कर सकते हैं! 

Cred App से पैसे कैसे कमाएं – Cred App se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए अब हमारे सबसे जरुरी सवाल यानी की Cred App से पैसे कैसे कमाए के बारे में बात करते है!

वैसे क्रेड एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस एप्लीकेशन से सिर्फ क्रेडिट कार्ड की पेमेंट ही नहीं कर सकते हैं बल्कि आप इससे हर दिन 100, 200 रुपये से लेकर हजारों मे पैसे भी कमा सकते हैं!

सबसे पहले तो आप जब भी क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करेंगे तो आपको 10 रुपये ,100 रुपये या फिर 500 रुपये का कैशबैक तुरंत प्राप्त हो जाता है! और यह कैशबैक सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है! 

इसी तरह cred ऐप से आप कई अन्य तरीको जो निचे बताये गए है, से पैसे कमा सकते हैं! 

अपने दोस्तों को CRED App रेफर करके पैसे कमाओ

तो वैसे लगभग सभी मोबाइल ऐप यह तरीका उपयोग करते है! लेकिन CRED App आपको प्रत्येक रेफेर में बहुत अच्छा पैसा देता है!

यदि आप अपने किसी दोस्त या फिर रिस्तेदार को Cred अप्प इस्तेमाल करने की सलाह देते है और उन्हें इस क्रेडिट कार्ड बिल जमा करने वाले मोबाइल एप्लीकेशन को यूज़ करने के लिए invite करते है तो ऐसे में यदि आपका दोस्त आपके रेफर लिंक से cred ऐप्प इनस्टॉल करता है तो आपकी अच्छी खासी एअर्निंग होती है! 

आपको बता दे की Cred App अपने एक refer पर 100 रुपये, 500 रुपये नहीं बल्कि 750 रुपये देता है! यानी की प्रत्येक referal पर आपको 750 रुपये मिलते है साथ ही आपके दोस्त, जिन्हें आपने Cred App के लिए invite किया हैं उन्हें भी 500 – 500 रूपये का अमाउंट प्राप्त होता है! ध्यान रहे की आपको मिला अमाउंट तभी क्रेडिट जब Refer किये गए यूजर ने अपना फर्स्ट क्रेडिट कार्ड बिल पे किये हो!

तो यदि आप अपने दोस्तों को Cred ऐप रेफेर करना चाहते है तो इसके लिए आप Control Section में जाइये और Invite Your Friends ऑप्शन में क्लिक कीजिये! यहां से आप इस Application को Social Media Sites जैसे की फेसबुक, WhatsApp या फिर इंस्टाग्राम इसके अलावा किसी भी Messaging Platform के द्वारा भेज सकते हैं!

CRED रिवार्ड्स प्राप्त करके पैसा कमाओ 

इसके बाद आप cred ऐप से हर दिन ऑनलाइन बिल पेमेंट पर अलग अलग रिवार्ड्स पॉइंट जित सकते है! इसके बाद आप रिवार्ड्स पॉइंट्स को या तो मनी में कन्वर्ट करके पैसा कमा सकते है या फिर रिवार्ड् पॉइंट्स का उपयोग करके Cred क्लब से सीधे शॉपिंग कर सकते है!

यदि आप क्रेड ऐप में अभी तक अपने कमाये हुए कुल रिवॉर्ड पॉइंट देखना चाहते है तो सबसे पहले Cred एप ओपन करके इसके होम डैशबोर्ड पर आईये!

इसके बाद club ऑप्शन में क्लिक कीजिये!

अब यह पर आपको आपके टोटल रिवार्ड् पॉइंट्स दिख जाते है!

बिल पेमेंट पर मिलने वाला कैशबैक

जब भी आप क्रेडिट कार्ड का बिल पे करते हैं तो आपको कैशबैक कूपन मिलता है! अगर आपका बिल अधिक अमाउंट का है तो आप बिल को एक बार में पे ना करें! कोशिश करें इसे 2 या 3 पार्ट में पेमेंट करें!

अगर आपने 3 बार में बिल पे किया तो तीन बार कैशबैक मिलने की सम्भावना अधीक होती है! तो इस तरह आप कैशबैक से भी अधिक पैसा कमा सकते हैं! 

Cred App से अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?

क्रेडिट स्कोर एक मापक होता है जिसके आधार बार बैंक यह सुनिश्चित करता है की आवेदक को लोन देना चाहिए या फिर नहीं!

किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर से बैंक यह पता लगा लेता है की वह व्यक्ति बैंक के साथ कैसा व्यव्हार रखता है और अपने लोन की क़िस्त समय पर जमा करता है या फिर नहीं!

आज के समय में यह आप भी जानते होंगे की हम किसी बैंक में लोन लेने के लिए जाते है तो हमसे हमारा क्रेडिट स्कोर पूछा जाता है! आप अब अपना क्रेडिट स्कोर Cred App से आसानी से देख सकते है!

तो यहां पर आप क्रेडिट स्कोर के बटन पर क्लिक करके अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है! 

आप चाहे तो Refresh for Free के बटन में क्लिक करके अपना वर्तमान का क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते है!

Cred ऐप में ट्रॉफी रूम क्या होता है?

क्रेड ऐप मे ट्रॉफी रूम बहुत खास होता है! क्युकी trophy Room मेंआपकी, Cred Application से अभी तक की कमाई और डोनेशन की पूरी जानकारी होती है!

आप ट्रॉफी रूम में CRED APP से अभी तक कमाये हुए पैसे, winnings अमाउंट, टोटल कैशबैक, jackpots, arcade और अलग अलग संस्थाओ को आपके द्वारा अभी तक किया हुआ डोनेशन तथा उसका सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है!

Cred App से क्रेडिट कार्ड बिल जमा कैसे करें?

चलिए अब जानते है की आखिर Cred App से अपना क्रेडिट कार्ड बिल जमा कैसे करते है? 

तो सबसे पहले आप Cred ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड और फिर इनस्टॉल कर लीजिये! 

इसके बाद Cred ऐप को ओपन कीजिये और ओपन करने के बाद निचे दिए गए cards के ऑप्शन में क्लिक कीजिये!

अब सबसे पहले आपको अपना क्रेडिट कार्ड क्रेड ऐप में ऐड करना होता है! 

इसलिए + Add card के बटन में क्लिक करके सर्वप्रथम अपने कार्ड को Cred app में Add कर लीजिये! 

कार्ड ऐड करने के लिए आपको अपना क्रेडिट कार्ड नंबर लिखने की आवश्यकता होती है! उसके बाद Proceed के बटन में क्लिक करके कार्ड को Add कर लीजिये!

अब आप आराम से अपने से शॉपिंग कीजिये और जब भी आपके क्रेडिट कार्ड का बिल Generate होगा तो आपको Cred ऐप मैसेज, नोटिफिकेशन तथा व्हाट्सप्प के मध्यम से बता देता है!

और फिर आप आराम से सिंगल क्लिक में अपना क्रेडिट कार्ड बिल पे कर सकते है!

क्रेड एप के क्या फायदे हैं – Cred App Benefits in Hindi

क्रेड एप का मुख्य फायदा है यह है कि इस एप से हम एक्स्ट्रा मनी इनकम कर सकते हैं! जिसे हम अपने अकाउंट में भी क्रेडिट कर सकते हैं!

अगर आप एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो एक ही डैशबोर्ड में आप सभी क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देख सकते हैं और उन्हें मैनेज कर सकते हैं! 

क्रेड एप के डैशबोर्ड में आपको Due Date, Due Amount, Statement, Limit सभी जरूरी चीजें देखने को मिल जाती है! 

क्रेडिट कार्ड बिल पे करने के साथ साथ आप इस एप में अपना सिबिल भी फ्री में चेक कर सकते हैं! 

Cred App से आप अपने TOP Transactions को भी देख सकते है!

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने क्रेड एप से जुडी जानकारी जैसे क्रेड एप क्या है? (Cred App Kya Hai) क्रेड एप का मालिक कौन है? Cred App से Credit Card Bill Payment कैसे करें? क्रेड एप का इस्तेमाल कैसे करें और क्रेड एप से पैसे कैसे कमाएं? (Cred App Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में जानकारी ली! 

क्रेड एप को लेकर अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप क्रेड एप की सपोर्ट ईमेल आईडी support@cred.club में ईमेल भी कर सकते हैं! 

हमें उम्मीद है आज के इस क्रेड एप क्या है? (Cred App Kya Hai) पोस्ट से आपको क्रेड एप को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी! आप हमारे इस पोस्ट को सभी सोशल साइड (Facebook, Whats App, Instagram, Twitter) में शेयर जरूर करें! 

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आप सभी पाठकों का बहुत बहुत धन्यवाद! 

Exit mobile version