Best Games for Android Offline 2023 in Hindi – UseHindi

Spread the love
2/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम Best offline Games for Android के बारे में जानने वाले है अक्सर गेम खेलना सबको अच्छा लगता है लेकिन ज्यादातर ऐसा होता है की एक Android smartphone के Google play store में कई Games apps होते है तो हम कंफ्यूज हो जाते है यह समझने में की कौन सा गेम अच्छा है कौन सा डाउनलोड करना चाहिए

आपको Best games android offline के बारे में बतायेगे जो आप बिना इंटरनेट के आराम से अपने मोबाइल में खेल सकते है!

आप देखते है Market में अब काफी सारे बेहतर Smartphone मौजूद है और कोई भी ग्राहक अपने पसंद के हिसाब से smartphone चुनते है!

खास बात यह है की smartphone companies यही कोशिश करती है की स्मार्टफोन में Ram, Storage,और graphics को बेहतर बना सके!

जिससे किसी भी users को गेम्स का बेहतर experience मिल सके Google play store में online games भी रहते है

लेकिन इनके लिए smartphone में हमेशा internet connectivity का होना जरुरी है इस कारण हम offline games खेलना ज्यादा पसंद करते है!

Best Games for Android offline

आज हम आपको 2020 में ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स के बारे में बताते है जिन्हे आपको को भी खेलना चाहिए। वैसे भी किसको पसंद नहीं है गेम खेलना। चलिए जान लेते है कौन कौन से गेम्स है जिन्हे offline खेल सकते है। 

बेस्ट ऑफलाइन एंड्रॉइड गेम्स – Best Offline Android Games

1. The Wolf Among Us (Best adventure Game)

यह एक Best Adventure Game है जिसे 2013 में publish किया गया! इस गेम को telltale games द्वारा develop किया गया! यह एक ऑफलाइन खेली जाने वाली गेम है

The wolf among us गेम Bill Willingm की fables comic book की series पर आधारित है!

इसमें Player, bigby wolf को नियंत्रित करता है! जिसे एक महिला की murder investigation करनी चाहिए!

खेल के दौरान, player के द्वारा कई वातावरणों की खोज करता है, जैसे apartment, building और bar आदि! एक environment की खोज करते समय, खिलाड़ी को एक वस्तु मिल सकती है! जिसके साथ वे बातचीत कर सकते हैं!

इस गेम के Five episode को Oct. 2013 और July 2014 के बिच में Microsoft Window, Play station 3,और Xbox 360 platform के लिए publish किया गया!

The wolf among us के 5 episode

  • Faith
  • Smoke and mirror
  • A crooked mile
  • In sheep’s clothing
  • cry Half

2. Crossy Road (Popular Android offline Game)

यह एक popular Android offline game है! जिसे Offline खेला जा सकता है और यह एक Family friendly game है! इसे online mode में भी खेल सकते है!

इस Cross road game में आप road और अन्य obstacle के आसपास एक chicken को guide करते है! यह एक मजेदार android offline game है!

इसमें 150 retro-styled characters, online multiplayer और offline support और बहुत कुछ है android tv के Screen पर आप यह Game आसानी से खेल सकते है!

Google play store से Download करने के बाद आपको Game setting और Sign in करना है! ऐसा करने से आप अपनी गेम में जो भी Progress हो उसे Analyse कर सकते है!

3. Shadow Fight 2 (Classical Fighting Mobile Game)

Shadow fight 2 यह एक Classical Fighting Mobile Game है जिसके अभी तक 40 मिलियन users है!

Shadow fight 2 को nekki द्वारा डेवेलोप किया गया! यह एक Single playerगेम है जिसे ऑफलाइन खेला जा सकता है!

इस गेम को 2014 में Android और Ios के लिए रिलीज़ किया गया और 2015 में यह google play store में port किया गया!

यह गेम आपको अपने Character को अनगिनत घातक हथियारों से लैस करने की सुविधा देता है! और आजीवन सजीव लड़ाकू तकनीकी की सुविधा देता है और साथ में magic से fighter को अनुकूलित कर सकते है यह एक fantastic गेम है!

4. Candy Crush Saga (Best Puzzle Game)

यह एक Best Puzzle Game है! यह World में million में लोगो द्वारा पसंद की जाने वाली गेम है और Billion में इसके Downloads है!

देखा जाये तो यह अब तक का सबसे लोकप्रिय गेम है! इसमें Sweet candy का मिलान करना होता है ऐसा कर Target पूरा करना होता है!

उसके बाद्‌ next level में Progress करनी होती है! तब जितने लेवल बढ़ेंगे उतने task भी Change होते रहते है!

बाद में 5 sweet candy के Combo से Chocolate ब्लास्ट करने का मौका मिलता है! यह एक मजेदार Game है और इसमें आप Daily spin को चेक करके भी Free tasty rewards प्राप्त कर सकते है!

!

level के आधार पर हमे jelly को clear करने का task भी मिलता है! Candy crush saga के नए नए मजेदार और Fantastic level देखने को मिलते है!

5. Asphalt 8 – Car Racing Game (Best Racing Video Game)

यह एक कार Racing video game है! और यह बहुत लोगो द्वारा पसंद किया जाता है! इसके Google Play में 100 से अधिक downloads है

इसमें real speed के साथ Car Racing कर सकते है! इसमें आप कई प्रकार के कार का इस्तेमाल racing के लिए कर सकते है और Motorcycle Racing भी कर सकते है!

यह एक Amazing racing game है! इसमें कार, motorcycle racing के दौरान jumping कर सकते है!

यह Single player और multiplayer गेम है और इसमें आप अपनी racing progress को शेयर कर सकते है!

6. Temple Run 2 (Top android mobile game)

यह Best games for android offline में से एक सबसे मजेदार गेम है! Temple run 2 सबकी लोकप्रिय गेम है!

यह एक Android mobile game है जिसके 500m से भी अधिक downloads है! इस गेम में दौड़कर, कूदकर खुद को बचना होता है और जंगलो से और आग और पानी से होकर भागना पड़ता है!

नए नए level को complete करना होता है! इसमें challenges को पूरा करना होता है!

और इसमें हर character में अलग – अलग power मिलते है! यह गेम बच्चो द्वारा भी बहुत पसंद की जाती है! अच्छा खेलकर आप एक बेस्ट score को प्राप्त कर सकते है!

Temple run game के बारे में बहुत लोगो सुनने को मिलता है आप इसे आराम से offline खेल सकते है!

7. Subway Surfers (Best Offline Game Ever)

यह सबसे अधिक खेला जाने वाला गेम है! जिसके अभी तक 1 Billion से अधिक downloads है यह सच में बहुत interesting गेम है! जिसे offline खेला जा सकता है!

इसमें बहुत Characters like tony, harumi, Rex, jemy, mina आदि होते है! इनको एक पुलिस और एक dog से बचना होता और भागना होता है! रेल की पटरियों में ट्रेन के ऊपर से jump करना होता है।

इसके लिए आपको सिर्फ अपनी उंगलियों से screen पर left, right और jump करना और बिच बीच में कुछ चीजें जैसे  जैट पैक, सुपर जूता, coins और super jump मिलते है!

जो कुछ time के लिए मदद करते है इसको बड़ी आसानी से खेला जा सकता है! और अच्छा खेलने पर अधिक coins जीत सकते है! यह गेम बच्चों को भी बहुत पसंद आती है!

Conclusion

इस ब्लॉग में हमने आपको 2020 में ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले अर्थात millions में लोगो द्वारा पसंद किये जाने वाले Best offline games for android के बारे में बताया! उम्मीद है की यह ब्लॉग पढ़कर आप भी इन गेम्स को अपने Android smartphone में खेलना पसंद करेंगे!

खास बात यह है! की ये सभी games हम offline खेल सकते है और अपने टाइम को Entertainment के साथ spend कर सकते है! इस पोस्ट से संबधित कोई विचार और सुझाव हो तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर अवगत कराये और यदि पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में अवश्य शेयर कीजिये।

8 thoughts on “Best Games for Android Offline 2023 in Hindi – UseHindi”

Leave a Comment