Site icon UseHindi.com

BHMS Course Details in Hindi | BHMS कोर्स क्या है? कैसे करें?

Spread the love
Rate this post

 

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बीएचएमएस कोर्स क्या है? (BHMS Kya Hai) और कैसे करें? (BHMS Course Details in Hindi), BHMS कोर्स शैक्षिक योग्यता और बीएचएमएस कोर्स पाठ्यक्रम (BHMS Full Form) के बारे में बात करेंगे! यह मेडिकल के क्षेत्र में भारत के अलावा विदेशो में भी एक लोकप्रिय कोर्स माना जाता है!

12th उत्तीर्ण करने के बाद जो छात्र मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है! यह मेडिकल फील्ड में रूचि रखते है! उनके लिए यह एक बेस्ट करियर ऑप्शन है!

जिस प्रकार MBBS एलोपैथी मेडिसिन में एक बैचलर कोर्स है उसी प्रकार BHMS होमियोपैथी मेडिसिन में एक बैचलर कोर्स है! आज हम बीएचएमएस कोर्स के बारे (BHMS Course Details in Hindi) में जानेंगे!

कई बार ऐसा होता है की कुछ कोर्स के नाम तो हमने सुने होते है लेकिन उनके बारे में हमें ठीक प्रकार से जानकारी नहीं होती! बीएचएमएस कोर्स जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे!

यदि आपको भी बीएचएमएस कोर्स से संबंधित सवालों के जवाब जानने है तो पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े! चलिए जान लेते है BHMS Full form और BHMS Kya Hai और कैसे करें? बीएचएमएस और बीएएमएस के बीच अंतर(Difference Between BHMS and BAMS)

[ BHMS Kya hai – BHMS Course Details in Hindi ]

मेडिकल में बीएचएमएस फुल फॉर्म (BHMS Full Form in Medical)

BHMS Full Form in Hindi: मेडिकल के फील्ड में BHMS का full form ‘Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery’ होता है! Hindi में BHMS Full Form या अर्थ ‘होम्योपैथिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक’ होता है!

बीएचएमएस कोर्स क्या है (BHMS Course Details in Hindi)

BHMS Kya Hai: यह Homeopathic Medical field में एक स्नातक डिग्री है! जिसके अंतर्गत होम्योपैथिक शल्य चिकित्सा का पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है!

यह स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद आप होम्योपैथिक चिकित्सा के डॉक्टर बनने योग्य बन जाते है।

बीएचएमएस एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स माना जाता है! बीएचएमएस कोर्स के अंतर्गत होम्योपैथिक मेडिसिन जिनको प्रकृति में पेड़ पौंधो से prepare किया जाता है। का अध्ययन कराया जाता है!

Homeopathy का अविष्कार 18th century में जर्मनी के एक डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन द्वारा किया गया! भारत में होम्योपैथिक सिस्टम की शुरुआत बंगाल में हुवी! 

भारत का पहले Homeopathic Medical Collage को 1881 में कलकत्ता में बनाया गया! और इंडिया के पहले homeopathic physician महेंद्र लाल सिरकार थे!

बीएचएमएस कोर्स शैक्षिक योग्यता (BHMS Course Eligibility Criteria)

होम्योपैथिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक में प्रवेश हेतु निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है:

बीएचएमएस कोर्स पाठ्यक्रम (BHMS Course Syllabus in Hindi)

यह कोर्स करने का समय लगभग 5 1/2 साल का होता है! जिसमे 4 1/2 साल बीएचएमएस की स्टडी की जाती है और इसके बाद किसी हॉस्पिटल, हेल्थ सेंटर से एक साल का internship करना होता है!

यह कोर्स के पाठ्यक्रम में होम्योपैथिक सिस्टम का पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है:

बीएचएमएस कोर्स पाठ्यक्रम (BHMS Course Syllabus) इस प्रकार होता है!

First-year BHMS Course Syllabus in Hindi

अन्य फुल फॉर्म – Other Full Forms 

LPG Full FormLLM Full Form NEET Full Form
ANM Full Form BDS Full Form BHMS Full Form
BBA Full Form B.Sc Full Form BDS Full Form
LLB Full Form ATM Full FormBA Full Form
MBA Full Form MBBS Full FormUPSC Full Form
MSP Full FormPGDM Full FormFDI Full Form
RIP Full Form WHO Full Form AWS Full Form
PHD Full Form M.Tech Full FormLPG Full Form
ITI Full Form B.Tech Full Form BMS Full Form
SSL Full FormTRP Full FormNGO Full Form
eRupi Full FormCDO Full FormCA Full Form

Second year BHMS Course Syllabus in Hindi

Third year BHMS Course Syllabus in Hindi

Forth year BHMS Course Syllabus in Hindi

बीएएमएस में एडमिशन कैसे होता है?(BHMS Course Admission process in Hindi)

यदि आप भी यह BHMS Course करने की सोच रहे है! तो आइये जान लेते है किस प्रकार आप बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन ले सकते है और अपनी homeopathic डॉक्टरी की Study कर सकते है। 

BHMS कोर्स में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले आपकी शैक्षिक योग्यता पूरी हो! आपने बारहवीं साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण किया हो!

इसके बाद आपको यूनिवर्सिटी और स्टेट लेवल कराये जाने वाले Entrance exam NEET अन्य Entrance exams के लिए आवेदन करना होता है! 

Entrance Exam को पास करना होता है! BHMS Course के लिए Selection आपके एग्जाम में प्राप्त किये गए percentage के आधार पर किया जाता है! मेरिट के आधार पर भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। 

Entrance Exam में जनरल कैटेगरी के छात्रों को 50% और OBC/ST/SC कैटेगरी के छात्रों को 40% मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होता है! इस प्रकार आप बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन ले सकते है!

बी.एच.एम. एस प्रवेश परीक्षा (BHMS Entrance Exam Details in Hindi)

बीएचएमएस कोर्स में प्रवेश हेतु यूनिवर्सिटी और स्टेट लेवल में organize कराये जाने वाले entrance exams निम्नलिखित है:

  1. NEET (National Eligibility cum Entrance Test)
  2. BVP CET (Bharati Vidyapeeth Common Entrance Test, undergraduate)
  3. EAMCET (Engineering Agricultural and Medical Common Entrance Test)

1. NEET exam क्या है?

यह एक National Eligibility cum Entrance Test होता है! यह Exam राष्ट्रीय स्तर पर Organize किया जाता है! NEET एग्जाम MBBS, BDS आदि मेडिकल कोर्स में प्रवेश करने हेतु आयोजित किया जाता है!

नीट परीक्षा को National test agency द्वारा संचालित किया जाता है! यह Offline mode एग्जाम होता है। 

2. BVP CET क्या है?

यह एक यूनिवर्सिटी लेवल पर आयोजित कराया जाने वाली परीक्षा है जो भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित कराया जाता है!

यह यूनिवर्सिटी Pune (Maharashtra) में स्थित है! मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि कोर्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है!

3. EAMCET क्या है?

यह एग्जाम स्टेट लेवल पर इंजीनियरिंग, मेडिकल और एग्रीकल्चर कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित कराया जाता है! आंध्र प्रदेश और तेलांगना कॉलेजो में यह एग्जाम कराया जाता है। यह परीक्षा ऑनलाइन कराई जाती है!

बीएचएमएस की फीस कितनी है? (BHMS Course Fees in Hindi)

BHMS Course Fees सरकारी कॉलेजो में प्रतिवर्ष 20, 000 से 50,000 हो सकती है! इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजो में कोर्स फीस प्रतिवर्ष 50 हजार से 2 लाख तक हो सकती है!

कई बार कॉलेजो द्वारा कोर्स फीस को अलग अलग निर्धारित किया जाता है! निजी कॉलेजो में फीस Educational facilities आधार पर अलग अलग होती है!

बीएचएमएस और बीएएमएस के बीच अंतर

देखा जाये तो यह दोनों कोर्स चिकित्सा पद्धति से संबंधित है लेकिन इनके बिच में कुछ अंतर् है जो की इस प्रकार निम्नलिखित है:

No.BHMS CourseBAMS course
1.बीएचएमएस का पूरा नाम Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery है।बीएएमएस का पूरा नाम Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery है।
2.यह होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से संबंधित कोर्स है।यह आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से संबंधित कोर्स है।
3.बीएचएमएस कोर्स लगभग 5 साल का होता है और इस कोर्स में होम्योपैथिक मेडिसिन और ट्रीटमेंट का फोकस होता है।बीएएमएस कोर्स लगभग 5.5 साल का होता है और इस कोर्स में आयुर्वेदिक मेडिसिन और ट्रीटमेंट का फोकस होता है।
4.बीएचएमएस पाठ्यक्रम के लिए 10+2 अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ की आवश्यकता होती है।जबकी बीएएमएस के लिए 10+2 अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के अलावा संस्कृत विषय भी होना चाहिए।
5.बीएचएमएस के बाद, ग्रेजुएट्स अपने आप को प्राइवेट प्रैक्टिस में या फिर सरकारी अस्पतालों, रिसर्च सेंटर्स, फार्मास्युटिकल कंपनियों, एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस, और हेल्थकेयर ऑर्गनाइजेशन्स में करियर ऑप्शंस की तलाश कर सकते हैं।और बीएएमएस कोर्स करने के बाद, निजी या फिर सरकारी अस्पतालों, रिसर्च सेंटर्स, फार्मास्युटिकल कंपनियों, एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस, और हेल्थकेयर संस्थानों  में अपना करियर की तलाश कर सकते हैं।

बीएचएमएस कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल (Job Profile After BHMS Course)

BHMS कोर्स पूरा करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट संस्थानों में High position पर कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सकते है!

मेडिकल के क्षेत्र में आप भारत के अलावा बाहरी देशो में भी नौकरी करने का मौका प्राप्त सकते है! BHMS कोर्स करने के बाद निम्न पदों में जॉब कर सकते है:

वैज्ञानिक (Scientist)
होम्योपैथिक डॉक्टर (Homeopathic Doctor)
फार्मेसिस्ट (Pharmacist)
होम्योपैथिक प्रोफेसर / व्याख्याता (Homeopathic Professor/Lecturer)
चिकित्सा सलाहकार (Medical Consultant)
सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ (Public health specialist)
अस्पताल प्रबंधक (Hospital Manager)
शोधकर्ता (Researcher)
चिकित्सा सहायक (Medical assistant)

बीएचएमएस करने के बाद रोजगार के क्षेत्र (Areas of employment after BHMS)

Top BHMS Course Collages in India

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल BHMS FAQ (Frequently asked Questions)

Q1. MBA कोर्स बड़ा है या BHMS कोर्स बड़ा होता है?

Ans: BHMS एक स्नातक डिग्री यानी की graduation degree है जबकि MBA एक मास्टर डिग्री कोर्स मतलब की एक Post Graduation कोर्स है!
MBA का फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है! 
अतः MBA कोर्स BHMS Course से बड़ा होता है! यदि आप होम्योपैथिक चिकित्सा में MBA करना चाहते है तोBHMS कोर्स को पूरा करने के बाद MBA कर सकते है! और आप हॉस्पिटल हैल्थकेयर मेनेजमेंट में कार्य कर सकते है!

Q2. BHMS कोर्स कितने साल का होता है?

Ans: BHMS Course करने का समय लगभग 5 1/2 साल का होता है! जिसमे 4 1/2 साल बीएचएमएस की स्टडी की जाती है और इसके बाद किसी हॉस्पिटल, हेल्थ सेंटर से एक साल का internship करना Important होता है!

Q3. BHMS कोर्स 1st Year Subjects कौन – कौन से होते है?

Ans: BHMS कोर्स के पहले साल में निम्नलिखित सब्जेक्ट जैसे होम्योपैथिक के सिद्धांत, दर्शन और मनोविज्ञान, चिकित्सा, एनाटॉमी, हिस्टोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फिकोलॉजी, होम्योपैथिक फार्मेसी और होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका होते है!

निष्कर्ष (Conclusion)

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट BHMS full form, BHMS Kya Hai (BHMS course details in Hindi) पढ़कर बहुत कुछ इस कोर्स के बारे में जानने को मिला होगा!

इसके साथ ही हमने BHMS course syllabus, BHMS course fees और इंडिया के टॉप बीएचएमएस कॉलेजो (Top BHMS collages in India) के बारे में बात की!

आशा करते है इस आर्टिकल के माध्यम से आपके मन में उठ रहे बीएचएमएस कोर्स के जुड़े सवालों के जवाब मिल गए होंगे! मेडिकल के क्षेत्र में यह BHMS भी MBBS कोर्स के तरह ही एक प्रोफेशनल और हाई लेवल का डॉक्टरी कोर्स है!

आपको यह पोस्ट पसंद आये तो Like और Share जरूर करें ताकि हमे भी प्रोत्साहन मिल पाए और हम आप तक इस प्रकार Informational और Educational जानकारियों को आप के साथ शेयर करें!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

Exit mobile version