Yo WhatsApp Kya Hai in Hindi - यो व्हाट्सएप क्या है? यो व्हाट्सऐप के Amazing Features क्या क्या है? और यो व्हाट्सअप डाउनलोड कैसे करें!
हेल्लो दोस्तो, क्या आपको यो व्हाट्सऐप के बारे मे जानते हैं! Yo WhatsApp आज के समय में बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है क्युकी इस नए WhatsApp में ओरिजनल Whatsapp ki तुलना में बहुत नए नए फीचर्स है!
तो यदि आप अपने व्हाट्सऐप से बोर हो चुके हैं तो आप Yo WhatsApp Ko आजमा सकते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें!
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Yo WhatsApp Kya Hai – यो व्हाट्सएप क्या है? यो व्हाट्सऐप के फीचर क्या है? Yo WhatsApp Features in Hindi और Yo WhatsApp Download APK (Official YOWA) v19.60.1 कैसे करें? से जुड़ी सारी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं!
यो व्हाट्सएप क्या है? Yo WhatsApp Kya Hai
Yo WhatsApp Kya Hai – यो व्हाट्सएप एक नए तरह का WhatsApp MOD है! जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सप्प पर conversations को personalize कर सकते है!
यह नया व्हाट्सप्प मोड आपको, आपके प्रत्येक कॉन्टेक्ट्स के लिए एक नया यूनिक चैट बैकग्राउंड तथा font साइज customize करने की सुविधा देता है!
WhatsApp Auto Reply क्या है – Best 5 WhatsApp Tricks in Hindi
इसके साथ ही आप Yo WhatsApp में कई सारे emoticons और full-sized फोटोज और videos भी भेज सकते है! और सबसे मजे की बात यह है की आप इस व्हाट्सप्प में एक बार में 700 से अधिक फोटो भेज सकते है!
आसान शब्दों में कहें तो, Yo WhatsApp, व्हाट्सएप का एक मोडिफाइड वर्जन है! यानी इसे ओरिजनल व्हाट्सएप को संशोधित या परिवर्तित करके बनाया गया है!
App Name | YO WhatsApp APK |
Version | Latest Version (v19.60.1) |
Size | 47.5 MB |
Total Downloads | 1 Lakh + |
Requirement | Android 4.0 and higher |
Last Updated | 1 day ago |
Yo WhatsApp Full Form क्या है?
Full Form of Yo WhatsApp – यो व्हाट्सएप का पूरा नाम Yousef Al Basha YoWhatsApp है!
इसमें ओरिजनल व्हाट्सएप की तुलना में कई सारे बेहतरीन और अनोखे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं! जिसके कारण आजकल यह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो रहा है!
Yo WhatsApp के फीचर क्या है?
वैसे तो ओरिजनल व्हाट्सएप मैसेंजर के बहुत से MOD यानी संशोधित वर्जन आ चुके हैं जैसे – GB WhatsApp और FM WhatsApp, लेकिन Yo WhatsApp के इनसे भी एक कदम आगे है!
WhatsApp बैकअप क्या होता है? Whatsapp Backup कैसे करें?
इस बात का सबसे बड़ा कारण यह है कि यो व्हाट्सएप में काफी सारे ऐसे unique features हैं जो दुसरे सामान्य WhatsApp MOD में देखने को नहीं मिलेंगे!
तो चलिए Yo WhatsApp के Latest Features के बारे में अच्छे से जानते हैं?
1). Yo WhatsApp का Anti ban फीचर
साधारणतया जब आप व्हाट्सअप के किसी मोडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो ओरिजनल व्हाट्सएप आपको अपने तरफ से बैन कर देता है!
यानी आप एक साथ, एक ही मोबाइल में ओरिजनल व्हाट्सएप और मोडिफाइड व्हाट्सअप का इस्तेमाल नहीं कर सकते है! लेकिन Yo WhatsApp, आपके लिए Anti Ban फीचर के साथ आता है!
इसका मतलब यह है कि आप Yo WhatsApp और ओरिजिनल WhatsApp Messenger दोनों का साथ अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते हैं!
2). कांटेक्ट ऑनलाइन नोटिफायर – Contact online notifier
Yo whatsapp में कॉन्टेक्ट आनलाइन नोटीफायर के फीचर को ऑन कर देने पर जब भी आपका चुना हुआ मित्र ऑनलाइन आएगा, आपके फोन पर तुरंत इसका नोटिफिकेशन आ जायेगा!
WhatsApp पर Online ना दिखने का तरीका (Step By Step) हिंदी में
3). Who Can Call Me फीचर
इस फीचर में आप यह सेट कर सकते है कि कौन सा व्यक्ति आपको WhatsApp call कर सकता है और कौन सा नहीं!
4). Anonymous Messaging फीचर
अगर Anonymous Messaging की बात करे तो इस फीचर के जरिए आप बिना किसी का नंबर save किए, उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं!
5). Anti-Delete Messages ऑप्शन
यो व्हाट्सएप एक ऐसा नया व्हाट्सऐप मोड है जिसके जरिए आप delete for everyone वाले मैसेज को भी पढ़ सकते हैं!
6). Freeze Last Seen फीचर
इस फीचर के जरिए आप अपने व्हाट्सएप के लास्ट सीन को एक ही समय पर स्थिर कर सकते हैं! यानी आप जितनी चाहे उतनी बार ऑनलाइन आएं, लेकिन आपका लास्ट सीन नहीं बदलेगा!
7). Show Blue Ticks After Reply
अगर आपका कोई दोस्त आपको मैसेज करता है और आप उसे सीन कर लेते हैं, फिर भी उसे blue tick नहीं दिखेगा! जब आप उस मैसेज का रिप्लाई देंगे, तभी आपके दोस्त को ब्लू टिक दिखेगा!
8). Hide View Status फ़ीचर
इस फीचर के जरिए आप किसी का भी स्टेटस देख पाएंगे और उसको पता भी नहीं चलेगा कि आपने उसका स्टेटस देख लिया है!
9). Anti-Delete Status ऑप्शन
Yo WhatsApp में इस फीचर को ऑन का देने के बाद आप लोगों के डिलीट किए गए स्टेटस को भी देख पाएंगे!
10). Yo WhatsApp का Personalisation फ़ीचर
आप Yo WhatsApp में अपने प्रत्येक चैट को personalize कर सकते हो! यानी प्रत्येक मित्र के साथ किए गए चैट के लिए अलग बैक ग्राउंड, font size आदि को सेट कर सकते हैं!
11). Send High Quality images
आप इसमें Full Size images को भेज सकते हैं। यानी आपके images की क्वालिटी कम नही होगी!
12). Send Videos Up to 700 MBs
सबसे ख़ास बात यह है की यो व्हाट्सएप में आप एक बार में 700 MB तक की वीडियो किसी को भी भेज सकते हैं!
13). Animated Emoticons
यदि आप व्हाट्सप्प में चैट के दौरान अपने इमोशन प्रकट करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते है तो यो व्हाट्सएप में आपको कई सारे खूबसूरत एनिमेटेड इमोजी भेजने का विकल्प मिलता है!
14). Hide Contact Profile Picture
अगर आप जिस इंसान से चैट कर रहे हो, उसकी प्रोफाइल फोटो नहीं देखना चाहते तो इस फीचर को ऑन करके आप Yo WhatsApp में सामने वाले इंसान की प्रोफाइल फोटो को अपने चैट बॉक्स से हटा सकते हो!
15). अलग अलग Themes की उपलब्धता
यो व्हाट्सएप में 4000 Themes उपलब्ध हैं, जिसके जरिए आप अपने व्हाट्सएप का पूरा लूक ही बदल सकते हैं!
16). यो व्हाट्सएप का Dark Mode फ़ीचर
यो व्हाट्सएप में डार्क मोड को ऑन कर सकते हैं, यानी अंधेरे में भी किसी से चैट करने पर आपके आंखों को कोई नुकसान नहीं होगा!
17). Inbuilt WhatsApp locker फ़ीचर
इस फीचर की जरिए आप यो व्हाट्सएप में किसी भी इंसान के साथकी गई अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं!
इन सभी Features के अलावा Yo WhatsApp में और भी बहुत सारे छोटे बड़े features हैं और साथ ही Yo WhatsApp में वे सारे features भी हैं, जो ओरिजिनल व्हाट्सएप मैसेंजर में हैं!
यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Yo WhatsApp Download 2022
दोस्तों, चूंकि Yo WhatsApp ओरिजनल व्हाट्सएप मैसेंजर का एक modified version है! इसलिए यह आपको Google Play Store या App Store में देखने को नहीं मिलेगा!
यो व्हाट्सएप (Yo WhatsApp) को Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके APK फाइल को डाउनलोड करना होगा!
Yo WhatsApp के APK फाइल को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!
इसके बाद अपने फोन की सेटिंग में जाकर Unknown source से App download के ऑप्शन को On करना होगा!
इसके बाद APK file पर क्लिक करके Yo WhatsApp को इंस्टॉल कर लें!
Yo WhatsApp इंस्टॉल करने के बाद इस पर अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस उसी प्रकार से है जैसे ओरिजनल व्हाट्सएप पर होता है! इसलिए अकाउंट बनाने की जानकारी हम यहां नहीं दे रहे!
क्या Yo WhatsApp का use करना Safe है ?
अगर अगर आपके मन में भी यही सवाल उठता है कि क्या Yo WhatsApp का इस्तेमाल करना safe है तो हम आपको बता दें कि यो व्हाट्सएप का use करना पूरी तरह से safe नहीं है! क्योंकि यह Google Play Store या App Store जैसे भरोसेमंद जगहों पर उपलब्ध नहीं है!
अगर आपका काम ओरिजिन WhatsApp Messenger से चल जा रहा तो आप यो व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने से बचें!
FAQ Yo WhatsApp
Q1. यो व्हाट्सएप्प कौन-से देश का एप्प है?
अगर बात करे की यो व्हाट्सएप कौन से देश का है? तो यो व्हाट्सएप Iraq देश का एप्प है जो कि Whatsapp का एक Modded Version है!
Q2. यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?
YoWhatsApp को अपडेट करने के दो तरीके है सबसे पहला यह है की YoWhatsApp को अपडेट करने के लिए आप YoWhatsApp App के setting पर जाकर update बटन पर क्लिक कर दीजिये! इससे यदि कोई नया अपडेट आया होगा तो यह अपडेट हो जायेगा!
इसके आलावा दूसरा तरीका यह है की यदि अपने YoWhatsApp को APK से डाउनलोड करके इनस्टॉल किया है तो आपको पहले यो व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड करना है! और फिर अपडेट करना है!
निष्कर्ष – Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमनें यो व्हाट्सएप क्या है? Yo WhatsApp Kya Hai, यो व्हाट्सएप के फीचर और Yo WhatsApp Download APK (Official YOWA) v19.60.1 कैसे करें? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई!
दोस्तों हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए प्रतिदिन और बेहतर से बेहतर जानकारी ला सकें! साथ ही अगर आपके पास Yo WhatsApp के बारे में कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो निचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये!
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नया जानने को मिला हो तो इस पोस्ट को जरूर लाइक करे और अपने सोशल मीडिया में शेयर भी करे!
हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद!