आज के समय में कंप्यूटर, लैपटॉप का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी हो गया है! Office से लेकर घर में Computer अधिक इस्तेमाल किया जाता है! हर कोई कंप्यूटर में एक अच्छा ऑपरेटर बनना चाहता है! Computer में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको रोजाना यूज होने वाले Computer Shortcut Keys in Hindi के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए!
अगर आपको Shortcut Keys के बारे में जांनकारी होती है तो ऐसे में आपके कंप्यूटर में काम करने की स्पीड दोगुनी हो सकती है!
Typing Speed Kaise Badhaye [ जानिए 10+ बेस्ट तरीके ] कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं 2022
आज के इस पोस्ट में हम कई सारे ऐसे Shortcut Keys के बारे में जानने वाले हैं जो ऑफिस के काम में या फिर किसी भी अन्य ऑनलाइन काम करने में यूज होता है! तो बिना देरी किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं!
कंप्यूटर शॉर्टकट की क्या है? Computer Shortcut Keys in Hindi
Computer का इस्तेमाल करते समय कई लोग Mouse का इस्तेमाल अधिक करते हैं ऐसे में आप कंप्यूटर में काम अच्छी स्पीड में नहीं कर पाते हैं!
कई तरह के Keyboard Shortcut Keys, Windows Shortcut Keys, Function Shortcut Keys, Internet Browser Shortcut Keys, हैं जिनका इस्तेमाल कई लोग करते भी होंगे कई लोग नहीं भी करते होंगे!
जिन लोगों को Computer में यूज होने वाले Shortcut Keys के बारे में जानकारी नहीं है तो उनके लिए आज का यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है!
इस पोस्ट में हम Computer Shortcut Keys in Hindi, Basis Shortcut Keys से लेकर Windows Shortcut Keys के बारे में जानेगे!
कंप्यूटर में 60+ Windows Shortcut Keys in Hindi
1. Windows + Pause कंप्यूटर में Ram और CPU की जानकारी के लिए
2. Windows + D ओपन किये हुए स्क्रीन को मिनिमाइज करने के लिए
3. Windows + M Computer Screen को मिनिमाइज करने के लिए
4. Windows +Shift + M दोबारा उस फोल्डर को ओपन करने के लिए
5. Windows +W डेस्कटॉप में Whiteboard ओपन करने के लिए
6. Windows + E File Explorer ओपन करने के लिए
7. Windows + R Run Command ओपन करने के लिए
8. Windows + T Computer में नीचे की तरफ बने Task Bar में ऑप्शन में जाने के लिए
9. Windows + 1 टास्क बार में बने पहले फोल्डर में जाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
10. Windows + 2 टास्क बार में बने दूसरे फोल्डर में जाने के लिए
11. Windows + P एक कंप्यूटर में दो डिस्प्ले या किसी प्रोजेक्ट में काम करने के लिए
12. Windows + G Computer Screen Record ऑप्शन में जाने के लिए
13. Windows + ; एमएस ऑफिस में इमोजी इन्सर्ट करने के लिए, यह फीचर सिर्फ विंडो 7 में ही उपलब्ध है!
14. Windows + प्लस बटन (+) कंप्यूटर स्क्रीन को ज़ूम इन करने के लिए
15. Windows + माइनस (-) बटन – कंप्यूटर स्क्रीन को ज़ूम आउट करने के लिए
16. Windows + Left कंप्यूटर में ओपन किये गए तब या फोल्डर को लेफ्ट में रखने के लिए
17. Windows + Right कंप्यूटर में ओपन किये गए तब या फोल्डर को राइट में रखने के लिए
18. Windows + Tab एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में स्विच होने के लिए
19. Windows + L Computer Screen को लॉक करने के लिए
20. Windows + I कंप्यूटर के सेटिंग ऑप्शन में जाने के लिए
Ctrl Shortcut Keys
1. Ctrl + A किसी भी पैराग्राफ या फोल्डर में ओपन मैटर को एक साथ सलेक्ट करने के लिए
2. Ctrl + Z कोई पैराग्राफ या कोई टाइप किया डिलीट हो जाने पर दोबारा वापस लेन के लिए
3. Ctrl + C सलेक्ट किये गए टेक्सट को कॉपी करने के लिए
4. Ctrl + V सलेक्ट किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
5. Ctrl + B सलेक्ट किये गए टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
6. Ctrl + N कंप्यूटर में नया इंटरनेट टैब ओपन करने के लिए
7. Ctrl + X कंप्यूटर में सलेक्ट किये गए टेक्स्ट को Cut करने के लिए
8. Ctrl + P प्रिंट विंडो ओपन करने के लिए
9. Ctrl + I सलेक्ट किये गए टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए
10. Ctrl + U सलेक्ट किये गए टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए
11. Ctrl + F कंप्यूटर में किसी भी वर्ड को या फिर किसी ऑप्शन को सर्च करने के लिए
12. Ctrl + K किसी भी सर्च बार में लिंक इन्सर्ट करने के लिए
13. Ctrl + D कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेयर या फिर अन्य प्रोग्राम को बुकमार्क करने के लिए
14. Ctrl + S प्रोग्राम को Save करने के लिए
15. Ctrl + O My Computer में किसी भी फोल्डर को ओपन करने के लिए
16. Ctrl + W किसी भी Tab या डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए
17. Ctrl + T Working Internet Browser में नया टैब ओपन करने के लिए
18. Ctrl+ Alt + Tab किसी भी अन्य प्रोग्राम में स्विच होने के लिए
19. Ctrl+ Shift + Esc – नया टास्क मैनेजर ओपन करने के लिए
20. Ctrl + F4 एक्टिव ब्राउज़र को या डॉक्यूमेंट को क्लोज करने के लिए
21. Ctrl + 2 एक्सेल में किसी भी सेल में लिखे कंटेंट को Bold करने के लिए
22. Ctrl + 3 एक्सेल में किसी भी सेल में लिखे कंटेंट को Italic करने के लिए
23. Ctrl + 4 Excel में किसी भी सेल में लिखे कंटेंट को Underline करने के लिए
24. Ctrsl + 5 एक्सेल में किसी भी सेल में लिखे कंटेंट को Cut या फिर Cross करने के लिए
Alt Shortcut Keys
1. Alt + Space ओपन फोल्डर को मिनिमाइज करने के लिए N प्रैस करें
2. Alt + Space Restore करने के लिए, आगे R प्रैस करें
3. Alt + Backspace Undo करने के लिए
4. Shift + Alt + Backspace Redo करने के लिए
5. Alt + Tab एक Working Windows Programmer से दूसरे Windows Programmer में स्विच करने के लिए
6. Alt + Right Button कंप्यूटर में नेक्स्ट फोल्डर में जाने के लिए या फिर इंटरनेट ब्राउज़र में नेक्स्ट टैब में
7. Alt + Left Button कंप्यूटर में प्रीवियस फोल्डर में जाने के लिए या फिर प्रीवियस इंटरनेट ब्राउज़र टैब में जाने के लिए
8. Alt+Ctrl+ Right Arrow or Left Arrow or Up Arrow or Down Arrow विंडो स्क्रीन को रोटेडेड करने के लिए
9. Alt+ Print Screen किसी भी पोग्राम का स्क्रीन शॉट लेने के लिए
10. Alt+ E कंप्यूटर ऑप्शन में जाने के लिए
10 Excel Shortcut Keys in Hindi
1.) Ctrl + N नया एक्सेल वर्कशीट ओपन करने के लिए
2.) Ctrl + O नया एक्सिटिंग वर्कशीट ओपन करने के लिए
3.) Ctrl + W मौजूदा वर्कशीट क्लोज करने के लिए
4.) Alt + M फार्मूला टैब ओपन करने के लिए
5.) Ctrl + Page up – पुरानी सहित पर जाने के लिए
6.) Ctrl + Page Down – नेक्स्ट शीट में मूव करने के लिए
7.) Alt + Down Arrow – फ़िल्टर एक्टिवेट करने के लिए
8.) Ctrl + K – Hyperlink लगाने के लिए
9.) Ctrl+Shift +% – पर्सेंटेज का फॉर्मेट लगाने के लिए
10.) Ctrl + Shift + $ – करेंसी फ़्रॉमेट लगाने के लिए
तो इस तरह से हमने 60 से अधिक कंप्यूटर में यूज होने वाले Shortcut Keys की के बारे जाना! Computer को इस्तेमाल करने का सबका अपना अलग अलग तरीका होता है!
जो लोग Computer में एक्सपर्ट होते हैं वो माउस का बहुत ही कम इस्तेमाल करते हैं! इसके लिए आपको सभी Shortcut Keys के बारे में मालूम होना जरुरी होता है!
- घर बैठे कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाएं
- कंप्यूटर क्या है इसके प्रकार क्या है
- Keyboard कितने प्रकार के होते है
- कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाएं
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने कंप्यूटर में यूज होने वाले 60 से अधिक Computer Shortcut Keys in Hindi के बारे में जाना! इस पोस्ट में Windows Shortcut Keys, Alt Shortcut Keys, और Ctrl Shortcut Keys के बारे में जानकारी दी गयी!
ये Shortcut Keys रोजाना इस्तेमाल होने वाले Shortcut Keys हैं जिन्हें आप अपने यूज में ला सकते हैं!
आपको हमारा (Computer Shortcut Keys in Hindi) यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं! ऐसी ही अन्य जानकारियों को जानने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को जरूर पढ़ें!
हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!