Site icon UseHindi.com

BHIM APP Kya Hai in Hindi, क्या भीम ऐप सेफ है? भीम ऐप कैसे काम करता है?

Spread the love
Rate this post

BHIM App Download apk, BHIM App Use In Hindi, BHIM App Customer Care Number, भीम एप्प क्या है (Bhim App Kya Hai) भीम एप कैसे काम करता है? (Bhim App Kaise Kaam Karta Hai) आजकल के इस डिजिटल दुनिया में अधिकतर हर कोई ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांसफर करना पसंद करते हैं! तो ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है! 

Bhim Mobile App की मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट बहुत ही काम समय में और आसानी से कर सकते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम भीम मोबाइल एप्प के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं,

BHIM APP in hindi

भीम एप्प का फुल फॉर्म क्या हैBHIM App ka Full Form

Bhim App का फुल फॉर्म Bharat Interface For Money होता है! यह मोबाइल एप्प हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ साथ करीब 12 भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध है, जैसे मलयालम, तमिल, तेलगु, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली, असामी एवं उड़िया। 

भीम एप्प क्या है – BHIM App Kya Hai in Hindi

BHIM App एक बहुत आसान और स्वदेशी पेमेंट एप्प है! इस एप्प को PM मोदी जी द्वारा Demonetization के समय लांच किया गया! भीम ऐप के माध्यम से Money transactions और सभी payments online कर सकते है! जैसे mobile recharge, online payment, money transfer,Bill payment इत्यादि। 

इस इंडियन ऐप की मदद से आप आसानी से सभी प्रकार के online payments कर सकते है और अपनी दिनचर्या में cashless पेमेंट को जोड़ सकते है!

यह National payment corporation of India द्वारा बनाया गया एक मोबाईल एप्प है! यह नाम भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा गया है! इस एप्प के द्वारा एक Bank account से दूसरे Bank account में Money transactions आसानी से कर सकते है, 

जिसमे हर बार पेमेंट करने के लिए Bank account की Detail की जरूरत नहीं पड़ती क्योकि UPI(Unified Payments Interface) ID और Pin के मदद से कोई भी पेमेंट receive or transfer आसानी से कर सकते है!

हालाँकि, BHIM app में QR code scan कर भी money transfer किये जा सकते है! साथ ही इससे अन्य online payments भी आसानी से किये जा सकते है। 

भीम एप्प को इनस्टॉल कैसे करें? – Install Bhim App Step By Step

भीम एप को डाउनलोड कर लें! 

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के Google play store में जाकर BHIM App Download कर लें! Install करने के बाद इस एप्लीकेशन को open करे और अपनी language को चुनिए!

पहले यह ऐप सिर्फ हिंदी और English भाषा को support करता था! लेकिन अब इसमें सभी Indian languages दी गयी है! 

मोबाइल नंबर वेरिफाई करें! 

इसके बाद Mobile number verification के लिए आपको वही Phone number को select करना है! जो आपके Bank account में registered हो ऐसा करते ही आपका number verify हो जायेगा! और आपके नंबर पर एक verification कोड आ जायेगा! 

फ़ोन नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको 4-digits का pass code generate करने के लिए आता है! और आपको उसे याद रखना है! यह Password आपके ऐप के protection के लिए होता है! 

बैंक डिटेल्स चेक करें! 

passcode set होने के बाद आपका Account जिस Bank से link होगा उसका नाम लिखा आ जायेगा! इसका मतलब भीम ऐप में आपकी bank detail को Save कर लिया है और आप Successfully Registered हो चुके हो! 

Step6. और अगर आपका Bank account link नहीं हुआ है तो आप Bank menu में जाकर check कर सकते है!

BHIM UPI Age Limit कितनी है?

Bank के Guidelines के अनुसार BHIM App UPI id बनाने के लिए व्यक्ति की Age 15 साल से ऊपर होनी चाहिए!

BHIM App Bank List:

  1. Bank of India
  2. Andhra Bank
  3. Axis Bank
  4. Bank of Baroda
  5. Punjab National Bank
  6. ICICI Bank
  7. HDFC Bank
  8. Bank of Maharashtra
  9. Canara Bank
  10. Catholic Syrian Bank
  11. Central Bank of India
  12. DCB Bank
  13. Dena Bank
  14. Federal Bank
  15. IDBI Bank
  16. IDFC Bank
  17. Indian Bank
  18. Indian Overseas Bank
  19. IndusInd Bank
  20. Karnataka Bank
  21. Kotak Mahindra Bank
  22. Oriental Bank of Commerce

भीम एप्प के फ़ायदे – Bhim App Benefits in Hindi

  1. आप भीम ऐप से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को Check कर सकते है 
  2. इस ऐप की मदद से आप Money transfer या Receive कर सकते है! 
  3. आप आसानी से Online shopping, Electricity Payment, कर सकते हो 
  4. इस ऐप से Mobile Recharge, Traveling ticket का पेमेंट भी किया जा सकता है!
  5. QR code को Scan करके money transfer या कोई पेमेंट कर सकते है!
  6. अपने friends या किसी भी family members को Money Request कर सकते है!
  7. जब आप भीम ऐप में अपना अकाउंट बना लेते है तो उसके बाद आप *99# Dial करके अपना Balance Check कर सकते है! 

भीम एप्प से बैलेंस कैसे चेक करें?

  1. इसके लिए आपको BHIM app को open करना है अब Home screen पर अपने Bank account name पर Click करना है!
  2. अब आपको Bank account option के निचे Right side में Check balance पर Click करना है!
  3. अब आपको 6-digits का UPI pin enter करना है!
  4. UPI Pin enter करते ही आपको अपना Bank account balance Screen पर दिख जायेगा!

Bhim App Money Transfer Limit कितनी है?

विशेष रूप से Bhim App से Money transfer 3 तरीको से किये जा सकते है!

UPI address से

Bank account number + IFSC code के माध्यम से

Aadhar card number द्वारा!

आपको पता हैं Bhim app से हम एक बार में Rs. 40,000 तक Money transfer कर सकते है! और 24 hours में Rs. 40,000 से अधिक limit में Money transfer कर सकते है!  

BHIM App Customer Care Number क्या है?

अपनी किसी Transaction से जुडी Problems या कोई पेमेंट complaints करने के लिए आप इस toll free number 18001201740 को Dial कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो! 

FAQs

Q 1. भीम ऐप हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. BHIM App से जुडी किसी भी समस्या के लिए आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है। भीम ऐप का टोलफ्री नंबर 18001201740 है।

Q 2. भीम ऐप किस देश की कंपनी हैं

भीम ऐप भारत देश की कंपनी है जिसे भारतीय द्वारा ही बनाया गया है।

Q 3. भीम ऐप का मालिक कौन है?

भीम ऐप का मालिक भारत सरकार की पेमेंट गेटवे एजेंसी एनपीसीआई है जिसका फुल फॉर्म नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है।

Q 4. भीम और फोन पे क्या अंतर है?

भीम ऐप एक तरह का मोबाइल वॉलेट है जबकि फोन पे पूर्ण रूप से यूपीआई सिस्टम द्वारा चलाया जाता है। कई लोग भीम से अधिक फोन पे को यूज करना अधिक पसंद करते हैं।

Q 5. भीम ऐप का पूरा नाम क्या है?

Ans. भीम ऐप का पूरा नाम भारत इंटरफेस मनी है।

Q 6. में भीम ऐप को कब और किसने लॉन्च किया

Ans. भारत में भीम मोबाइल ऐप को भारत सरकार ने 2016 में लॉन्च किया तब से इस ऐप के यूजर बढ़ते ही जा रहे हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने BHIM App kya hai और BHIM App Download कैसे करे? साथ ही यह कैसे काम करता है? जाना!

यदि आपको इस (BHIM App in Hindi) ब्लॉग के माध्यम से कुछ नया सिखने में मदद मिली हैं तो जरूर हमें निचे अपने बहुमूल्य कमेंट से अवगत कराये और अपने दोस्तों तक जरूर इस आर्टिकल को शेयर करे। 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Exit mobile version