आज के इस ब्लॉग में हम करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए Best Mobile App के बारे में बाते करेंगे! यदि आप सरकारी जॉब या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह हिंदी पोस्ट आपके लिये बहुत उपयोगी साबित होने वाली है! ये सभी Top 10 Best Current Affairs App For UPSC in Hindi आपके मोबाइल के Google Playstore में मौजूद है!
दरअसल जब भी आप किसी Competitive exams (प्रतियोगी परीक्षाओ) या Entrance Exam के लिए तैयारी कर रहे होते है तो हर रोज के खबरों (Daily current affairs) को जान पाना बहुत मुश्किल होता है!
प्रतियोगी परीक्षाओ में अधिकतर Current में होने वाली घटनाओं और इनसे जुड़े सवालों का पूछा जाना लाजमी होता है! ऐसे में हर दिन के सामान्य ज्ञान को आसानी से जानने के लिये आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है!
सामान्य ज्ञान की किताबो से आप केवल इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी से संबंधित विषयों के बारे में ही जान पाएंगे जो कुछ समय पहले लिखी जा चुकी है!
लेकिन Internet का उपयोग करके आप अपने स्मार्ट फ़ोन में निचे बताये गए Best Current Affairs App को इनस्टॉल करके Daily Current Affairs के बारे में, UPSC और SSC की तैयारी के लिए ज्ञान प्राप्त कर सकते है!
कोई भी गवर्नमेंट एग्जाम जैसे Banking (बैंकिंग), SSC (एसएससी) Railways (रेलवे) और Civil Services (सिविल सर्विसेज), में Current Affairs से जुड़े काफी सवाल पूछे जाते हैं! इसलिये आपको इन Free Best Current Affairs Mobile App in Hindi से बहुत मदद मिल सकती है!
ये Free Mobile Application हिंदी और English (इंग्लिश) दोनों भाषाओ में उपलभ्द है! और ये सभी App में Updated जानकारी Share (शेयर) की जाती है!
इन Mobile App की मदद से आप बहुत बेहतरीन तरिके से बिना किसी कोचिंग के घर बैठे अपने गवर्नमेंट Exam (एग्जाम) की तैयारियां कर सकते है!
अधिक वक्त न लेते हुवे आइये जान लेते है Top 10 Current Affairs Mobile Apps के बारे में सम्पूर्ण जानकारी!
Top 10 Best Current Affairs App in Hindi 2023 List निम्न है:
S. No | Best Current Affairs Apps in Hindi |
1. | General Knowledge Quiz |
2. | India GK |
3. | Testbook |
4. | Current Affair |
5. | Dailyhunt |
6. | Quora |
7. | Inshort |
8. | GK & Current Affairs |
9. | TOI (Times Of India) News |
10. | The Hindu(English news app) |
1. General Knowledge Quiz – World GK Quiz App
यह Best Current Affairs App List में सबसे लोकप्रिय Application है! इस (GK quiz app) Application के माध्यम से आप Free GK quiz खेल सकते है! और पूछे गये सवालों का जवाब दे कर अपने सामान्य ज्ञान को Improve कर सकते है!
General Knowledge Quiz एक Popular Mobile Application है! इसके अंतर्गत देश से लेकर विदेश तक की General Knowledge को जान सकते है!
इस Gk Quiz App के गूगल प्ले स्टोर में 1 Million से भी अधिक Downloads है! और यह सामान्य ज्ञान App आपके व्यक्तित्व और मानसिक विकास को बढ़ाने में आपकी मदद करता है!
Features – विशेषताएं
- यह मोबाइल एप्प में आपको 30 से अधिक विषयों से संबंधित सामान्य ज्ञान!
- Latest current affairs और GK सभी सरकारी परीक्षाओ के लिए!
- Quiz के माध्यम से अपने Knowledge को Improve कर सकते है!
- Online test और daily GK test द्वारा अपने सामान्य ज्ञान में सुधार!
- यह GK App में विभिन्न विषयों जैसे भारत, वर्ल्ड करंट अफेयर्स और कृषि, इतिहास, भूगोल से संबंधित सामान्य ज्ञान!
2. India GK – Daily Current Affairs app for UPSC
यह एक Best Current Affairs Mobile App in Hindi है! जो कई प्रकार की सरकारी परीक्षाओं में प्रतियोगिता के लिए एक लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है!
सभी प्रकार के विषयो से संबंधित जनरल Knowledge की जानकारी आप यह एप्लीकेशन से प्राप्त कर सकते है!
प्रतियोगी Exam (परीक्षा) IAS, SSC banking और railway आदि परीक्षाओ की तैयारी आप बहुत ही बेहतरीन तरिके से कर सकते है!
Features – विशेषताएं
- कई भाषाओ में सामान्य ज्ञान उपलब्ध!
- यह मोबाइल एप्प देश विदेश से संबंधित करंट अफेयर्स जानने में मदद करता है!
- भारतीय भूगोल और इतिहास संबंधित सामान्य ज्ञान!
- भारतीय भाषा, भारतीय कला, संस्कृति, पुस्तकें और लेखक की सम्पूर्ण जानकारी आप आसानी से इस मोबाइल एप्लीकेशन के मदद से पा सकते है!
- विज्ञान, तकनीकी से जुड़े सवालों के जवाब आप इस India GK app की मदद से प्राप्त कर सकते है! UPSC, SSC, RRB, IAS, police और Constable आदि परीक्षाओ के लिए यह एक बेस्ट मोबाइल एप्प है!
सबसे महत्वपूर्ण है की आपको किसी भी Government Exam की Preparation एक तरिके से करनी होती है!
यह Application आपके सामान्य ज्ञान को बेहतरीन बनाने में बहुत सहायक होते है!
3. Testbook – Best Current Affairs Website
टेस्टबुक यह मोबाइल एप्प Testbook limited company द्वारा 2013 में बनाया गया! Testbook Limited company के CEO वर्तमान में आशुतोष कुमार है!
यह इंडिया का no #1 टेस्ट सीरीज प्लेटफार्म और एक Best Current Affairs Website है! टेस्टबुक के माध्यम से आप upcoming exams और Live coaching classes के बारे में जान सकते है!
यह Application Online और Multiple Test Series उपलब्ध कराता है! जिसके माध्यम से आप कई 200 से भी अधिक परीक्षाओं की Preparation कर सकते है!
यह एक Best Trusted Exam Preparation App है! यह एक Mock Test Application भी है जिसे आप Android Mobile में प्ले स्टोर से Download कर सकते है!
Features – विशेषताएं
- यह पूर्ण रूप से सभी & कोर्स, विषयों से संबंधित सामान्य ज्ञान को Cover करता है!
- प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे: SSC CGL, SSC CHSL, GATE, CTET, RRB NTPC, RRB GROUP D, RRB JE, SSC CHSL, SBI PO, SBI Clerk, SSC CPO, IBPS PO, DRDO MTS के लिए यह सबसे Best Current Affairs Application.
- Online Class & Free Mock test 4. करंट अफेयर्स का PDF download करें!
- अपना GK Improve करने के लिए New Tips और Tricks जाने!
- Testbook SSC CGL, SSC CHSL, GATE, CTET, RRB NTPC, RRB GROUP D, RRB JE, SSC CHSL, आदि परीक्षाओ के लिए सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय App है।
4. Current Affair 2020 – Best free app for current affairs
यह एक Top Current affairs App है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है! Daily updates और Quizzes के साथ अपने Knowledge को बेहतर बनाये!
English (अंग्रेजी) और Hindi (हिंदी) Language में यह करंट अफेयर्स एप्लीकेशन उपलब्ध है! इसके साथ ही इस Application की मदद से आप देश विदेश के Latest News भी पढ़ सकते है!
Features – विशेषताएं
- Latest News (खबर) पड़ सकते है इसके साथ ही Important Topics को नोट और Save करें!
- Bank, SSC, Railways, Civil Services, MBA exams की preparation में Helpful मोबाइल एप्लीकेशन!
- साप्ताहिक और मासिक Quizzes के माध्यम से GK को बेहतरीन बनाया जा सकता है!
- Campus Placements और Civil Services एग्जाम जैसे UPSC, BPSC, MPSC, APPSC. आदि की तैयारियां के लिए यह एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है!
- लगभग सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाएं के लिए आप इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है यह एक Trusted GK App है!
5. Dailyhunt – 100% Indian App
Dailyhunt एक Best Current Affairs App है जिसे India में बनाया गया है इसमें आप Videos, News, Entertainment के माध्यम से अपनी सामान्य ज्ञान को Improve कर सकते है!
यह इंडिया का Best Daily Updates Mobile Application है। इस App को आपको अपने Smart Phone में गूगल प्ले स्टोर से Download करना है! इसके बाद इसमें अपनी Profile को create करके आप इस Application को easily इस्तेमाल कर सकते है!
Features- विशेषताएं
- यह Application लगभग 14 भाषाओ को Support करता है!
- लाइव और प्रतिदिन खबरों से अपने General Knowledge को बेहतरीन बनाये!
- Friends और Group से जुड़े अपने विचारों को शेयर करें!
- अपने photos, memes, news articles, videos और links को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है!
- इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से news, politics, entertainment, sports, cooking और lifestyle से जुड़े सवालों के जवाब जाने!
6. Quora – Questions – Answers Mobile app
Quora Internet में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Websites में से एक है! इस Website में लोग अलग अलग तरह की जानकारी और ज्ञान शेयर करते है!
एक Top Best current affairs websites है जिसके मदद से आप हर वक्त, हर दिन की जानकारियों के Updates प्राप्त कर सकते है!
यदि आप किसी सवाल के जवाब को तलाश कर रहे है तो आप उस सवाल को Quora में पूछ सकते है! और हो सकता है, किसी ने पहले ही उस सवाल का जवाब quora वेबसाइट में दिया होगा!
सवाल – जवाब के साथ साथ आप quora में Group और Community Build कर सकते है! मोबाइल फ़ोन में क्वोरा एप्लीकेशन Install करके आप Quora का पूरा उपयोग बिल्कुल फ्री में अकाउंट बनाकर कर सकते है!
Features – विशेषताएं
- किसी भी विषय से संबंधित सवाल – जवाब लिख सकते है और अपने सवालों के जवाब जान सकते है!
- Facebook और Google Account अर्थात Gmail से क्वोरा पे Login हो सकते है!
- Informative और Important topics के Groups और Channel’s को Follow कर सकते है!
- यह अपने knowledge को शेयर करने के लिए एक Best Platform है!
- प्रतियोगी सरकारी परीक्षाओ के doubts के solution के लिए यह बेस्ट एप्प है! Quora में सवाल करें और अपने जवाब कुछ ही सेकेंडो में प्राप्त करें!
7. Inshort – gk and current affairs app
यह Best Current Affairs App के साथ – साथ India का एक Top Daily updates News Application भी है! Inshort Mobile App के माध्यम से आप देश – विदेश के सभी खबरों को जान सकते है!
यह मोबाइल एप्लीकेशन 2013 में तीन IIT Students (आईआईटी छात्र) Deepit Purkayastha, Azhar Iqubal और Anunay Pandey द्वारा बनाया गया!
Inshort Mobile App के Google Play Store 10 मिलियन से अधिक Installation है। आप इस News Application को PlayStore से Free में Download कर सकते है!
Features – विशेषताएं
- यह एक User – Friendly Mobile News App and Best Current Affairs App है!
- इसमें 60 words में Breaking News Summery पड़ सकते है। कम शब्दों में अधिक ज्ञान वाला Knowledge app है!
- सभी प्रकार (Politics, Entrainment, Technical) के न्यूज़ जान सकते है!
- सोशल मिडिया WhatsApp, Facebook, Instagram आदि में न्यूज़ शेयर कर सकते है!
- यह प्रतियोगी परीक्षाएं (UPSC, CAT, XAT और Central व State Government Job Exams) की Preparation के लिए Best App है!
8. GK & Current Affairs 2021 – Railway, SSC, Banking Exams
यह एक Amazing Current Affairs Mobile App है! यह सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षार्थियों जैसे – Railway, SSC, UPSC, Banking PO इत्यादि के लिए बहुत ही helpful Android Application है!
आप ऑफलाइन इससे परीक्षा की तैयारी कर सकते है आपको कोई इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी! इसमें आपको Practice के लिए अलग अलग प्रकार के Features मिल जाते है जो इस प्रकार है:
Features – विशेषताएं
- पांच हजार से अधिक objective types GK Question पढ़ सकते है।
- Daily general knowledge updates.
- छोटे छोटे आर्टिकल्स में करंट अफेयर्स जाने।
- सामान्य ज्ञान ट्रिक्स, मैथ ट्रिक्स।
- Mock test.
- NCERT Books का Syllabus.
- Important नोट्स बनाये।
- गेम्स खेलकर प्रतियोगी परीक्षाओ की प्रैक्टिस करें।
- एग्जाम से संबंधित Question को Target इस App की हेल्प से कर सकते है।
9. TOI (Times Of India) News App
Daily Current Affairs जानने के साथ – साथ दुनिया भर के ब्रैकिंग समाचार, स्पोर्ट्स, बिज़नेस, बॉलीवुड, हेल्थ, ट्रेवेल, बजट, ITR से संबंधित सभी प्रकार के updates के बारे में TOI मोबाइल एप्प से जान सकते है!
यह एप्लीकेशन Times Internet Limited कंपनी द्वारा बनाया गया है! अभी तक गूगल प्ले स्टोर में TOI के 10 मिलियन से अधिक Installation हो चुके है।
आपको यह मोबाइल हर रोज सामान्य ज्ञान के Daily Updates को आप तक पहुचाने में सहायक है! यह एक Best Daily Updates News App है!
इसके फीचर्स निम्नलिखित है!
Features – विशेषताएं
- TOI लगभग 15 भाषाओ को सपोर्ट करता है। Daily updates News उपलब्ध कराता है!
- अपनी लैंग्वेज के आधार पर न्यूज़ पढ़ सकते है!
- लाइव ब्रेकिंग न्यूज़ और बॉलीवुड तथा व्यवसाय से संबंधित Daily news पढ़ सकते है!
- Daily updates जानें यह आपके करंट में होने वाले अफेयर्स से संबंधित सामान्य ज्ञान को इम्प्रूव करने में मदद करता है!
- ऑफलाइन न्यूज़ पढ़ सकते है और Important Topic या News को Bookmarks कर Save कर सकते है!
- Night Mode Reading के ऑप्शन को ओपन कर रात में फ़ोन स्क्रीन पर Black और Sepia theme ऑन कर सकते है!
- न्यूज़ शेयर करें और Images आसानी से डाउनलोड कर सकते है!
इन्हे भी पढ़े
- Top 15+ इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- Top 7+ Best Free & Paid Music Apps In India
- Blog, Blogger और Blogging क्या है? – Best Blogging Platform
- Mobile से Online Money Transfer कैसे करें?
10.The Hindu – English News Application (Daily Updates)
The Hindi, इंडिया का एक Popular English news app है! आप इसके माध्यम से अपना सामान्य ज्ञान को Improve करने के साथ साथ अपनी इंग्लिश को बेहतर बना सकते है!
यह एक Live Daily News Updates करने वाला मोबाइल App और एक Trusted Mobile Application है!
The Hindu एक Add-Free न्यूज़ एप्लीकेशन है!
इसके फीचर्स निम्न है:
Features – विशेषताएं
- Latest और top news जाने और दुनिया भर के इकोनॉमिक्स से संबंधित daily updates news जान सकते है।
- Government exams (UPSC, SSC, Railway, Banking) के preparation के लिए यह एक beneficial एप्लीकेशन है।
- बुकमार्क्स save कर सकते है और ऑफलाइन न्यूज़ या important टॉपिक को पढ़ सकते है।
- News अपने सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते है।
- Slow internet connection होने पर offline mode ऑन कर न्यूज़ read कर सकते है।
- Night mood के ऑप्शन on कर सकते है जिससे आपको रात में बिना light disturb के updates रह सकते है।
FAQ – Best app for current affairs
Q1. करंट अफेयर्स मोबाइल एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के क्या फायदे है?
Ans: यदि आप किसी करंट अफेयर्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो इससे आपकी देश, दुनिया के बारे में आप क्नोलाज प्राप्त कर सकते है इसके साथ नवीनतम घटनाओ और खबरों के बारे में जान सकते है! आप फ्री में इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपना क्नोलाज बड़ा सकते है!
घर बैठे आप यूपीएससी और एसएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एक एप्लीकेशन के मदद से कर सकते है! इसके साथ ही आप इन एप्लीकेशन की सहायता से इनमे उपलब्ध ऑनलाइन कोचिंग क्लास ज्वाइन कर सकते है और अपनी पढाई कर सकते है!
Q2. मैं हिंदी में सर्वश्रेष्ठ करंट अफेयर्स मोबाइल एप्लिकेशन कैसे चुन सकता हूं?
Ans: हिंदी में करंट अफेयर्स मोबाइल एप्लिकेशन चुनते समय एप्लीकेशन में उपलब्ध फीचर्स जैसे; विश्वसनीयता, User – friendly, अपडेट की आवृत्ति, ऑडियो और वीडियो समाचार अपडेट की उपलब्धता और ऑफ़लाइन पढ़ने के लिए लेखों को सहेजने की क्षमता जैसे कारकों पर विचार अवश्य करें।
आज हमने क्या जाना – Conclusion
आज के इस Hindi Post के माध्यम से हमने Top Best Current Affairs App और इनके Features के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की! साथ में आप जान गए होंगे की कितनी आसानी से आप इन GK Apps का इस्तेमाल कर सकते है!
उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी! हमने इसमें उन Mobile Apps के बारे में बताया है जो अधिकतर इस्तेमाल किये जाते है!
आशा करते है इस प्रकार की Educational और Informational पोस्ट आप सभी के लिए लाभदाएक होगी। यदि आप के पास कोई doubts या कोई Question हो तो आप निचे कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते है!
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
1 thought on “Top 10 Best Current Affairs App in Hindi – UPSC और SSC की तैयारी के लिए”