Site icon UseHindi.com

Top 15+ फ्री में BEST Video Edit Karne Wala Apps 2023 बिना Watermark वीडियो एडीटर

Spread the love
Rate this post

Top 15+ BEST Video Edit Karne Wala App 2023 Video Editing App, Video Editer App, आज हम इस ब्लॉग में आपको 15+ वीडियो एडिट करने वाले ऐप्स Without Watermark के बारे में बताने वाले है! जिन्हे आप अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर से Download कर सकते है और बहुत आसानी से और बिल्कुल फ्री में Video Editing कर सकते है!

हर किसी के पास आजकल Android स्मार्टफोन है और आप जानते है की इस डिजिटल दुनिया में एक फ़ोन से कई काम आसानी से किये जा सकते है!

Photography और Video recording स्मार्टफोन से करने के बाद आप Professional quality में वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है! तो चलिये Top 15+ Video Edit Karne Wala App जानते है!

फोन में मौजूद ये मोबाइल 33+ पैसा कमाने वाले Apps आपको मालामाल कर सकते है!

मुख्यतः वीडियो बनाने के बाद Video editing की बात करें तो इसके लिये एक स्मार्टफोन के Google play store में कई free और Pro Video Editing Apps मिल जाते है! जिनकी मदद से आप एक बेहतर वीडियो को Edit कर सकते है!

Android Mobile Phone में मौजूद Video Edit Karne Wale App से बहुत ही कम समय में एक वीडियो को Customize और जरुरत के अनुसार एडिट किया जा सकता है!

15+ Top Video Edit Karne Wala App 2023 Without Watermark फ्री वीडियो एडीटर Apps

ये Best video editing android Application आसानी से Use किये जाने वाले Free app है! इनसे आप कोई भी वीडियो को एक Classic look में एडिट कर सकते है!

और जैसा चाहो वैसे अपने वीडियो को Crop, merge, slow और Fast Speed में adjust कर सकते है!

1. PowerDirector (Video Edit Karne Wala App 2023)

यह एक Video maker और best video editing Application है! जिसको Cyberlink द्वारा Develop किया गया। जिसके 50 million से अधिक downloads है से आप Powerdirector से YouTube short videos, Adventure videos बना सकते है!

यह एक Free और Perfect Android app है इस Editing app में High quality की professional videos और funny videos बना सकते है!

यह एक ऐसा एप है जिसे हर कोई यूज में ला रहा है! ज्यादातर Youtuber भी अपनी YouTube blog और videos बनाने में इस app का इस्तेमाल करते है! 

Features

2. Quik (Free Video Edit Karne Wala App 2021)

यह 2021 का एक Best और Fastest free video editing application है! जिसके google play store में 100 million downloads है!

इसमें आप कुछ ही click में एक वीडियो को edit कर सकते है! इसमें अपनी photos की क्लिप बना सकते है! और बहुत कम समय में एक बेहतरीन video clip बना सकते है!

सबसे खास बात यह है की आप जैसा चाहे वैसे इस App की मदद से अपनी वीडियो को Customize कर सकते है!

इसमें आपको बहुत सारे Video Editing Option भी मिल जाते है! यह Video Editing Apps List में से एक Amazing Android Editing App है!  

Features

3. Magisto (Video & Music Slideshow Maker)

यह एक Video editor और Slideshow maker application है! जो अधिकतर लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाला एक interesting editing application है!

अभी तक यह Video Editing Apps 100 million से अधिक लोगो द्वारा install किया गया है!

इस app में आप mini videos बना सकते है और वीडियो को edit कर सकते है! एक Outstanding quality की videos बना सकते है!

अपने पसंदीदा photos के slideshow भी इसमें create कर सकते है!आपको इसमें बहुत सारे फीचर्स मिल जायेंगे। 

Features

Download here Magisto (Video & Music Slideshow Maker)

4. Kinemaster (BEST Video Edit Karne Wala App)

यह एक Best Android Video Editing App है! जिससे Professional quality में Video edit कर सकते है! Kine master में Videos editing के Multiple options मिल जाते है!

इसे आप फ्री में use कर सकते है लेकिन कुछ functions इसमें premium होते है! जिन्हे आपको ख़रीद कर use करना होता है!

यह एक Original video editor है इससे एक बढ़िया incredible वीडियो create की जा सकती है! इसमें आपको बहुत सारे soundtrack मिल जाते है, जिन्हे अपनी Videos में Add कर सकते है! Kine master के कई फीचर्स है!

Features

5. InShot (Video Editing Apps Free 2021)

यह एक Best music video editor application है यह एक Free editing mobile app है! जिसमे आप कई प्रकार के Features का इस्तेमाल कर एक High quality वीडियो बना सकते है! और वीडियो Editing कर सकते है!

Inshot app के गूगल प्ले स्टोर में 100 million downloads है!

यह Android Video Edit Karne Wala App एक लोकप्रिय editing app है! यह एक Top movie maker application है और इससे आप अपनी Videos में free में sound add कर सकते है!

Features

6. Wevideo (Best Android Video Editing Apps 2021)

यह एक Free videos maker और Video editing apps है! जिससे आप आसानी से Amazing videos create कर सकते है!

इस App से आप अपने पसंदीदा Photos के Video Clicp (वीडियो क्लिप) बना सकते है! और अपने Favorite music clip को इस App से upload कर सकते है।

खास बात यह है की आप इस App के सभी Functions और features को फ्री में अपने वीडियो Editing में इस्तेमाल कर सकते है और High quality के Videos बना सकते है! 

Features

Download here Wevideo (Android Video Editing apps)

7. VivaVideo (Free Video Edit Karne Wala App)

Vivavideo एक Free video maker और Pro video maker एप्लीकेशन है! यह एक Android app है जिससे आप एक HD Quality वीडियो बना सकते है!

Top 12+ Best Video Editing App for android free 2020 में से यह बहुत लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाला App है! इसमें अलग -अलग स्टाइल के साथ अपनी वीडियो को edit कर सकते है!

इस App से आप Square और cinema दोनों तरिके के वीडियो edit कर सकते है! इसमें Drag and drop वाला editing option का इस्तेमाल करना होता है इसलिए Editing करना बहुत easy होता है!

यह एक बेस्ट और Interesting application है इसकी Help से फ़ोन में ही एक शानदार Video editing की जा सकती है! 

Features

Download here VivaVideo (Video Editor & Video Maker)

8. FilmoraGo (Best Video Edit Karne Wala App for Android)

FilmoraGo जो एक Powerful Android app for video editor Application है! यह एक All in one video editing app है!

इससे बहुत आसानी से Free में वीडियो बनाई जा सकती है! इसमें आपको कई वीडियो editing features मिल जाते है!

FilmoraGO से आप 2 videos को combine कर एक बेहतरीन Short Video बना सकते है! और 2 या 2 से अधिक फोटोज को Add कर भी वीडियो बना सकते है! एक Good quality के वीडियो editing की जा सकती है!

इसके Features इस प्रकार है: 

Features

Download here FilmoraGo (Free Android Video Editor)

9. VideoShow (Video Editor, Photo Editor)

Vivavideo एक Popular video editing application है! अभी तक 600 मिलियन लोगो द्वारा use किया जाने वाला Application है!

यह Application Software Awesome video editing फीचर्स को प्रोवाइड करता है और Effects, filters, stickers से आप वीडियो को Best बना सकते है!

खास बात यह है की यह एक free Video Editing App है और यह एक Easy to use video और photo Editor App है! इस App का use आप कोई भी precious moments को रिकॉर्ड करने  में कर सकते है! 

Features

Download here VideoShow (Video Editor, Photo Editor)

10. ActionDirector Video Editor (Video Edit Karne Wala Apps)

एक video editing application है देखा जाये तो यह एक आसान editor है! इससे एक Professional quality की video बना सकते है और इसमें आप अपने खुद का soundtrack भी बना सकते है!

यह एक free Video editor Android apps है! इसमें आप Action movie effects को अपनी videos में Add कर सकते है!

Video को Trim, rotate, और speed adjust कर सकते है इसमें आपको drag and drop कर अपने वीडियो को edit करना होता है! यह एक perfect video maker application है! 

Features

Download here ActionDirector Video Editor

11. VN video editor (Video Editing Karne Wala App)

यह Free HD video making और Video Editing मोबाइल एप्प है जिसे आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसके द्वारा आप एक professional type वीडियो बना सकते है। यह एक पोपुलर video Editros है। 

इस application के माध्यम से आप बिना watermark वाली वीडियो create कर सकते है आपको इसमें कई अलग अलग प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे: 

Features

Download here VN video editor (Free video making & Editing App)

12. Kurso (Video Editing App)

यह एक पोपुलर video story making app है जिसे आप easily अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है। एक HD quality की वीडियो carete कर सकते है।

Top 15+ फ्री में BEST Video Edit Karne Wala Apps 2023 बिना Watermark वीडियो एडीटर

यह application में आप वीडियो में खुद के पसंदीदा sound को add कर सकते है इसके साथ ही आसानी से कई फोटोज को mix कर clip बना सकते है। इसके Features इस प्रकार है:

Features

13. Pixarts app – Best video editing without Watermark

यह एक Amazing video & Audio editing app है। यह एक watermark – free editing मोबाइल ऐप्प है। ढेर सारे फीचर्स के साथ आप वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते है।

watermark free video editor

आप Youtube के लिए वीडियो एडिटिंग में यह मोबाइल app का इस्तेमाल कर सकते है। video में background music बेहतरीन तरिके से add किया जा सकते है आइये जान लेते है Pixart mobile app के features जो इस प्रकार है:

Features

Download here Pixarts App – Best video editing without Watermark

14. Vita – Video Banane Wala App

Vita एक पॉपुलर वीडियो बनाने का mobile application है जो इंडिया में बनाया गया है! 10 million से अधिक लोगो द्वारा यह एडिटिंग एप्प इस्तेमाल किया जा रहा है! आप अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर से यह app इनस्टॉल कर सकते है!

Top 15+ फ्री में BEST Video Edit Karne Wala Apps 2023 बिना Watermark वीडियो एडीटर

यह एक Interesting video making & editing application है। इसमें HD – Quality की वीडियो बनाई जा सकती है!

Vita – video maker for Indian creators एक शानदार मोबाइल एप्प है! यह लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग एप्प के आपको कई फीचर्स मिल जाते है जो इस प्रकार है:

Features 

Download here Vita – video maker for Indian creators

15. VideoShow app

VideoShow एक easy और Best video editing app है! यह video editing अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है!

गूगल प्ले स्टोर में Video Show Video Editor application के 100million installation है! इसमें आपको कई वीडियो एडिटिंग फीचर्स मिल जाते है!

Top 15+ फ्री में BEST Video Edit Karne Wala Apps 2023 बिना Watermark वीडियो एडीटर

यह एक all – in – one video editor है! इसमें आपको 100 से अधिक म्यूजिक मिल जाते है जिन्हे आप वीडियो में आसानी से add कर सकते है! videoshow app के फीचर्स इस प्रकार है:

FAQ For Video Edit Karne Wala App

वीडियो एडिटिंग के लिए कौन सा ऐप फ्री है?

हमने बहुत लम्बे समय तक कंप्यूटर के आभाव के कारण अपने फ़ोन से वीडियो एडिटिंग का कार्य किया है इसलिए यदि यह सवाल पूछा जाये तो आप स्मार्ट फ़ोन में फ्री वीडियो एडिटिंग के लिए KineMaster, FilmoraGo, PowerDirector, VivaVideo और InShot App का इस्तेमाल करें!

इन फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप से आप अपने Youtube चैनल के लिए एक Professional Video बना सकते है!

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद है की आपको हमारा यह 15+ Best Video Edit Karne Wala App in Hindi ब्लॉग पढ़कर Best android apps video editor के बारे में जानकारी मिली होंगी!

बहुत कम समय में आप भी अपने स्मार्टफोन में Video Editing Apps से अपनी कोई भी Video को बहुत आसानी से Edit कर सकते है! और कई Features के साथ एडिटिंग करके एक बेस्ट Quality की वीडियो तैयार कर सकते हैं!

यदि आपके पास इस Hindi पोस्ट (Best Video Editing Karne Wala App) को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर बताये! हमें बहुत ख़ुशी होगी!

यह Article पसंद आये तो अपने Friends के साथ Share (Facebook, WhatsApp, Twitter में) अवश्य करें! और कमेंट में अपने विचार रखे! साथ ही आप हमारे इस हिंदी ब्लॉग को Subscribe भी कर लें!

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version