Hello Dosto,यदि आप भी अपने आधार कार्ड की मदद से पैसा निकलना चाहते है! तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे है! आज के इस हिंदी आर्टिकल में हम Aadhar card se paise kese nikale और आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App) के बारे में बताने वाले है! जिनको आप अपने फ़ोन में आसानी से डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते है!
भारत सरकार बहुत तेजी से डिजिटल योजनाओ को लागु कर रही है और जगह जगह डिजिटल सेण्टर (CSC Center कैसे खोले? सीएससी क्या होता है?) बनाकर लोगो को डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है! ऐसे में आधार कार्ड अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाता है!
अपने नजदीकी डिजिटल सेण्टर जाकर आधार कार्ड के जिसके जरिये आप अपने सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ ले सकते है!
अर्थात घर बैठे पैसो का लेनदेन कर सकते है! जैसे की आधार कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना आदि!
आज के समय में अपने मोबाइल से ही कई तरीको से जैसे की गूगल पे, Paytm और फ़ोन पे से आप घर बैठे पैसो का लेनदेन कर सकते है! लेकिन अब आप अपने फ़ोन में आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App) डाउनलोड करके भी पैसों का लेनदेन कर सकते है!
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? – Aadhar card se paise kese nikale
अगर आपको किसी भी तरह का भुगतान करना है या फिर बैंक में अपनी कोई क़िस्त भरनी है तो आप अपने आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकल सकते है और अपना भुगतान आसानी से कर सकते है!
इसके अलावा अगर आपको आधार कार्ड एवं अंगूठे के निशान के द्वारा अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने है! तो इसके लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर से PayNearby App डाउनलोड कीजिये!
इसके बाद आपके पास एक फिंगर प्रिंट डिवाइस होना जरुरी है! अब आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से सिर्फ उनके आधार नंबर एवं उनके अंगूठे के निशान से पैसे Withdrawal कर पाएंगे!
आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App)
तो जैसा की हमने बताया आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से PayNearby App Download करना होता है! इसके बाद आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन जरुरी होता है!
फिर आप एक फिंगर प्रिंट डिवाइस ले लीजिये! इसके बाद चलिए अब आधार नंबर के जरिए अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के तरीके को स्टेप बी स्टेप जानते है!
कभी कभीलोगो को उनके आसपास के एटीएम से अधिक भीड़ भाड़ या फिर एटीएम (ATM) के ख़राब होने की वजह से पैसा निकलने में बहुत दिक्कत होती है!
ऐसे में दोस्तों अगर आपकी कंप्यूटर की दुकान है और आप आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप के बारे में जानते है तो आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल के बदले में अच्छा खासा कमीशन पा सकते हैं!
अगर आप आधार कार्ड के जरिए पैसे निकाल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का ब्लॉग आपके लिए बहुत खास और सिखने वाला होने वाला है! इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े!
तो चलिये बिना किसी देरी के आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App) और प्रोसेस के बारे में जानते है!
1). PayNearby App Download
सबसे पहले आप आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कीजिये!
फिर ऊपर सर्च बॉक्स में PayNearby App लिखकर सर्च कीजिये! अब आप अपने फ़ोन में PayNearby App को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिये!
2). PayNearby App Registration
एक बार PayNearby ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको कुछ Slides देखने को मिलते है! जैसे की Start Your डिजिटल दुकान इत्यादि!
तो आप नेक्स्ट, नेक्स्ट कर दीजिये और फिर आपको एक वेलकम पेज दिखाई देता है!
अब Welcome पर आप अपने Mobile Number Enter कीजिये!
यहाँ पर अगर आप पहली बार PayNearby ऐप को इस्तेमाल कर रहे है! तो आपको यह लिखा आता है की आपका मोबाइल नंबर हमारे साथ रजिस्टर नहीं है इसलिए पहले रजिस्ट्रशन कीजिये!
तो आप अपने मोबाइल नंबर से PayNearby पर रजिस्ट्रशन कर लीजिये!
3). PayNearby App का Subscription लेना
अब आपको Join PayNearby पर क्लिक करके PayNearby App का Subscription लेना होता है!
4). Allow Location, Email एंड Phone परमिशन
साथ ही अब आपको अपने Location, Email एंड Phone परमिशन को allow करना होता है!
5). Enter OTP
इसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर OTP भेजा जाता है! तो अब आप Enter OTP पर आया हुआ OTP लिखकर Submit के बटन पर क्लिक कीजिये!
Congratulations
बधाई हो अब आप एक डिटिजल प्रधान बन चुके है! ऐसा लिखा हुआ आपको दिखाई देगा! और यहां पर आपका आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप पर अकाउंट बन चूका है!
6). Fingerprint Device के लिए आर्डर कीजिये
इसके बाद आप Fingerprint Device के लिए आर्डर कर लीजिये!
5). कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे Withdrawal करना
अंत अब आप अपने अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से उनका आधार कार्ड नंबर और उनका फिंगर प्रिंट लेकर पैसे Withdrawal कर सकते है!
PayNearby App का Subscription कैसे ले?
PayNearby App का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आप इस मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कीजिये! और फिर ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैस के ऊपर क्लिक कीजिये!
इसके तुरंत बाद ऊपर से पहला ऑप्शन Upgrade & Earn के बटन पर क्लिक कीजिये!
Upgrade & Earn के बटन पर क्लिक करते ही आप Income Calculator वाले पेज पर आ जाते है! अब यहां पर नीचे दाहिने साइड में Upgrade Now के बटन पर क्लिक कीजिये!
31+ Paisa Kamane Wala App 2022 (रोज ₹1500) पैसा Earn करने वाला App
पे नीयरबाय पर आपको अलग अलग प्लान मिलते है! Upgrade Now के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पहला प्लान 2900 रुपए का दिखाई देता है!
फिर इसे बाई ओर स्वाइप करने पर अब आपके सामने 2600 रुपए तथा फिर से स्वाइप करने पर ₹1000 का प्लान भी देखने को मिलता है!
आप अपने इच्छानुसार प्लान ले सकते है! अब आप फिर से Get Subscription के बटन पर क्लिक करके और फिर ₹1000 का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या वैलेट के जरिए करने के बाद, पेमेंट प्रोसेस पूरा करते ही सब्सक्रिप्शन लेने का प्रोसेस पूरा हो जाता है!
इसके बाद अब जब आपके पास आपका कोई कस्टमर पैसा निकलवाने के लिए आता है! तो आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड एवं अंगूठे के निशान के जरिए पैसे निकाल पाएंगे!
इसके साथ ही आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, बस टिकट बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग, कार्ड से पेमेंट लेना इत्यादि ये सभी सर्विस भी लोगों को दे सकते है!
इस प्लान को लेने के लिए आप नीचे Get Subscription के बटन पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं इमेल आईडी डाल दीजिये!
उसके बाद जहा भी आपकी दुकान है, आप अपनी दुकान का लोकेशन चुनकर फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक कर लीजिये!
Fingerprint Device के लिए आर्डर कैसे करे?
तो अगर Fingerprint Device के लिए आर्डर कैसे करे की बात करे तो आप Fingerprint Device को आर्डर करने के लिए अपने फ़ोन में PayNearby App को ओपन कीजिये!
उसके बाद ऊपर बाई तरफ ऊपर की ओर दिखाई दे रहे ट्रिपल डैस के ऊपर क्लिक करने के बाद नीचे Buy Device के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये!
Buy Device के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Kartstring startek FM220 के मॉडल को आर्डर करने के लिए Buy Now के बटन पर क्लिक कर सकते है!
पैसा कमाने वाला लूडो गेम 2021 (हर समय ₹500 ₹1200) Ludo Khelo Paisa Jeeto Online
अब आप जैसे ही अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर अपना प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए, इस डिवाइस के लिए भी 1700 रुपए का पेमेंट करना पड़ता है! और फिर 2 से 4 दिन में आपके लोकेशन पर Fingerprint Device डिलीवर कर दिया जाता है!
Conclusion
तो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हमने Aadhar card se paise kese nikale,आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App) के बारे में विस्तार से जाना!
हमें उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा! आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें! इसी तरह की अन्य जानकारियों को जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट में अन्य पोस्ट को जरूर पढ़ें!
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!