IPL Full Form in Hindi: IPL क्या है? शुरुआत, टीम के बारे में | IPL 2023 Schedule in Hindi

Spread the love
IPL Match 2022 - आईपीएल क्या है? IPL Kya Hai आईपीएल कब शुरू हुआ? IPL Full Form आईपीएल के सभी टीमों के मालिक कौन है? टीम के बारे में पूरी जानकारी

हमारे देश भारत में क्रिकेट के खेल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है और यह खेल सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है! पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है! 

और ऐसे में इस 130 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे IPL के बारे में जानकारी न हो या फिर क्रिकेट से लगाव न हो!

लेकिन अभी भी इस बीच काफी लोग ऐसे भी है जो अभी तक यह भी नही जानते है की आखिर IPL क्या है? और IPL की शुरुआत कब हुई थी? साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है? और सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए है?

तो यदि आप भी आईपीएल मैच से संबधित सभी सवालों के जवाब से अभी तक वाकिफ नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में हम इन्ही सवालों के जवाब आपको सरल शब्दों में देने का प्रयास करने वाले है!

दोस्तों आपके पास इस 20 ओवर के क्रिकेट को लेकर कई सारे सवाल जैसे की आईपीएल कब शुरू हुआ? IPL का फुल फॉर्म क्या है? आईपीएल के सभी टीमों के मालिक कौन है तथा आईपीएल में नई टीम कौन सी है? इत्यादि हो सकते है! जिनके जवाब आपको आगे जरूर इस लेख में जानने को मिलेंगे!

IPL Kya Hai
Image Source crictracker.com

अतः इस आर्टिकल में हमारे साथ आखिर तक बने रहिए ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो सकें!

आईपीएल का फुल फॉर्म | IPL Full Form in Hindi

IPL Full Form – वैसे तो काफी सारे लोग जानते होंगे की आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है? लेकिन जिनको नही पता है की आखिर आईपीएल का पूरा नाम क्या है तो उनको हम बताना चाहेंगे की IPL का Full Form इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) है!

इंडियन प्रीमियर लीग इसे इसलिए कहा जाता है क्योंकि आईपीएल का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा ही किया हर साल किया जाता है!

आईपीएल क्या है? What is IPL in Hindi

Indian Premier League Kya Hai – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा शुरू किया आईपीएल एक टी20 यानी की 20 ओवरों का क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमे भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं!

आईपीएल में सभी खिलाड़ी अलग अलग फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेलते हैं! आईपीएल में अधिकतर खिलाड़ी भारतीय होते है क्योंकि मुख्य रूप से यह भारत में शुरू हुआ था और साथ ही मैच के दौरान भी सभी टीम में 11 में से 7 भारतीय खिलाड़ी होते है जबकि 4 विदेशी खिलाड़ी होते है!

IPL की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?

आज से लगभग 15 साल पहले भारत ने 2007 के T20 में विश्व चैंपियन बनी थी! उस दौरान जब भारत टी20 विश्व कप में खेलने गई थी तो किसी ने यह उम्मीद नही की थी 20 ओवरों के इस क्रिकेट खेल को इतना ज्यादा पसंद किया जाएगा!

अतः टी20 की लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद भारत मे एक टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत करने की मनसा जाहिर की और आखिरकार 2008 में पहली बार IPL का आयोजन किया गया! अतः इस प्रकार आईपीएल की शुरुआत हुई!

आईपीएल की प्रतियोगिता पहली बार 2008 में आयोजित किया गया था जिसके बाद हर साल आईपीएल का आयोजन किया जाता है!

IPL का Full Formइंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)
Organizer (आयोजक)क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
कुल टीम10
IPL पहला सीजनसनं 2008 में
अभी तक कुल सीजन14 पुरे, अभी 15 वा (2022)
Winning PriceINR 20 crore
Official Websitehttps://www.iplt20.com/

2008 से चले आ रहे इस आईपीएल का इस साल 2022 में 15वा (Edition) संस्करण है! जब 2008 में शुरुआत हुई थी तब इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 8 थी लेकिन 2022 है साल अब आईपीएल में 10 टीमों के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जायेगा!

आईपीएल में जो भी टीम हिस्सा लेती है उनका नाम भारत के कुछ मुख्य शहरों के नाम पर रखा गया है! भारत में IPL मुख्य क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक त्योहार की तरह है!

लोग इन क्रिकेट मैचों का भरपूर आनंद लेते हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को IPL में खेलते हुए भी देखते है!

आपको जानकर हैरानी होगी की IPL 2010 में YouTube पर लाइव प्रसारित होने वाला दुनिया का पहला खेल आयोजन था और आज फुटबॉल के बाद Indian Premier League दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय है!

सबसे अच्छी बात यह है की आईपीएल में न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेते है बल्कि राष्ट्रीय और जूनियर लेवल पर खेलने वाले युवा खिलाड़ी भी हिस्सा लेते है तथा अपने कौशल का प्रदर्शन करते है!

IPL प्रतिभा को प्रदान करता है अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रखने का एक सुनहरा मौका प्रदान करता है! हर साल आईपीएल शुरू होने से पहले Auction भी आयोजित होता है जहां पर लाखों करोड़ों रूपए में विभिन्न टीमों के द्वारा खिलाड़ी खरीदे जातें है! 

आईपीएल का इतिहास क्या है? History of Indian Premier League in Hindi

IPL History in Hindi – आईपीएल के इतिहास के बारे में आइए संक्षिप्त रूप में जानते है!

  • आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था और पहला आईपीएल टूर्नामेंट 18 अप्रैल से 1 जून 2008 तक खेला गया था!
  • 2008 में आईपीएल में आठ टीमों ने हिस्सा लिया और कुल 59 मैच हुए थे!
  • आईपीएल-1 का फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया था!
  • IPL-1 के फाइनल मैच में Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) 3 विकेट से मैच हार गई थी तथा Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) IPL-1 की विजेता बनी थी!
  • आईपीएल का दूसरा संकरण 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था!
  • आईपीएल-2 का आयोजन 18 अप्रैल से 24 मई 2009 तक किया गया था और इस दौरान प्रतियोगिता में 59 मैच खेले गए थे!
  • IPL-2 के आखिर में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में 6 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता था!
  • आईपीएल का तीसरा संस्करण (IPL-3) भारत में आयोजित किया गया था!
  • तीसरा आईपीएल 12 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित किया गया था!
  • पिछले IPL की तरह तीसरे आईपीएल (IPL-3) में भी सिर्फ 8 टीमें हिस्सा ले रही थीं! लेकिन मैचों संख्या को 59 से बढ़ाकर 60 कर दिया गया था!
  • इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन को फाइनल में 22 रनों से मात देकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी अपने नाम की!
  • आईपीएल 2011 में एक बड़ा बदलाव हुआ! टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई!
  • IPL 2011 में भाग लेने वाली टीमों के नाम हैं! 2011 और उसके बाद निम्नलिखित टीमों ने आईपीएल फाइनल का खिताब जीता!
राजस्थान रॉयल्स2008
डेक्कन चार्जेस2009
चेन्नई सुपर किंग्स2010, 2011, 2018, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स2012, 2014
मुंबई इंडियंस2013, 2015, 2017, 2019, 2020
सनराइजेस हैदराबाद2016

सभी IPL टीमों के मालिक कौन–कौन हैं?

S. NoIPL Team NameIPL Team Owners
1Chennai Super kingsChennai Super Kings Cricket Limited
2Mumbai IndiansReliance Industries
3Kolkata Knight RidersRed Chillies Entertainment and Mehta Group
4Delhi CapitalsGMR Group and JSW Group
5Sunrisers HyderabadSun TV Network
6Rajasthan RoyalsAmisha Hathiramani, Manoj Badale, Lachlan Murdoch, Ryan Tkalcevic, Shane Warne
7Royal Challengers BangaloreUnited Spirits Limited
8Punjab KingsMohit Burman, Ness Wadia, Preity Zinta and Karan Paul
9Gujrat TitansCVC Capital
10Lucknow Super GiantsRPSG Group of Sanjiv Goenka

आईपीएल में कौन-कौन से ईनाम दिए जाते हैं? 

आईपीएल में मुख्य छह प्रकार की पुरस्कार श्रेणियां हैं! इस श्रेणी में विशेष रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार दिए जाते हैं! हम इस लेख में इन पुरस्कारों के बारे में जानेंगे:

1). Orange Cap

Orange Cap पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो आईपीएल लीग में अधिकतम रन बनाता है! 2021 आईपीएल सीजन में रुतुराज गायकवाड ऑरेंज कैप विजेता थे! उन्होंने आईपीएल सीजन 2021 के दौरान 635 रन बनाए थे!

ipl me sabse jyada run

2). Purple cap

पर्पल कैप अवार्ड आईपीएल सीजन के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है! आईपीएल सीजन 2021 के विजेता हर्षाल पटेल हैं! हर्षल पटेल ने 32 विकेट लिए थे आईपीएल 2021 के दौरान!

ipl me sabse jyada wickets

3). Most Valuable Player

आईपीएल ने 2013 में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रेटिंग पेश की, इस रेटिंग सिस्टम में जिस खिलाड़ी की रेटिंग सबसे अधिक होती है उसे ‘सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’ कहा जाता है! हर्षल पटेल को यह अवॉर्ड आईपीएल 2021 सीजन में मिला था!

4). Fairplay award

फेयर प्ले अवार्ड प्रत्येक सीज़न के अंत में उस टीम को दिया जाता है जिसका आईपीएल अवधि के दौरान फेयर प्ले रिकॉर्ड होता है!

टीमों को आईपीएल के प्रत्येक मैच के बाद अंपायरों द्वारा निष्पक्ष रूप से खेल के अंक दिए जाते हैं!

प्रत्येक मैच के बाद दो ऑन-फील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर दोनों टीमों को अंक देते हैं! फेयर प्ले अवार्ड टीम को उसकी खेल भावना बनाए रखने के लिए दी जाती है!

5). Emerging Player Award

इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड की शुरुआत 2014 में हुई थी और इससे पहले इस अवार्ड का अलग नाम था लेकिन 2014 में इस अवार्ड को नाम ‘इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड’ दिया गया!

मुस्तफिजुर रहमान एकमात्र ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें आज तक यह पुरस्कार मिला है और पिछले साल इस पुरस्कार के विजेता रुतुराज गायकवाड हैं!

6). Most Six Award

सबसे अधिक छक्के मारने का पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो आईपीएल सीज़न के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाता है!

KL Rahul को आईपीएल के 2021 सीज़न में सबसे अधिक छक्के मारने के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था!

उन्होंने आईपीएल सीजन 2021 के दौरान सभी मैचों को मिलाकर कुल 30 छक्के लगाए थे!

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?

अगर IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है? सवाल की बात करे तो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं!

उन्होंने 207 मैचों में 6389 रन बनाए है जिसमें 42 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं!

विराट कोहली का उच्चतम स्कोर एक मैच में 113 रन है!

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष दस खिलाड़ी हैं:

The top ten players with most runs in IPL history are:

SNPlayerRuns
1Virat Kohli6389
2Shikhar Dhawan5911
3Rohit Sharma5691
4Suresh Raina5528
5David Warner5514
6AB Devilliers5162
7Chris Gayle4965
8MS Dhoni4838
9Robin Uthappa4828
10Gautam Gambhir4217
Indian Premier League

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

ड्वेन ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं! अपनी IPL Career में मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की टीम से खेल चुके है! लेकिन अधिकतर मुकाबले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और वर्तमान में भी वह इसी टीम के लिए खेल रहे है! वह आईपीएल में अभी तक 155 मैच खेले और इस दौरान 173 विकेट भी ले चुके है जो की बाकी गेंदबाजों में सबसे अधिक है!

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी कौन कौन से है?

SNPlayerWickets
1DJ Bravo173
2Lasith Malinga170
3Amit Mishra166
4Piyush Chawla157
5Yujvendra Chahal157
6Harbhajan Singh150
7Sunil Narine147
8Bhuvneshwar Kumar146
9Ravichandran Ashwin146
10Jasprit Bumrah133
Indian Premier League in Hindi

हम आईपीएल मैच कहां देख सकते हैं?

स्टार स्पोर्ट्स, भारत में आईपीएल 2022 का आधिकारिक प्रसारक है! आईपीएल मैच चैनल Star Sports 1, Star Sports 3 और Star Gold 2 पर देखने के लिए उपलब्ध हैं! यदि आप टेलीविजन स्क्रीन पर आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो आपको इन तीन चैनलों की सदस्यता लेनी चाहिए!

और यदि आप अपने स्मार्टफोन स्क्रीन पर आईपीएल मैच देखना चाहते हैं, तो आपको Disney+ Hotstar ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा! इस ऐप पर आप अपने समय की सुविधा के अनुसार आईपीएल के सभी मैचों का आनंद उठा सकते हो! 

IPL 2023 Schedule in Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार शाम IPL 2023 के एक आधिकारिक कार्यक्रम मैं यह घोषणा की कि 2023 का यह इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल का सोलवा संस्करण आने वाले का 30 मार्च से शुरू होगा!

आईपीएल के इस अपकमिंग एडिशन में 10 प्रतिभागी फ्रेंचाइजी कुल 74 मैचों के सीजन में प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी के लिए मिलेंगी! जिसमें पिछले संस्करण के चैंपियन गुजरात टाइटन्स 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

निष्कर्ष – IPL Full Form in Hindi

आईपीएल क्या है? IPL Kya Hai और आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी? IPL Ful Form के बारे में अब आपको अच्छे से सारी चीजे समझ में आ चुकी होंगी! इस लेख में आज हमने आईपीएल से जुड़े जैसे जरूरी सवालों के जवाब आपको बहुत ही सरल भाषा में देने का प्रयास किया है!

इस लेख से आपको पता चल गया होगा की आईपीएल क्या है? आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है? आईपीएल के सबसे ज्यादा रुक किसने बनाए और सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए है!

इसके साथ Indian Premier League में कौन कौन से अवार्ड दिए जाते है आदि चीजों के बारे में आपको बताया गया है! अगर आपको आईपीएल पर यह लेख पसंद आया हो तो इसे जरूर अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें!

साथ ही आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई सवाल है तो कृपया नीचे कमेंट करें! आप अपने सुझाव हमारे लिए कमेंट में भी डाल सकते हैं!

Leave a Comment