Site icon UseHindi.com

12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है? | Barah Mahine Chalne Wala Business 2023

Spread the love
1/5 - (1 vote)

Barah Mahine Chalne Wala Business – नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने लिए एक बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस खोज रहे हैं! शार्क टैक इंडिया देखने के बाद से हर एक घर में लोग खुद का एक Profitable बिजनेस करना चाहते हैं और ऐसा बिजनेस जो “7 दिन और 12 महीने” चल सके तो अगर आप भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस इंटरनेट पर खोज रहे हैं तो आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें! 

दोस्तों दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है वहीं आप नया बिजनेस स्टार्ट कर के अन्य लोगों को रोजगार दे सकते हैं और अब नया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए इंटरनेट से Online न्यू बिजनेस Idea प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है! 

इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Barah Mahine Chalne Wala Business जिसे आप सर्दी गर्मी बरसात या फिर किसी भी मौसम में चला सके, के बारे में बताने वाले हैं इन सभी साल भर चलने वाले रोज़गार को आप 12 महीने गांव या फिर शहर कहीं से भी शुरू कर सकते हैं! 

12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है? | Barah Mahine Chalne Wala Business 2023

सबसे खास बात यह है कि सातों दिन और 12 महीने चलने वाला बिजनेस में आपको इस बात की चिंता नहीं होती है कि 6 महीने पैसा कमाने के बाद सातवें महीने में क्या करें अब आप हर महीने पैसे कमाने की झंझट से दूर लगातार दिल्ली चलने वाला बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं! 

सदाबहार बिजनेस आइडिया किसे कहते हैं? Evergreen Business Idea In Hindi

आमतौर पर अधिकतर बिजनेस किसी एक मौके जैसे कि दीपावली या फिर होली के कुछ महीने अधिक मात्रा में चलने के लिए प्रसिद्ध होते हैं और इन होली या फिर दीपावली में किये जाने वाले बड़िया बिजनेस से 2 या 4 महीनों मे ही काफ़ी अधिक कमाई होती है!

लेकिन सदाबहार बिजनेस आइडियाज ऐसे बिजनेस या फिर व्यापार को कहते हैं जो साल भर के 12 महीने आपको काफी अच्छा पैसा कमाने का अवसर प्रदान करते हैं! 

सदाबहार बिजनेस आइडिया सातवां दिन 24 घंटे लोगों की जरूरत और आवश्यकता को पूरा करने हेतु खोले जाते हैं!

इसके साथ ही सदा बाद बिजनेस देश की अर्थव्यवस्था मैं होने वाली तेजी और मंदी के बावजूद पूर्ण रूप से संचालित रहती है! 

आमतौर पर हम किराने की दुकान, फूड इंडस्ट्री, फार्मेसी और एफएमसीजी सामान के व्यापार को सदाबहार बिजनेस समझते हैं! लेकिन इंटरनेट के इस बदलते युग में कई अन्य 12 महीने चलने वाले बिजनेस यानी कि सदाबहार बिजनेस आईडियाज बाजार में आ चुके हैं जिनसे आप इन साधारण बिजनेस आइडिया से कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं! 

तो यदि आप इस तेज रफ्तार से दौड़ रही अर्थव्यवस्था के दौर मैं कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं और एक बेहतरीन Barah Mahine Chalne Wala Business आईडिया खोज रहे हैं इस लेख में आगे हमारे द्वारा बताए गए सदाचार बिजनेस आइडिया में से किसी एक को चुन सकते हैं! 

12 महीने चलने वाला बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business 

आज के समय में लोगों को नौकरी से करने में अधिक दिलचस्पी हो रही है और इंटरनेट के इस जमाने में लगभग सभी लोगों को सदाबहार बिजनेस और अलग-अलग समय उनके बारे में जानकारी भी मिल जाती है!

परंतु इनमें से सबसे बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस और सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के चयन में अभी भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! 

जैसा कि एक बिजनेस को शुरू करने में हजारों या फिर लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट लगता है ऐसे में किसी गलत बिजनेस आइडिया पर काम करने से आप हजारों या फिर लाखों रुपए का नुकसान उठा सकते हैं!

ऐसे में हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने से आप जरूर अपने लिए एक बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया चुन सकते हैं और अपने मनपसंद सदाबहार बिजनेस आइडिया पर काम करके 12 महीने पैसा कमा सकते हैं!

12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत लगती है? 

सदाबहार बिजनेस यानी कि किसी भी Barah Mahine Chalne Wala Business को शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसे की जरूरत नहीं होती है! यहां तक कि आप बिना किसी शुरुआती लागत के भी 12 महीने 7 दिन चलने वाले बिजनेस को शुरू कर सकते हैं! 

यदि आप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया पर काम करते हैं जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब या फिर एफिलिएट मार्केटिंग तो इस तरह के सदाबहार बिजनेस को जीरो लागत में शुरू किया जा सकता है! और इस तरह के बिजनेस को आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं

इन्हें भी पढ़े:

हालांकि अगर आप कोई ऑफलाइन बिजनेस आइडिया जैसे कि जिम या फिटनेस सेंटर शुरू करने की सोच रहे हैं या फिर कोई किराने की दुकान खोलना चाहते हैं या फिर ब्यूटी पार्लर, मोबाइल शॉप या शुरू करना चाहते हैं तो इस तरह के बिज़नेस को करीब 15,000 से 20,000 रुपये की लागत से ही अपने घर में ही शुरू किया जा सकता है!

12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने में कितना लाभ हो सकता है? 

दोस्तों किसी भी सदाबहार बिजनेस अर्थात 12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने से आपको लाभ ही लाभ होता है क्योंकि अधिकतर भेजें किसी एक खास मौसम और खास त्योहार के उपरांत ही लाभदायक होते हैं!

लेकिन 12 महीने चलने वाला बिजनेस आपको सातों दिन 24 घंटे साल के 12 महीने पैसा कमा कर देते हैं! 

फिटनेस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल शॉप और कपड़ा बेचने वाले सदाबहार बिजनेस आपको हर समय पैसा कमाने का मौका देते हैं!

तो यदि आपने अपना खुद का व्यापार शुरू करने की सोच ली है तो आपको शत-प्रतिशत 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहिए ताकि कभी भी और किसी भी समय में आपको पैसे कमाने की समस्या से ना गुजरना पड़े!

12 महीने चलने वाला बिजनेस की सूची | Barah Mahine Chalne Wala Business List 2023

अक्सर लोग कौन सा बिजनेस चुने और कौन से बिजनेस से उन्हें लाभ होगा जैसे सवालों में उलझे रहते हैं! इसलिए आज के इस लेख में हमने 12 महीने चलने वाले बिजनेस को दो भागों में विभाजित किया है!

पहला ऑनलाइन बिजनेस आइडिया और दूसरा 12 महीने चलने वाले ऑफलाइन बिजनेस आइडियाज, जिनमें से आप अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया चुन सकते हैं और उस पर काम करना शुरू कर सकते हैं!

Online Business Ideas In Hindi  | 12 महीने चलने वाला बिजनेस

12 महीने यानी कि साल भर चलने वाले बिजनेस ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज उन आइडिया इसको कहते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन यानी कि इंटरनेट के माध्यम से अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके करते हैं! 

इंटरनेट के इस युग में ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज आपको हजारों या फिर लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों का मुनाफा बनाकर दे सकते हैं! Paytm रेजरपे, फ्लिपकार्ट और लेंसकार्ट जैसी कई सारी कंपनियां ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज के ही चमकते उदाहरण है! 

तो यदि आप भी एक बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं तो चलिए हम आपको कुछ प्रमुख ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं जिनसे आप भी अपना 12 महीने चलने वाला ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं!

1. Blogging 

ब्लॉगिंग 12 महीने ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन जरिया है! आप ब्लॉकिंग के बिजनेस को कहीं भी और बिना पैसे के शुरू कर सकते हैं! ब्लॉगिंग आपको 12 महीने 24 घंटे और सातों दिन पैसा कमा कर देता है! 

ऑनलाइन बिजनेस आइडिया में ब्लॉगिंग को सबसे पहले रखने का मुख्य कारण है कि इसे कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है और और इस बेस्ट 12 महीने चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भी तरह की कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है! यदि आप बिना पैसे लगाकर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप फ्री में ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं! 

फ्री में ब्लॉगिंग करने के लिए गूगल के फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यानी कि blogger.com या फिर वर्डप्रेस में बिल्कुल फ्री में वेबसाइट बनाकर आप लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं इसके साथ ही विक्स और अन्य कई सारे फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जो आपको अपनी ब्लॉगिंग के बिजनेस को शुरू करने की सुविधा प्रदान करते हैं! 

यदि हम ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके की बात करें तो ब्लॉगिंग में आप गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसा कमा सकते हैं और इसके अलावा कई सारी कंपनियां आपको आपके ब्लॉग पर एडवर्टाइजमेंट करने के लिए पैसा देती हैं इसके अलावा आप अपने ब्लॉग में sponsored पोस्ट लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं! 

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले ब्लॉकिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी और ब्लॉकिंग कैसे करते हैं सीखना काफी जरूरी होता है!

शुरुआत में ब्लॉगिंग में कुछ कम पैसे मिलते हैं लेकिन धीरे-धीरे आपका ब्लॉग ग्रो हो जाए उसके बाद ब्लॉग के जरिए लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं तो यदि आप भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज ही बिना किसी देरी के Blogging शुरू करें!

2. YouTube 

12 महीने ऑनलाइन बिजनेस आइडिया में यूट्यूब को हम दूसरे स्थान पर रखते हैं यूट्यूब से भी आप 12 महीने पैसा कमा सकते हैं! यू ट्यूब से पैसा कमाने के कई सारे तरीके हैं आमतौर पर आपको यूट्यूब पर वीडियो देखने को मिलती है!

यदि आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड कीजिए! उन्हें उसके बाद गूगल ऐडसेंस के जरिए मोनेटाइज करके आप यूट्यूब से कॉपी मोटा पैसा कमा सकते हैं! 

इसके अलावा आप जिस भी टॉपिक अर्थात विषय पर यूट्यूब में वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो उस इंडस्ट्री की कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए भी पैसा देती है!

और यदि आप यूट्यूब पर लोगों को कुछ नए जानकारी के साथ कुछ सिखाना पसंद करते हैं तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन कोर्स भेज सकते हैं जिन से भी आप को पैसा कमाने का मौका मिलता है! 

इसके अलावा आजकल यूट्यूब शार्ट वीडियो बनाकर भी लोग काफी मोटा पैसा कमा रहे हैं तो यदि आपके पास यूट्यूब पर लोंग वीडियोस बनाने का समय नहीं है YouTube शॉर्ट वीडियोस बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं!

3. Online Consultant 

एक समय था जब हम अपने भविष्य के मार्गदर्शन के लिए गुरुजनों का मार्गदर्शन लेते थे! लेकिन इंटरनेट के इस युग में यह कार्य अब एक बिजनेस की यानी कि यदि आप अपने भविष्य के मार्गदर्शन के लिए किसी गुरु की तलाश कर रहे हैं तो इसका मतलब आप को ऑनलाइन कंसलटेंट की जरूरत है! 

यदि बिजनेस की बात करें तो यदि आप अन्य लोगों का मार्गदर्शन कर सकते हैं तो आप ऑनलाइन कंसलटिंग सर्विस बिजनेस शुरू करके अच्छी खासी मोटी कमाई कर सकते हैं! ऑनलाइन कंसलटिंग मैप आप लोगों को उनके क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अपना गाइडेंस प्रोवाइड कर सकते हैं! 

यदि कुछ प्रसिद्ध ऑनलाइन कंसलटेंट बिजनेस आइडियाज की बात करें तो small business consultants, SEO consultants और social media consultants का नाम सबसे पहले आता है! 

स्मॉल बिजनेस कंसलटेंट के रूप में आप लोगों को उनके नए बिजनेस के बारे में स्टार्टअप चैलेंज बिजनेस ग्रोथ को मैनेज करना और अपने न्यू बिजनेस के लिए Fund Raise इत्यादि चीजों में मदद कर सकते हैं! इसके साथ ही आप स्टार्टअप को बड़ा बनाने की स्ट्रेटजी संबंधित बिजनेस कंसल्ट प्रदान कर सकते हैं! 

SEO consultant के रूप में बिजनेस को गूगल या फिर अन्य सर्च इंजन पर किस तरह टॉप रैंकिंग करवाएं तथा सर्च इंजन मैच रैंकिंग प्राप्त करने के लिए टेक्निकल, On Page SEO तथा Off Page SEO इत्यादि के बारे में लोगों को कंसल्ट कर सकते हैं! 

Social media consultants के रूप में आप लोगों कि उनके बिजनेस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके बिजनेस को ग्रुप करने में हेल्प कर सकते हैं!

4. Web design or web development business 

डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस आज की डेट में सबसे अधिक प्रचलित है तो यदि आप लोगों के लिए बेहतरीन वेबसाइट विजुअल थीम्स और फॉन्ट सेट बना सकते हैं तो आप अपना एक वेब डिजाइनिंग या फिर वेब डेवलपमेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं! 

आज के समय में किसी भी तरह की बिजनेस के लिए उनकी वेबसाइट होना अनिवार्य होता है इसलिए अधिकतर अब इनसे अपनी वेबसाइट बनवाने के लिए हजारों और लाखों रुपए देने को तैयार रहते हैं!

तो यदि आप अन्य लोगों के लिए वेबसाइट बना सकते हैं तो वेब डिजाइनिंग बिजनेस आपके लिए 12 महीने चलने वाला एक बेहतरीन आईडिया है हो सकता है!

इन्हे भी पढ़ें:-

5. affiliate marketing Business Idea

वर्तमान समय में Affiliate मार्केटिंग का बिजनेस सबसे चर्चित ऑनलाइन बिजनेस आइडिया है! एयरप्लेन मार्केट में आप बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं और आपके द्वारा होने वाली सेल पर आपको कमीशन दिया जाता है! 

मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस प्रोसेस है जिसमें आप किसी अन्य व्यक्ति या फिर कंपनी के प्रोडक्ट को प्रचार और बिक्री करते हैं जिस पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में पैसा मिलता है! 

यह एक तरह का ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका है तो यदि आप अपीलेट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको एक एफिलिएट लिंक दिया जाता है और उस एपलेट लिंक को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे व्हाट्सएप पर जो किया फिर अपनी वेबसाइट पर लोगों को शेयर करते हैं इस लिंक पर क्लिक करके जो भी सेल की जाती है उस पर आपको कमीशन मिलता है! 

एयरप्लेन मार्केटिंग करने वाले को एफिलिएट पार्टनर या फिर पब्लिशर कहा जाता है आपे प्लेट मार्केटिंग का बिजनेस बिल्कुल फ्री में अलग-अलग कम लेट प्रोग्राम को ज्वाइन करके शुरू कर सकते हैं! 

एप्लिक मार्केटिंग कैसे शुरू करें? 

तो यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करना है तो चलिए अब affiliate marketing का व्यवसाय कैसे शुरू करें? स्टेप बाय स्टेप जानते हैं! 

Step 1 – अपना Online Platform चुने 

एफिलिएट मार्केटिंग का व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे पहले आप किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं चुने! 

दोस्तों है एफिलिएट मार्केटिंग का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आप निम्नलिखित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से शुरुआत कर सकते हैं! 

Step2. Niche का चुनाव करें? 

अब दूसरे स्टेप में एथलीट मार्केटिंग के लिए अपना एक Niche का चुनाव करें! उदाहरण के लिए यदि आप Gym के शौकीन है या फिर जिम के बारे में अधिक जानकारी रखते हैं तो आप जिम से संबंधित प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग gym affiliate program को ज्वाइन कर सकते हैं! 

इसके अलावा कुछ Niche निम्नलिखित प्रकार के भी हो सकते हैं! जैसे कि –

Offline Business Ideas in Hindi | 12 महीने चलने वाला बिजनेस

1. ब्यूटी पार्लर बिजनेस | Beauty parlour Business

लड़कियों और महिलाओं को सजने संवरने का सबसे ज्यादा शौक होता है फिर चाहे वह साल का कोई दिन भी हो तो यदि आप भी लड़कियों के इस चौक में कुछ अपना योगदान देकर पैसा बनाना चाहते हैं तो आप ब्यूटी पार्लर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं! 

यह एक 12 महीने चलने वाला एक सबसे बड़िया Evergreen बिजनेस आइडिया होता है हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना पड़ेगा!

या फिर आप किसी ब्यूटी पार्लर कोर्स कंप्लीट किए हुए एक्सपर्ट को अपने बिजनेस के लिए हायर कर सकते हैं! 

आमतौर पर ब्यूटी पार्लर का कोर्स 5 से 6 महीने का होता है और सबसे खास बात की इस ब्यूटी पार्लर के कोर्स के लिए किसी भी तरह की Qualification की जरूरत भी नहीं होती है! 

ब्यूटी पार्लर बिजनेस इन्वेस्टमेंट 

ब्यूटी पार्लर के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 10000 से ₹15000 तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है इस पैसे से आप मेकअप किट, चेयर और मेकअप से जुड़ा अन्य जरूरी सामान खरीद सकते हैं! 

प्रॉफिट

यदि ब्यूटी पार्लर बिजनेस से होने वाली कमाई अर्थात प्रॉफिट की बात करें तो आप एक कस्टमर से ₹500 से लेकर हजार रुपए तक ले सकते हैं और वही शादी के अवसर पर आप एक शादी में ब्राइड और ग्रूम का अलग-अलग ₹3000 से ₹5000 तक चार्ज कर सकते हैं! 

2. ग्रॉसरी स्टोर का बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business

ग्रॉसरी शॉप एक बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है! आम तौर पर इसे किराने की दुकान भी कहा जाता है और यह काफ़ी Low-cost business idea होता है! लेकिन इंटरनेट के समय में ग्रॉसरी शॉप का मतलब बिल्कुल बदल गया है आमतौर पर आपने शॉपिंग मॉल या फिर सुपरमार्केट देखे होंगे! 

तो अगर आपके एरिया में भी कोई ग्रॉसरी शॉप नहीं है तो आप सदाबहार बिजनेस आइडिया के रूप में अपना ग्रॉसरी शॉप ओपन करके साल भर पैसे की कमाई कर सकते हैं!

आप लोगों को लोगों की जरूरत का सामान मौजूद करवाकर ताकि उन्हें यहां वहां न जाना पड़े सर्विस प्रदान कर सकते हैं और खुद का बिजनेस भी चमका सकते हैं! 

आप अपनी ग्रॉसरी शॉप में सुपरमार्केट के डिस्काउंट Concept का उपयोग करके अपनी सेल बढ़ा सकते हैं इससे अधिक से अधिक लोग आपके ग्रॉसरी शॉप में आकर अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं!

3. जिम या फिटनेस सेंटर | Barah Mahine Chalne Wala Business

इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसे कि इंस्टाग्राम की इस जमाने में जिम और फिटनेस सेंटर बिजनेस आइडिया पर काफी लोग काम कर रहे हैं इसके साथ ही लोग आज के समय में अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए काफी ज्यादा वर्कआउट करने को तैयार हैं! 

ऐसे में यदि आपके आसपास कोई जिमी अप नहीं है और ऐसे में आपके लिए फिटनेस सेंटर बिजनेस आइडिया पर काम करना काफी फायदेमंद हो सकता है यह एक मजेदार 12 महीने चलने वाला बिजनेस है! हालांकि आप इसे बहुत छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते हैं! 

जिम या फिटनेस सेंटर मैं अधिकतर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर आते हैं और स्वास्थ्य के लिए लोग अधिक से अधिक पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं! 

लोगों का स्वास्थ सही करेंगा आपके ये बुसीनेस

अक्सर लगातार कंप्यूटर में काम करने से लोगों को काफी स्ट्रेस और तनाव से गुजर ना होता है जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है! ऐसे में अधिकतर लोगों को ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक की समस्या, कोलेस्ट्रोल और हाइपरटेंशन तथा मोटापा जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है! 

तो यदि आप स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं और लोगों को जिम और फिटनेस की अच्छी सुविधा प्रदान कर सकते हैं तो आप जरूर जिम तथा फिटनेस सेंटर बिजनेस को शुरू करें इससे आपको 12 महीने अच्छी खासी कमाई होगी!

4. मोबाइल शॉप का बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business

वर्तमान में हर किसी के पास एक या फिर एक से अधिक मोबाइल होता है और मोबाइल के बिना आज के समय में जीना काफी मुश्किल भी है तो ऐसे में यदि आप अपना मोबाइल शॉप कैसे खोलें? जान लेते है और एक मोबाइल शॉप ओपन करते हैं तो यह 12 महीने चलने वाला एक शानदार बिजनेस आइडिया के लिए हो सकता है! 

क्योंकि मोबाइल आज के समय में हर किसी की जरूरत बन चुका है इसलिए मोबाइल कंपनियां बहुत कम समय में अधिक से अधिक नए मोबाइल मॉडल मार्केट में उतारते हैं ताकि लोग अधिक से अधिक मोबाइल खरीद सकें!

इसके साथ ही मोबाइल फोन टूट जाने पर या फिर खो जाने पर हम सीधे नया मोबाइल लेने के बारे में सोचते हैं! 

वर्तमान समय में मोबाइल एक फैशनेबल आइटम भी बन चुका है लोग मोबाइल खराब होने पर रिपेयर या फिर Replace करने की बजाए नया मोबाइल फोन खरीदना पसंद करते हैं!

क्योंकि मार्केट में अलग-अलग मोबाइल मॉडल उपलब्ध होते हैं ऐसे में लोग मोबाइल कवर प्रोटक्शन ग्लास एसेसरीज और मोबाइल इंश्योरेंस पर भी काफी पैसा खर्च करते हैं! 

हालांकि मोबाइल शॉप एक बेहतरीन Small Business Idea है लेकिन यदि आप अपनी मोबाइल शॉप किसी भीड़ भाड़ वाली मार्केट मे खोलते है तो आप इस स्माल बिज़नस आइडिया से ही लाखो रूपिये साल के हर महीने कमा सकते हैं!

तो यदि आप मोबाइल बिजनेस आइडिया पर काम करते हैं तो यह 12 Mahine Chalne Wala Business आपको मालामाल कर सकता है!

इसके अलावा यदि आप किसी ब्रांडेड मोबाइल कंपनी जैसे कि एप्पल सैमसंग या फिर रेडमी की Dealership लेकर मोबाइल बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको काफी ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है!

इन्हें भी पढ़ें:

25+ असरदार तरीकें से बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं?
विज्ञापन का क्या अर्थ है? विज्ञापन कितने प्रकार के होते हैं?
दो हजार में शुरू करें? जिनसे लाख रुपये महीना कमाएं!

निष्कर्ष | 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया

दोस्तों आज के इस आर्टिकल से आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया (Barah Mahine Chalne Wala Business) के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा! उम्मीद है कि आप इन आईडिया का उपयोग करके अपना कोई 7 दिन 24 घंटे चलने वाला बिजनेस शुरू करेंगे!

हमने काफी खोजबीन और रिसर्च करने के बाद इस पोस्ट को लिखा हुआ है इसलिए यदि आपको हमारी इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल या फिर सुझाव को हम तक पहुंचाना है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं हम अतिशीघ्र आपके सवालों और सुझाव का जवाब देने का प्रयत्न करेंगे!

इसके साथ ही यदि आपको यह आर्टिकल फायदेमंद और जानकारी युक्त लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तथा शुभचिंतकों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें!

इस लेख को अंतत पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!

Exit mobile version