Site icon UseHindi.com

7+ Best Free Keyword Research Tools in Hindi: कीवर्ड रिसर्च क्या है? कीवर्ड रिसर्च टूल्स क्या हैं?

Spread the love
2.1/5 - (7 votes)

Hello Dosto, आज इस Blog के माध्यम से मै आपको सबसे अधिक Use होने वाले 7+ Best Free Keyword research tools in Hindi 2020 के बारे में बताने वाला हूँ! जिन्हे आप बिलकुल Free में इस्तेमाल कर सकते है! Keyword Research करके किसी Article को लिखना ऐसा ही होता है! जैसे की Hard Work करने से कही बेहतर Smart Work करना!

क्या आप जानते हैं एक Successful Blogger के लिए best keyword research करना कितना जरुरी हैं! मान लीजिये आप कोई एक Article लिखते हैं! उसको लिखने से पहले आपने कोई भी Keyword Research नहीं की तो इसका मतलब उस Article में Information तो होगी!

लेकिन ज्यादा Search होने वाले Keyword ना होने की वजह से वह Article उन लोगो तक नहीं पहुंच पायेगा! जिन्हे असल में उस Blog की जरुरत हैं!

आज 2020 में Keyword Research करना बहुत आसान हो गया है! क्योकि इसके लिए Internet पर बहुत सारे Best Free Keyword Research Tools उपलब्ध हैं!

Best Keyword Research tools hindi

कीवर्ड रिसर्च क्या है? Keyword Research Kya Hai in Hindi

Keyword Research Kya Hai: यह एक प्रकार का Process हैं जिसकी सहायता से हम Search Engine में सबसे ज्यादा खोजें जाने वाले शब्दों को अपने Blog Post में शामिल करते हैं!

जिससे हमारा Article भी Search Engine में Top Rank पर दिखाई सके और हर कोई Blogger चाहेगा की उसका Blog Search Engine पर सबसे ज्यादा (Readable) पढ़ा जाने वाला Blog बने!

कीवर्ड क्या है? Keyword Kya Hai in Hindi

Keyword Kya Hai: दरअसल Keyword Research दो शब्दों से मिलकर बना है! पहला Keyword हैं जिसका मतलब संकेत शब्द होता हैं! एक Keyword कोई एक Word, phrase या कोई छोटा Sentence हो सकता हैं!

और दूसरा Research जिसका मतलब तो आप जानते है ख़ोज, सर्च अथवा तलाश होता हैं! इस प्रकार किसी Keyword के जरिये से हम Search Engine Page (SERP) पर किसी Particular Topic के बारे में Search करते है!

एक Blogger को इस प्रकार के मह्त्वपूर्ण Keywords जो Search Engine में किसी Particular Topic को Search करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं को खोजना और एकत्रित करना ही Keyword Research कहलाता हैं!

Search करने की बाद इन Keywords को Blogger अपने Blog Post में शामिल करते हैं! ताकि Search Engine Page (SERP) में उनका Post भी अच्छा Rank करे!

कीवर्ड रिसर्च टूल्स क्या है – Keyword Research Tools Kya Hai in Hindi

दरअसल एक Blogger का उदेश्य एक ऐसे Keyword को सर्च करना होता हैं! जो उसे उसके Blog Website पर अधिक Traffic लाने में मदद करे और जिसमे Competition बहुत कम हो!

साथ ही जिसका CPC और Search Volume भी ज्यादा हो! इसलिए इस तरह के Keywords को खोजने के लिए जिन Online Websites या Utilities का प्रयोग किया जाता है! उन्हें आम तौर पर Keyword Research Tools कहा जाता है!

Keyword Research करने के बाद जो ब्लॉग Post आप लिखोगे उसमे आप वो Top और Best Keyword शामिल करते हो जो अपने Keyword Research करने के दौरान एकत्रित किये थे!

जिससे आपका Blog Post Search Engine पर Top में Rank (रैंक) करता हैं! एवं बहुत जल्दी जरूरतमंद लोगो तक पहुँचता हैं!

अब यदि किसी Blogger को ऐसे किसी Keyword को Search करना हैं तो वह जिस माध्यम का इस्तेमाल इस तरह के Important Keyword को सर्च करने के लिए करता हैं! उसे Blogging में Keyword Research Tool कहा जाता हैं!

Top Best Free Keyword Research Tools List 2020 in Hindi

एक Best Keyword Research Tool एक Blogger का सबसे अच्छा मित्र होता हैं! आज, मै आपके साथ Top Keyword Research tools के बारे में जानकारी Share करने जा रहा हूँ!

जिनको आप बिलकुल Free में Use कर सकते हैं! और अपने Blogging के लिए काम में ला सकते हैं!

तो चलिए जानते है! Top Best Free Keyword Research Tools List 2020

  1. Google Keyword Planner Tool
  2. Keyword Tool
  3. UberSuggest
  4. Answer The Public
  5. Wordtracker Scout
  6. Keyword Tool Dominator
  7. KeySearch

1. Google Keyword Planner tool

Google keyword planner tool: गूगल द्वारा बनाया गया यह एक पूरी तरह से free Keyword Research tool हैं! इस tool की मदद से आप Organic Keyword को आसानी से Search कर सकते हैं!

सबसे पहले इस Tool को इस्तेमाल करने के लिए आपको Adwords account बनाना होता हैं! Google Keyword Planner tool में आप अपने Keyword Search Result को अपने अनुसार customize कर सकते हैं!

Keyword Search करने पर Google keyword planner Tool आपको उस Keyword की पूरी जानकारी जैसे- कीवर्ड का Monthly Search Volume, Keyword पर Competition Low हैं या High हैं!

और साथ ही साथ Keyword पर CPC कितना हैं इत्यादि जानकारी प्रदान करता हैं!

2. Keyword Tool

Keyword Tool को Artem Galimov और Leow द्वारा 2014 में बनाया गया था! विकिपीडिया के अनुसार शुरूआत में इस Tool ने लगभग 83 Languages में Keyword Provide करना Start किया था! यह Tool Free और Pro दोनों Version में उपलब्ध है!

जिसका इस्तेमाल हम अपने Keyword Research के लिए बड़ी आसानी से कर सकते हैं!

इस Tool में किसी Keyword को Search करने पर आपको Keyword के साथ – साथ अन्य जानकारी जैसे Search Volume, Trend, CPC और Competition इत्यादि मिल जाती हैं!

दरअसल Keyword Tool किसी Keyword तथा Topic के Related Long Tail Keywords को Generate करने के लिए Google Autocomplete तकनीक को इस्तेमाल करता हैं!

3. UberSuggest

Ubersuggest एक बहुत ही कमाल का और Free Keyword Research Tool हैं! जिससे आप बहुत कम समय में अपने Article के लिए बड़ी आसानी से Keyword Research कर सकते है!

आप Keyword Research के साथ साथ अपने Competitor के Website से Keyword Ideas लेने के लिए भी इस Tool का इस्तेमाल कर सकते है!

यह Best Free keyword research tools in Hindi के इस List में keyword research करने के लिए सबसे ज्यादा आसान और Simple Tool है!

Ubersuggest Keyword Tool

यह Keyword Research Tool Google Suggest से डाटा एकत्रित करता हैं!

आप इस टूल एक उपयोग करके अपने सभी Selected Keyword की पूरी जानकारी जैसे कीवर्ड पर Search Volume, SEO Difficulty, Paid Difficulty और CPC प्राप्त कर सकते हैं!

Ubersuggest Keyword Tool

नील पटेल जो दुनिया के Top affiliate marketers में जाने जाते है ने Ubersuggest टूल को 13 February 2017 में लगभग 120,000 डॉलर में acquired किया और अपनी वेबसाइट neilpatel.com में integrate कर दिया!

4. Answer The Public

Best Free Keyword research tools 2020 List में Answer The Public बहुत खास Keyword Research Tool है! क्यों की यह आपके द्वारा Search किये जाने वाले Keyword के आसपास पूछे गए Questions और उपयोगी Phrase को भी आपको Result में दिखता है!

Answer The Public Keyword Research Tool

इस Tool का Interface अन्य Keyword Research Tools से बिलकुल अलग है! विशेष रूप से नये Blogger के लिए यह Tool बहुत उपयोगी साबित होता है क्युकी यह आपको Long Tail Keywords भी प्रोवाइड करता है!

[ Keyword Research Tools – Best Free Keyword Research Tools List 2020 in Hindi ]

5. Wordtracker Scout

वैसे तो WordTracker एक Premium Keyword Research Tool हैं जो आपको 7 दिन का Free Trial Period प्रदान करता है! लेकिन आप इसे बिल्कुल फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते है!

इस Keyword Tool की मदद से आप हजारो High-performing Keywords को कुछ Minutes में Generate कर सकते है! जिसमे आप Search Volume, Competition और IAAT बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं!

यदि आप दिए गए चित्र में देखेंगे तो आपको 10 free searches remaining लिखा दिखाई देगा! जिसका मतलब है की यह Keyword Tool आपको 24 घंटे में 10 Keyword Search करने की अनुमति देता है!

उसके साथ साथ यह 20 से भी अधिक LSI Keywords को भी Generate करके आपको देता है! जिसे आप CSV File में अपने Laptop पर Export कर सकते है!

Wordtracker Scout Keyword Research Tool

यदि आप एक नये Blogger है या अभी Blogging सीख रहे है तो आपके लिए यह टूल बहुत उपयोगी साबित हो सकता है!

क्योकि एक दिन में यदि आप 10 बार Keyword सर्च करते है तो यह उसके साथ 20 से अधिक LSI Keyword भी आपको Generate करके देता है! अर्थात 10 (Main Keyword ) * 20 (LSI Keywords ) = 200 Free Keywords. 

Wordtracker Keyword Research Tool

इसका मतलब आपको लगभग 200 से भी अधिक फ्री Keywords मिल जाते है! मेरे हिसाब से यह बहुत अच्छी डील है वो भी बिल्कुल Free मे!

6. Keyword Tool Dominator

Keyword Tool Dominator एक ऐसा Keyword Research Tool है जिसके दोनो Free और Premium Version उपलब्ध है!

आप इसके Free Version का उपयोग करके अपने Blog Post के लिए Top Keyword को Search कर सकते है!

KTD Keyword Research Tool

यदि आप इस Tool के अधिकतम Features और Functions का इस्तेमाल करना चाहते है! तो आप अपने Google Chrome Browser में Keyword Tool Dominator Extension को Add कर सकते है!

7. KeySearch

KeySearch एक Premium Keyword Research Tool है जिसका इस्तेमाल आप अपने Blog Post के लिए Best Keyword Research में कर सकते है!

यह Keyword Tool आपको अलग – अलग Plan Affordable Price में Offer करता है! जो वाकई में अन्य Keyword Tool से सस्ते है!

Key Search Tool

सबसे Important यह आपको एक Month का Trial Version बिलकुल Free में देता है! जिसके लिए आपको Credit Card की कोई जरूरत नहीं होती है!

निष्कर्ष – Conclusion

इस Hindi Post में हमने आपको 7+ Best Free Keyword Research Tools in Hindi 2020 इसके साथ ही कीवर्ड क्या होते है (Keyword Kya Hai) और Keyword Research करना एक Blogger के लिए बहुत आवश्यक Task होता है के बारे में जानकारी दी!

Best Keyword Research Tools के इस List में हमने 2020 में सबसे ज्यादा चर्चित Keyword Research Tools को शामिल किया है!

आपको बता दे इस Blog Post में कुछ Free Keyword Tools के साथ Premium Tools भी शामिल है! और उन्हें शामिल इसलिए किया गया है की ये Premium Keyword Research tools कुछ समय का Free Trial प्रदान करते है!

आशा करते है आपको यह पोस्ट Best Free Keyword Research Tools 2020 in Hindi पसंद आयी होगी! और आपके लिए उपयोगी साबित होगी! आप हमारे इस post को Share अवश्य करें और इस Hindi Blog को Subscribe कर लें! 

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

Exit mobile version