Site icon UseHindi.com

Top 10 Photo Edit Karne Wala Apps – फोटो एडिट करने वाला अप्प्स Download

Spread the love
4.2/5 - (4 votes)

Best Photo Edit Karne Wala Apps: दोस्तों, यदि आप एक Best फोटो एडिट करने वाला ऐप 2022 खोज रहे है! जिसमे आपको फ्री में काफी ज्यादा इफेक्ट्स और मजेदार फोटो एडिटिंग Function मिले तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे है!

आज के इस लेख में हम आपको Best Photo Editing Apps के बारे में बताने वाले है! जिनको आप फ्री में अपने फ़ोन में इस्तेमाल करके अपनी फोटो को Professional तरीके से Edit कर सकते है!

इस सोशल मीडिया के ज़माने में हर कोई अपनी फोटो को शेयर करने से पहले खुद Edit करना चाहता है! लेकिन ऐसे में सभी को अच्छे फ़ोटो Editing apps की जरुरत होती है!

इसलिए आज हम आपके लिए 10 से भी अधिक ऐसे फोटो एडिटिंग ऐप्स 2022 (Photo Edit Karne wala App) लेके आये है!

जिसमे आपको 150 से ज्यादा PIP frames, 400 से ज्यादा Layout, 2 हजार से ज्यादा Sticker, 200 से ज्यादा Texture, 200 से ज्यादा Flare और 200+ Text Fonts बिलकुल Free में मिलते है!

अब आप ही सोचिये की इतने Features से आप अपनी फोटो की काया को किस हद तक बदल सकते है! मतलब की आप अपनी फोटो की पूरी तरह से काया पलट कर सकते है!

फोटोशॉप पर फोटो कैसे बनाते हैं? Photoshop क्या है? इसकी विशेषताएं?

Best Photo Edit Karne Wala Apps

दोस्तों आज के इस लेख के लिए हमने काफी रिसर्च के बाद ही Best फोटो एडिट करने वाला Apps की लिस्ट को तैयार किया है! इसलिए आप इन मजेदार फोटो एडिटिंग ऐप्स 2022 को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है!

अपनी फोटो को एडिट करने के साथ ही यदि आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम के लिए के लिए पोस्ट बनाना चाहते है !तो ये सारे Application आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाले है!

इसके साथ ही यदि आप फोटो एडिट करके पैसा कमाना चाहते है तो भी आप दुसरो की फोटोज को एडिट करके एक फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते है!

जैसे यदि आप एक Youtuber है तो आप दुसरो के लिए इन फोटो एडिट करने वाले एप्स में Thumbnail बनाकर पैसा कमा सकते है

1). PicsArt – फोटो एडिट करने वाला ऐप ओरिजिनल

PicsArt फोटो एडिटिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है! इस फोटो एडिट करने वाले अप्प से आप बिलकुल फ्रोफेशनल और अमेजिंग फोटोज एडिट कर सकते है!

इस ऐप को इस्तेमाल करने के बाद से आपको फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ती है! आजकल इस फोटो एडिटंग एप्लीकेशन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंस्टाग्राम पोस्ट बनाने के लिए काफी किया जाता है!

PicsArt Photo Studio मोबाइल अप्प की सबसे खास बात यह है की इसे किसी भी स्मार्ट फ़ोन पर चलना काफी आसान है!

साथ ही इसमें मिलने अलग अलग तरह के फिल्टर इफेक्ट्स, स्टीकर, ब्लेन्ड, ओपसिटी और कई फीचर उपलदब्ध होते है!

आपको बता दे की इस फोटो एडिटिंग अप्प को कई बड़े बड़े फोटो एडिटर इस्तेमाल करते है! यदि आपको पिक्सआर्ट में फोटो एडिटिंग करना सीखना है तो आप बिलकुल फ्री में Youtube पर उपलदब्ध ट्युटोरियल देख सकते है!

इसके अलावा जो features आपको इस फोटो एडिट करने वाले ऐप में मिलते है शायद ही वे features आपको कही और देखने को मिलेंगे!

यह App कितना प्रचलित और पसंदीदा है इस बात से प्रूफ होता है की वर्तमान में प्ले स्टोर में पिक्सआर्ट के 50Cr+ (पचास करोड़) से भी ज्यादा Downloads है! और हम खुद अपने कई प्रोजेक्ट्स के लिए PicsArt का काफी समय से इस्तेमाल कर रहे है!

सबसे जरुरी बात, इस फोटो एडिटिंग ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की यह 2011 में रिलीज़ किया गया और अब तक इसके बारे में (1Cr+ Review) एक करोड़ से भी अधिक लोगो ने प्ले स्टोर में अपने Reviews दिए है !

एप्लीकेशन का नामPicsart Photo Editor & Filters
App के अभी तक डाउनलोड50 Cr+ (पचास करोड़ से अधिक)
App का साइज23 MB
Play Store पर Rating4.2 ⭐ (Start)
Play Store पर Reviews1 Cr Reviews
Offered ByPicsArt, Inc.
Required OSAndroid 6.0 and Up
Released On04-Nov-2011

2). Pixlr App – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स बढ़िया

परफेक्ट एडिटिंग के लिए अब हमारी लिस्ट में अगला Pixlr ऐप आता है! यह ऐप बिना किसी अकाउंट क्रिएट किये इस्तेमाल किया जा सकता है! Pixlr App फोटो एडिट करने वाला ऐप ओरिजिनल है!

यानी की आप इस फोटो एडिट करने वाले ऐप को डाउनलोड करके सीधे फोटो एडिटिंग कर सकते है!

Pixlr आपको फ्री में अपने फोटोज में अच्छा और खूबसूरत फ्रेम, टेक्स्ट और फिल्टर्स लगाने का ऑप्शन देता है!

इसके साथ ही Pixlr में बहुत से इफेक्ट्स उपलब्ध होते है जिनको हम अपने फोटोज में इस्तेमाल करके फोटो को एक नया लुक और फील दे सकते है!

यदि आप एक YouTuber है और अपने Youtube चैनल के लिए थंबनेल बनने की सोच रहे है तो Pixlr ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है!

साथ ही Instagram रील्स के लिए फोटो भी इसमें काफी शानदार बनती है!

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें आपको 2 Million Combinations of FREE Effects, ओवरलेस और अलग अलग Filters देखने को मिल जाते है!

साथ ही आप फोटो Color Adjest , फोटो को Crop और Resize भी आसानी से कर सकते है!

एप्लीकेशन का नामPicsart Photo Editor & Filters
App के अभी तक डाउनलोड5 Cr+ (एक मिलियन से अधिक)
App का साइज31 MB
Play Store पर Rating4.2 ⭐ (Start)
Play Store पर Reviews12 Lakh Reviews
Offered ByInmagine Lab
Required OSAndroid 6.0 and Up
Released On14-Nov-2012

3). Photo Lab Picture Editor & Art

दोस्तों यदि आप एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप की खोज में है तो Photo Lab Picture एडिटर आपके लिए ही बना है!

एक प्रो एडिटर की तरह फोटो को एडिट करने के लिए आप इस मजेदार फोटो एडिट करने वाले ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है!

Photo Lab Picture Editor & आर्ट अपने आप में स्टाइलिश और फनी फोटो इफेक्ट्स का एक बहुत बड़ा कलेक्शन है! इसमें आपको 900 से भी ज्यादा picture आर्ट आइडियाज मिल जाते है!

इसके अलावा इस फोटो एडिटिंग ऐप में आप Fantastic face photo montage maker, photo frames, animated effects, और photo filters का फायदा भी ले सकते है!

तो अब कुछ ही सेकण्ड्स में बिना किसी पेड professional picture एडिटर के बनाइये अपनी फोटोज क्रिएटिव और रोचक!

साथ ही अगर आपको वॉलपेपर या फिर सिग्न किये हे वर्चुअल पोस्टकार्ड बनाने हो तो तब भी आप Photo Lab Picture Editor & आर्ट को यूज़ कर सकते है!

एप्लीकेशन का नामPhoto Lab Picture Editor & Art
App के अभी तक डाउनलोड10 Cr+ (एक मिलियन से अधिक)
App का साइज19 MB
Play Store पर Rating4.0 ⭐ (Start)
Play Store पर Reviews32 Lakh Reviews
Offered ByLinerock Investments LTD
Required OSAndroid 5.1 and Up
Released On29-Dec-2010

Photo Lab Picture Editor & आर्ट App’s फीचर्स:

Neural Photo Art Styles:

आप अपनी फोटोज को पहले से मौजूद 50 pre-set styles. का इस्तेमाल करके Neural Photo Art स्टाइल में एडिट कर सकते है!

Photo frames:

अगर आपको अपनी फोटो में एक फाइनल टच चाहिए तो आप Photo Lab Picture Editor & आर्ट अप्प में उपलब्ध beautiful frames का उपयोग कर सकते है!

Realistic photo effects:

आपको Photo Lab Picture Editor & आर्ट अप्प पर कई सारे Realistic photo इफेक्ट्स मिल जाते है जो आपको फोटो एडिटिंग में एक नया wonderful एक्सपीरियंस देने वाले है!

Face photo montages:

इस मजेदार फीचर से आप आसानी से चेहरे को बदल सकते है जैसे की आप अपने को या अपने दोस्तों को समुद्री डाकू, एक अंतरिक्ष यात्री या फिर एक भयानक राक्षस में बदल सकते है!

दरअसल में इस ऐप में इस तरह की most unusual selfies को क्रिएट करने के लिए face detection algorithm टेक्नोलॉजी द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

Photo filters:

इस में आपको Black&White, Neon Glow, Oil Painting और बहुत सारे अलग अलग Photo फिल्टर्स मिल जाते है!

4). Adobe Photoshop Express

अगला Photo Edit Karne Wala Apps की लिस्ट में शामिल Adobe Photoshop एक्सप्रेस है! आप Apple App Store, Google Play Store और Windows स्टोर से बिलकुल फ्री में इस फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते है!

अगर आप एक आसान और फ़ास्ट picture एडिटर खोज रहे है तो Adobe Photoshop एक्सप्रेस आपके लिए बहुत खास है!

इसे millions of creative Individuals द्वारा अपनी फोटो को one-touch Transformation के लिए इस्तेमाल किया जाता है!

तो अब आप भी मुफ्त में mobile डिवाइस पर इस मजेदार इमेज एडिट करने वाला ऐप को डाउनलोड कीजिये और अपनी pro-looking images को Fun के साथ एडिट करने के लिए एक शानदार easy-to-use digital studio तैयार कीजिये!

Photoshop एक्सप्रेस आपको ऐप के माध्यम से आपके फिंगरटिप्स पर एक full spectrum of tools और इफेक्ट्स प्रदान करता है!

इसमें आप अपने एडिटिंग एक्सपेरिएंसेस के एक्सौरंटिंग sticker makers के Personalize कर सकते है!

साथ ही Adobe Photoshop एक्सप्रेस में pic collages, color gradients और मेमेस बनाना भी बहुत आसान है!

5). Toolwiz Pro Photos Editor

Toolwiz Pro Photos Editor एक बेस्ट और सुपीरियर और गॉर्जियस फोटो क्रिएटिविटी बनाने वाला ऐप है!

इस ऐप में आपको 200 से ज्यादा टूल्स मिल जाते हैं यह एक फ्री टूलकिट है जो आपकी Photo को और अच्छा बनाता है!

दोस्तों Toolwiz Pro Photos Editor अपने एंड्राइड फ़ोन में creative और gorgeous फोटोज क्रिएट करने का एक बेहतरीन तरीका है!

अगर आप एक best all-in-one PRO photo एडिटर खोज रहे है जो Toolwiz Photos एडिटर आपके लिए सबसे अच्छा है इसमें आपको 200+ से भी अधिक powerful टूल्स मिलते है!

साथ ही आपको Toolwiz Pro Photos एडिटर में 40+ स्टाइल Magic फिल्टर्स और Landscape, People, Glamour Glow, Grainy Film, LOMO, Flatten, Art, Strong, Vintage जैसे 50+ Fast फिल्टर्स और 80+ perfect Feeling tone फिल्टर्स मिलते है!

साथ ही आप इस ऐप में 150 से ज्यादा PIP frames, 400 से ज्यादा Layout, 2 हजार से ज्यादा स्टीकर, 200 से ज्यादा टेक्सचर, 200 से ज्यादा Flare और 200+ Text Fonts का इस्तेमाल अपनी इमेज को Edit करने में कर सकते है!

टूलविज ऐप के फीचर्स – Toolwiz Editing App in Hindi

फ्री इमेज एडिटिंग टूल: Toolwiz ऐप में आपको इमेज एडिट करने के लिए बेहतरीन टूल्स जैसे की ब्लेंडिंग, मिक्सर, क्रॉप, रोटेट, रिेेसाइज, फ्लिप, एक्सपेंड, श्रिंक और लेंस करेक्शन मिलते है!

फोटो एडिटिंग फीचर्स: इस इमेज एडिट करने वाले ऐप में आपको कई सरे प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग फीचर्स भी मिलते है!

Style Filter: आपको इस फोटो एडिटिंग ऐप में आपको लैंडस्केप, ग्लैमर, Glow, Grainy Film, LOMO, Flatten, Art, Strong, और विंटेज जैसे तक़रीबन 40 से ज्यादा स्टाइल फ़िल्टर और 50 से ज्यादा Fast फिल्टर्स दिए जाते है!

Image Tone: आपको इस ऐप में इमेज टोन करने के लिए ब्राइटनेस, RGB, Curve लेवल, कंट्रास्ट, ऑटो ट्यून और कलर बैलेंस करेने वाले कलर इफ़ेक्ट मिलते है!

स्टीकर: इस ऐप में फिल्म बॉर्डर, स्क्वायर फिट और क्लिप आर्ट, प्लेयर जैसे कई Stickers मिल जाते हैं!

एचडीआर फिलटर्स: आपको इस ऐप में HDR के 30 से अधिक तथा 50 से अधिक ब्लैक एंड वाइट फिलटर्स उपलब्ध होते हैं!

Blur ऑप्शन: यदि आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर करने की सोच रहे है तो इस ऐप में आपको 20 से भी अधिक Blur ऑप्शन मिलते हैं!

पेंटिंग स्टाइल फिल्टर: फोटो में अच्छे से पेंट करने के लिए आपको ऑयल पेंटिंग, लाइन ड्रॉइंग, Abstract, Freeze, Color लीड पेंटिंग, वॉल पेंटिंग, ड्राइंग और Quick Sketch जैसे 10 से अधिक पेंटिंग स्टाइल फिल्टर मिलते है!

फेस मेकअप: सबसे मजेदार बात ये है की इसमें मेकअप और बॉडी एडजस्टमेंट के लिए भी स्लिम बॉडी, हाइट स्ट्रैचिंग, Bright Eye, Enlarge Eye, Whiten Teeth, Blemish, Red-Eyes Removal जैसे फोटो एडिटिंग फीचर उपलब्ध हैं!

6). Fotogenic : Face & Body tune and Retouch Editor

क्या आप मोबाइल फोटोग्राफी के लिए एक सही और सिंपल editing app खोज रहे है तो आपके लिए “Fotogenic” सबसे बेस्ट choices है!

Photo Edit Karne Wala Apps की लिस्ट में फोटोजेनिक ऐप फोटो एडिट करने के लिए एक innovative और easy to use interface प्रदान करता है!

अभी तक इस ऐप को प्लेस्टोर से 50L+ लोगो ने डाउनलोड भी कर लिया है!

साथ ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग मिली है और 4.54 Lakh लोगो ने अपना reviews दिए है!

फोटोजेनिक ऐप को Best Photo Editing Apps द्वारा डेवलप किया गया है!

7. Snapseed – sweet photo editor

photo edit krne wala apps की लिस्ट में यह ऐप भी काफी ज्यादा पॉपुलर और पुरानी से पुरानी फोटो को भी एडिटिंग करने वाला ऐप है!

6 दिसंबर 2012 में Snapseed को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था! और आज तक इस मजेदार फोटो एडिटिंग एप को बहुत जादा लोगो ने इस्तेमाल और पसंद किया है!

आप इस बात का अंदाजा इस तरह लगा सकते है की अभी तक प्ले स्टोर मे Snapseed के 10 करोड़ “Cr” से भी अधिक Download हो चुके हैं! और वही अगर हम इसकी रेटिंग की बात करें, तो इसे 5 में से 4.3 ⭐ (Start) की रेटिंग प्राप्त हुई है!

और यह google का अपना खुद का प्रॉडक्ट होने से काफी चर्चा मे रहता है और इस्तेमाल किया जाता है!

एप्लीकेशन का नामSnapseed
App के अभी तक डाउनलोड10 Cr+ (दस करोड़ से अधिक)
App का साइज24 MB
Play Store पर Rating4.3 ⭐ (Start)
Play Store पर Reviews15 Lakh Reviews
Offered ByGoogle LLC
Required OSAndroid 5.0 and Up
Released On06-Dec-2012

तो चलिये अब हम इस मजेदार और फ्री Photo Edit करने wale एप के सभी फीचर्स के बारे में जान लेते हैं!

  1. इस एडिटिंग ऐप में आप किसी भी format जैसे की jpg और raw की फोटो फाइल को आसानी से ओपन कर सकते हैं!
  2. इस Editing एप्लिकेशन में आपको कई सारे फ्री टूल्स जैसे की Tune Image, Curves, White Balance, Crop, Perspective, Expend, Bruesh तथा HDR Scape इत्यादि लगभग 29 फ्री टूल्स और फिल्टर देखने को मिल जाते हैं!
  3. सबसे मजेदार बात यह है की आप इसमे अपने एडिटिंग वर्क को एक Template की तरह Save करके रख सकते है ताकि आप इसे बाद मे दूसरी Image एडिट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है!
    इसके साथ ही आप इस एप मे अपने आधे एडिटिंग वर्क को भी सेव करके रख सकते हैं और फिर बाद में टाइम मिलने पर दुबारा ओपन करके फिर से एडिट कर सकते हैं!
    सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आपको काफी अच्छे स्टाइलिश और mordern text fronts फ्री में इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं!
    इसके अलावा Snapseed में आपको काफी अच्छे फोटो फ्रेम भी देखने को मिल जाते है!

FAQs – People Also Asks 

Q 1. सबसे अच्छा फोटो एडिटर कौन सा है? 

Ans. ये है लिस्ट सबसे अच्छे बेस्ट एडिटर मोबाइल एप की

PicsArt

Pixlr App

Photo Lab Picture Editor & Art 

Aviary 

Snapseed 

Toolwiz Pro Photos Editor

Fotogenic

Q 2. किसी भी फोटो को एडिट कैसे करें?  

Ans. सबसे पहले फोटो एडिट करने वाले ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये! आगे Photo Edit ऑप्शन में क्लिक कीजिये! अब आपको ढेर सरे ऑप्शन दिखेंगे आप इन ऑप्शन का यूज करके फोटो को एडिट कर सकते हैं! 

Q 3. खुद का फोटो कैसे बनायें? 

Ans. सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से PicsArt एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये और उसे ओपन कीजिये! यहाँ पर एडिट के ऑप्शन में जाइए! अपनी फोटो को जिसे आपको एडिट करना है उसे एड आकर लीजिये और यहाँ से आप खुद का फोटो को एडिट कर सकते हैं! 

Q 4. फोटो सजाने वाले मोबाइल एप का क्या नाम है? 

Ans. आपको गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसे एप मिल जायेंगे हम यहाँ पर कुछ बेस्ट फोटो सजाने वाले एप की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं

Love Collage Maker

Drip Art Photo Editor

Romantic Photo Editor

Photo Lab Picture Editor 

Photobook

Flower Photo Editor

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने Best Photo Edit Karne Wala Apps for android के बारे में विस्तार पूर्वक जाना! भविष्य में भी हम बेहतरीन से बेहतरीन Photo Editing Apps को इस लेख में शामिल करते रहेंगे!

उम्मीद है आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा! यदि आपको इस लेख से कुछ सिखने को मिला हो तो इस पोस्ट को लाइक करे साथ ही हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करे!

आपका इस लेख को पूरा पड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version