हैल्लो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मोबाइल से Jameen Napne Wala App क्या है? क्या ये मोबाइल एप सही जमीन नापते हैं क्योंकि गूगल प्ले स्टोर में आपको बहुत मोबाइल एप ऐसे मिल जायेंगे जो जमीन नापने वाले होते हैं! आज के इस पोस्ट में हम इसी बात पर चर्चा करने वाले हैं!
जिस तरह से हमारे देश में आधुनिक टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है उस हिसाब से यह जानना हमारे लिए बहुत ही जरुरी हो जाता है! पहले ज़माने में जब भी जमीन को नापा जाता था तो उस समय कई वैकल्पिक तरीके अपनाये जाते थे!
लेकिन आज के समय में जमीन नापने के कई एप Google Play Store में मौजूद हैं! आज के इस पोस्ट में हम 5+ ऐसे Jameen Napne Wala App के बारे में जानने वाले हैं तो आपको जमीन की बिलकुल सटीक नाप करके देते हैं!
तो आइए बिना समय बर्बाद किये आगे बढ़ते हैं और ऑनलाइन जमीन नापने वाले मोबाइल एप के बारे में जानते हैं!
5+ Best Hotel Book Karne Wala App: एप डाउनलोड करें और ऑनलाइन होटल बुक करें
5+ Mobile Se Jameen Napne Wala App Download
जमीन नापने वाले मोबाइल एप का शहरी इलाकों में अधिक यूज किया जाने लगा है! लेकिन आज भी ग्रामीण इलाकों में पुराने तरीकों से ही जमीन को नापा जाता है!
जिससे भविष्य में पारिवारिक जमीनी विवाद भी बढ़ते हैं! अब आप समझ ही गए होंगे इस तरह के मोबाइल एप का यूज करना कितना जरुरी है!
1.) GPS Field Area Mobile App
इस मोबाइल एप को आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं! इस मोबाइल एप को यूज करना भी बहुत ही आसान है! आज के समय में GPS Field Area Mobile App लाखों लोगों की खेत मापने में मदद कर रहा है!
गूगल प्ले स्टोर में इस मोबाइल एप को 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं! 4.4* इस मोबाइल को रेटिंग दी गयी है!
गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करने के बाद आप इस एप के डैशबोर्ड में चले जायेंगे! बायीं तरफ दिए ऑप्शन में जाकर आप इस एप को यूज कर सकते हैं!
2.) Area Calculator For Land Mobile App
इस एप में दिखने वाले डैशबोर्ड में या फिर मानचित्र में एरिया परिधि या फिर एरिया मित्र नापने के लिए यह एक बहुत अच्छा मोबाइल एप है!
आप इस एप को GPS Services के साथ यूज में ला सकते हैं! गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध होने वाले इस एप को 18 जून 2022 को उपडेट किया गया है!
गूगल प्ले स्टोर में इस एप को 5 मिलियन से अधिक लोग यूज डाउनलोड कर चुके हैं! इस एप का डैशबोर्ड भी समझ आने वाला है!
अक्सर ऐसे बहुत ही कम Mobile App होते हैं जो आम लोगों की भी समझ आ जाये! जितनी भी जमीन आप नापते हैं उसका डाटा भी इस मोबाइल एप स्टोर आप कर सकते हैं!
3.) Mobile Se Jameen Napana Mobile App
सटीक नाप करने वाला यह मोबाइल एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा! आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं!
अगर आपको ऑनलाइन भी इस एप में जाकर किसी भी क्षेत्र की दूरी जाननी है तो आप क्षेत्र का नाम खोजकर दूरी निकाल सकते हैं!
किसी भी अन्य व्यक्ति को अगर आपको दूरी शेयर करनी है तो आप इस एप के दूरी को एप के माध्यम से आप साझा भी कर सकते हैं! Google Play Store में इस एप को अभी तक एक मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं!
4.) Easy Area Calculator Mobile App
अधिकतर जगह जमीन खसरा नंबर और खाता नंबर में डिवाइड होते हैं! Easy Area Calculator मोबाइल एप आपको जमीन की सटीक नाप खसरा नंबर के हिसाब से देता है!
इस App में आप जमीन को बीघा, हेक्टेयर, एकड़, मार्लास इकाइयों को नाप सकते हैं! जनवरी 2022 में इस मोबाइल एप अपडेट किया गया है! यह मोबाइल आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से प्राप्त हो जायेगा!
5.) GPS Area Measurement Mobile App
जीपीएस एरिया मेज़रमेंट मोबाइल एप को आप अपनी लोकल भाषा में यूज में ला सकते हैं! 10 से अधिक भाषाओँ में इस एप को जमीन नापंने में यूज किया जा सकता है! आप इस एप को गूगल प्लेस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं!
जीपीएस के द्वारा आप इस एप से सही दिशा में खड़े होकर जमीन की सटीक नाप कर सकते है!
इस एप को आज तक 1 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है! जमीन को आप इस एप द्वारा मीटर, फीट और मिल इकाइयों में नाप सकते हैं!
जमीन नापने वाले ये सभी मोबाइल आपको Google Play Store में तो मिल जायेंगे! इन एप का साइज भी 2 से 10 MB का होता है जिन्हैं आप अपने Android Mobile से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं!
निष्कर्ष – Conclusion
हमें उम्मीद है आज का 5+ Best Jameen Napne Wala App यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा! इसी तरह की अन्य जानकारियों को जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट में पब्लिश किये गए अन्य जानकारियों को जरूर पढ़ें!
हमारे इस पोस्ट को सभी सोशल साइड में शेयर भी जरूर कीजिये ताकि यह बेहतरीन जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुँच सके!