GNM Course Details in Hindi 2023 | जीएनएम कोर्स – योग्यता, एडमिशन, फीस, सैलरी

Spread the love

GNM Course Details in Hindi – नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख मे हम GNM Course क्या है? और जीएनएम से जुड़े कई सवाल जैसे की GNM क्या है? GNM कोर्स प्रवेश प्रक्रिया, जीएनएम की सैलरी कितनी होती है? GNM कोर्स की फीस और करियर के बारे मे बताने वाले है!

यदि आप नर्सिंग के क्षेत्र मे अपना कैरियर बनाने की सोच रहे है? या दोस्तों या फिर अपने बच्चों के लिए जो अभी 12 वी मे पढ़ रहे है, के लिए एक अच्छा सा नर्सिंग कोर्स खोज रहे हैं! तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ने से आप GNM Cource Details हिन्दी मे समझ पाएंगे! और GNM बनकर नर्सिंग मे अपना भविष्य बना सकते है!

दोस्तों, GNM एक ऐसा Course है जिसके बाद आप किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल मे आसानी से नर्स की नौकरी प्राप्त कर सकते है!

यह GNM का कोर्स आपको मेडिकल के क्षेत्र मे एक सुनहारा भविष्य बनाने का मौका देता है! और सबसे अच्छी बात यह है की अब GNM के कोर्स को महिला और पुरुष दोनों कर सकते है!

gnm-course-details-in-Hindi

तो यदि आप भी मेडिकल के फील्ड मे अपना करियर बनाने के साथ साथ लोगो की सेवा करना चाहते है! तो आज के हमारे इस आर्टिक्ल मे पूरा जरूर पढ़े!

इसलिए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप खुद का या फिर अपने दोस्तों या फिर बच्चों का जो अभी पढ़ रहे है के लिए एक अच्छे कैरियर विकल्प का चुनाव कर सकते है

तो चलिये जानते है की आखिर जीएनएम क्या है? (GNM Course Details in Hindi) और GNM की सैलरी कितनी होती है? जीएनएम कोर्स की फीस और करियर के बारे मे विस्तार से जानते है!

विषय - सूची

जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है? GNM Full Form in Hindi

GNM का पूरा नाम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GENERAL NURSING AND MIDWIFERY) होता है!

जीएनएम एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है और इस कोर्स को छात्र और छात्राए दोनों कर सकते है! इसमे विद्यार्थी को, नर्सिंग से जुड़ी academic और practical शिक्षा दी जाती है!

जीएनएम क्या है? What is GNM Course in Hindi

GNM in Hindi – जीएनएम मेडिकल के क्षेत्र मे किया जाने वाला एक डिप्लोमा कोर्स है! यह Course पूरे 3 साल का होता है!

इस GNM कोर्स में पूरे 3 साल तक आपको नर्सिंग के बारे मे शिक्षा दी जाती है! उसके बाद कम से कम 6 महीनों तक विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल मे इंटर्नशिप करनी होती है! जिससे छात्र को नर्सिंग का Practical नॉलेज हो सकें!

और अगर बात इस कोर्स मे सिखाई जाने वाली चीजों की करें तो इस नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी को एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फंडामेंटल ऑफ नर्सिंग, फर्स्ट एड, पर्सनल हाइजीन जैसे विषय के बारे में पढ़ाया जाता है!

ध्यान दे की, GNM कोर्स में विद्यार्थी को हॉस्पिटल में चिकित्सा संबधित इस्तेमाल होने वाली अलग अलग मशीनों और टेक्निकल चीजों का सम्पूर्ण ज्ञान भी दिया जाता है! ताकि डॉक्टर के उपस्थित ना होने पर नर्स खुद जरूरी मशीनों का चला सके!

इन सभी जरूरी चीजों के अतिरिक्त जीएनएम कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी के आवश्यक संचार, नेतृत्व कौशल, और प्रशासनिक कौशल का भी विकास किया जाता है! ताकि आगे चलकर जीएनएम के विद्यार्थी, मरीजों और उनके परिवार के लोगों को भी आसानी से हैंडल कर सके!

जीएनएम कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अनुसार, GNM course में एडमिशन लेने के लिए, एक विद्यार्थी के अंदर निम्नलिखित योग्यतायें (eligibility) होनी आवश्यक होती हैं!

#1. Educational Qualification of GNM in Hindi

  • जीएनएम कोर्स में एडमिशन चाहने वाले विद्यार्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है!
  • 12 वीं में विद्यार्थी के कम से कम 40% marks जरूर होने चाहिए! कुछ कॉलेजों इससे कम या ज्यादा परसेंटेज की भी मांग की जा सकती है!
  • विद्यार्थी ने 12 वीं अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से उत्तीर्ण किया हो!

#2. GNM Age Limit

  • जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की Minimum age 17 साल और Maximum age 35 साल होनी चाहिए!

#3. Reservation

और अगर जीएनएम मे Reservation की बात की जाए तो Physically challenged लोगों के लिए GNM Course में 3% का आरक्षण यानी की Reservation मिलता हैं! वहीं SC/ST उम्मीदवारों को भी 5% तक का आरक्षण है!

जीएनएम कोर्स कौन कर सकता है?

इसके बाद यदि जीएनएम का कोर्स कौन कर सकता है की बात हो तो ऐसे सभी विद्यार्थी चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की जो नर्सिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे जीएनएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं!

जीएनएम कोर्स के माध्यम से, आपको नर्स बनकर समाज सेवा का बेहतरीन मौका मिलता हैं! इसलिए अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं, जिसे लोगों की सेवा करना पसंद है, तो आप GNM course कर सकते हैं!

इसके अलावा, सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि GNM Course के लिए आपका महिला होना अनिवार्य नहीं है! अगर आप एक पुरुष हैं, तो भी आप जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं!

जीएनएम के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आप जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले, ऊपर बताई जीएनएम कोर्स करने के लिए योग्यताएं चेक करनी होंगी!

यदि आप इसके बाद, जीएनएम के लिए योग्य हैं! तो आगे बताए गए एडमिशन प्रोसेस की मदद से आप GNM Course में एडिमिशन पा सकते हैं!

#1. GNM Course Admission Process in Hindi

जीएनएम कोर्स मे admission प्राप्त करने के process की बात करें तो, अगल अलग कॉलेजों में GNM course में एडमिशन की प्रक्रिया अगल होती है!

जिसे मुख्यताः तीन भागों में बांटा जाता है:-

  1. मेरिट
  2. डायरेक्ट एडमिशन
  3. प्रवेश परीक्षा

#2. मेरिट के आधार पर जीएनएम कोर्स एड्मिशन | GNM Course Admission Process by Merit

मुख्यता जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ज्यादातर कॉलेजों में मेरिट का इस्तेमाल किया जाता है!

इसके तहत, विद्यार्थियों को अगल से कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ती है! और उन्हें उनकी 12 वीं के अंको के आधार पर GNM में एडमिशन मिल जाता है!

मेरिट के जरिए सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को GNM में एडमिशन मिलता है! जिन्होंने 12 वीं में ज्यादा से ज्यादा नंबर हासिल किए हों!

#3. जीएनएम कोर्स मे सीधे एड्मिशन | GNM Course Direct Admission

यदि अभी आप 12th मे पढ़ रहे है या फिर यदि आपने 12वीं में कम से कम 40% अंक हासिल किए हैं! तो आप GNM course में direct admission ले सकते हैं!

लेकिन डायरेक्ट एडमिशन की यह प्रक्रिया लगभग कुछ ही कॉलेजों में उपलब्ध होती है! जिसमे विद्यार्थी के अन्दर न्यूनतम योग्यता होने पर भी, उसे एडमिशन दिया जा सकता है!

#4. प्रीतियोगी परीक्षा देकर जीएनएम कोर्स मे एड्मिशन | GNM Course Admission Process by Entrance Exam

प्रीतियोगी परीक्षा देकर भी आप जीएनएम कोर्स मे एड्मिशन ले सकते है! कुछ बड़े बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी GNM Course में एडमिशन देने के लिए, कॉलेज का खुद का बनाया हुआ प्रवेश परीक्षा भी लेते हैं!

इस प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी से, 12वीं तक के सवाल पूछे जाते हैं! और इसी प्रवेश परीक्षा में पाए गए score के आधार पर विद्यार्थी को GNM में एडमिशन दिया जाता है!

  • GNM Course Entrance Exam Name in Hindi
  • JIPMER Nursing Entrance exam
  • BHU Nursing Entrance exam
  • AIIMS Nursing Entrance exam
  • RUHS Nursing Entrance exam
  • PGIMER Nursing
  • IGNOU OPENNET
  • MGM SET Nursing

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

जीएनएम कोर्स की फीस अलग अलग होती है! और यदि सरकारी तथा प्राइवेट दोनों कॉलेजों को मिलाकर, बात की जाए तो, जीएनएम कोर्स की फीस 10,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक होती है!

#1. GNM Course Fees Government College

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से GNM का कोर्स करना चाहते है! तो आपको बता दे की आमतौर पर गवर्नमेंट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस 5,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक होती है!

यहां हमने जीएनएम कोर्स के लिए कुछ प्रमुख गवर्मेंट कॉलेज की लिस्ट और उनकी फीस बताई है! आप अपनी सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी एक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं!

नीचे हमने जीएनएम कोर्स के कुछ बेस्ट प्राइवेट कॉलेजों और उनके फीस के बारे में बताया है :-

नोट: नीचे दर्शित जीएनएम कोर्स फ़ीस इंटरनेट में उपलब्ध अलग अलग श्रोतों से ली गई है इसलिए UseHindi इसकी पुष्टि नहीं करता है! आपसे निवेदन है की आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेने की योजना बना रहे है, उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चैक कर लें!
  • IPGMER – 15,000 से 25,000
  • GMCH चंडीगढ़ – 40,000
  • बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज – 30,000
  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज – 24,000
  • TD मेडिकल कॉलेज – 60,000
  • बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज – 19,500
  • GMC कोझीकोड – 4,790
  • GNM Course Fees Private College

प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस, 40,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक होती है!

  • शारदा विश्वविद्यालय – 80,000
  • एरा यूनिवर्सिटी – 92,500
  • रामा यूनिवर्सिटी – 75,000
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी – 75,000
  • IIMT यूनिवर्सिटी – 72,500
  • इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी – 34,000
  • हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज – 54,000
  • नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी – 82,000

जीएनएम फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

वैसे तो अलग अलग राज्यों में जीएनएम का सिलेबस अलग अलग होता है! लेकिन फिर भी GNM के कॉमन सिलेबस के अनुसार, GNM फर्स्ट ईयर में कुल 13 सब्जेक्ट होते हैं, जिनके नाम हैं :-

  • Anatomy and Physiology
  • Nutrition
  • Community Health Nursing
  • Personal and Environmental Hygiene
  • Psychology
  • Microbiology
  • Health Education
  • Sociology
  • Fundamentals of Nursing
  • First Aid
  • Personal Hygiene
  • Environmental Hygiene
  • Health Education and Communication Skills

GNM Course के बाद जॉब और करियर ऑप्शन

जीएनएम कोर्स के बाद, उम्मीदवार के लिए जॉब के बहुत से रास्ते खुल जाते हैं! और GNM के बाद, उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों हेल्थ सेक्टर में काम कर सकता है!

सबसे अच्छी बात यह है की एक GNM का कोर्स किए हुए विद्यार्थी को, नर्स के रूप में, हॉस्पिटल, क्लिनिक, और हेल्थ डिपार्टमेंट में आसानी से काम मिल जाता है!

इसके अलावा, अगर आप चाहे, तो प्राइवेट केयर टेकर के रूप में भी आप एक freelancer की तरह, मरीजों से जुड़कर काम कर सकते है!

या फिर आपके लिए किसी NGO से जुड़कर भी काम करने का रास्ता open हो जाता है! और अगर आप दूसरों को सीखाना चाहते है तो आप खुद दूसरों को सीखकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है!

GNM Course पूरा करने के बाद, किसी भी छात्र – छात्रा को इन पदों पर job मिलती है?

  • Staff Nurse
  • Health visitor
  • Home Nurse
  • Community health worker

और यदि बात GNM Course के बाद किए जाने वाले अन्य करियर ऑप्शन की करें, तो GNM के बाद आप निम्नलिखित courses कर सकते हैं!

अतः ऊपर बताए गए कोर्सेज को करने के बाद, आपको नर्सिंग के फील्ड में ऊंचे पोस्ट पर बड़ी आसानी से नौकरी मिल जायेगी! और ऐसे में आपकी सैलरी भी पहले को तुलना में काफी ज्यादा बड़ जाती है!

जीएनएम (GNM) कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है?

दोस्तों, GNM डिप्लोमा कोर्स करने के बाद से आपकी सैलरी अलग अलग राज्यों और अलग अलग पदों के आधार पर निर्धारित होती है!

हॉर्स ग्राम क्या होता हैं?

इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने पर भी सेलरी अलग अलग होती है! यहाँ हमने गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों फील्ड से जुड़े जीएनएम कोर्स के बाद की सैलरी बताई है!

#1. GNM Course Government Job Salary

आपको बता दे की Gnm course के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस पद पर काम कर रहें! और आप कहां काम कर रहें हैं!

यदि GNM Course को पूरा करने के बाद, आपको सरकारी हॉस्पिटल में staff नर्स की job मिल जाती है! तो ऐसे में आपकी सैलरी 15,000 से लेकर 35,000 तक हो जाएगी! जो कि साल दर साल एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ साथ बढ़ती चली जाती है!

#2. GNM Course Private Job Salary

और अगर आप Gnm course के बाद, किसी प्राइवेट हॉस्पिटल या फिर मेडिकल कंपनी में काम करते हैं तो, तब आपकी सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है! जैसे की आपने जीएनएम की पढ़ाई कहां से की है? आपकी ट्रेनिंग कहां से हुई है? और सबसे जरूरी बात की अभी तक आपको नर्सिंग का टोटल कितना एक्सपीरियंस हैै?

B Pharma क्या हैं? बी फार्मा करने के बाद सैलरी कितना मिलता हैं?

इसके बाद से प्राइवेट सैक्टर मे आप किस पद पर काम कर रहे हैं! इस बात पर पर भी आपकी सैलरी निर्भर करती है! इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, बिल्कुल शुरुआती प्राइवेट job में, जब आपको काम का बिल्कुल भी एक्सपीरियंस नहीं होता है! तब आपको 8,000 से 20,000 रुपए मासिक सैलरी मिल सकती है!

लेकिन अगर आप एक बड़े हॉस्पिटल में अपने Nursing job की शुरुआत करते हैं! तो आपकी starting मे ही अधिक सैलरी मिलने की संभावनाये होती है!

इसके बाद एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ साथ ही, प्राइवेट फील्ड में भी आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होते रहती है!

FAQ: GNM से संबंधित सवाल

जीएनएम कोर्स की पढ़ाई कैसे करें?

Ans. GNM एक तरह का जनरल नर्सिंग कोर्स होता है जो 3 साल का होता है! 3 साल की अवधि के समय में यह कोर्स आपको नर्सिंग की फिल्ड में बेहतर ज्ञान देता है!

तीन साल का जीएनएम कोर्स पूरा होने के बाद आपको 6 महीने के लिए इंटर्नशिप करनी होती है! तब जाकर इसके बाद आपको किसी हॉस्पिटल में जाकर 6 महीने अपने काम की प्रैक्टिस करनी होती है!

जीएनएम कोर्स करने में कितने पैसे लगते हैं?

Ans. जीएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 30, 000 से 50, 000 रूपए होती है लेकिन प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस 200000 से 400000 रूपए होती है!

जीएनएम कोर्स कौन कर सकता है?

Ans. GNM Nursing Course को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है! इस कोर्स को करने के लिए आपके 12वीं में साइंस सब्जेक्ट से कम से कम 50% नंबर का होना जरूरी है!

सरकारी नर्स कैसे बनें?

Ans. सरकारी नर्स बनने के लिए आप सहायक नर्स मिडवाइफ हेल्थ वर्कर यानी एएनएम कोर्स कर सकते हैं! इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष है और न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है! इसके अलावा साढ़े तीन साल का जनरल नर्स मिडवाइफरी कोर्स भी कर सकते हैं!

जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

Ans. जीएनएम कोर्स 3 साल का होता है! इसमें अलग अलग पाठ्यक्रम होते हैं! जिसमे समय समय पर रिव्यू होते रहते हैं!

निष्कर्ष | GNM Course Details in Hindi 2023

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जीएनएम कोर्स के बारे मे (GNM Course Details in Hindi 2023), जीएनएम कोर्स प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता, करियर और वेतन आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की है!

जीएनएम कोर्स हर उस छात्रा और छात्रो के लिए सबसे बड़िया कोर्स है, जो मेडिकल के क्षेत्र मे 12वी के बाद से ही अपना Career बनाना चाहते है!

अब आपको 12वी के बाद यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी की आपको क्या करना चाहिए। आप जीएनएम कोर्स करने के बारे में जरूर सोचें!

अतः हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा GNM कोर्स के बारे में GNM Course Details in Hindi दी गई सम्पूर्ण जानकारी जरूर पसंद आई होगी! यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे लाइक, Share जरूर कीजिएगा!

इसके साथ ही 5 Star ⭐ देकर हमारे मनोबल को जरूर बढ़ाये! ताकि हम हर दिन आपके लिए नई नई जानकारी ला सकें!

इस लेख से संबधित किसी भी तरह के सवाल या फिर अपने सुझाव को हमे नीचे कमेंट सेक्शन मे कमेंट करके जरूर बताये!

हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया!

Leave a Comment