क्या आपको पता है, की Hmm का Full Form, HMM का सही Reply और Hmm Meaning in Hindi क्या है? इस लेख के बाद आप Hmm का सही मतलब जानकार चौक जाएँगे! अक्सर फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम या फिर अन्य सोशल मीडिया में अपने का इस्तेमाल करते हुए लोगो को देखा होगा!
बहुत सारे लोगो को असल में मालूम ही नहीं होता है की सही में Hmm Ka Matlab Kya Hota hai. लेकिन वे इस Hmm का इस्तेमाल लोग फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया में जब किसी से चैटिंग करते है!
आज के इस लेख में हम आपको बहुत सरल शब्दों में आख़िर Hmm का Full Form, HMM का सभी Reply और Hmm Meaning in Hindi क्या है? और Hmm का सही उपयोग कहाँ पर करना चाहिए के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं!
Hmm Meaning in Hindi
आमतौर पर Hmm का उपयोग लोग सोशल मीडिया जैसे की Facebook या फिर WhatsApp पर जब किसी से चैट पर बाते करते है तब करते है। वैसे Hmm का मतलब हाँ, हूँ, बिलकुल, सही हैं, ठीक है, या फिर Ok होता है।
इसके अलावा Hmm का मतलब यह भी होता है कि, कोई व्यक्ति आपके द्वारा बोले गए किसी बात या Facebook या फिर WhatsApp पर फिर पूछी गयी किसी चीज के बारे में सोच रहा है। यह देखा गया है कि अधिकतर लड़कियां अपने लड़के दोस्तों से लंबी लंबी बात में जवाब ना देकर हाँ में जवाब देना पसंद करती है!
कही कहीं पर Hmm का मतलब यह भी होता है जब कोई व्यक्ति आपके मैसेज को पढ़कर पूरी तरह सहमत है तो वो आपको रिप्लाई में Hmm लिखकर अपनी सहमति दिखाता हैं!
कभी कभी कुछ लोग दूसरे इंसानों द्वारा की जा रही बात में दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए भी दूसरे के बात सुने बिना ही hmm में जवाब देना पसंद करते हैं! ताकि दूसरे व्यक्ति को लगे कि अगला गटकी उसकी बात सुन रहा हैं!
और सबसे मज़ेदार बात यह हैं कि, यदि कोई व्यक्ति एक से ज्यादा बार आपको मैसेज में Hmm लिखकर भेजता है या फिर आपके सवालों का जवाब बार बार Hmm लिखकर दे रहा है तो इसका मतलब सामने वाला व्यक्ति “आपसे बात करके ऊब गया है” या फिर आपके बात से पक गया और वह अब आपसे बिलकुल भी बात करना भी चाहता हैं!
अर्थात् वह बस आपसे बात नहीं करना चाहता है क्योंकि शायद आपकी बातों से उसका मन भर गया हैं! ऐसे में आपको भी उसे Bye बोलकर मेसेज भेजना बंद कर देना चाहिए!
Hmm Full Form in Hindi
Hmm का फुल फॉर्म अलग अलग जगहों पर अलग अलग होता हैं! फिर भी Hmm का इस्तेमाल लगभग सभी लोगों द्वारा किया जाता हैं!
तो चलिए Hmm के अलग-अलग फुल फॉर्म जानता हैं!
- Hot Man Meat
- Highend Model Master
- High Mode Multiples
- Hidden Markov Model
- Hug Me More
- Helicopter Marine Medium
- Halvorson Model Management
- Marine Medium Helicopter Squadron
- Hatch Mott MacDonald
इसके अतिरिक्त आपको Hmm के कई और भी फुल फॉर्म डिक्शनरी में मिल जाएँगे!
उदाहरण Hmm का उपयोग
जैसे की आपके साथ काम करने वाले एक दोस्त ने आपसे पूछा की क्या आप लंच करने के लिए चलेंगे तो आम तौर पर आप Hmm बोलते है, इसका मतलब होगा की हां चलेगे, मतलब की आप आज लंच साथ करने वाले हों!
इसके बाद आपके बॉस ने आपसे पूछ की अपने खाना खा लिया है क्या? तब आप Hmm बोलते है जिसका मतलब हुआ की हां मैंने खाना खा लिया।अर्थात् अब आपके बॉस आपको और काम देने वाले हैं!
इसी बीच में आपके एक दोस्त की रास्ते में लड़ाई हो जाती है तो वह अब आपको पूरी कहानी सुनाता है की आख़िर कैसे और कहाँ पर लड़ाई हुई, तो यहाँ पर आप बीच - बीच में Hmm बोलते है, अर्थात् इसका यह मतलब हुआ कि, हां आप अपने दोस्त की बाते ध्यान से सुन रहें हैं।
Hmm Synonyms in Hindi
चलिए अब आगे Hmm के कुछ Synonyms अर्थात् पर्यायवाची शब्द जान लेते हैं!
- aah
- umm
- hrm
- er
- eh
- huh
- ah
- right
- wow
- us
इन्हें भी पढ़ें:
- UDISE Code क्या है? किसी स्कूल का UDISE कोड कैसे प्राप्त करें?
- 10+ अंग्रेजी सीखने वाला ऐप
- मैथ के सवाल हल करने वाले ऐप्स Download
- बच्चों के लिए Top 10+ हिंदी में सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ
- LLB Full Form: एलएलबी कोर्स क्या है और एलएलबी कैसे करें?
FAQ – Hmm का फ़ुल फॉर्म से संबधित सवाल
चैट में हम्म से क्या मतलब है?
ऑनलाइन सोशल मीडिया में होने वाली चैट में Hmm का मतलब हाँ, अच्छा, हूँ, बिलकुल, सही हैं, ठीक है, या फिर Ok होता है।
क्या हम्म का मतलब आई लव यू है?
हा हा हा, नहीं हम्म का मतलब आई लव यू नहीं होता है बल्कि हम्म का मतलब केवल इच्छा ज़ाहिर करना होता है, यूँ कहें कि किसी की बातों में हामी भरना होता है! ना की आई लव यू अर्थात् मैं तुमसे प्यार करता हूँ होता है!
फुल फॉर्म हम्म क्या है?
हम्म का फुल फॉर्म अलग अलग होता है जैसे Hmm का फुल फॉर्म Hug Me More होता है!
हम का मतलब क्या होता है इंग्लिश में?
HMM का मतलब होता है इंगलिश में “Hidden Markov Model” होता हैं। यह एक प्रकार का स्टॉकास्टिक प्रक्रिया होती है जिसमें आपके पास कुछ गुप्त स्थितियाँ होती हैं, जिन्हें आप सीधे नहीं देख सकते हैं!