इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज कैसे करें? नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपने Instagram Account का Username Change करना चाहते हैं! यदि हाँ तो आज के इस लेख में हम Instagram Username Change 14 Days Limit क्या होती है? और आखिर Instagram Username Change Kaise Kare जानने वाले हैं!
instagram आज के समय में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला चर्चित सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म हैं! और वैसे भी हम सब सोशल मीडिया की जरूरत से अच्छी तरह परिचित हैं और हम में से लगभग सभी लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल करते भी हैं!
टि्वटर फेसबुक व्हाट्सएप की तरह ही Instagram भी अब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका हैं! और एक सर्वे के अनुसार दिन भर मे लोग औसतन अपने 3 से 4 घंटे अपने Social Media अकाउंट मे समय व्यतीत करते हैं या फिर दिन में कई बार चेक करते हैं!
लेकिन आज हम आपको जिस सोशल मीडिया से परिचित कराएंगे वह है इंस्टाग्राम, एक ऐसा ऐप है जहां आप अपनी तस्वीरें अपलोड करते हैं!
इस मजेदार ऐप में आपको दुनियां भर से कई लोग देख सकते हैं और आपको फॉलो कर सकते हैं जिससे आपकेे Instagram पर फॉलोअर कि संख्या और आपकी अच्छी खासी कमाई भी होती हैं!
इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं? इंस्टाग्राम पर यूजर नेम कैसे चेंज करें? (Instagram Per Username Kaise Change Kare)फोटो कैसे अपलोड करें? और इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं? के बारे में बताएंगे.
आज के समय में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम पेज होना चाहिए! इस लिए ही इससे पिछले ब्लॉग में हमने इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाएं? स्टेप बाय स्टेप बताया हैं!
आपको बता दें की, अभी भी कई बार यूजर इंस्टाग्राम को यूज करने में कंफ्यूज रहते हैं कि Instagram को अच्छे से ऑपरेट कैसे करें? Instagram Username Change Limit कितनी होती है? और इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं?
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना बहुत आसान होता है फिर भी कई लोग इसके confuse रहते हैं! तो इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप गुगल प्ले स्टोर में जाकर इस इंस्टाग्राम एप को डाउनलोड कर लीजिए! और फिर इस ऐप की डाउनलोडिंग के बाद नीचे दिए गए प्रोसेस को step By step फॉलो किजिए!
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
- गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें!
- वह आपको आसानी से क्रिएट एन अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करते हुए आगे बढ़े!
- अगले स्टेप में मोबाइल नम्बर या ईमेल भरना होगा !
- मोबाइल या ईमेल भरने के बाद अगला स्टेप आता है नाम और स्ट्रांग पासवर्ड लगाने का, वहां आप अपना नाम भरे और एक यूनिक पासवर्ड फिल करके के आगे बढ जाए!
- वही पर आपको continue and sync contact और continue without sync contact का ऑप्शन मिलेगा इसका मतलब यह होता है कि अगर आप चाहते हैं आपके कांटेक्ट के लोगों में आपका अकाउंट शो हो तो sync contact वाले ऑप्शन के साथ आगे बढ़े, और अगर आप अपना अकाउंट अपने जानने वालों से छुपाना चाहते हैं तो without sync contact वाले ऑप्शन को क्लिक करते हुए अगले स्टेप तक पहुंचे!
- आगे बढ़ने के बाद आपको डेट ऑफ बर्थ भरनी है, और बाद यूजरनेम भरने का ऑप्शन भी आएगा!
- एक यूनिक सा यूजरनेम भरने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट तैयार हो जाएगा!
इंस्टाग्राम को यूज कैसे करें?
इंस्टाग्राम के ऐप में एंटर करने के बाद वहां मुख्य रूप से आपको 5 ऑप्शन दिखाई देंगे!
- Home:- पहला ऑप्शन Home हैं, यहां आपको अपनी प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी, इसके साथ ही आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं उनकी स्टोरीज शो करेंगी और जब भी मैं कोई नई फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो आप home से उसे देख सकते हैं!
- Search:- Home के बाद search आएगा, सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पॉपुलर और वायरल वीडियोस मिलेंगे !
- Multimedia:- तीसरे आइकॉन में मल्टीमीडिया आईकॉन मिलेगा आप वहां से रील देख सकते हैं, जो कि आजकल बहुत ट्रेंड में है!
- Heart icon:- हार्ट आइकॉन पर जाने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम की सारी एक्टिविटीज का पता चलेगा, कितने लोगों ने आपको फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी है कितने लोग आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो और वीडियो को लाइक कर रहे हैं यह सब आपको हार्ट आइकॉन से पता चलेगा!
- Profile:- पांचवें नंबर पर आपको अपनी प्रोफाइल दिखाई देगी, जहां से आप अपने फॉलोअर्स और अपने द्वारा अपलोड किए गए फोटोस और वीडियोस को देख सकते हैं!
5G Technology in Hindi – 5जी तकनीक क्या है? कैसे काम करती है? 5G की Speed कितनी है?
Instagram Username Change Limit कितनी होती है?
आप अपने इंस्टाग्राम के यूजरनेम को कई बार चेंज कर सकते हैं! यानी कि इंस्टाग्राम आपको unlimited number of times यूजरनेम चेंज करने की अनुमति देता है!
इसके साथ ही आप अपने Instagram Username को Numbers, Rendom words या फिर इमोजी लगाकर बहुत अट्रैक्टिव बना सकते हैं!
Instagram Username Change Limit 14 days क्या है?
Instagram username change limit 14 days का मतलब आप इंस्टाग्राम में अपने यूजरनेम को 14 अभी तक मात्र 2 बार बदल सकते हैं! यह बात सही है कि आप इंस्टाग्राम पर यूजरनेम अनलिमिटेड टाइम चेंज कर सकते हैं!
लेकिन यदि हम आपको instagram username change limit 14 days के बारे में बताए तो इंस्टाग्राम में यूजरनेम चेंज करने की 14 days लिमिट तय की गई है! आप अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम को 14 दिन में केवल 2 बार बदल सकते हैं!
अर्थात यदि आप लगातार अपने यूजरनेम को बदलना चाहते हैं तो आपको Instagram Username Change 14 Days लिमिट का इंतजार करना होगा!
ऐसे में अधिकतर लोग यह सवाल करते हैं कि क्या मैं 14-day Instagram username restriction को Avoid कर सकता हूं? तो Unfortunetly आप 14 दिन से पहले अपने 2 बार से अधिक बदल नहीं सकती हैं अर्थात 14 दिन पूरे होने के बाद आप एक नया Instagram Username दे सकते हैं!
इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो और Instagram Username Change कैसे करें?
अगर आप इंस्टाग्राम का यूजरनेम चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले पांचवे ऑप्शन प्रोफाइल पर जाएं और वहां ऊपर edit profile पर क्लिक करे!
क्लिक करने के बाद आपके सामने name, username का ऑप्शन खुल कर आएगा! वहां से यूजरनेम चेंज कर ले और और उसे ओके जरूर करे!
प्रोफाइल फोटो चेंज करना भी बहुत आसान है, name और username के साथ ही edit picture का ऑप्शन भी वहीं मौजूद होता है उस पर क्लिक करके आप अपनी पसंद की प्रोफाइल फोटो गैलरी से लगा सकते हैं ,या करंट प्रोफाइल फोटो को रिमूव भी कर सकते हैं!
(10 तरीके 2023) मुंबई में बॉलीवुड एक्टर कैसे बने?
Photoshop क्या है? फोटोशॉप पर फोटो कैसे बनाते हैं?
Instagram Username Change करने के लिए कृपया आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें!
Step 1:- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram app को ओपन कीजिए और अपने इंस्टा account में login कीजिए!
Step 2:- इसके बाद स्क्रीन के नीचे दाएं कोने में दिखाई दे रहे अपने profile आइकन टैप कीजिए!
Step 3:- अब आप अपने Bio के नीचे edit profile केऑप्शन पर टैप कर लीजिए!
Step 4:- यहां पर आप username के स्थान में अपना नया username दर्ज कीजिए!
Step 5:- फिर इंस्टाग्राम ऐप के Top राइट कॉर्नर में दिखाई दे रहे Done ऑप्शन पर टैप कीजिए!
Step 6:- अब एक बार फिर से Done ऑप्शन पर टैप कर लीजिए और आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज हो जाएगा!
इंस्टाग्राम की सेटिंग में Username Change के लिए कौन-कौन से विकल्प होते हैं?
प्रोफ़ाइल वाले सेक्शन में लेफ्ट साइड में 3 एरो बने हुए होते है! उस पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन खुलकर सामने आएंगे!
इसके बाद वहां जाकर सेटिंग पर क्लिक करें, सेटिंग में जाने के बाद आप अपने हिसाब से इंस्टाग्राम को सेट कर सकते हैं!
वहां आपको निम्नलिखित options दिखाई देंगे!
- Follow and invited friends
- Notification
- Privacy
- Supervision
- Instagram security
- ads
- Account
- Help
- about
- theme
वही पर add new account और लॉग आउट का ऑप्शन भी मिलेगा जहां से आप अपना अकाउंट फोन में से हटा सकते हैं या फिर एक नया अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं!
इन सभी ऑप्शंस में से आप जिस पर भी चाहे क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम को अपनी इच्छा के मुताबिक सेट कर सकते हैं!
क्या इंस्टाग्राम पर कॉल और मैसेज करने की सुविधा होती है?
जी हां! इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए यह सुविधा प्रोवाइड कराई है कि वे किसी से भी इंस्टाग्राम के जरिए मैसेज या कॉल से बातचीत कर सकते हैं!
Home ,जहां आपकी प्रोफाइल फोटो शो होती है वहां से एरो का आइकॉन उस पर क्लिक करते ही chats, calls और request का ऑप्शन आ जायेगा!
वहीं पर वीडियो कॉल का ऑप्शन भी है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं!
यहाँ भी पढ़ें
- मोबाइल से बिजली बिल कैसे चैक करें?
- यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें? (10+ तरीके)
- फ्री में IPL देखने वाला ऐप 2023
- गूगल ड्राइव का उपयोग क्या हैं?
- OTT प्लेटफॉर्म क्या है यह कैसे काम करता है?
निष्कर्ष – Conclusion
तो दोस्तों, आज के इस लेख से हमने इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज कैसे करें? Instagram Username Change Kaise Kare इसके साथ ही Instagram Username Change 14 Days Limit क्या होती है? के बारे मे विस्तार से जाना! और हम उम्मीद करते हैं की आपको आज का हमारा आर्टिक्ल पसंद आया होगा!
यदि आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे एक लाइक और इस ब्लॉग को जरूर subscribe करें!
इस लेख में अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी, आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो, हमारे इस आर्टिकल को 5 Star की रेटिंग जरूर दें!
यदि आपके पास इस आर्टिक्ल से संबधित कोई सवाल या फिर सुझाव हों, जो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं! हम आपके सवालों और सुझावों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे!
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!