BSc Full Form in Hindi: बीएससी क्या है? BSC कोर्स फीस, योग्यता

Spread the love

BSc Full Form in Hindi: Hi दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम बीएससी का फुल फॉर्म क्या है?, बीएससी कोर्स क्या है? बीएससी कोर्स फीस (BSC Course Fees), बीएससी करने के फायदे और बीएससी करने के बाद क्या करें? के बारे में जानने वाले है! तो यदि आप बीएससी कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े!

हर एक छात्र को 12 वीं पास करने के बाद अपने करियर को उज्जवल बनाने के लिए, किसी एक बेहतरीन कोर्स को चुनने का मौका मिलता है! 

लेकिन एक बेहतरीन करियर बनाने के लिए 12वी के छात्रों के दिमाग में बहुत सारे अलग अलग कोर्स जैसे की BA, B Com, LLB, Engineering और Diploma इत्यादि आते है! इन सभी कोर्स में से किसी एक कोर्स को चुनना अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है!

इसी वजह से अधिकतर छात्रों को सही समय पर सही जानकारी और उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण अपने पसंदीदा कोर्स को चुन नहीं पाते है!

इसलिए सही समय पर छात्रों को सही जानकारी प्रदान करने से उन्हें अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में बहुत मदद मिलती है! और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस हिंदी ब्लॉग में हम अलग अलग प्रोफेसनल कोर्स के बारे में बताते रहते है!

तो ऐसे में:

जो छात्र अभी विज्ञान विषय के साथ 12वी में पढ़ रहे है, 12वी पास कर चुके है या फिर विज्ञान विषय में रूचि रखते है उनके लिए आज का यह लेख बहुत ही खास होने वाला है!

तो चलिये बिना किसी देरी के इस ब्लॉग को शुरू करते है और बीएससी का फुल फॉर्म (BSc Full Form in Hindi), बीएससी कोर्स क्या है? (BSc Course Kya Hai) बीएससी कोर्स फीस (BSC Course Fees), बीएससी करने के फायदे (Benefits of BSc Nursing Course) और बीएससी करने के बाद क्या करें? के बारे में विस्तार से जानते है! 

BSc Full Form in Hindi

यदि आप विज्ञान यानी की Science के क्षेत्र में अपने करियर बनाना चाहते है तो इस ब्लॉग में बताई गयी बीएससी कोर्स के बारे में जानकारी, BSc क्या है?, BSc full form क्या है?

India में BSc के Top Collage कौन-कौन है? आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए बीएससी कोर्स के बारे में पूरा जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े!

विषय - सूची

बीएससी का फुल फॉर्म | BSc Full Form in Hindi

BSc Ka Full Form: बीएससी का फुल फॉर्म Bachelor of Science है! इस शब्द की उत्पति लेटिन भाषा के Baccalaureus Scientiae से हुवीैै!

BSc Ka Full Form in Hindi: हिंदी में बीएससी का फुल फॉर्म “विज्ञान स्नातक” है जो एक Under graduate डिग्री है! अधिकतर छात्र बारहवीं के बाद बीएससी कोर्स करना बेहतर समझते है! 

बीएससी के अन्य फुल फॉर्म | BSC Other Full Form

BSc Full Form in CanadaBird Studies CanadaAnimal Welfare
BSc Full Form in the United KingdomBritish Steel CorporationCompanies & Corporations
BSc Full Form in United StateBirmingham–Southern CollegeAcademic & Science
BSc Full Form in GermanyBerliner Sport-ClubSports & Games
BSc Full Form in ReligionBaptist Student CenterReligion
BSc Full Form in HobbiesBaby-Sitters ClubHobbies
BSc Full Form in Airport CodesBahia Solano, ColombiaAirport Codes
BSc Full Form in Military Battle Simulation Center Military

बीएससी कोर्स क्या है? | BSC Kya Hai in Hindi

बैचलर ऑफ साइंस (बीएस या BSc) 12वी कक्षा के अध्ययन के पाठ्यक्रम के पूरा होने पर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा प्रदान की जाने वाली विज्ञान के क्षेत्र में एक स्नातक शैक्षणिक डिग्री होती है!

आमतौर पर देश और संस्थान के आधार पर बीएससी की डिग्री 3 से 4 साल का कार्यक्रम होता है! इसमें जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान सहित वैज्ञानिक विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होती है!

BSC की डिग्री प्रोग्राम छात्रों को बुनियादी सिद्धांतों और विज्ञान के तरीकों के साथ-साथ व्यावहारिक प्रयोगशाला के अनुभव में एक मजबूत नींव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है!

आप यदि अभी 12वी में पढ़ते हैं या फिर यदि अपने 12वी की परीक्षा अभी पास की हैं तो आप बीएससी स्नातक, स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं जिससे आप भविष्य में अनुसंधान और विकास, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और उद्योग जैसे क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं!

BSC बीएससी 12th के बाद किया जाने वाला एक Graduation course और एक Professional level का पाठ्यक्रम है! बीएससी पाठ्यक्रम विज्ञान और टेक्नोलॉजी से संबंधित Educational degree है!

सबसे पहले BSc (Bachelor of Science) की शुरुआत 1860 में लंदन यूनिवर्सिटी से हुवी! बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद अधिकतर छात्र ग्रेजुएशन करना सही समझते है और यह देश और विदेशो में भी लोकप्रिय कोर्स माना जाता है!

Bachelor of Science Course की यह खास बात है इसके बाद Students को कई अलग अलग क्षेत्रों में जैसे Engineering, Research और Development फील्ड में अपने भविष्य को उज्वल बनाने का अवसर अवसर प्राप्त होता है!

बीएससी कोर्स के प्रकार | Types of BSc Course in Hindi

Bachelor of science मुख्यतः 2 प्रकार का होता है!

  1. BSc General Course
  2. BSc Hons Course

1. BSc General Course

यह कोर्स 10+2 के बाद किया जाता है जो Science का पाठ्यक्रम है और Graduation level का कोर्स है! General BSc कोर्स का Time duration 3 साल का होता है!

अधिकतर स्टूडेंट जनरल बीएससी करते है इसके बाद Master of science कर सकते है! और इसमें आपके 5 Subjects अनिवार्य होते है और कुछ विषय वैकल्पिक होते हैै!

2. BSc Hons. Course  

यह कोर्स 5 साल (Time duration) का होता है और BSc Hons. course में भी 12th के बाद एडमिशन ले सकते है!

यह एक Professional Honorable degree होती है!

इसमें selection एक तो merit के आधार पर होता है या तो आपको इसके लिए Entrance exam को क्लियर करना होता हैै!

BSc hons. course में किसी एक Subjects का चयन करना होता है जिसमे आपको गहराई से Study करनी होती है! एक प्रोफेशनल लेवल की पढ़ाई करनी होती है यह जनरल बीएससी कोर्स से थोड़ा अलग हैै!

बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं – BSc Course Subjects

बीएससी के Subjects को General और Hons. बीएससी के आधार पर divide किया गया हैै। इसमें पाठ्यक्रम सेमेस्टर के आधार पर चलता है! 

General BSc (Subjects)

  • जीवविज्ञान (Biology)
  • भौतिकविज्ञान (Physics)
  • गणित (Mathematics)
  • रसायनविज्ञान (Chemistry)
  • प्राणि विज्ञान (Zoology)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • गृहविज्ञान (Home Science)
  • सांख्यिकी (Statistics) 

2. BSc Hons. Course  

यह कोर्स 5 साल (Time duration) का होता है और BSc Hons. course में भी 12th के बाद एडमिशन ले सकते है!

यह एक Professional Honorable degree होती है!

इसमें selection एक तो merit के आधार पर होता है या तो आपको इसके लिए Entrance exam को क्लियर करना होता हैै!

BSc hons. course में किसी एक Subjects का चयन करना होता है जिसमे आपको गहराई से Study करनी होती है! एक प्रोफेशनल लेवल की पढ़ाई करनी होती है यह जनरल बीएससी कोर्स से थोड़ा अलग हैै!

BSc Hons. (Subjects)

  • Agriculture (कृषि)
  • Computer science (कंप्यूटर विज्ञान)
  • Medical Technology (चिकित्सीय प्रौद्योगिकी)
  • Microbiology (कीटाणु-विज्ञान)
  • Biochemistry (जीव रसायन)
  • Horticulture (बागवानी)
  • Veterinary Science (पशु चिकित्सा विज्ञान)
  • Nautical Science (समुद्री विज्ञान)
  • Biotechnology (जैव प्रौद्योगिकी)
  • Genetics (आनुवंशिक)
  • Physiotherapy (भौतिक चिकित्सा)
  • Nursing (नर्सिंग)
    Electronic (इलेक्ट्रॉनिक)
  • Animation (सजीवता)
  • Food Technology (खाद्य प्रौद्योगिकी)
  • Forensic Science (फोरेंसिक विज्ञान)
  • Fashion technology (फैशन तकनीक)
  • Multimedia (मल्टीमीडिया)
  • Psychology (मनोविज्ञान) 
  • Aquaculture (मछली पालन)

बीएससी कोर्स समय अवधि क्या है? | BSc Course Duration in Hindi

इंडिया में यह कोर्स 2 से 3 साल का होता है यह ग्रेजुएशन की समय अवधि अन्य देशो में अलग अलग होती है! ग्रेजुएशन करने के बाद एक छात्र को अपने करियर को बेहतरीन बनाने के कई अवसर मिल जाते है!

बीएससी कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता | BSc Course Eligibility in Hindi

  • बीएससी कोर्स करने के लिए आपको 10+2 Science stream PCM (Physics, chemistry, math) और PCB (Physics, Chemistry, Biology) subjects से उत्तीर्ण होना चाहिये!
  • 12th में 50-60% अंक प्राप्त हो!
  • स्टूडेंट के उम्र 18-23 साल के बीच में हो!
  • BSc General का कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैै!
  • लेकिन BSc. Hons. कोर्स करने के लिए या तो मेरिट होनी चाहिए या तो इसके लिए Entrance एग्जाम पास करना होता हैै!

बीएससी कोर्स फीस | BSc Course Fees in Hindi

BSc कोर्स करने के लिए अनुमानित फीस 20, 000 50,000 प्रति वर्ष हो सकती है इसके अलावा यदि आप प्राइवेट कॉलेजो से BSc कोर्स करने पर सरकारी कॉलेजो के तुलना में अधिक फीस भरनी पढ़ सकती है!

बीएससी के बाद कोर्स | Best Courses Lists after BSc.

BSc. ग्रेजुएशन को Complete करने के बाद यह सवाल जरूर दिमाग में जरूर आता है की इसके बाद इसमें आगे कोर्स करें या जॉब सर्च की जाये!

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद साइंस के क्षेत्र में और आगे पड़ना चाहते है! एक अच्छी Knowledge प्राप्त करना चाहते है

तो चलिए जान लेते है BSc Graduation के बाद कौन कौन से Courses List कर सकते है? 

BSc के बाद Courses list इस प्रकार है:

1. MSc (Master of science)

MSc (Master of science) जो एक Post graduation level का पाठ्यक्रम है! जो BSc के बाद Courses List में आता है! और यह साइंस के क्षेत्र में Master डिग्री है बीएससी के बाद यह एक बेस्ट ऑप्शन है अधिकतर स्टूडेंट्स इस कोर्स बेहतर समझते हैै!

2. B.Tech (Engineering)

B.Tech जो की एक इंजीनिरिंग कोर्स है और यह 3 से 4 साल का होता है! अक्सर स्टूडेंट्स इंजीनिरिंग करने में रूचि रखते है! BSc छात्र Engineering कोर्स में भी अपना करियर बना सकते है जो की एक सही विकल्प हैै! 

3. BEd (Bachelor of Education)

बीएड जो की अधिकतर स्टूडेंट द्वारा पसंद किया जाने वाला Educational curse है! यह उन छात्रों के लिए है जो टीचर बनने में रूचि रखते है! इसमें आपको 2 से 3 साल का कोर्स करना होता है!

आप अगर बीएससी कर चुके है तो आप इसके बाद बीएड कर सकते है जो बहुत अच्छा Decision हो सकते है! 

4. MBA (Master of Business Administration)

एमबीए व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री है अगर जो बिज़नेस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के शौकीन है! तो एमबीए एक बेस्ट ऑप्शन है जिसके मदद से आप इस क्षेत्र में गहरी जानकारी प्राप्त कर सकते है!

ग्रेजुएशन को Complete करने के बाद ही आप MBA का कोर्स कर सकते है!  

5. Medical Courses

अधिकतर जब 12th और ग्रेजुएशन को हम Science stream से करते है तो इसके बाद आपके पास बेस्ट ऑप्शन आता है जो Medical field में अपना करियर बनाना!

जिसमे आप GNM, B.pharma, GNM, MBBS और भी कई कोर्स कर सकते है! यह BSc courses list में से एक है!

6. Govt. post

सरकारी पोस्ट के लिए आप 12th के बाद और Graduation करने के बाद भी Apply कर सकते है! सरकारी पोस्ट को हमेशा से ही महत्व दिया जाता है!

और बात जब साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन Complete करने के बाद सरकारी पोस्ट या Jobs करने की हो तो यह आपके भविष्य को और भी बेहतर बनाने में सहायक है!  

कुछ अन्य महत्वपूर्ण फुल फॉर्म – Other full forms 

LPG Full FormLLM Full Form NEET Full Form
ANM Full Form BDS Full Form BHMS Full Form
BBA Full Form B.Sc Full Form BDS Full Form
LLB Full Form ATM Full FormBA Full Form
MBA Full Form MBBS Full FormUPSC Full Form
MSP Full FormPGDM Full FormFDI Full Form
RIP Full Form WHO Full Form AWS Full Form
PHD Full Form M.Tech Full FormLPG Full Form
ITI Full Form B.Tech Full Form BMS Full Form
SSL Full FormTRP Full FormNGO Full Form
eRupi Full FormCDO Full FormCA Full Form

भारत के टॉप बीएससी कॉलेज | Top BSc College in India

India में BSc के Top Collage है जो इस प्रकार है:

  • Shobhit University, Meerut
  • Loyola College, Chennai (Top India BSc college)
  • AIIMS Delhi, Delhi
  • Miranda House, Delhi
  • Madras Christian College, Chennai
  • Stella Maris College, Chennai
  • Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University, Uttrakhand
  • Sri Venkateswara College, Delhi
  • Hindu College, Delhi (Top India BSc college)
  • Gargi College, Delhi
  • University of Rajasthan, Jaipur

बीएससी के बाद नौकरी | Job After BSc Graduation

  • चिकित्सा उद्योग (Medical industry)
  • शैक्षिक उद्योग (Educational industry)
  • अनुसंधान प्रयोगशाला (Research lab)
  • कृषि (Agriculture)
  • फार्मा कंपनियां (Pharma Companies)
  • शैक्षणिक संस्थान (Educational Institutes)
  • डेटा संचार (Data Communication)
  • अभियांत्रिकी (Engineering)
  • सरकार नौकरियां (Govt. Jobs)
  • निजी क्षेत्र की नौकरियां (Private Sector Jobs)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण (Electronics Manufacturing)
  • विकास कंपनियां (Development Companies)
  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Business Administration)
  • वित्तीय सेवाएं (Financial Services)
  • लेखांकन और वित्त (Accounting and Finance)
  • अनुसंधान संगठन (Research Organization)

बीएससी करने के फायदे | BSc Nursing Course Ke Fayde

बीएससी एक स्नातक स्तर की डिग्री है अधिकतर इसकी बहुत मान्यता मानी जाती है! ग्रेजुएशन लेवल में जाने पर कोई भी छात्र एक Professional educated कहलाता है! ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट को एक बेहतर Knowledge आ जाती है!

बीएससी स्नातक के फायदे जो इस प्रकार है: 

इंटरमीडिएट करने के बाद अगर कोई BSc में एडमिशन लेता है तो यह बहुत बड़ी बात मानी जाती है! और इसको आजकल की समय में अत्यधिक महत्व दिया जाने लगा है!  

BSc में Graduation के बाद आप शिक्षण कर सकते है! और घर में ही साइंस विषयों का कोचिंग दे सकते है जिससे की खुद की Knowledge में भी growing होती है!

बीएससी करने के बाद साइंस के क्षेत्र में सरकारी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है! अधिकतर देखा जाता है! सामान्य ज्ञान में विज्ञान के सवालों को पूछा जाता है! और एक BSc graduate के लिए यह अच्छा फायदा है!  

ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई कर आप एक बेस्ट लेवल का संचार कौशल और व्यक्तित्व को डेवेलप कर सकते है! बीएससी स्नातक से इन सब का और भी महत्व बढ़ जाता है!  

BSc graduation के बाद आप आईआईटी सेक्टर में जॉब कर सकते है! मेडिकल लाइन में अपनी करियर बना सकते है! फार्मासूटिकल कंपनियों में काम कर सकते है, एक अच्छी income प्राप्त कर सकते है! 

बीएससी के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

दोस्तों आपके लिए बीएससी के बाद कई सारे करियर Opportunity उपलब्ध हो जाती है! आप किसी शिक्षण संस्थान में टीचर बन सकते है! और साथ ही बीएससी के बाद आपको एक टेक्निकल राइटर या फिर एक research एनालिस्ट की नौकरी मिल सकती है!

इसके अलावा, बीएससी के बाद, अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की नौकरी बहुत आसानी से मिल जाती है! लेकिन करियर में और बेहतर ग्रोथ पाने के लिए हमेशा कैंडिडेट को बीएससी के बाद MSc डिग्री के लिए एडवाइस किया जाता है!

Sn.बीएससी के बाद नौकरी (BSc Jobs)Salary Offered (in INR LPA)
1.Biological Technician4 to 5 Lakh
2.Physician Associate3.5 to 5 Lakh
3.Healthcare Scientist4 to 7 Lakh
4.Clinical Research Associate3.5 to 5 Lakh
5.Science Teacher4 to 6 Lakh
6.Food Inspector4.4 to 5.5 Lakh
7.Forensic Scientist4 to 5 Lakh
8.Lab Technician2.5 to 4 Lakh
9.Forensic Chemists7 to 10 Lakh
10.Food Scientists5 to 8.5 Lakh

FAQ: बीएससी से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल!

Q1. बीएससी का मतलब क्या होता है?

Ans. यह एक स्नातक डिग्री है! जो साइंस से संबंधित कोर्स है! बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद आप यह कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है!

Q2. बीएससी में कितने विषय होते है?

Ans. बीएससी कोर्स में बीएससी कोर्स में आदि विषय होते है! जीवविज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गृहविज्ञान, सांख्यिकी, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान आदि विषय होते है!

Q3. गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है?

Ans. सरकारी कॉलेजो में बीएससी कोर्स की अनुमानित फीस 50,000 से 2 लाख तक होती है!

निष्कर्ष – Conclusion

जैसा की आज की इस ब्लॉग में हमने बीएससी का फुल फॉर्म (BSc Ka Full Form in Hindi), बीएससी कोर्स क्या है? बीएससी कोर्स फीस, बीएससी करने के फायदे और बीएससी करने के बाद क्या करें? (BSc Nursing Course Ke Fayde) और BSc Top Collages in India कौन कौन से है? के बारे में जाना!

जब एक छात्र Graduation में एडमिशन के लिए सोचता है तो सही जानकारी न होने के कारण थोड़ा असमंजस होता है!  

उम्मीद है हमारी यह पोस्ट सभी छात्र जो BSc करना चाहते है उनके लिए लाभदायक होगी! और आप यह जान पाएंगे की बीएससी करने के बहुत सारे फायदे है इससे आप अपने भविष्य को एक सही मार्ग में ले जा सकते है!

आशा करते है की (बीएससी कोर्स क्या है?) यह आर्टिकल पढ़कर आप जान सकते है की Graduation का हमारे शैक्षिक जीवन में कितना महत्व है!

पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जो साइंस के क्षेत्र में रूचि रखते है यह उनके लिए जानकारी पूर्ण होगी! और कमेंट करके अपने विचारो को हमारे साथ साँझा करें!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

 

1 thought on “BSc Full Form in Hindi: बीएससी क्या है? BSC <strong>कोर्स फीस</strong>, <strong>योग्यता</strong>”

Leave a Comment