Site icon UseHindi.com

CBSE Full Form in Hindi | सीबीएसई क्या है और सीबीएसई के उद्देश्य और कार्य

Spread the love
5/5 - (1 vote)

Hi दोस्तों, क्या आप जानते हैं सीबीएसई क्या है? (CBSE Kya Hai) और सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या होता है? (CBSE Full Form in Hindi) सीबीएसई एक ऐसा Education System है जो सीधे भारत के सार्वजनिक तथा निजी स्कूलों से संबंधित होता है!

देश में अनेक Education Board उपलब्ध है जो की Central और State Level पर Education System को चलाते है इनमें से ही एक CBSE (सीबीएसई) है! जो Central Level पर उपलब्ध शिक्षा क्षेत्र से संबंधित है!

भारत के कई राज्यों में State Education Board चलता है लेकिन कई बार ऐसा होता है की कुछ Parents अपने बच्चो को State board में पड़ना पसंद नहीं करते है और इसकी तुलना में सीबीएसई को अधिक महत्व देते है!

CBSE Kya Hai

[CBSE Full Form – CBSE kya hai in hindi Full Guide]

तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है Hi नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते हैं सीबीएसई क्या है? (CBSE Kya Hai) और सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या होता है? (CBSE Ka Full Form Kya Hai) सीबीएसई कैसे काम करता है? और सीबीएसई कौन कौन से परीक्षाओ को संचालित करता है!

सीबीएसई का फुल फॉर्म (Full Form of CBSE)

CBSE Full Form: सीबीएसई का full form ‘Central board of Secondary Education‘ होता है! यह भारत में स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख और महत्वपूर्ण बोर्ड है! जिसे भारत सरकार द्वारा नियंत्रित और प्रतिबंधित किया जाता है। 

CBSE Full Form in Hindi

सीबीएसई का फुल फॉर्म: CBSE Hindi में Full Form (पूरा नाम) “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड” होता है! जो देश में Central Government (केंद्र सरकार) के अधीन आता है अर्थात एक ऐसा Education Board है जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है!

सीबीएसई क्या है – CBSE Kya Hai in Hindi

CBSE Kya Hai: सीबीएसई भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक Education Board है! जिसकी स्थापना 3 नवम्बर 1962 में की गयी थी! वर्तमान में सीबीएसई के Chairmen श्रीमती. निधि छिब्बर (I.A.S.) है!

और CBSE Education Board का मुख्यालय Preet Vihar (प्रीत बिहार) New Delhi में स्थित है!

CBSE का सिद्धांत “असतो मा सद्गमय” है जिसका Hindi में अर्थ (हे प्रभु हमें असत्य से सत्य की ओर ले चलो) है!

सीबीएसई को भारत सरकार द्वारा Regulate किया जाता है! CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) पुरे भारत में सार्वजनिक और निजी स्कूलों के लिए उपलब्ध राष्ट्रीय स्तर का शिक्षा बोर्ड है!

भारत में सीबीएसई लगभग 21,000 से अधिक Schools से संबंधित है इसके अलावा 28 विदेशी देशो के 200 से अधिक Schools CBSE से related है। यह Education Board देश में सभी Schools को NCERT के पाठ्यक्रम को चलाने के निर्देश देता है!

CBSE द्वारा देश में कई परीक्षाओ को भी संचालित किया जाता है और यह शैक्षिक बोर्ड देश में कई केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों, जवाहर नेहरू विद्यालयों को मान्यता प्रदान करता है!

सीबीएसई का इतिहास History of CBSE in Hindi

भारत में सबसे पहले 1921 में “उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड” की स्थापना की गयी! पुरे भारत देश में Education System को इसी बोर्ड के अंतर्गत नियंत्रित किया जाता था!

इसके बाद 1929 में भारत सरकार द्वारा एक सयुंक्त शिक्षा बोर्ड को स्थापित करने का निर्णय लिया गया! जिसका नाम “बोर्ड आफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन राजपूताना” रखा गया! इस सयुंक्त बोर्ड में मध्य भारत, मारवाड़, अजमेर तथा ग्वालियर शामिल थे!

ठीक उसके बाद्‌ भारत के सविधान में 1952 में Board का संशोधन किया गया तथा Board का व्यापक क्षेत्र बड़ा दिया गया! Board का नाम बदलकर “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड” रख दिया गया!

1962 में भारत सरकार द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पुनर्गठन किया गया! इस प्रकार देश और बाहरी देशो में भी CBSE का स्तर बढ़ता गया!

सीबीएसई द्वारा अपने कुछ क्षेत्रीय कार्यालय भी स्थापित किये गए है जो निम्न है!

सीबीएसई के उद्देश्य – CBSE Objectives in India

 सीबीएसई के प्रमुख Objectives (उद्देश्य) निम्न प्रकार से है

1. शिक्षा संस्थानों पूर्ण रूप प्रभावशाली ढंग से सहयोग तथा लाभ प्रदान करना। 

2. देश में शैक्षिक गतिविधियों का विश्लेषण तथा प्रोत्साहन करना। 

3. बोर्ड से संबंधित नियमो को निर्धारित करना एवं शैक्षिक प्रशिक्षणो के कार्यक्रमों का आयोजन करना। 

4. विद्यार्थियों के लिए शिक्षण पाठ्यक्रमों का निर्धारण करना और शैक्षिक संबंधी एजेंसियों का सर्वेक्षण करना।

5. 1 से 12 तक की कक्षा के लिए पाठ्यक्रम  निर्धारित करना। विद्यालयों में कक्षा 10 तथा 12 की अंतिम परीक्षाओ को आयोजित करना। इसके साथ ही आयोजित की जाने वाले परीक्षाओ के लिए नियमो को निर्धारित करना। 

6. शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्शाहित करना और उनका सहयोग करना। 

7. वैज्ञानिक, साहित्यिक और धार्मिक शिक्षा  प्रोत्साहन करना देश की परम्पराओं और प्रथाओं का सहयोग तथा समन्वय। 

8. बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली परीक्षाओ के लिए कोर्स अनुदेशों को मिर्धारित करना। 

9. सीबीएसई शैक्षिक संस्थानों के मध्य संबंधता स्थापित करता है जिससे देश में शैक्षिक स्तर में वृद्धि होती है। 

सीबीएसई के कार्य – CBSE Functions in Hindi

सीबीएसई द्वारा देश के अंतर्गत तथा देश से बाहर शैक्षिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।  इस प्रकार यह बोर्ड शिक्षा  के स्तर को बढ़ाने और प्रोत्साहन करने में सम्पूर्ण सहयोग करता है

आइये जानते है CBSE (सीबीएसई) के प्रमुख कार्य क्या है ?

1. शैक्षिक संस्थानो में कोर्स करने के अंतर्गत सीबीएसई द्वारा संचालित की जाने  वाली परीक्षाओ को उत्तीर्ण करने के बाद बोर्ड द्वारा डिप्लोमा/प्रमाण पत्र प्रदान कराया जाता है। 

2. परीक्षाओ को आयोजित करना और इसके लिए शर्तो को निर्धारित करना जिनको परीक्षा के उमीदवारो द्वारा स्वीकार करने होते है।

3. सीबीएसई  देश में एक सुगठित संरचना का पालन करता है जो सीबीएसई पाठ्यक्रम  को देश में अन्य बोर्ड की तुलना में आसान बनाने में सहयोग करता है।  

4. सीबीएसई पाठ्यक्रम को अधिकतर इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओ में शामिल किया जाता है। इससे सीबीएसई के छात्रों को परीक्षाओ को क्रेक करने में सहायता हो जाती है।  

5. सीबीएसई ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम को भी बढ़ावा देता है इससे सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री न होने पर भी ऑनलाइन शिक्षको से सलाह ली जा सकती है।  

सबसे खास बात यह है की सीबीएसई पुरे दुनिया भर में एक मान्यता प्राप्त बोर्ड है, जिससे छात्रों के लिए देश में और विदेशो में अपनी शिक्षा को continue रखना आसान हो जाता है।

अन्य देशो में भी सीबीएसई के आधार पर शिक्षा प्राप्त कर सकते है।  

सीबीएसई द्वारा संचालित परीक्षा Conducted Exams by CBSE in Hindi

 सीबीएसई द्वारा पुरे देश में संचालित की जाने वाली परीक्षाएं निम्नलिखित है!

1. AISSE

जिसका पूरा नाम All India secondary school exam (अखिल भारतीय सेकेंडरी स्कूल परीक्षा ) है! यह परीक्षा 10वीं कक्षा के लिए संचालित की जाती है!

 2. AISSCE

इसका पूरा नाम All India Senior School Certificate Examination(अखिल भारतीय सिनीयर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा) है! यह एग्जाम 12वीं कक्षा के लिए आयोजित की जाती है!

3.  AIEEE

इसका पूरा नाम All India engineering entrance exam (अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा) है! यह परीक्षा स्नातक कोर्स जैसे: BE/B.Technology, B.Architecture/B.Planning के लिए सीबीएसई द्वारा organized की जाती है!

4. AIPMT

जिसका पूरा नाम All India Pre-Medical Examination (अखिल भारतीय प्री-मेडिकल परीक्षा) है!

जिसका संचालन सीबीएसई द्वारा किया जाता था! अब देश में मेडिकल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा NEET-UG (National Eligibility cum Entrance Test – Undergraduate) में बदल गया हो!

सीबीएसई पाठ्यक्रम – CBSE Syllabus

Curriculum Structure: सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है। पाठ्यक्रम को दो मुख्य चरणों में विभाजित किया गया है: माध्यमिक शिक्षा (Class 1 – 10) और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा (Class 11 – 12)।

इन्हें भी पढ़ें 

FAQs – CBSE Full Form in Hindi

भारतीय शिक्षा में सीबीएसई क्या भूमिका है?

सीबीएसई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है, जो भारत में एक नेशनल लेवल का शिक्षा बोर्ड है जो पाठ्यक्रम मानकों को निर्धारित करने, विभिन परीक्षा आयोजित करने और संबद्ध स्कूलों के लिए दिशानिर्देश प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है।

क्या सीबीएसई छात्रों के लिए कोई छात्रवृत्ति उपलब्ध है?

जी हां, सीबीएसई मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियां और पुरस्कार प्रदान करता है। विवरण सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कब आयोजित की जाती हैं?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आमतौर पर मार्च-अप्रैल में होती हैं। आप परीक्षा कार्यक्रम सीबीएसई की वेबसाइट या अपने स्कूल के माध्यम से देख सकते हैं।

Conclusion [निष्कर्ष]

आज के इस Hindi Blog के माध्यम से हमने जाना सीबीएसई क्या है? (CBSE Kya Hai) और सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या होता है? (CBSE Ka Full Form Kya Hai) सीबीएसई देश का एक सुसंगठित रूप से चलने वाला शैक्षिक बोर्ड है। 

आशा करते है हमारी आज की यह पोस्ट CBSE Kya Hai आपके लिए informational रही होगी। यह शिक्षा से संबंधित जानकारियां जिन्हे जानना बहुत आवश्यक है।

अगर पोस्ट आपको पसंद आये तो सोशल साइट व्हाट्सप, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर जरूर शेयर करें! अपने विचार और सुझाव को कमेंट बॉक्स में जरूर बताये सीबीएसई से जुडी अन्य जानकारिया और अपने opinions को बताएं। 

यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

Exit mobile version