Rush App क्या हैं? रश ऐप से पैसा कैसे कमायें 2023 | Rush App Apk Download Latest Version

Spread the love

Rush App Apk Download Latest Version – दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर एक नये Paisa Kamane वाला Online Game यानी की रश App की बहुत चर्चा हो रही है! और यह एक ऐसा सोर्स ऑफ़ इनकम है जिससे अच्छी इनकम की जा सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम Rush App क्या हैं? और इससे पैसे कैसे कमाए? के बारे में विस्तार से जानेंगे!

वैसे, कई ऐसे एप्लीकेशन बनाए गए हैं जिन पर गेम खेल कर या फिर लिंक शेयर करके यूजर्स आसानी से अर्निंग कर सकते हैं। लेकिन प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लीकेशन भी मौजूद हैं जो यूजर्स को धोखा देने का काम करते हैं!

कई ऐसे फर्जी ऐप चलाए जाते हैं जो यूजर्स को Earn करने में कोई मदद नहीं करते हैं, इन फर्जी एप के इस्तेमाल से यूजर्स का समय और इंटरनेट दोनों ही खराब चला जाता है।

rush app review in hindi

लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसे RUSH APP की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको रियल अर्निंग करने में मदद करेगा! इस Paisa Kamane Wala Online Game के इस्तेमाल से आप पैसे कमा पाएंगे। इसके साथ साथ यह ऐप आपके एंड्रॉयड फोन के लिए भी बिल्कुल सुरक्षित है।

दोस्तों इस ऐप का नाम है rush app. जी हां rush app एक ऐसा गेमिंग ऐप है, जिस पर आप अपना समय लगा सकते हैं और बदले में यह आपको एक अच्छी इनकम देगी।

अगर आप भी इस rush app के इस्तेमाल से अर्निंग करना चाहते हैं तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आपको इस पोस्ट में आपको rush app संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होगी।

Rush app क्या हैं? Rush App Apk Download Latest Version

Rush app नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग मैं इस ऐप के बारे में जानने की इच्छा हुई होगी, तो हम आपको बता दें कि यह एक गेमिंग प्लेटफॉर्म ऐप हैं, इस पर हजारों तरह के गेम है।

इन गेम्स को खेलकर यूजर्स अपना मनोरंजन भी करते हैं और इसके साथ साथ में अर्निंग भी कर सकते हैं।

एप में आपको फुटबॉल से लेकर सांप सीढ़ी, लूडो और शतरंज जैसे कई शानदार गेम मिलेंगे, जो भी उधर इस गेम को खेलते हैं और जीतते हैं उन्हें इनाम भी दिया जाता है।

आपको बता दें कि rush app से 1 दिन में ₹70 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है। Rush app को यूजर्स द्वारा 4.3 की स्टार रेटिंग प्राप्त है! जो कि किसी भी आपके लिए काफी शानदार रेटिंग मानी जाती है।

एप्लीकेशन का नामRush App
App के अभी तक डाउनलोड1 करोड़ से अधिक (1Cr+)
App का साइज68 MB
Required OSAndroid 6.0 and Up
Play Store पर Rating4.4 ⭐ (Start)
Play Store पर Reviews1 Lakh Reviews (01 Lakh+)
Offered ByHike Private Limited
Released On22-Mar-2021

Rush app को कैसे डाउनलोड करें ?

Rush app की खास बात यह है कि आप इसे दूसरे ऐप्स की तरह प्ले स्टोर से डाउनलोड बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। Rush app को बनाने वाली कंपनी ने इसे यूजर्स तक पहुंचाने के लिए एक वेबसाइट तैयार की है।

Rush app डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • हमने आपको पहले बताया कि इसे वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, इसलिए आप सबसे पहले अपने फोन का ब्राउज़र खोलें और उस पर getrushapp.com लिंक को सर्च करें।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज ओपन होगा उस पर ढेर सारे विकल्प होंगे। इन्ही विकल्पों में से आपको download विकल्प ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा और download anyway का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में rush app डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • अब आपको अपने फोन में डाउनलोड एप को ओपन करना है।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद एप को फोन में इंस्टॉल करें।

Rush app आपके फोन में डाउनलोड हो चुका है। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Rush app में अपना अकाउंट कैसे तैयार करें?

ऊपर के स्टेप को  फॉलो करके आपने rush app अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है ,अब बारी है इस ऐप में अपना अकाउंट बनाने की। यह एक ऐसा ऐप है जिससे बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, इस ऐप में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बेहद सरल है।

अगर आप इस ऐप में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • जैसे ही आप rush app को खोलेंगे आपके सामने Get 50 Rs Sign Up और Login का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको log in पर क्लिक नही करना हैं बल्कि sign up वाला बटन दबाना है।
  • Sign up पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, वहां अपना मोबाइल नंबर भरकर आगे बढ़ जाए।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी और ओटीपी को भरकर आप आगे बढ़े।

यह ओटीपी आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए होता है।

  • अगले स्टेप में आपसे आपका राज्य पूछा जाएगा, अपना राज्य चुनें और अपना नाम भरकर आगे बढ़े।
  • यहां तक के स्टेप को फॉलो करने के बाद rush app आपका अकाउंट बंद कर तैयार हो चुका है।
  • अब इसके बाद जब आप rush app को ओपन करेंगे तो वहां आपको collect ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको ₹10 मिलेंगे इसे आप कलेक्ट कर सकते हैं।

Rush app से पैसे कैसे कमायें?

Rush app एक गेमिंग प्लेटफार्म वाला ऐप है जिससे यूजर्स अर्निंग भी कर सकते हैं इस ऐप के इस्तेमाल में अलग अलग तरीके हैं जिनसे से पैसे कमाए जा सकते हैं।

हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से rush app के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते हैं। आमतौर पर इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के 4 तरीके प्रचलित है।

1. Refer and earn का तरीका

Refer एंड earn सबसे आसान तरीका rush app से पैसे कमाने का। refer एंड earn तरीके में आपको कोई गेम नहीं खेलना है बल्कि लिंक शेयर करना है।

इस तरीके को अपनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Rush app में referrals का विकल्प मौजूद हैं। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा जैसे ही आप referrals ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वहां आपको एक लिंक दिखाई देगा इस लिंक को आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते हैं।

आपके के द्वारा भेजे गए rush app के लिंक का उपयोग करके जब कोई ऐप को डाउनलोड करेगा साइन अप करेगा तो बदले में आप को 15 मिलता है इसके अलावा जब कोई कैश एड करेगा तब आपको 125 रुपया मिलेगा।

इस तरह जैसे जैसे आपके द्वारा भेजे गए लिंक से यूज़र आगे बढ़ते हैं और इन्वेस्टमेंट करते हैं आपको कमीशन मिलता रहेगा। यह एक अच्छा तरीका है, rush app से earning करने का!

2. गेमिंग से अर्निंग | Rush App Apk Download Latest Version

हमने आपको शुरू में ही बताया है कि rush app एक गेमिंग प्लेटफॉर्म ऐप है और इसमें आपको हर प्रकार का गेम खेलने को मिलेगा। खास बात यह है कि यहां आप केवल गेम खेलकर मनोरंजन ही नहीं कर सकते हैं बल्कि गेम को खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं।

मान लीजिए आप मोबाइल में फुटबॉल गेम को बहुत अच्छे से खेलते हैं तो rush app में फुटबॉल गेम को खेल कर हजारों रुपए कमा सकते है, लेकिन गेम को खेलने के लिए आपको एक छोटा सा अमाउंट पे करना होगा।

थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करनी और गेम खेलने के बाद जब आपकी अर्निंग काफी बेहतर स्थिति में पहुंच जाएगी।

अगर आपको गेम अच्छी तरह से खेलना नहीं आता है और आप फ्रेशर है तो आप इसमें investment और earning वाला ऑप्शन स्किप भी कर सकते हैं। आप बिना investment के भी इस ऐप पर गेम खेल सकते हैं।

3. टूर्नामेंट से अर्निंग | Rush App Apk Download Latest Version

Rush app में टूर्नामेंट कराया जाता है, यह सभी टूर्नामेंट लाइव होते हैं। आप इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं। टूर्नामेंट के अंदर आपको कई गेम खेलने होंगे और एक अच्छे स्कोर तक पहुंचना होगा।

टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के दौरान अगर आप एक अच्छा स्कोर करने में सफल होते हैं तो आप हजारों रुपए तक कमा सकते हैं।

खास बात यह है कि rush app के टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा आप एक छोटे अमाउंट को इन्वेस्ट करके इस ऐप के टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

4. डेली रिवार्ड से अर्निंग  | Rush App Apk Download Latest Version

Rush app में daily rewards का भी ऑप्शन है, इसका इस्तेमाल करके आप थोड़ी बहुत earning रोज कर सकते हैं।

यह एक आसान तरीका है जिससे  पॉइंट कलेक्ट करते हैं और वह पॉइंट डेली रिवार्ड के माध्यम से रुपयों में बदल जाता है ।

Rush app के पैसे को बैंक में कैसे भेजे?

Rush app एक ऐसा विश्वसनीय ऐप है जिस पर कमाए गए सभी पैसों को आप real cash बदल सकते हैं। इसे आसानी से विड्रॉल किया जा सकता है और अपने अकाउंट में भेजकर रोज के खर्चे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, इसका तरीका बेहद सरल है।

अगर आप rush app द्वारा कमाए गए पैसों को real cash बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • Rush app में जमा सभी पैसों को कैश में बदलने के लिए  आपको wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • वहां से आप अपना बैलेंस जान पाएंगे और वही पर Withdraw का विकल्प भी मिलेगा।
  • इसके बाद आप अपना बैलेंस भरकर withdraw वाला ऑप्शन दबा दें।
  • अगले स्टेप में आपको वहा पर UPI सेलेक्ट करना है और अपना UPI ID भरना है।
  • UPI ID भरकर Withdraw पर क्लिक करें, आपने जो भी बैलेंस भरा है वह आपके बैंक अकाउंट में चला जाएगा।

Rush app से minimum amount ₹25 रूपए withdraw किए जा सकते हैं। जबकि maximum amount की कोई सीमा नहीं दी गई है, आप इस ऐप के माध्यम से limitless अमाउंट को withdraw कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल “Rush App Apk Download Latest Version” से हमने रश ऐप क्या हैं? Rush App से पैसे कैसे कमाए और Rush App Review in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया!

हमें उम्मीद है की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा! इस तरह के और भी आर्टिकल सबसे पहले प्राप्त करके अपने जानकारी को बढ़ाने के लिये इस ब्लॉग को ज़रूर सब्सक्राइब करें साथ ही यदि आप हमसे कोई सवाल या फिर अपना सुझाव साझा करना चाहते है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये!

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment