Site icon UseHindi.com

Affiliate Marketing Kya Hai – एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Spread the love
Rate this post

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (Affiliate Marketing Kya Hai), एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? (Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye) और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है? इन सवालो के जवाब ढूढ़ रहे है! तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे है!

दोस्तों वर्त्तमान समय आधुनिकता का समय है जहा Internet और Computer ने तो पूरी व्यवस्था ही बदल सी दी है! अब लोग Internet और Computer के माध्यम से Online Shopping और E-Marketing कर रहे है! और मोबाइल से लेकर बड़ी – बड़ी मशीने भी Online Order की जा रही है!

आसान शब्दो में कहे तो ऑनलाइन बिज़नेस बहुत तेजी से Grow कर रहा है! ऐसे में प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को अपने प्रोडक्ट की Marketing भी Online ही करनी होती है!

और वह ऐसे लोगो से जुड़ना चाहती है जिनके पास Internet में Audience (ऑडियंस) होती है! और जो उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने Audience (ऑडियंस) को बता सके! ताकि Product (सामान) की मार्केटिंग के साथ – साथ Sale (बिक्री) भी हो! इसमें ये Product (सामान) बनाने वाली कंपनी आपको बहुत ज्यादा पैसा कमीशन के रूप में देते है! इस पूरी प्रकिर्या को ही Affiliate Marketing कहा जाता है!

[ Affiliate Marketing Kya Hai – Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ]

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – Affiliate Marketing Kya Hai

Affiliate Marketing Kya Hai: एफिलिएट मार्केटिंग Product बनाने वाली Company या Online सामान बेचने वाली कंपनी के Products को ऑनलाइन Promote करके commission के तौर पर एक पैसा कमाने का तरीका (Paise Kamane ka Tarika) है!

Product बनाने वाली कंपनी या फिर Online समान बेचने वाली बहुत सारी कंपनियां अपना affiliate Program रन करती है! यदि आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है! तो आपको उस कंपनी के affiliate Program को जॉइन करना होता है!

आप उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर उनके affiliate Program को आसानी से ज्वाइन कर सकते है! और एक बार Approval (अप्रूवल) मिलने के बाद उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है!

चलिये इसे एक उदाहरण से समझते है! माना आप किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन अपने Audience (ऑडियंस) के साथ प्रमोट करते है! और आपके द्वारा शेयर किये गये लिंक से यदि कोई उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है! तो आपको उस Sale (बिक्री) के प्रॉफिट का कुछ पैसा कमिशन के रूप में मिलता है!

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है – Affiliate Marketing Kaise Kaam Karta hai

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है जानने के बाद आप जरूर सोच रहे होंगे! की आखिर Affiliate Marketing कैसे काम करता है! तो आपको बता दे की Affiliate Marketing प्रमोट किये जाने वाले प्रोड्कट और उस प्रोडक्ट को सेल करने के बाद मिलने वाले कमीशन पर निर्भर करता है! 

प्रत्येक Product बनाने वाली कंपनी या Online सामान बेचने वाली कंपनियों का Affiliate Marketing Program (एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम) अलग अलग होता है! जैसे किसी Product में Low Commission होता है तो किसी में High Commission होता है! और कोई कंपनी one Time Commission देती है! तो कोई – कोई Company अपने Product के Sale पर Recurring (आवर्ती) Commission प्रदान (Provide) करती है!

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें – Affiliate Marketing Kaise Start Kare

यदि आप Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) करना चाहते है! तो सबसे पहली बात यह है की आपके पास Internet में आपकी Audience (ऑडियंस) होनी चाहिए जो आपको सुनती है या आपके द्वारा लिखे लेखो को पड़ती है! 

अब आप सोच रहे होंगे की इंटरनेट में आपकी Audience (ऑडियंस) का क्या मतलब है! इसका मतलब यह है की यदि आपका कोई YouTube चैनल है! जहा पर आप वीडियोस अपलोड करते है और आपके कुछ हजारो में या उससे अधिक सब्सक्राइबर है!

या फिर आप एक ब्लॉगर हो सकते है जो अपने Blog Website में समय समय पर Post (लेख) लिखकर जानकारी शेयर करते है! और लोग आपके पोस्ट को पढ़ते है! ये आपकी Audience (ऑडियंस) कहलाती है!

तो अब आप अपने YouTube Channel में या Blog Website में अपने पसंदीदा Product के Affiliate Program को Join करके उसे Promote कर सकते है! और जो लोग आपको देखते है या आपके लेख पढ़ते है! यदि आपके Affiliate Link से उस Product को खरीदते है तो उसका आपको कमीशन मिलता है!

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम क्या होते है – Affiliate Marketing Program Kya Hai in Hindi

Affiliate Marketing से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है! और यह भी सच है की already बहुत सारे लोग Affiliate Marketing से लाखो में Earning कर रहे है! 

हर एक Product बनाने वाली Company या Online सामान बेचने वाली कम्पनिया जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay इत्यादि अपने Affiliate Marketing Program चलाते है!

इन Affiliate Marketing Program को join करके आप उस Company के किसी भी Product को बेच सकते है! जिसके बाद आपको उस Product को Sale करने का Commission मिलता है।

यह commission अलग-अलग Product का अलग-अलग होता है! जो One Time Payment या Recurring Payment भी हो सकता है!

आप अपने niche या अपने पसंदीदा Product के अनुसार Affiliate Marketing Program को Join कर सकते है! जैसे कुछ Blogger ब्लॉग्गिंग (Blogging) niche में Affiliate Marketing करते है! तो वे Blogging से जुड़े हुए Products जैसे Hosting (होस्टिंग), Plugins (प्लगिंग) या फिर Themes (थीम) को Promote करते है और इन Products के Sale पर Commission लेते है! 

ऐसे ही Amazon Company का Amazon Affiliate Marketing Program जिसे Amazon Associate Program भी कहा जाता है बहुत प्रचलित प्रोग्राम है!

बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम लिस्ट – Best Affiliate Marketing Program List 2020

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से कैसे जुड़े – Join Affiliate Marketing Program in Hindi

Affiliate Marketing Program kya hai जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा! की आखिर किसी Product के Affiliate Marketing Program से कैसे जुड़े (Join करें) ताकि आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके Earning कर सके!

यदि आप किसी कंपनी के Affiliate Marketing Program से जुड़ना चाहते है! तो आप निचे बताये गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से जुड़ सकते है और इनकम स्टार्ट कर सकते है!

1. आप अपने कंप्यूटर में पसंदीदा ब्राउज़र को ओपन कीजिये और जिस भी कम्पनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहते है! उस कंपनी का नाम और उसके साथ एफिलिएट लिखकर सर्च कीजिये! 

चित्रानुसार यदि मुझे अमेज़न कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है तो मै अपने ब्राउज़र में “amazon affiliate” लिखना होगा! 

2. उसके बाद आप Search Engine Result Page (SERP) में सबसे पहले लिंक में क्लिक कीजिये! जिसके बाद आप उस कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम पेज में पहुंच जाते है!

हर एक कंपनी जो अपना Affiliate Marketing Program चलाती है! उसका एक Affiliate Marketing Landing Page (एफिलिएट प्रोग्राम लैंडिंग पेज) होता है!

3. अब आप कम्पनी के इस एफिलिएट प्रोग्राम पेज पर अपना एक New Account Create करना होता है! जहा पर आपको अपनी जरुरी जानकारी देनी होती है!

जैसे –

4. आवश्यक जानकारी प्रदान करके जब आप रजिस्ट्रेशन फिनिश कर लेते है! तो फिर आप अपने newly क्रिएटेड अकाउंट से लॉगिन कीजिये!

5. उसके बाद आप डैशबोर्ड पर पहुच जाते है यहां से आप उन सभी प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट कर सकते है जिनको आप प्रमोट करना चाहते है!

6. जो भी प्रोडक्ट आप प्रमोट करने के लिये सेलेक्ट करते है! उसका आपको एक एफिलिएट लिंक मिलता है जिसे कॉपी करके आप अपने सोशल मीडिया में या अपने इंटरनेट के ऑडियंस के साथ शेयर करते है! जिससे लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते है और आपको उस सेल का कमीशन मिलता है!

Conclusion

आज के इस Hindi Blog पोस्ट में हमने Affiliate Marketing Kya hai (एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?) Affiliate Marketing kaise Kare और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए (Affiliate Marketing Se Paise kaise Kamaye) जाना!

आशा करते है हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से कैसे जुड़े और इससे जुडी बहुत सी जानकारी दे पाये! यदि आपके पास इस Hindi पोस्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर बताये! हमें बहुत ख़ुशी होगी!

आप हमारे इस पोस्ट को Share (Facebook, WhatsApp, Twitter में) अवश्य करें! साथ में हमारे इस हिंदी ब्लॉग को Subscribe भी कर लें!

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version